Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

36 घंटों बाद भी नदी में डूबे मजदूर का तलाश करने में पुलिस रही विफल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामन बिगहा निवासी 55 वर्षीय योगेन्द्र मांझी को नदी में डूबे 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खोजने में विफल रही। जिससे पीड़िता परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है। पीड़िता परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन का साकारत्मक पहल होता,तो अबतक डूबे हुए व्यक्ति की खोज हो जाती। लेकिन पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर आकर केवल औपचारिकता निभाई। नदी में डूबे हुए व्यक्ति को खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। न ही स्थानीय गोताखोर को बुलाया न ही एनडीआरएफ टीम बुलाने का प्रयास किया। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ।

घटना के बाद से ही उसके स्वजन नदी के आसपास घाट तक अवलोकन करते रहे,लेकिन कही अता पता नहीं चल पाया। सोमवार को सायंकाल 6 बजे तक परिजन आश लगाये थे,लेकिन उनलोगों को निराशा हाथ लगी। नदी में तेज बहाव हो रहा है। परिजनों को आशंका है कि नदी पार करते समय योगेन्द्र पानी के वहाव के साथ नदी के किसी दूसरे किनारे तक चला गया होगा। पीडित परिजनों ने जिला प्रशासन से नदी में डूबे व्यक्ति का तलाश करने के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया पंचाने नदी मे काफी पानी है,तेज वहाव हो रहा है। जिले में एनडीआरएफ टीम नहीं है। घटना की सूचना जिले मे वरीय पदाधिकारी को दिया गया है,एनडीआरएफ टीम उपलब्ध होते ही तलाश की जायेगी। सनद रहे कि हिरामन बिगहा निवासी योगेन्द्र मांझी रविवार को तकरीबन 8 बजे गांव के निकट पंचाने नदी में नदी पार करने के समय डूब गया था,उसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया है । ग्रामीणों का खेती बारी भी नदी के उसपार मेंं है। प्रतिवर्ष लोग हादसे का शिकार होते है।

बारिश से गिरा घर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में मिट्टी के घरों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहुआरा गांव में शंकर कुमार की पत्नी गुडिया देवी का मिट्टी का मकान(घर) भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो कर गिर गया। घटना बीते रात रविवार को हुई। घटना में उसके घर में रखे अनाज,कपडा,समेत अन्य समान क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा तीन दिनों से लगातार बारिश होने से उसका मिटटी का घर गिर कर ध्वस्त हो गया।

गनीमत रही कि किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहींं हुई। घर गिरते ही परिजन जग गये और घर से बाहर निकल गये।और शोर शराबा करने लगे। घटना की खबर सुनते हीं स्वजनों के अलावा ग्रामीण दीनदयाल प्रसाद,नागेश्वर महतो,केदार महतो,द्वारिक महतों,साधू महतो समेत लोग पहुंचे,और मलवे को हटाने मे सहयोग किया। पीडित परिजनों ने सोमवार को सीओ को आवेदन देकर आपदा राहत को से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

शराबी समेत स्थायी वारंटी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराबी समेत स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिरौटा गांव में कुन्दन मांझी शराब के नशे में धुत हो घर के पास हंगामा कर रहा था। गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में इंगुना गांव के स्थायी लाल वारंटी भूषण मिस्त्री के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार करन्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बाइक चोरों का आतंक बरकरार ,दो बाइक की चोरी

नवादा : नगर में बाइक चोरों का आतंक बरकरार है। नगर थाना के खेमचंद बीघा निवासी मनोज कुमार सहायक टीचर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डकरा के निजी आवास खेमचंद बीघा घर के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी हीरो स्पेलेंडर काला रंग B R 27 Q 0854 चोरी हो गयी।

मनोज कुमार ने दूरभाष पर आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नित्यदिन की भांति रात्रि 9 बजे नवादा से अपने घर खेमचंद बीघा गये। घर के पास अपना बाइक लगाकर घर में सोने चला गया।सुबह देखा वाइक नही है। घटना से मनोज कुमार अचंभित है। घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष को दी है।

श्रम अधीक्षक ने मजदूर ले जा रहे दो बसों को जब्त कर मजदूरों को कराया मुक्त

नवादा : जिले से मजदूरों का पलायन जारी है। मजदूरों के दलाल ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वे निजी वाहनों से अन्य राज्य के ईंट-भट्ठा पर मजदूरों को भेजने के काम में लगे हैं। इस क्रम में मजदूरों को ले जाए जा रहे दो बसों को श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने पुलिस केन्द्र के नजदीक से अपने हिरासत में लिया और दोनों बसों को जब्त कर लेवर ले जा रहे दो ठेकेदारो पर मामला दर्ज कराया है।

मजदूरों ने ने बताया कि उन्हें यूपी लखनऊ जिला के नबाबगंज ईट भट्ठा पर ईंट बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों बसों से करीब 80 श्रमिकों को श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी अपने हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मजदूरों को स्वरोजगार के लिये बैंकों से ऋण दिलवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

फरार इंट्री माफिया कर रहा चुनाव प्रचार, ऑडियो वायरल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थानाध्यक्ष के इंट्री माफिया व शराब माफिया गठजोड़ के नये नये मामले सामने आ रहे हैं । ऐसे में प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को ले संशय है।

पहले धमनी पंचायत मुखिया पद पर बड़ी आसानी से शराब माफिया बालमुकुन्द प्रसाद ने न केवल अपना नामांकन दाखिल कराया बल्कि चुनाव चिन्ह लेने में सफल रहा। बाद में उसने वाहन से चुनाव प्रचार करना भी आरंभ किया। विपक्ष जब सक्रिय हुआ तो करनपुर से वाहन जप्त किया गया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा था। अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। चुनाव प्रचार जारी है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है।

दूसरी ओर इंट्री माफिया सह पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र उर्फ बब्लू यादव पुलिस की नजर में फरार चल रहा है । उसकी अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पत्नी सह पूर्व प्रमुख पंचायत समिति पद की प्रत्याशी है। इसके साथ ही एक निकटतम महिला को प्रत्याशी बना रखा है। चुनाव प्रचार की कमान खुद संभाल रखा है। लेकिन पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं ।

चुनाव प्रचार का ऑडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के पास तकनीकी की कमी नहीं है। बावजूद गिरफ्तार करने में उनके हाथ पांव फूल रहें हैं या फिर मिलीभगत सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है ? कहना मुश्किल है।

कहते हैं अधिकारी:-

दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी की जा रही है। सूचना मिलते ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पंचायत चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिये प्रशासन संकल्पित है। संजय कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ, रजौली, नवादा।

गरीब परिवार का उजड़़ रहा आशियाना, कोई देखनहार नहीं

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखड में इन दिनों पिछले तीन चार दिन बारिश होने से गरीब परिवार का आशियाना उजड़ने का सिलसिला जारी है। गरीब परिवार बेघर होने की स्थिति में आ गये हैं। ऐसा लगातार झमाझम बारिश होने से हुआ है,लेकिन गरीब परिवार का कोई सुध लेने को तैयार नहीं रहें। मिली जानकारी के अनुसार कि बीते रात कहुआरा पंचायत की गढ़ही गांव में चंद्रिका यादव की पत्नी कपूर देवी का मिट्टी का घर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में पीडित परिवार को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है।पीडि़त परिवार ने सीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगातार बारिश होने से प्रखंड के विभिन्न गांवो के 11 परिवार बेघर हो गये। उन सभी परिवार का आशियाना उजड़ गया। काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। किसी भी परिवार को आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल पाया है। पिछले 30 सितम्बर की रात से 4 अक्टूबर 2021 की रात तक गरीब परिवार के लिए आफत बनकर आई।इन पांच दिनों में 11 परिवारों के सपने टूट गये।

कहा गया कहुआरा पंचायत की विभिन्न गांवों में 10 परिवार का आशियाना गिरा,वही मसौढा़ पंचायत में एक परिवार का घर गिरकर ध्वस्त हुआ है। जिसमें कहुआरा पंचायत में 30 सितम्बर 2021 की रात में चार गरीब परिवार का आशियाना अधिक बारिश होने से उजड़ गया । जिसमें कहुआरा गांव में सहदेव पासवान,हरनारायणपुर गांव में शैलेश कुमार,रेखा देवी के अलावा महेन्द्र महतो का घर क्षतिग्रस्त हो गया था।

इसी पंचायत में 1 अक्टुबर 2021 की रात में पुन; चार परिवार का घर बारिश होने से गिरा है,जिसमें भटटबिगहा गांव में राजो मांझी,साधू मांझी,हरनारायणपुर गांव में नरेश यादव की पत्नी रासो देवी के अलावा गढ़ही गांव में जानकी देवी की पत्नी बरती देवी के घर पर बारिश ने अपना कहर ढाया है। इसके अलावा 3 अक्टुबर की रात में कहुआरा गांव में गुडिया देवी पति शंकर कुमार का मिट्टी का घर बारिश होने से गिर गया।

बीते रात 4 अक्टूबर को चंद्रिका यादव की पत्नी कपूर देवी का घर गिरा है। इसके अलावा मसौढा पंचायत की कुझा गांव में 2 अक्टूबर की रात में रामचंद्र चौहान का घर गिरकर घ्वस्त हो गया,इस घटना में उसकी पत्नी दीवार में दबकर जख्मी हो गयी थी। घटना के बाद सभी परिवार चिंतिंत व परेशान हो गये। सभी परिवार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोंषण करते हैं।
वैसे कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। पीडित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।