Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

हजरत मोहम्मद की जन्मदिन (मिलान उन नबी) 19 को, एसडीओ ने धर्मगुरुओं के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

नवादा : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मिलान उन नबी 19 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के सम्मान में जलसा आयोजित किया जाता है, कुरान शरीफ का पाठ किया जाता है, तथा एक जगह पर एकत्र होकर पैगंबर साहब के संबंध में चर्चा की जाती है।

यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने जिले के धर्मगुरुओं के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। सभी धर्म गुरुओं ने एक स्वर से कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। इस अवसर पर किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा ।इस वर्ष दुर्गा पूजा में भी जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार के जुलूस निकालने पर प्रतिबंधित किया गया था।

जिला में कोविड-19 स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जुलूस को प्रतिबंधित किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी जनमानस को अवगत कराते हुए सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला अधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष नवादा जिला के अंतर्गत सभी जनमानस को इस संदेश को अवगत कराते हुए सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा रजौली पकरी बरामा यह सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी नागरिकों ,धार्मिक संस्था एवं अन्य को जानकारी से अवगत करा दिया जाए। स्थानीय शांति समिति तथा सिविल सोसाइटी के लोग धार्मिक गुरुओं का सहयोग लेकर लोगों को मिलजुल कर रहने तथा प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी ।साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाहों का खंडन किया जाए। विवादित टिप्पणी करने वालों को यथाशीघ्र सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का अनुपालन करते हुए मिलाद उन नबी त्यौहार 2021 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए सभी आवश्यक एवम् एहतियाती करवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

आठवें चरण पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे। पंचायत आम चुनाव, 2021 के विस्तृत प्रक्रम की औपचारिक अधिसूचना दिनांक 24.08.2021 द्वारा जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रमों का निर्धारण निम्न प्रकार से है:-

अष्टम चरण में:- नवादा सदर प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायतों में 190 वार्डाें में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 216, पुरूष मतदाता 87 हजार 816, महिला मतदाता 81 हजार 993 एवं ट्रांसजेंडर 05 कुल 01 लाख 69 हजार 814 है।

प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन – दिनांक 20.10.2021 को,

नाम निर्देशन की प्रारम्भ तिथि – दिनांक 21.10.2021 को

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – दिनांक 27.10.2021 को

संवीक्षा की अंतिम तिथि – दिनांक 30.10.2021 को

अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – दिनांक 01.11.2021 को

प्रतिक आवंटन की तिथि – दिनांक 01.11.2021 को,

मतदान की तिथि – दिनांक 24.11.2021 को तथा

मतगणना की तिथि – दिनांक 26.11.2021 तथा 27.11.2021 को होगी।

23 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-23.10.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0 लि0, पटना की कम्पनी भाग ले रही है, जिनमें काउन्सलर पद के 10 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएशन पास, उम्र 20-30 वर्ष, वेतन-7500 से 15000, एक्सपिरियंस (फ्रेशर), ऑफिस एक्जयूक्टिव पद के 40 रिक्ति के लिए मैट्रिक पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेशर), सिनियर एच0आर0 एक्जयूक्टिव पद के 40 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएशन पास, उम्र-22 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (01 साल), कम्पयूटर आपरेटर पद के 30 रिक्ति के लिए इंटर के साथ डी0सी0ए0 कम्प्यूटर पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेशर ) आफिस बॉय पद के 10 रिक्ति के लिए मैट्रिक पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रे शर), पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर पद के 50 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएशन पास, उम्र 18-35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000, एक्सपिरियंस (फ्रेशर), ब्यूजनेश डेवलोपमेंट एक्जयूक्टिव पद के 70 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएशन पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), लिडजेनरेटर एक्जयूक्टिव पद के 120 रिक्ति के लिए इंटरपास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-8000 से 12000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), अस्सिटेंट ब्यूजनेष डेवलोपमेंट मैनेजर पद के 15 रिक्ति के लिए एम0बी0ए0 (मार्केटिंग) पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-12000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (02 साल), ब्यूजनेष डेवलोपमेंट मैनेजर पद के 3 रिक्ति के लिए एम0बी0ए0 (मार्केटिंग) पास, उम्र-24 से 35 वर्ष, वेतन-15000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (05 साल), एकाउटेंट पद के 8 रिक्ति के लिए बी0कॉम/आई0कॉम पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), सिनियर एकाउटेंट पद के 5 रिक्ति के लिए बी0कॉम पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000 तक एक्सपिरियंस (02 साल), आर0ओ0 एक्जयूक्टिव पद के 56 रिक्ति के लिए इंटर/आईटी0आई0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर) आर0ओ0 एसेमबलिंग एक्जयूक्टिव पद के 30 रिक्ति के लिए इंटर/आईटी0आई0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर) के साथ र्इ्र0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0 की सूविधा है।

जॉब कैम्प में पुरूष एवं महिलायें दोनों आवेदक भाग ले सकते हैं। यह जॉब नवादा के अलावे पूरे बिहार के लिए है। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकायें अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पैनकार्ड, आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

लखीमपुर खीरी के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए किसान मोर्चा ने रोकी रेल

नवादा : अखिल भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को नवादा जिला के किसानों के संयुक्त मोर्चा ने जुलूस के शक्ल में नवादा स्टेशन पहुंचकर गया – हावड़ा एक्सप्रेस को आधे घंटे से अधिक समय तक रोके रखा ।रोकने के दौरान सभी गगनभेदी नारे लगा रहे थे। किसानों की प्रमुख मांगे थी-लखीमपुर खीरी के कुचलने वाले राज्य मंत्री को निलंबित कर तुरंत गिरफ्तार करो ,तीन कृषि कानून को रद्द करो ,एमएसपी पर कानून बनाओ, बिजली बिल 2020 को रद्द करो इत्यादि। बड़ी संख्या में स्टेशन पर मौजूद यात्री भी किसानों के साथ आए।

पुलिस की सक्रियता के बावजूद ट्रेन को आधे घंटे रोके रखा। ट्रेन रोकने में अपनी भागीदारी निभा रहे प्रोफेसर नरेश चंद्र शर्मा ,रामजतन सिंह ,दानी विद्यार्थी , जगदीश प्रसाद यादव , बैजनाथ सिंह ,विपिन कुमार थे ।सीपीआई किसान नेताओं में अर्जुन सिंह , पारसनाथ सिंह ,कामरेड राजेंद्र वर्मा ,माले नेताओं में भोलाराम , जगदीश चौहान ,अर्जुन पासवान। गिरफ्तारी होने के पहले जाम को समाप्त कर दिया गया। किसानों के रेल रोको आंदोलन से स्टेशन का माहौल अस्त व्यस्त हो गया। बाद में रेल पुलिस के जवानों ने किसी प्रकार स्थिति को नियंत्रित की तब कहीं जाकर रेल परिचालन शुरू किया गया।

डीएम ने धेवधा कृषि कॉलेज में ईवीएम की कमिश्निंग कार्य का किया निरीक्षण

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड में पांचवें चरण में मतदान की प्रक्रिया निर्धारित है ।मतदान की तिथि 24 अक्टूबर 2021 और मतगणना की तिथि 26 और 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। डीपीआरओ ने बताया कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 258 है जिसमें 35 सहायक मतदान केंद्र हैं। यहां पंचायतों की कुल संख्या 16 है। जिला परिषद का 2 सदस्य और कुल निर्वाचन योग्य पदों की संख्या 502 है।

पकरीबरावां प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 631 है जिसमें पुरुष मतदाता 76 हजार 274 और महिला मतदाता 69 हजार 349 है यहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 8 है। यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पकरीबरावां के धेवधा कृषि कॉलेज मे ईवीएम की कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया ।

ईसीआई के दक्ष और अनुभवी इंजीनियरों के द्वारा कमिश्निंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पहली बार ईवीएम मशीन के माध्यम से 4 पदों की मतदान की प्रक्रिया कराई जा रही है। इसमें मुखिया, वार्ड मेंबर पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। पंच और सरपंच का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के माध्यम से हो रहा है।

शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होगा अकबरपुर में चौथे चरण का मतदान

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है। चतुर्थ चरण अन्तर्गत प्रखंड अकबरपुर का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रखंड अकबरपुर का मतदान दिनांक 20.10.2021 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष , शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रखंड अकबरपुर के मतदान केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थाना स्तर पर क्यू आर टी में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ई0वी0एम0 कलस्टर सेंटर पर अकबरपुर प्रखंड के 19 पंचायतों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वाहन जॉच हेतु चेक पोस्ट पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। संबंधित पंचायतों में आवंटित मतदान केन्द्रों पर सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रिजर्व ई0वी0एम0 का रख-रखाव, बोर्डर सिलिंग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, संयुक्त ब्रीफिंग एवं अन्य कार्याें के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है एवं इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है।

चतुर्थ चरण पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभाकक्ष में है जिसका दूरभाष नं0-06324-212142, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय, रजौली में है जिसका नम्बर-06336-233616, 9709309071 एवं प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष प्रखंड कार्यालय, अकबरपुर में है जिसका नम्बर-9939088154 है।

नियंत्रण कक्ष दिनांक 18.10.2021 के पूर्वा0 06ः00 बजे से दिनांक 20.10.2021 को अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक के लिए जारी रहेगा एवं जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है। जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन दस्ता, बज्र वाहन/अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है। दिनांक 20.10.2021 को चतुर्थ चरण के अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि को विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बनाये रखेंगे।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

चार दिनों बाद गजराज लौटे झारखण्ड जंगल ,सवैयाटांड़ जंगलों में कर रहे हैं वनकर्मी कैम्प

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड क्षेत्र से सोमवार को गजराज बिहार छोड़ झारखण्ड के जंगलों में लौट गए।वनपाल राजकुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार को झारखण्ड के जंगलों से बिहार के जंगली सीमा क्षेत्र में आ गए थे।वनकर्मी एवं रेस्क्यू टीम द्वारा विगत चार दिनों के अथक प्रयास के बाद हाथियों के झुंड को कोडरमा के जंगलों में भेज दिया गया है। वनकर्मियों की एक टीम हाथियों के झुंड के वापस नहीं लौटने को लेकर निगरानी कर रहा है।वहीं डोमचांच के वनकर्मियों को हाथियों के झुंड की सूचना दी गई। वे भी हाथियों के झुंड को आबादी वाले क्षेत्र के दूरस्थ जंगली क्षेत्रों में भेजने को प्रयासरत हैं।

इस प्रकार बिहार व झारखण्ड दोनों के पड़ोसी वन क्षेत्र के पदाधिकारियों के सहयोग से हाथियों के झुंड को सुरक्षित वन क्षेत्र में भेजा जा चुका है। वनपाल ने बताया कि वर्तमान में हाथियों का झुंड बिहार वन क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर दूर सतगावां के जंगलों में प्रवेश कर चुका है। हाथियों के झुंड के वन क्षेत्र में लौट जाने से प्रखण्ड वासियों में खुशी देखी जा रही है।

बताते चलें कि हाथियों के झुंड ने दर्जनों घर एवं दर्जनों किसानों की धान की खेतों को नष्ट कर दिया।हालांकि इस बीच किसी व्यक्ति के जान की हताहत नहीं हुई है।लोगों में चर्चा का विषय है कि पांच बड़े हाथियों के साथ चार हाथी के बच्चे शामिल रहने के कारण जान-माल की ज्यादा हताहत नहीं हुई है। हाथियों के झुंड पर वनपाल राजकुमार पासवान के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिला से आये निजी रेस्क्यू टीम के साथ दर्जनों वनरक्षी व केयर टेकर पैनी नजर बनाये हुए है।

पकरीबरांवा में प्रचार वाहन से कुचल कर बालक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के पकरीबरांवा पंचायत की बरैयाबिगहा गांव में प्रत्याशी के प्रचार वाहन से कुचल कर आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जालंधर चौहान के पुत्र जगरनाथ चौहान के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि प्रत्याशी का प्रचार वाहन गांव का भ्रमण कर रहा था इस क्रम में बालक उसकी चपेट में आ गया फलतः उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। वाहन किस प्रत्याशी का है स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत बीडीओ नीरज कुमार ने मृतक के आश्रित को फिलहाल 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लेदहा गांव के चार बच्चों की मौत प्रचार वाहन के पलटने से हो चुकी है। इस प्रकार एक दिन में प्रचार वाहन से मौत की यह दूसरी घटना है।

तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग के निकट सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि शिव शंकर साव अपनी बेटी से मिलने के लिए नवादा शनिवार को गए थे। सोमवार को बेटी से मुलाकात कर अपने गांव कमालपुर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने शिव शंकर साव के साइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया।

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के मदद मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया। रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शिव शंकर साव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था। पुलिस के द्वारा खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया गया। चालक भागने में सफल रहा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया।

चार बच्चों की मौत मामले में प्रत्याशी समेत तीन नामजद, देवर गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लेदहा पंचायत समिति प्रत्याशी के प्रचार वाहन से चार बच्चों की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । मृतक के पिता नवल पंडित द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में प्रत्याशी निर्मला देवी, देवर श्रवण यादव व वाहन चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर श्रवण यादव को गिरफ्तार कर थाने से जमानत पर रिहा किया है। नवल पंडित का आरोप है कि प्रत्याशी निर्मला देवी द्वारा बगैर अनुमति के वाहन में बच्चों को बैठाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। इस क्रम में असमा गांव जाने के दौरान वाहन गड्ढे में पलटने से उसपर सवार नौ में से चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि पांच बच्चे जख्मी हो गए। ऐसा प्रत्याशी व वाहन चालक की गलती से हुआ।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी श्रवण यादव को गिरफ्तार किया है। जमानतीय धारा होने के कारण फिलहाल थाने से जमानत पर रिहा किया है। बता दें सोमवार की दोपहर बाद लेदहा पंचायत की असमा गांव के पास अनियंत्रित प्रचार वाहन के गड्ढे में पलटने से उसपर सवार नौ में से चार बच्चों की मौत हो गयी थी जबकि पांच बच्चे जख्मी हो गए थे। जख्मी सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये गये हैं। घटना के बाद गांव में अबतक सन्नाटा छाया हुआ है।