त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार दर्ज़ करा रहे नामांकन, देखें सूची
जमुई : बिहार प्रांत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विधान सभा के चुनाव से अधिक महत्वपूर्ण लग रहा है। आचार संहिता लागू रहने के बावजूद उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन दर्ज कराने आ रहे हैं। जिससे बाजार में आवागमन में भी थोड़ी कठिनाइयां होती है।
आज 05 अक्टूबर 2021को जमुई जिला अंतर्गत बरहट प्रखंड और लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिला परिषद् के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी सह जमुई एसडीएम अभय कुमार तिवारी के समक्ष दर्ज कराए।
अग्रलीखित उम्मीदवारों ने नामांकन करवाए :-
बरहट प्रखंड अनुसूचित महिला :
1. सुमित्रा देवी ग्राम भरकौवा पोस्ट बरहट।
2. कुमारी गुड़िया ग्राम नूमर पोस्ट नूमर।
3. रानी कुमारी ग्राम बरियारपुर पोस्ट मलयपुर।
4ः खुशबू कुमारी ग्राम देवाचक पोस्ट मलयपुर।
लक्ष्मीपुर प्रखंड अनुसूचित महिला :-
इस प्रखंड से आज कोई भी महिला उम्मीदवार ने नामांकन नहीं करवाया।
ज्ञातव्य हो कि कल से ही बरहट प्रखंड और लक्ष्मीपुर प्रखंड से जिला परिषद के लिए नामांकन चल रहा है। जिसमें बरहट प्रखण्ड के महिला अनुसूचित क्षेत्र संख्या-1 के लिए नोमिनेशन चल रहा है। कल जिन उम्मीदवारों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह जमुई एसडीएम अभय कुमार तिवारी के समक्ष दर्ज किये वे अग्रलिखित हैं :-
1. प्रियंका भारती ग्राम गुगुलडीह पोस्ट बरहट
2. रिंक देवी ग्राम टैंगहारा पोस्ट मलयपुर
3. कुशी कुमारी ग्राम पान्डेठीका पोस्ट बरहट।
4. मालती देवी ग्राम देवा चक पोस्ट मलयपुर।
5. बबीता कुमारी ग्राम देवा चक पोस्ट मलयपुर।
6. बबीता देवी ग्राम सुड़िया बदर पोस्ट डाढ़ा।
लक्ष्मीपुर प्रखण्ड से : –
1. कुमारी रीना पासवान ग्राम हरला पोस्ट लक्ष्मीपुर।
2. लक्ष्मी देवी ग्राम हरला पोस्ट लक्ष्मीपुर।
रामजीवन साहु की रिपोर्ट