अचानक सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंची कांग्रेस विधायक नीतू सिंह

0

– जमीन पर लेटी मिली बुजुर्ग महिला, किसी के बेड पर नहीं था चादर

नवादा : जिले के हिसुआ विधायक नीतू सिंह सदर अस्पताल का जायजा लेने देर शाम अचानक पहुंची। वहां की व्यवस्था देख कर उन्होंने वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि डायरिया से पीड़ित परिवार से मुलाकात करने हम अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां इतनी खराब व्यवस्था है कि मरीज को चादर तक नहीं मिलती है। बुजुर्ग महिला को जमीन में लेटा कर इलाज किया जाता है। यहां के कर्मचारियों की इतनी लापरवाही है कि कोई गरीब व्यक्ति कुछ पूछता है तो उसे बताने का काम भी नहीं किया जाता है। स्वास्थ्य कर्मी किसी की बातों को सुनते भी नहीं है। जिस दिन विधानसभा खुलेगा, मैं यहां के अस्पताल की पूरी व्यवस्था एक-एक कर सरकार को बताने का काम करूंगी।

swatva

विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को किया वीडियो कॉल:-

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने वीडियो कॉलिंग कर नवादा अस्पताल की व्यवस्था दिखाने की कोशिश की, लेकिन व्यस्त रहने के कारण वीडियो कॉल रिसीव नहीं हुआ। विधायक ने कहा कि मैं इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री व सीएम नीतीश कुमार से जरूर करूंगी। केंद्र सरकार व बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी इसको चौपट कर रखे हैं।

रूपौ थाना क्षेत्र के फरहेदा गांव निवासी अरुण कुमार ने बताया कि मेरी मां भुनेश्वरी देवी की तबीयत खराब थी। उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर बेड की कमी थी और जमीन पर ही इलाज किया गया। विधायक के कहने के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने कहा है कि जल्द ही बेड की व्यवस्था करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here