Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पंचायत को विकसित बनाने के लिए लोगों से मांगा वोट

नवादा : पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर मुखिया प्रत्याशी ओम प्रकाश प्रसाद ने वोट मांगे। ग्रामीणों और अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर जाकर विकास कामों को बढ़ावा देने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने वोट मांगते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र के गांव में सरकारी सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए हमें वोट दें।

मुख्य प्रत्याशी ओमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि उनके चुनाव चिन्ह माला छाप पर क्रम संख्या एक का ईवीएम बटन दबाएं ताकि पंचायत में बरसों से आ रही को व्यवस्था से छुटकारा मिल सके। पंचायत क्षेत्र के रेबार, बरडीहा, भलुकी, लक्ष्मीपुर आदि गांव का दौरा करके लोगों से चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के साथ स्थानीय ग्रामीणों का तांता लगा दिखा। सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक और वोटर वोट मांगने के लिए साथ में रहे। मुख्य प्रत्याशी ने कहा कि जिला के इस पंचायत को आगे बढ़ाने के लिए सब का साथ जरूरी है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट