सौ नए बेड, नये भवन का निर्माण व बीस हजार ए०एन०एम० की शीघ्र होगी बहाली : स्वास्थ्य मंत्री

0

बाढ़ : अनुमंडलीय अस्पताल में एक सौ नए बेड, नए भवन का निर्माण और बीस हजार एएनएम की बहाली शीघ्र ही किया जायेगा तथा राज्य में स्वास्थ्य विभाग को समृद्ध करने के लिये आठ माह के अंदर बीस हजार ए०एन०एम० की बहाली किया जायेगा और बड़े पैमाने पर चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जा रही है। इससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार होगा। यह बातें आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नगर के एसबीआर कॉलेज चौक के पास निजी नर्सिंग होम पवन अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के दौरान कही।

स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एक सौ बेड का नया भवन का निर्माण शीघ्र ही किया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई ग्रामीण अस्पतालों का भी निर्माण कराया जायेगा और बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुये नये चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी, जिससे कि लोगों को बेहतर सेवा मिल सके।

swatva

वहीं स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है और इसके लिये नीतीश कुमार की सरकार ने काफी काम किया है। इसका संयोजन डॉ० श्वेत रंजन ने किया। मौके पर एसडीएम सुमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह, विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह, जद(यू)प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह, नवल शर्मा, परमानंद सिंह, राणा विजय सिंहआदि मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here