Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

05 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

लखीमपुर खीरी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के देख रेख में न्यायिक जांच व प्रियंका गांधी की अविलंब रिहाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी, मधुबनी द्वारा उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उनके बेटे के द्वारा गाड़ी से दर्जनों किसानों को कुचलकर मारने एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाल कर शहर के ब्यस्तम थाना चौक पे० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा देश मे मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह व्यवहार कर रही है। देश के अन्नदाता किसान पिछले तीन सौ दस दिनों से कृषि विरोधी काला कानून के खिलाफ संघर्षरत है। इस दौरान लगभग दो सौ से ज्यादा किसानों का जीवन लीला समाप्त हो गया है, लेकिन मोदी सरकार किसानों पर बर्बर अत्याचार कर रही है। तीन अक्टूबर को देश के गृहराज्य एवं उनके बिगड़ैल बेटा अपने गुंडों के साथ मिलकर लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को साजिश कर गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

पीड़ित परिवार बालों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब जा रही थी, तो मोदी एवं योगी के पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर बन्द कर दिया है।आज देश मे मोदी योगी के सरकारी सभी लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार कर रही विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए सभी मर्यादा को भंग कर दिया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रियंका गांधी के साथ भी दुर्व्यवहार किया है, जो शर्मनाक है। आज मोदी सरकार एवं बीजेपी के प्रदेश सरकार अहंकार में किसानों पर जुल्मो सितम ढाह रही है। इस जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी ओर जोरदार संघर्ष करेगी।

कांग्रेस पार्टी मांग करती है लखीमपुर खीरी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के देख रेख में न्यायिक जांच हो। सभी पीड़ित किसानों के परिवार वालों को दो दो करोड़ मुआवजा देने, गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्तगी, गिरफ्तारी एवं उनके बेटे का गिरफ्तारी अविलम्भ हो। साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अविलंब बिना शर्त रिहा एवं दुर्व्यवहार करने बाले पादधिकारियों को मुअत्तल किया जाय।

इस कार्यक्रम में बैधनाथ झा, मनोज कुमार मिश्र, पवन कुमार यादव, ज्योति झा, मो० आकिल अंजुम, सुरेश चंद्र झा, कौशल किशोर चौधरी, शिबचन्द्र झा, मीनू पाठक, मो० साबिर, कालिश चन्द्र झा कन्हैया, उपेंद्र यादव, शमीम आजम मुन्ना, कुलदीप राय, विश्वनाथ पासवान, शमसुल हक, कुसुम कांत झा, प्रो० केसी पाठक, मुकेश कुमार झा पप्पू, आलोक कुमार झा, पप्पू कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार झा अधिवक्ता, अनिल चन्द्र झा, वकील सदय, मो० नशरूल्लाह हसन, संजय झा, मुरलीधर झा, मो० कादिर हुसैन आदि सैकड़ों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

दो किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वी वाहिनी हरिने कैंप के जवानों ने दो किलों गांजा व एक बाइक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी ललित शर्मा करीब उम्र 23 वर्ष के रूप मे बताया गया व ढिघिया गांव निवासी सेवक ठाकुर उम्र 32 वर्ष के रूप मे बताया गया है।

जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने संध्या गस्ती मे निकले हुए थे। इसी दोरान एसएसबी को देख धंधेबाज भागने लगे इसी दोरान एसएसबी के जवानों ने खदेर कर दोनों धंधेबाज को अपने गिरफ्त मे लिया, जांच करने के बाद दो किलो गांजा बरामद हुआ। बताया कि दोना गांजा तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। हालांकि थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया दोनो धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।

पांचवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की रही अप्रत्याशित भीड़

