Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

नज़र आया रबी उल अव्वल का चांद, 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी

– पैगम्बर हजरत मुहम्मद के यौम ए पैदाईश का मुबारक माह शुरू

नवादा : गुरुवार को देश के कई हिस्सों में पवित्र रबी उल अव्वल का चांद नजर आने की ख़बर के बाद नगर के उलमा वल उम्मत के मुफ्ती एनायतुल्लाह कासमी ने एलान किया है कि 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी। शुक्रवार को रबी उल अव्वल की पहली तारीख होगी।

उलमा वल उम्मत के मुफ्ती एनायतुल्लाह कासिम ने पवित्र रबी उल अव्वल का चांद नजर आने की तस्दीक की है। उन्होंने बताया कि देश मे महाराष्ट्र के मुम्बई , कर्नाटक के बैंगलोर ,तेलंगाना ,नागालैंड में नजर आया है जबकि बिहार और पटना में कहीं भी रबी उल अव्वल का चांद नही देखा गया।

उन्होंने ने बताया की इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश यानी जन्मदिन दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन को ईद मिलाद उन-नबी के नाम से भी जानते हैं। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के यौम ए पैदाइश के मुबारक मौके पर ख़ानक़ाहों में सालाना उर्स लगता है और इस मौके पर लोगों को मुये मुबारक की जियारत भी कराई जाती है।

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख 571ई में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था। कहते हैं कि रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ही मोम्मद साहब दुनिया से पर्दा कर गए थे।

तीसरे चरण का रणः- तीन घंटों में मात्र एक मतदाता ने किया मतदान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत की मतदाताओं का दम देखने को मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां बड़ी संख्या में मतदाता उमड़कर मतदान कर रहे हैं, बल्कि सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच में केवल एक मतदाता ही पहुंचा और मतदान किया। इसके पीछे का कारण है वोटरों पर दबाव डालना और उनको किसी एक के पक्ष में वोट गिराने के लिए मजबूर करना।

दरअसल बूथ संख्या 162 पर सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है। यह बूथ बौढीकला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाया गया है।यहां अबतक केवल एक वोट ही गिरने के पीछे की वजह यह है कि वोट देने का दबाव देते हुए दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने ग्रामीणों से बीते दिन मारपीट की थी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

विदित हो कि मुखिया का पद आरक्षित है। दो चचेरे भाई मुकेश यादव और साधु यादव ने अपने अपने चहेतों को चुनावी समर में उतारा है। ग्रामीणों ने बताया कि साधु यादव के समर्थकों ने गुरुवार की रात गांव पहुंच कर मारपीट की। वे सभी अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे थे। सूचना प्रशासन को दी गयी लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 प्रशासन ने नहीं की व्यवस्था, बावजूद नाव से मतदान करने आ रहे मतदान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। बूथों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है, जहां वोटरों को बूथ तक पहुंच पाना बेहद कठिन है। ऐसे वोटरों के लिए प्रशासन की तरफ से यह दावा किया गया था कि वहां उनके आने जाने के लिए व्यवस्था की जायेगी , लेकिन यह दावा कागजी साबित हुआ। बावजूद मतदाता अपने वोट के अधिकार के प्रयोग के लिए पहुंच रहे हैं।

मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय से घिरे गांव पिपरा, सुअरलेटी आदि इलाके से जुड़ा है जहां आज तीसरे चरण में पंचायत चुनाव में वोटिंग की जा रही है। यहां कुछ इलाके ऐसे हैं, जो पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं, इन गांवों तक पहुंचने के रास्ते बंद हो चुके हैं। जिसके कारण यहां मतदान केंद्र दूरी पर बनाए गए थे। प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि बाढ़ से घिरे लोगों को बूथ तक लाने के व्यवस्था की जाएगी। लेकिन वोटिंग के दिन प्रशासन यह व्यवस्था करना भूल गई।

नाव के सहारे अपने खर्च पर आ रहे बूथ पर-

पिपरा इलाके के लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। अपने खर्च पर नाव पर बैठकर आना पड़ रहा है। यहां से भी दो घंटे तक पैदल चलकर बूथ तक जाना है। घने जंगल और पहाड़ियों के बीच होकर बूथ तक जाने का दर्द इन वोटरों को देखकर समझा जा सकता है।

पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत रजौली में एक बजे तक 42/ मतदान

नवादा : जिलेे के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तृतीय चरण तहत रजौली प्रखंड के 194 मतदान केंद्रों चुनाव हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान चल रहा है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है।

1:00 तक मतदान का प्रतिशत 42% है जिसमें पुरुष का 40 एवं महिला का 44% हो चुका है। जिलापदधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा 50 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

सातवें चरण पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, शनिवार से आरंभ होगा नामांकन

नवादा : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे।

गौरतलव हो कि पंचायत आम चुनाव, 2021 के विस्तृत प्रक्रम की औपचारिक अधिसूचना महामहिम राज्यपाल के आदेश से दिनांक 24.08.2021 द्वारा जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रमों का निर्धारण निम्न प्रकार से है.

सप्तम चरण में :-

वारिसलीगंज प्रखंड में कुल 16 ग्राम पंचायत में 198 वार्डां में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 206, पुरूष मतदाता 61 हजार 778, महिला मतदाता 56 हजार 703 एवं ट्रांसजेंडर 01, कुल 01 लाख 18 हजार 482 है। ई0वी0एम0 द्वारा 16 ग्राम पंचायत मुखिया, 198 ग्राम पंचायत सदस्य, 21 पंचायत समिति तथा 02 जिला परिषद पद के लिए चुनाव कराया जायेगा। मतपत्र द्वारा 16 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 198 ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए निर्वाचन कराया जायेगा।

प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन –

दिनांक 18.10.2021 को,नाम निर्देशन की प्रारम्भ तिथि – दिनांक 19.10.2021 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – दिनांक 25.10.2021 को संवीक्षा की अंतिम तिथि – दिनांक 28.10.2021 को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – दिनांक 30.10.2021 को प्रतिक आवंटन की तिथि – दिनांक 30.10.2021 को, मतदान की तिथि – दिनांक 15.11.2021 को तथा मतगणना की तिथि – दिनांक 17.11.2021 तथा 18.11.2021 को होगी।

तीसरे चरण पंचायत चुनाव में बढा मतदान प्रतिशत

60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 

-धमनी मतदान केंद्र से दो गिरफ्तार 

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में ओवरऑल लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय चरण में रजौली प्रखंड के 194 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष पारदर्शी, और भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइन देखी गई जो बिल्कुल अनुशासित थी।

मतदान समाप्ति के बाद रजौली प्रखंड में 59 दशमलव 89 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरुष 56.84 प्रतिशत एवं महिलाओं का मतदान 62.94 प्रतिशत रहा। इस बार भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से कहीं अधिक रहा। कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लाइन लंबी लंबी थी। यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा आज सुबह से ही कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी ढंग से मतदान कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहादुरपुर ,फरक्का बुजुर्ग, धमनी पंचायत, मुढेना पंचायत आदि के 39 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं फीडबैक प्राप्त की।

रजौली प्रखंड के सभी 194 मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी। इसमें सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी ,सेक्टर अधिकारी पीसीसीपी आदि के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की गई, इससे किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई। धमनी पंचायत की मतदान केंद्र संख्या 63 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । इसी मतदान केंद्र पर मोबाइल के साथ एक मतदान एजेंट को पकड़ा गया । जिसको विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया।

उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता और वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने सुपर जोनल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्ति किया गया था जो लगातार अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर सघन निगरानी करते रहे। सुपर जोनल में अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह को पुलिस अधिकारी के रूप प्रतिनियुक्ति किया गया था। इसके अलावे जोनल दंडाधिकारी में मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली थे, जो लगातार मतदान केंद्रों का निगरानी करते रहे। इसके अलावा सेक्टर अधिकारी और पीसीसीपी भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लगातार गहन निगरानी करते पाए गए। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी, जिसे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 4ः00 बजे से ही लगातार सभी मतदान केंद्रों का निगरानी करता रहा और बेहतर समन्वय करते हुए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष और प्रखंड नियंत्रण कक्ष से सभी मतदान केंद्रों पल-पल की सूचना प्राप्त करते रहें। अब सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीन एवं मतपेटीका को के.एल.एस. कॉलेज में जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। 10 और 11 अक्टूबर 2021 को रजौली प्रखंड की मतगणना की जाएगी।

शीला देवी एवं बबीता देवी ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी जारी है । शुक्रवार को बीजू बिगहा पंचायत से मुखिया पद के लिए शीला देवी एवं मिर्जापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए बबीता देवी ने नामांकन का पर्चा भरा ।

सामाजिक व राजनीतिक कार्य को लेकर अपनी पहचान रखने वाले चर्चित नेता बीजू बीघा पंचायत से लगातार तीन बार विजेता रही शिला देवी ने चौथी बार अपने पंचायत क्षेत्र से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है । उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले । उनके साथ दर्जनों वाहनों का काफिला देखने को मिला।

सर्वसम्मति से मुखिया पद के लिए चुनी गयी बबीता देवी पति मनोज सिंह के साथ भी अपार जनसमर्थन देखने को मिला। उनके खास समर्थक सत्यप्रकाश मिर्जापुरी उर्फ कृष्णा यादव , उमेश यादव पूरे जोशोखरोश के साथ लगे रहे। उन्होंने जनसमर्थक के साथ पहले अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर आशीर्वाद लिया और फिर मेसकौर प्रखंड मुख्यालय जाकर नामांकन का पर्चा भरा ।

बीजू बिगहा प्रत्याशी शीला देवी ने कहा अपने समर्थकों के लगातार आग्रह पर इस क्षेत्र से चौथी बार मुखिया पद की उम्मीदवार बनी हूं । पंचायत की जनता अगर अपना आशीर्वाद दिया तो पंचायत के चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । हमने हमेशा पंचायत में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया है ।

तीन जिला परिषद सीट के लिए चौथे दिन 07 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा

नवादा : जिले के रजौली अनुमण्डल सभागार में सिरदला एवं मेसकौर प्रखण्ड से कुल तीन जिला परिषद सीट हेतु चौथे दिन 7 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा।सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मेसकौर जिला परिषद निर्वाचन संख्या 6 से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।जिनमें तेतरिया गांव निवासी स्वर्गीय महावीर राम के पुत्र अनिल कुमार,विसियात गांव निवासी मधुसूदन चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी व अंकरी पांडेबिगहा गांव निवासी विश्वनाथ तांती की पत्नी उमा देवी हैं।

सिरदला जिला परिषद निर्वाचन 7 से तीन लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।जिनमें जमुनिया निवासी रामानंदन चौधरी उर्फ भोला चौधरी की पत्नी शारदा देवी, जितेंद्र पासवान की पत्नी नीलम कुमारी व वीरसेन पासवान की पत्नी प्रीति कुमारी हैं।सिरदला जिला परिषद संख्या 8 से एक उम्मीदवार सोनवे गांव निवासी बब्लू कुमार की पत्नी अनुराधा कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान शारदा देवी के साथ सैकड़ों जनसमर्थन मतदान केंद्र के आसपास डटे रहे। उन्होंने सैकड़ों गाड़ियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया।