Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

सड़क सुरक्षा को ले डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि साल भर में सड़क सुरक्षा से संबंधित चार बैठकों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का यह तृतीय बैठक है। जिलाधिकारी ने सभी बस मालिकों से बस संचालन के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद 20 अक्टूबर 2021 से सभी गाडि़यों का संचालन अत्याधुनिक ढ़ंग से नवनिर्मित बुधोल स्टैंड से किया जाएगा।

उन्होंने सभी बस मालिकों को स्पष्ट आदेश दिया है कि निर्धारित बस भाड़ा से अधिक वसूलने पर गाडि़यों को जप्त कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित भाड़ा ही बस मालिक वसूल करेंगे। यदि पैसेंजर के द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने की शिकायत मिलती है तो जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा जांच करा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी को भी जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गाड़ी कभी भी रोड पर नहीं लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। अन्यथा यातायात के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित भाड़ा भी 3 महीने पहले जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी बस मालिकों को कहा कि अपने-अपने बसों में भाड़ा की तालिका लगाना सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निकट के हॉस्पिटल में पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार के साथ-साथ 5000 रुपए से अधिक की राशि प्रदान की जाती है। इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा भी घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले नागरिकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया था। इसमें गाड़ी से लाने लगने वाला भाड़ा भी देने का प्रावधान है। किसी भी व्यक्ति की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य और कर्तव्य है। इसके विषय में पुलिस भी कोई पूछताछ नहीं करेगी। पुलिस के डर से व्यक्ति, घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने से कतराते हैं। स्पष्ट कहा गया है कि घायल को हॉस्पिटल पहुंचाएं और इनाम भी पाएं।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि इसमें कई विभागों को संयुक्त किया गया है जो दुर्घटना को न्यूनतम किया जा सके। एमभीआई के नियमों का अनुपालन करने के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए गए। यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करना सभी नागरिकों का महत्वपूर्ण कर्तव्य है। हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट एवं सावधानी का ख्याल अवश्य रखें। सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने पर 25000 का आर्थिक दंड लगाया जाता है। हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 का अर्थदंड वसूल की जाती है। सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों व्यक्तियों की निकटतम आश्रित को 500000 एवं घायल व्यक्तियों 50000 की सहायता राशि दी जाती है। इसके लिए संबंधित अनुमंडल अधिकारी के यहां आवेदन सी एक प्रपत्र करना होगा। इसके साथ आधार कार्ड आवासीय पता पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आदि लगाना अनिवार्य होगा ।

पेट की ज्वाला ले जा रही घर- प्रदेश से बाहर

– पंचायत चुनाव के बावजूद हर दिन हो रहा मजदूरों का पलायन

नवादा : जिले में चुनाव आयोग के द्वारा 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। तय क्षेत्रों में तीन चरण में मतदान संपन्न भी हो चुका है। बावजूद लोकतंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव में भाग लेने के बजाय पेट की ज्वाला को शांत करने के लिए हर रोज क्षेत्र से हजारों की संख्या में मजदूरों का पलायन बिना रोक-टोक जारी है।

बता दें जिले में तीन चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है। जिसमें दो चरणों में क्षेत्र के महादलित समुदाय के लोग महापर्व का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन जितिया पर्व समाप्त होते ही ठेकेदारों का दबाव मजदूरों को ले जाने के लिए पड़ने लगा और पंचायत चुनाव को नजरअंदाज कर हर रोज हजारों मजदूर रोजी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश के ईंट-भट्ठों पर जाना शुरू कर दिया।

क्षेत्र के मजदूर जिनके दरवाजे पर पंचायत प्रतिनिधि बनने वालों का जाना आना शुरू हो गया है। बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के बजाय पेट की ज्वाला से निजात पाने के लिए रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में मजदूरों का पलायन का सिलसिला बिना रोक-टोक निरंतर जारी है। जिस कारण महादलित परिवारों के भरोसे पंचायत जनप्रतिनिधि बनने का सपना पाल रखे पंचायत चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवारो के ललाट पर परेशानी की लकीरें दिखनी शुरू हो गयी है। कुछ माह पहले ईट भट्ठा पर काम करने के लिए ठेकेदारों से राशि ले चुके महादलित परिवार को भावी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी रोक पाने में विफल हो रहे हैं।

चुनाव परिणाम बदलने की रखते हैं हैसियत, लेकिन मतदान से रह जाते हैं वंचित:-

सभी प्रखंडों के ग्राम पंचायतों में महादलित खासकर मांझी व चौहान जाति के लोगों की संख्या अच्छी खासी है। कुछ पंचायत में इन जातियों की अत्यधिक संख्या है जो चुनाव परिणाम को बदल देने की क्षमता रखते हैं। लेकिन किसी प्रकार का कार्य या रोजगार घर पर नहीं होने के कारण इन्हें ईट भट्ठा पर दूसरे प्रदेश जाने को मजबूर होना पड़ता है। इसके लिए ठेकेदार से पैसा ले चुके मजदूर मजबूर होकर दूसरे प्रदेश जाने को विवश हैं। जिस कारण अपना जनप्रतिनिधि बनाने की क्षमता रखने के बावजूद मतदान में भाग नहीं लेने के कारण अपना जनप्रतिनिधि बना पाने से वंचित रह जाते हैं। इन महादलितों के बिना मत प्राप्त किए निर्वाचित जनप्रतिनिधि के द्वारा इन मोहल्लों में विकास कार्य पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है।

अपने घर में ही तीन माह प्रवासी बनकर रहते हैं महादलित:-

जून-जुलाई माह में बरसात शुरू होने पर ईट भट्ठा पर काम बंद हो जाने के कारण महादलित परिवार घर पहुंच जाते हैं। जहां धान रोपनी में इन मजदूरों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। लेकिन धान रोपनी समाप्त होने के बाद बरसात कम होने की स्थिति में पुनः जीवित्पुत्रिका व्रत के बाद से ही मजदूरों का पलायन ईट भट्ठा पर होना शुरू हो जाता है। जो दीपावली के बाद लगभग महादलित मोहल्ला के महिला पुरुष युवाओं से खाली हो जाती है।

सरकार व अधिकारियों के दावे की हर रोज खुल रही है पोल:-

संक्रमण काल में जब मजदूरों का जत्था परदेस से घर लौटा था। उस समय सरकार द्वारा घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। आम लोगों के साथ-साथ इन परिवारों में भी घर में काम मिलने की खुशी थी।अब समय बीतने के साथ हर रोज महादलित मोहल्ले में रात के अंधेरे में ठेकेदारों के द्वारा लाए गए बस में लोगों को जानवरों की तरह ठूस ठूस कर ले जाना शुरू कर दिया गया।

तीन दिनों पूर्व हुई है कार्रवाई:- तीन दिनों पूर्व श्रम अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के समीप से दो बसों से ले जाये जा रहे मजदूरों को मुक्त करा दो मजदूर दलालों के साथ बस मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा बसों को जप्त कर लिया था। बावजूद मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है ।

20 वर्षीया विवाहिता की मायके में हत्या, नदी से शव बरामद, पति गिरफ्तार

– पहले ससुराल पहुंचकर मनाया बेटी का जन्मदिन , दो दिन बाद पत्नी को गला दबाकर मार डाला

नवादा : एक युवक ने ससुराल में ही अपनी पत्नी की गला दबाकर मार डाला और जब हत्या का भेद खुला तो खुद भी आत्महत्या के प्रयास की नौटंकी करने लगा। घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सिहीन गांव के तरौनी टोला की है जहां 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। मृतका की लाश गांव से गुजरे तिलैया नदी से बरामद किया गया है और हत्या का आरोप उसके अपने पति पर ही लगा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिहीन तरौनी निवासी राजनारायण चौहान की 20 बर्षीय पुत्री पूनम कुमारी का विवाह वर्ष 2019 में नवादा के मायाविगहा निवासी सरजू चौहान के पुत्र शैलेश कुमार से हुआ था। दोनों से एक बेटी भी हुई है। बीते तीन दिन पूर्व पूनम अपने पति के संग मायके आई थी और बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। दोनों पति पत्नी मायके में ही थे। रात अचानक पूनम नहीं मिली तो खोजबीन शुरू हुई और सुबह उसकी लाश गांव के बगल में ही नदी से बरामद हुई। मृतका पूनम के मायके वालों ने मृतका के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

भेद खुला तो की आत्महत्या की नौटंकी:-

परिजनों ने बताया कि सुबह होने पर जब बेटी को नहीं देखा तो दामाद ने बताया कि वह अहले सुबह तीन बजे के करीब से हीं नहीं है। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। काफी देर खोजबीन के दौरान किसी ने मृतका का शव नदी किनारे तैरता हुआ पाया जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। शव मिलने के बाद मायके वालों को पति शैलेश कुमार पर ही हत्या कर देने का शक हुआ तो उसके ससुराल में रखे खाद को खाकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा।

कहते हैं मृतका के परजिन:-

​​​​​​​पूनम के परिजनों ने बताया कि सुबह में लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए शैलेश द्वारा सुबह तीन बजे से ही घर से गायब होने की कहानी बना रहा है। बताया कि जब तीन बजे से नहीं थी तो उसे खोजबीन क्यों नहीं किया। लोगों को दिगभ्रमित करने का ढोंग रच रहा है। शैलेश ने ही साजिश कर पूनम को नदी के पानी मे डुबोकर गला दवाकर हत्या कर दिया है। लोगों के शक होने पर खाद भी खा रहा था जिसे रोका गया।चेहरे पर भी नाखुन के निशान दिख रही है

इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि शव देखने के बाद प्रथमदृष्टया मामला गला दवाकर हत्या का प्रतीत होता है। उसके चेहरे पर भी नाखुन के निशान दिख रही है। पुलिस मामले कि अनुसंधान कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। फिलवक्त आरोपी पति से पुछताछ की जा रही है।

02 अक्टूबर से गायब महिला का सुराग नहीं

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बगुली गांव की 24 वर्षीय महिला 2 अक्टूबर से लापता है। थाने में रपट दर्ज करायी गयी है बावजूद अब तक सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं।

बताया जाता है कि घर से देर शाम शौच के लिए निकली महिला के गर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ की । कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने को सूचना दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली । घटना के करीब आठ दिनों का समय गुजर गया लेकिन अबतक सुराग ढूढने में पुलिस विफल रही है।ऐसे में लोगों का विश्वास पुलिस से उठने लगा है ।

साहित्यकारके घर हमला, फायरिंग

नवादा : जिले के जाने माने साहित्यकार सह शिक्षक गोपाल निर्दोष के नगर थाना स्थित घर पर अपराधियों ने हमला कर लिया । रंगदारी की मांग से इंकार करने पर घर में तोड़ फोड़ की। बीच बचाव करने आये शुभ चिंतक को जख्मी कर दिया । जाते जाते कई चक्र फायरिंग किया । सूचना नगर थाने को दी गयी है ।बकौल निर्दोष मेरी शोहरत की ताकत को क्या कहिए। मुझ नियोजित शिक्षक की कमाई भी कुछ तत्त्वों को गड़ने लगी है।

आज सुबह-सुबह अपने हाथ में डंडे, रॉड और पिस्तौल लेकर 15 से 20 की संख्या में लोग मुझसे रंगदारी माँगने के लिए मेरे घर में घुस आए और जो मेरे बचाव में मेरे साहित्यकार अनुज सागर वर्मा आ गए तो उन नामाकूलों ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। घर की बाइक को तोड़ दिया, सोने की एक चेन भी झपट ली और हवा में फायर करते हुए आराम से निकल गए।रिपोर्ट तो दर्ज करा दी है मैंने थाने में। अब देखते हैं शासन या प्रशासन अपनी कौन सी भूमिका निभाता है?

बता दें नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । पुलिस चैन की नींद सो रही है । आये दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन अपराधियों को पकड़ पाना तो दूर उसके गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं ।साहित्यकार के घर हमले की जिले के बुद्धिजीवियों ने कङी निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

नगर में अपराधियों ने घर पर की गोलीबारी

नवादा : नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । साहित्यकार गोपाल निर्दोष के घर गोलीबारी की घटना की जांच आरंभ भी नहीं हुई कि नगर के गोवर्धन मंदिर के निकट कृष्णा यादव के घर पर दिन दहाङे अपराधियों ने गोलीबारी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।घटना तब घटी जब नगर में रजौली पंचायत चुनाव का मतगणना चल रहा है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का दावा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।

गोलीबारी की घटना में किसी प्रकार का नुकसान का सूचना नहीं है । नगर थानाध्यक्ष को पीड़ित ने सूचना दी है । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। घटना के बाद नगर के लोगों का विश्वास पुलिस से उठने लगा है। नगरवासी अपनी सुरक्षा को ले चिंतित नजर आने लगे हैं।