Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 नवंबर : आरा की मुख्य खबरें

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर भोजपुर जिलान्तर्गत आरा एवं कुल्हड़िया स्टेशन के बीच अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया| मृतक अजीमाबाद थानान्तर्गत नूरपुर गांव निवासी उमेश महतो का 18 वर्षीय पुत्र जय कुमार है।

मृतक के बड़े भाई रॉकी कुमार ने बताया कि आज सुबह वह बस से कुलहड़िया स्टेशन उत्तरा। इसके बाद वह कुलहड़िया स्टेशन से ट्रेन द्वारा बिहिया थानान्तर्गत बिहिया गांव अपने मामा घर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

जिलाधिकारी ने रोका वेतन

आरा : भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर ने निम्न कर्मियों का वेतन/ मानदेय अगले आदेश तक स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है| इनलोगों ने दिनांक 14-11-2021 को अगियाव प्रखंड अंतर्गत पी0सी0सी0पी0 के पद पर योगदान नहीं किया तथा ये अनुपस्थित पाय गए|

जिन कर्मियों का वेतन रोका गया है वे हैं कुंवर सिंह, लेक्चरर, कुंवर सिंह कॉलेज आरा, उमाशंकर प्रसाद, स्पेशल असिस्टेंट, इलाहाबाद बैंक आरा, अरुण कुमार राय शर्मा, लेक्चरर, अल हफीज कॉलेज आरा, मो0 सैयद असिस्टेंट प्रोफेसर, अल हफीज कॉलेज आरा, इरशाद हुसैन, असिस्टेंट प्रोफेसर, अल हफीज कॉलेज आरा, डॉ0 तौकर आलम, असिस्टेंट प्रोफेसर, अल हफीज कॉलेज आरा, रमेश कुमार सिंह, आई0ई0ओ0 जिला उद्योग केंद्र, भोजपुर, मनोज कुमार पांडेय, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड कार्यालय बिहिया, रवि शंकर कुमार बी0डब्ल्यू0ओ0, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग भोजपुरी|

किसान विरोधी नया कृर्षि कानून की वापसी किसान आंदोलन की जीत-सुदामा प्रसाद

आरा : अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक भाकपा-माले जिला कार्यालय आरा में सम्पन्न हुई! बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने की! संचालन जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने किया! बैठक में मुख्य अतिथि के भाकपा-माले के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह मौजूद थे!

बैठक से पहले किसान आंदोलन में शहीद सभी किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई! बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि देश के किसान ही नहीं बल्कि छात्र-नौजवान और मजदूर काफी आक्रोश में है, सत्ता के खिलाफ आंदोलनरत हैं और सत्ता को बदलना चाहते हैं! लेकिन सरकार अपनी नीतियों को बदलना नहीं चाहती है इसलिए विद्रोह अवश्यम्भावी हो गया है! उन्होंने कहा कि कृषि कानून को आंदोलन के दबाव में वापस लिया गया है!

तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि एक साल से जारी किसान आंदोलन और जिले के किसानों की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसान टिके रहे और जीत हासिल की! उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों भी एमएसपी,धान की खरीद हो आदि के लिए यहां तक की कृषि उपज का लाभकारी मूल्य मिले इस पर अब किसान संगठित हो रहे हैं!

पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में कृषि को निरस्त करने के लिए बिल पारित करें एवं एमएसपी के लिए नये कानून लाए अन्यथा किसान आंदोलन जारी रहेगा! बैठक में तय किया गया कि 15 नवंबर से 18 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा!

बैठक में किसान नेता राम किशोर राय,दुदुन सिंह,कैलाश पाठक, बिनोद कुशवाहा,चंद्रमा प्रसाद,राम कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह,उमेश सिंह,रंजन राय, बलिराम सिंह,रामेश्वर यादव, कृष्णा प्रसाद गुप्ता,देवराज सिंह,हरेराम यादव सहित अन्य लोग शामिल थे!

जीवन शैली में सुधार करें डायबिटीज के मरीज- डॉ केएन सिन्हा

आरा : नेशनल डायबिटीज संस्था, आरएसएसडीआई द्वारा आयोजित मघुमेह सेमिनार गत 13 एवं 14 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इसमें पूरे भारत के हर राज्य से डेलीगेट शरीक हुए। बिहार से 7 चिकित्सक तथा भोजपुर के आरा से फिजीशियन डॉ. केएन सिन्हा इस सेमिनार में शामिल हुए।

अहमदाबाद में आयोजित सेमिनार से लौटने के बाद डॉ के एन सिन्हा ने बताया कि वहां डायबिटीज के हर पहलू पर देश-विदेश के प्रख्यात विशेषज्ञों के बीच ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान हुआ। गेम चेंजर दवा सिमीग्लूटाइड, लेटेस्ट मेडिसिन काफी लाभप्रद है।

उन्होंने कहा कि दवा के पहले सभी को इलाज एवं बचने के लिए जीवन शैली को सुधार करनी होगी। कार्बोहाइड्रेट को खाना में कम कर, जंक फूड फास्ट फूड को छोड़कर, हरी साग-सब्जी एवं फल का नियमित प्रयोग करना लाभप्रद होगा। मॉर्निंग वॉक, कसरत एवं योगा नियमित कम से कम आधे घंटे कर अन्य रोगो से भी बचा जा सकता है।

डॉ. सिन्हा के सेमिनार के इस अनुभव से पूरे शाहाबाद जनपद के लिए लाभप्रद होगा। जल्द ही पटना के प्रमुख चिकित्सकों के साथ, डॉ. सिन्हा एक सेमिनार एवं नि:शुल्क डायबिटीज परीक्षण, इलाज तथा जनता को जागरूक करने हेतु एक शिविर का आयोजन करेंगे।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट