Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

नव निर्वाचित पंस सदस्य के बाइक से देशी कट्टा, कारतूस के साथ साढ़े सात लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सीतामढी पुलिस ने बाइक से देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ साढे सात लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि पुलिस को नीमा गांव के जितेन्द्र चौधरी की मोटरसाइकिल में देशी कट्टा व शराब के साथ कहीं जाने की तैयारी करने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर घर के बाहर लगी हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक नम्बर बी आर 27 बी 3485 की जांच के क्रम में देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ साढ़े सात लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

बाइक की पहचान सीतामढी थाना क्षेत्र के नीमा गांव के नवनिर्वाचित पंस सदस्य जितेन्द्र चौधरी के रूप में की गयी है। वे रसलपुरा पंचायत उतरी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य के रूप में नवनिर्वाचित हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक घर के पास लगी थी। जांच के क्रम सभी सामानों की बरामदगी की गयी है। वैसे लोगों को मानना है कि यह चुनावी राजनीति का हिस्सा है। पुलिस हर बिन्दु पर जांच आरंभ की है।

गैरेज और डेकोरेशन दुकान से लाखों की चोरी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के न्यू बाईपास में संचालित सूरज विश्ववकर्मा के गैरेज और डेकोरेशन दुकान में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। दुकान संचालक सूरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है ।

अंदर जाकर देखा तो लाखों रुपए मूल्य के डेकोरेशन का सामान समेत अन्य सामान सामान गायब है। सूचना थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान को देखा और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बता दें कि अकबरपुर में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पूर्व बुधवार की रात अकबरपुर- फतेहपुर पथ पर रजहत गांव के पास गणपति ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लाखो रुपए मूल्य के चांदी के जेवरात सहित 10 हजार रूपए नकदी की चोरी की जा चुकी है।

जेठानी को देवरानी ने हराया

नवादा : चुनाव के दौरान अपने पराए और पराए अपने हो जाते हैं। कुछ इसी प्रकार का नजारा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में देखने को मिला। पंचायत चुनाव के 7वें चरण में वारसलीगंज में सामान्य महिला के लिए आरक्षित मोसमा पंचायत में इस बार मुखिया पद के तीन दावेदारों ने चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश की। इनमें निवर्तमान मुखिया मीना देवी को हराकर देवरानी रेणु देवी चुनावी दंगल में कुर्सी पर कब्जा जमाने में सफल हुईं।

पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर मीना देवी के पति राजेन्द्र यादव और नवनिर्वाचित मुखिया रेणु के पति अजीत के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। इसी बीच 5 साल बीत गए और पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया। फिर क्या था। पिछले चुनाव में भाभी मीना को मुखिया का ताज दिलाने वाले अजीत खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर पंचायत के लोगों के हर दुख दर्द में साथ खड़ा होना शुरू कर दिए।

नगर परिषद के उत्प्रेशन में मोसमा पंचायत की भौगोलिक परिदृश्य में थोड़ा बदलाव आ गया। इससे अजीत को पंचायत चुनाव में जीत की राह आसान प्रतीत हुई। उसने अपनी पत्नी रेणु को अपनी ही भाभी के विरुद्ध मुखिया का उम्मीदवार बना दिया।

हालांकि, इस बार मिरचक निवासी आशा देवी के चुनावी समर में आ जाने से चुनाव शुरुआती प्रचार के दौरान त्रिकोणीय होने की संभावना प्रबल हो गई, लेकिन चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के कुछ समर्थकों ने वोट मांगने के दौरान रेणु देवी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। बाद में वही सहानुभूति वोट के रूप में बदल कर चुनाव परिणाम को रेणु के पक्ष में कर दिया।

आर्थिक अपराध इकाई का लौंद में छापा, भोजपुर में सीओ थे अनुज प्रसाद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद बाजार में आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम ने छापामारी आरंभ की है।कार्रवाई भोजपुर जिले के कोईलवर में सीओ रहे अनुज प्रसाद पिता दुर्गानन्द प्रसाद के आवास में की जा रही है। मौके पर सिरदला पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने घर के आसपास सुरक्षा कङी कर दी है। टीम के सदस्य घर के अंदर तलाशी में मशगूल हैं।

बताया गया कि 18 नवम्बर 21 को इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 25/21 दर्ज करायी गयी है ।भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । सोन नदी से बालू चोरी के मामले में अधिकारियों के विरुद्ध सरकार ने दंडात्मक कार्रवाई की थी जिसमें स्थानांतरण से लेकर निलम्बित करने तक की कार्रवाई की गयी है।

कोईलवर सीओ रहते अनुज प्रसाद का दामन भी दागदार हुआ तथा उन्हें भी निलम्बित कर दिया था। छापामारी की जद में पटना, नवादा, पैतृक आवास के साथ उनके ससुराल गया में भी एकसाथ छापामारी आरंभ की गयी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

24 नवम्बर को सदर में होगा मतक

नवादा : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जा रहे हैं।

सदर प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायतों में 190 वार्डां में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 216, सहायक मदान केन्द्र 26, पुरूष मतदाता 87 हजार 816, महिला मतदाता 81 हजार 993, ट्रांसजेंडर 05, कुल 01 लाख 59 हजार 814 है।

प्रखंड में 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 190 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 15 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 190 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है :- जिला परिषद पद के लिए :- 16 महिला,, मुखिया पद के लिए 51 पुरूष, 41 महिला, कुल 92, पंचायत समिति पद के लिए 55 पुरूष 75 महिला कुल 130, सरपंच पद के लिए 47 पुरूष 32 महिला कुल 79, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 361 पुरूष 488 महिला कुल 849 एवं ग्राम कचहरी पद के लिए 58 पुरूष 140 महिला कुल 199, रिक्त पद-02कुल 67 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरूष 02 एवं महिला 03, ग्राम कचहरी पंच के लिए 18 पुरूष एवं 44 महिला सदस्य हैं।

रोह में 84 का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

नवादा : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जा रहे हैं।

रोह प्रखंड में कुल 14 ग्राम पंचायतों में 200 वार्डां में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 230, सहायक मदान केन्द्र 30, पुरूष मतदाता 67 हजार 774, महिला मतदाता 62 हजार 553, ट्रांसजेंडर 08, कुल 01 लाख 30 हजार 338 है। प्रखंड में 14 ग्राम पंचायत मुखिया, 200 ग्राम पंचायत सदस्य, 20 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 14 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 200 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है :

जिला परिषद पद के लिए :- 09 पुरूष, 16 महिला, कुल- 25, मुखिया पद के लिए 67 पुरूष, 91 महिला, कुल 158, पंचायत समिति पद के लिए 54 पुरूष 100 महिला कुल 154, सरपंच पद के लिए 43 पुरूष 56 महिला कुल 99, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 404 पुरूष 515 महिला कुल 919 एवं ग्राम कचहरी पद के लिए 100 पुरूष 157 महिला कुल 257, रिक्त पद-11कुल 84 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरूष 01, ग्राम कचहरी पंच के लिए 22 पुरूष एवं 61 महिला सदस्य हैं।

पंचायत चुनाव को ले निर्धारित समय पर योगदान का आदेश

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है।

अष्टम् चरण अन्तर्गत प्रखंड नवादा सदर का मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड ई0वी0एम0/मतपत्र पेटिका संग्रहण केन्द्र सह बज्रगृह स्थल पर सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन से संबंधित सामग्रियों को जमा हो जाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यश पाल मीणा द्वारा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मचारी को विभिन्न आदेश दिया गया है।

दिनांक 24.11.2021 को पोल्ड ई0वी0एम0/पोल्ड मतपत्र पेटिका को जमा करने हेतु के0एल0एस0 कॉलेज में 08 जगहों पर काउन्टर की व्यवस्था की गयी है, जिसमें एआरओ, बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी, कर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित पोल्ड/ई0वी0एम0 मतपत्र पेटिका बज्रगृह में सुरक्षित रूप से क्रमबद्ध रूप से चिन्हित स्थान पर रखेंगे। मजदूरों की प्रतिनियुक्ति, प्राप्ति काउन्टरों की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बज्रगृह की सुरक्षा, सुरक्षा व्यवस्था, बज्रगृह सिलिंग, कार्मिक कल्याण एवं अन्य कार्यां को ससमय करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

बज्रगृह संग्रहण स्थलों की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी कोषागार पदाधिकारी, नवादा रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर को निर्देश दिया गया है कि अपने देख-रेख में संग्रहण एवं सीलिंग कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा/अवर निर्वाचन पदाधिकारी, रजौली सभी कागजात आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त सभी कार्यां के वरीय प्रभार में श्री निवास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा (मो0 नं0-9431626160) रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया गया है कि मतदान के दिन अप0 02ः00 बजे बज्रगृह स्थित कार्य स्थल पर अपना योगदान निश्चित रूप से देंगे तथा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिा निर्देश में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।