मधुबनी : गांधी जयन्ती व रविवार के कारण हुई दो दिनों की छुट्टी के बाद प्रखंड में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन ग्राम पंचायत, पंसस व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे। नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा गया। खासकर वार्ड सदस्य पद को लेकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजू कुमारी कणकण ने बताया कि दूसरे दिन पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 639 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें मुखिया के लिए 51, पंचायत समिति के लिए 53, सरपंच के लिए 36,वार्ड सदस्य के लिए 378 और शेष वार्ड पंच पद के लिए नामांकन किए गए।

नामांकन के तीसरे दिन बासोपट्टी पूर्वी से मुखिया पद के लिए जिबछ महतो, सरपंच के लिए कृष्णा महतो, बासोपट्टी पश्चिमी से मुखिया पद के लिए राकेश साह, डामु से मुखिया पद से अनिशुल अंसारी, उदय राय  मढिया से मुखिया पद से सत्यनारायण दास कटैया से मुखिया पद से रामविलास यादव संजय महतो बासोपट्टी पूर्वी से सरपंच पद से भोगेन्द्र पासवान एवं कटैया से पंचायत समिति के लिए वीरेंद्र यादव ने नामांकन करवाया। इस मौके पर सभी प्रत्याशीयों ने अपनी जीत ओर जनता के समर्थन की बात कही।

केवाईसी एकेडमी के द्वारा शिव दुर्गा मंदिर परिसर परसौनी मे मिनी मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी में केवाईसी एकेडमी के द्वारा शिव दुर्गा मंदिर परिसर परसौनी मे मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अवनीश कुमार झा उर्फ मिल्टन जी ने किया। वही कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जीवन झा ने किया ने किया। मैराथन दौड़ की दूरी दो कि.मी. निर्धारित किया गया था, मैराथन का कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं था संस्था द्वारा नि:शुल्क निर्धारित किया गया था।

इस मैराथन दौड़ की थीम स्वस्थ्य, स्वच्छ भारत व दहेज प्रथा पर आधारित रही। इस मैराथन दौड़ में युपी से भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर मध्य विद्यालय परसौनी के विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा को सम्मानित किया गया। वही विजेता को पाग, दोपट्टा, मेडल, ट्रॉफी, कैश पुरस्कार से सम्मनित किया गया। इसमें 12 से 17 वर्ष के बच्चे के रूप में छात्र एवं छात्रा शामिल थे। यह मैराथन दौड़ अंधरी से परसौनी दुर्गा मंदिर परिसर तक आयोजित की गई।

इस दौरान संस्था द्वारा पार्किंग, मेडिकल टीम, एम्बूलेंश, पानी तथा एनर्जी ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई थी। केवाईसी के संयोजक पंकज झा ने सरकार मांग करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों के लिए स्टेडियम होना परम आवश्यक है। ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को जांच व परखकर उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु एकेडमी लगातार प्रयासरत है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों एवं युवाओं के बीच जबरदस्त रूची पैदा होती है, और उनमे निखार आता हैं।

विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से तंदुरूस्त और फीट रहने के महत्व के बारे में फिजिकल एक्सपर्ट द्वारा जानकारी दी जाती है। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले बच्चे को नगद पुरस्कार, मेडल व प्रमाणपत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी अखिलेश झा, कार्यक्रम संयोजक रजत झा, गोविंद साह, सुमित झा, प्रणव झा, विक्रम झा, सचिन झा, आशीष झा, संतोष पासवान, गोपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मधुबनी : जिले के बिस्फी में दुर्गापूजा को लेकर बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में चहुटा, बिस्फी, सिमरी, सकराढी, जगवन, भैरवा, सिंगिया सहित कई पूजा कमेटी के सदस्य और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा करने का निर्देश दिया गया।

बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान जुलूस और विसर्जन में बीस लोग से अधिक लोग भाग नहीं लें सकेंगे। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। लाउडस्पीकर बजाने की छूट है, इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है। बैठक में सीओ श्री कांत सिन्हा, बीएसओ मुकेश कुमार, एएसआई सूरेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सकल यादव, सुशील यादव, इन्द्र लाल कर्ण, मो० इलियास, गणेश पंडित, हंस ठाकुर, विमल यादव, मो० अकरम, विनोद यादव, विजय यादव, अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थान पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण

मधुबनी : जिले के बिस्फी में 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थान पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर पूजा पंडालों का निर्माण हो रहा है। वही प्रखंड क्षेत्र के विद्यापति चौक इस्थित परसौनी गांव स्थित श्री बली लाल झा तालाब के समीप अवस्थित शिव दुर्गा मंदिर के परिसर में मूर्तिकारों के द्वारा माता रानी की प्रतिमा की अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां वर्ष 1982 से ही पूरे ग्रामीणों द्वारा मिलकर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है।

आधुनिकता से दूर वैदिक पद्धति से पूरी निष्ठा व सद्भाव से मनाए जाने वाला यहां की पूजा नेपाल सहीत कई जिले के श्रद्धालु पहुंचते हैं। आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुकी मां मनोकामना देवी की महिमा ही ऐसी है कि नवरात्र के दौरान क्षेत्र के नववधू व श्रद्धालु अनिवार्य रूप से आकर मां का दर्शन पूजन आशीष लेना नहीं भूलते। यहां स्थापना काल से अब तक बिना किसी तामझाम के और आधुनिकता की चकाचौंध से दूर विद्वान पंडितों के नेतृत्व माता रानी के श्रद्धा पूर्वक पूजन पर ज्यादा जोर दिया जाता है।

कहते हैं सच्चे मन से यहां पहुंचे कोई भी श्रद्धालु भक्त आज तक यहां से खाली हाथ नहीं लौटे हैं और मनोकामना मैया सबके मन की मुरादे पूरी करती है। शारदीय नवरात्र के दौरान सप्तमी, अष्टमी, नवमी तिथि तक मन्नत के सैकड़ों छाग कि बलि दी जाती है। इस दौरान गांव के बुड्ढे, बच्चे, नौजवान, महिलाएं एवं नवदंपति भी दस दिनों तक मां की भक्ति में लीन रहते हैं।

समिति के अध्यक्ष राज कांत झा, सचिव बसंत कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष मुरली झा ने बताया कि 39वां दुर्गा पूजा को लेकर समिति के कार्यकर्ता तन, मन, धन से सभी भेदभाव मिटाकर पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं। गांव के मार्गों को साफ सफाई भी की जा रही है, एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा।

युवक ने चाकू से हमला कर किया जख्मी, डॉक्टर ने सदर अस्पताल किया रेफर

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गाँव में एक युवक ने पिता शोभित सहनी के 17 वर्षिय पुत्र सिकिंदर सहनी को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया। जख्मी को ईलाज के पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर लिया।

घटना की सूचना बासोपट्टी थाना को दी गयी, जहाँ मौके से पुलिस ने एक युवक कुरबान को गिरफ्तार कर लिया हैं। जख्मी के पिता शोभित सहनी ने बताया कि उस युवक से मेरे पुत्र का पहले से कोई झगड़ा भी नही था। अचानक इस तरह की घटना अंजाम दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जांचोंपरांत आगे की कारवाई की जाएगी।

पंचायत चुनाव हेतु मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रेंडोमाइजेशन के माध्यम से

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी अमित कुमार एवं सामान्य प्रेक्षक, पंचायत चुनाव, फुलपरास तथा खुटौना के अध्यक्षता में तृतीय चरण के पंचायत चुनाव हेतु मतदान कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति रेंडोमाइजेशन के माध्यम से बूथवार की गई l जिसमें-436 मतदान केंद्र पर लगभग-3200 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई l

इस दौरान नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग-सह-अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी श्रीमती निधि कुमारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी आलोक रंजन सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी बालेन्दु नारायण पांडेय इत्यादि उपस्थित थे।

टीबी उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के एएनएम सभागार में एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत निक्षय पोषण राशि डीबीटी एवं टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के यक्ष्मा कार्यालय के सीडीओ सहित सभी कर्मी सम्मिलित हुए। बैठक डॉक्टर राजीव एन एस डब्लू एच ओ एनटीईपी मेडिकल कंसल्टेंट की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया की विभाग द्वारा प्राइवेट एवं पब्लिक प्लेस से टी.बी.मरीज का नोटिफिकेशन किया जा रहा है।मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिव और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करावें।

साथ ही निर्देश दिया गया जो भी प्राइवेट डॉक्टर को मरीज के नोटिफिकेशन पर को 500 रू. तथा आउटकम पर भी 500 रू.देने का प्रावधान है। राशि लक्ष्य के अनुरूप डॉक्टरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। एमडीआर मरीजों को मिलने वाली राशि भी लक्ष्य के अनुसार भुगतान नहीं हो रहा है। सीडीओ जी. एम. ठाकुर द्वारा बताया गया जिले में टीबी उन्मूलन के लिए 2 माह तक समुदाय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ विभाग द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है उसको शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए निर्देश दिया गया।

वर्तमान में कोविड-19 केस की संख्या बहुत कम हो गए हैं तो यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की प्रखंडवार उपलब्धियों की समीक्षा कर 2 माह तक अभियान के रूप में एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय पोषण राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिया गया है दूरस्थ एवं चिन्हित कठिन क्षेत्रों में आशा एवं अन्य सामुदायिक उत्प्रेरक की 2 सदस्य घर-घर विजिट टीम का गठन कर प्रतिदिन कम से कम 50 घर का भ्रमण कर संभावित टीबी रोगियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया एवं स्थानीय निकटतम बलगम जांच केंद्र अथवा ट्रुनेट लैब में सैंपल की जांच करवाना का निर्देश दिया गया।

प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर गृह भ्रमण टीमों के सदस्यों को 100रुपए /प्रति दिन प्रति सदस्य 50 घरों के भ्रमण हेतु के दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी पंजीकृत टीबी रोगियों का घर भ्रमण कर संपर्क में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों एवं वयस्कों में टीबी की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया तथा योग्य बच्चों को एवं बच्चों की लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया गया

जिले मे प्राइवेट क्लिनिक के साथ काम करने वाली जीत एनजीओ को निर्देश दिया गया की उनके द्वारा नोटिफिकेशन डाक्यूमेंट्स समय से ऑफिस को उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण डीबीटी पोषण राशि का भुगतान में बिलम्ब हो रहा है। तथा मरीज का घर विजिट नहीं किया जाता है। उसमे सुधार करें। राज्य स्तर से निर्देश दिया गया कि इस समस्या को एक सप्ताह के अंदर निपटा कर भुगतान किया जाए। सभी एसटीएस/एसटीएलएस को निर्देश दिया गया की दबा खा रहे मरीज का घर उपलब्ध कराये गए दोपहिया वाहन से विजिट करें मरीज का घर का विजिट कम हो रहा है

टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें:

यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को जेएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क:

एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।

जनवरी से सितंबर तक 2733 मरीजों को किया गया चिन्हित :

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया जिले में जनवरी 2021 से 30सितंबर 2021 तक 2733 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया। जिसमें 1282 मरीज सरकारी संस्थान तथा 1451 मरीज प्राइवेट क्लिनिक से चिन्हित किया गया। जिसमें जनवरी में 317, फरवरी में 310 मार्च में 422 अप्रैल में 256 मई में 66 जून में 258 जुलाई में 278 अगस्त में 394 सितंबर में 432 मणि चिन्हित किया गया जिसमें 153 मरीज एमडीआर के चिन्हित किया गया। समीक्षा बैठक में अनिल कुमार, डीपीसी पंकज कुमार, सतनारायण शर्मा, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, सत्यनारायण शर्मा,लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस मौजूद रहे।

टीबी मरीजों पर कोविड टीके का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं

मधुबनी : कोविड के मामले काफी कम हो चुके हैं । ऐसे में क्षय रोग यानि ट्युबरक्लोसिस (टीबी) मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण करवा लेना चाहिए। कोविड के टीके का टीबी मरीजों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीबी के सामान्य मरीज टीका लगवा सकते हैं, लेकिन टीबी के गंभीर लक्षणों वाले मरीज और मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) मरीज अपने चिकित्सक से सलाह लेकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेफड़ों की टीबी की सहरूग्णता के साथ कोविड होने पर जटिलताएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र के फेफड़ों के टीबी मरीज का टीकाकरण आवश्यक है।

कोविड-19 व्यवहार का पालन कर लगवाएं टीका :

डॉ सिंह ने बताया – कोई भी टीबी रोगी इस भ्रांति का शिकार न हो कि उसको टीका लगने से कोई बुरा असर पड़ेगा। मास्क लगा कर टीबी रोगी टीकाकरण सत्र स्थल तक पहुंच सकते हैं और दो गज की दूरी का पालन करते हुए टीका लगवाना है। टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार और दर्द हो सकता है, जिससे बिल्कुल घबराना नहीं है। टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर ही ठहरना है। टीका केवल उन्हीं टीबी रोगियों को नहीं लगवाना चाहिए जिनको तेज बुखार है या फिर कोविड के लक्षण आ रहे हैं। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना है।

टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी :

डॉ सिंह ने बताया – टीबी रोगियों को टीके की दोनों डोज लगवानी है। कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके की दोनों डोज आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीबी मरीज टीकाकरण के अलावा अनावश्यक रूप से घर से न निकलें। उनके परिजन खासतौर पर सतर्कता बरतें और घर में टीबी रोगी से मास्क लगा कर ही मिलें। हाथों को साबुन-पानी से बार-बार धुलते रहें या एल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। पौष्टिक खानपान पर जोर दें। दूध, अंडा, पनीर, सोयाबीन, हरी साग-सब्जियों और चिकित्सक के सुझाव के अनुसार भोज्य पदार्थों का सेवन करें। टीबी मरीजों को पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान 500 रुपये उनके खाते में प्रति माह दिये जाते हैं। इस धनराशि का उपयोग पौष्टिक भोजन में ही करना है।

टीबी मरीज दें ध्यान :-

• टीबी की दवा बंद न करें।

• मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के लिए साबुन से हाथ धोते रहे।

मतदान की तिथि के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए सम्बंधित थानाध्यक्ष को उपस्थिति दर्ज कराएँगे अपराधकर्मी

मधुबनी : बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत न्यायालय, समाहर्ता, मधुबनी द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन-2021 में विधि-व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था व ग्रामीण आम लोगों एवं मतदाताओं में भय का माहौल के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्व/सक्रिय अपराधकर्मी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से साठगांठ रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3, उपधारा-3 के अंतर्गत मधुबनी जिला में आसन्न पंचायत चुनाव-2021 को शांत एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण (पंचायत चुनाव के अंतिम चरण) होने तक के लिए जिला- मधुबनी थाना बदर किया गया है।

उल्लेखित तथ्यों के आधार पर आपराधकर्मी का सूची निम्नवत है :-

1. नरेन्द्र सिंह, पिता-स्व॰ सियाराम सिंह उर्फ बेलाई सिंह, सा॰-बिहारी, थाना-मधवापुर, जिला मधुबनी।

2. बबलू यादव, पिता-राम विलक्षण यासव, सा॰-बटुरी, थाना-पंडौल, जिला-मधुबनी।

3. दिनेश साह, पिता-बिहारी साह उर्फ चमक साह, सा॰-खिरहर, थाना-खिरहर, जिला-मधुबनी।

4. बालेश्वर यादव, पिता-स्व॰ गंगा राम यादव, सा॰-संतनगर, थाना-ललमनिया, जिला-मधुबनी।

5. श्रवण सहनी, पिता-रामेश्वर सहनी, सा॰-कटैया, थाना-बिस्फी (पतौना), जिला-मधुबनी।

6. राजु साह, पिता-रामउदगार साह, सा॰-लदनियाँ, थाना-लदनियाँ, जिला-मधुबनी।

7. मो॰ इमारन शेख, पिता-स्व॰ दाउद शेख, सा॰-बिहारी (मुखियापट्टी), थाना-मधवापुर, जिला-मधुबनी।

8, रामबहादुर यादव, पिता-राम किशुन यादव, सा॰-मनसापुर, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

9. संजय साह, पिता-यशोलाल साह, सा॰-खड़गपुर, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

उक्त सभी अपराधकर्मी को आदेश दिया गया है की वे आदेश प्राप्ति के तिथि से प्रत्येक तिथि को सदेह उपस्थित होकर अपने-अपने सम्बंधित थाना में 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक सुबह में तथा संध्या 05ः00 बजे से 06ः00 बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे एवं सम्बंधित प्रखंडो के चुनाव में मतदान की तिथि के दिन अपने मत का प्रयोग करने की स्तिथि में सम्बंधित थानाध्यक्ष को, मतदान केंद्र पर पहुंचने हेतु यात्रा रूट, चलने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा, तदुपरांत थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त के हीं मतदान केंद्र पर मतदान करने हेतु प्रस्थान करेंगे।

दुर्गा पूजा समितियों को जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

मधुबनी : अमित कुमार, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने जिले भर से आए सभी प्रमुख पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से सरकार के दिशानिर्देश को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी कोविड को लेकर खासे गंभीर दिखे। उन्होंने कहा कि पिछले दो लहरों के दौरान हम सभी ने कोरोना के गंभीर परिणाम देखे हैं, ऐसे में हम अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह कैसे हो सकते हैं। सरकार द्वारा पूर्व से चली आ रहे प्रतिबंधों में बड़ी ढील दी गई है, इसका तात्पर्य यह नहीं है कि हम अपनी सावधानी छोड़ दें। अतः हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जनहित में जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा कुछ निर्देश दिए जा रहे हैं। जिनका पालन करना सभी पूजा समितियों द्वारा बाध्यकारी होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूजा पंडालों का आकार तय नहीं कर रहा परंतु सभी समितियों से अपेक्षा है कि वे पंडालों का आकार सीमित रखेंगे। पूजा समितियों के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने कोरोना की कम से कम पहली डोज ले ली है।

समितियों द्वारा सभी वालंटियर्स को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी करने को कहा गया है, जिनके ऊपर श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करवाने की जिम्मेवारी होगी। पूजा पंडालों में बिना मास्क के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इतना ही नहीं सभी आगंतुकों को मोबाइल मैसेज अथवा प्रिंट आउट के माध्यम से यह साबित करना होगा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी समिति द्वारा मेला या सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने पर प्रतिबंध रहेगा।

विसर्जन के दौरान केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पटाखों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जिलाधिकारी द्वारा विसर्जन जुलूस पर लाइसेंस की अनिवार्यता को स्पष्ट किया गया। साथ ही अनुरोध किया गया कि विसर्जन के समय पूजा, चढ़ावा पर रोक लगाई जाए, भक्तो को इसके लिए सहमत कर लिया जाए कि पूजा इत्यादि विसर्जन के समय नही हो, विसर्जन पूर्व पंडाल में ही सुरक्षात्मक रूप से की जाए।यथा संभव ई-दर्शन या लाइव प्रसारण को प्रोत्साहित किया जाय।

अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी गईं और साथ में अपील भी की गई कि सभी समितियां सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पंचायत चुनाव का समय भी है, और त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से अपने घरों को आते हैं, ऐसे में कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त सावधानी से लोगों की रक्षा की जा सकती है। अगले वर्ष यदि सब कुछ सामान्य रहा तो पुनः पहले की भांति सभी आयोजन किए जा सकते हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट