03 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

आरा में आसमान से गिरी आफत

आरा : भोजपुर जिले में कृष्णागढ़ थाना एवं हसन बाज़ार ओपी क्षेत्र में तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो की हालत ख़राब है जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

जानकारी के मुताबिक तीनों लोग मवेशी चराने के लिए बाधार में गए हुए थे तभी उन पर ठनका गिर गया और सभी उसकी चपेट में आ गए. मृत व्यक्ति बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत बभनगांवा निवासी हरिचरन भगत के 42 वर्षीय पुत्र रघुवर भगत बताये जा रहे है जबकि ठनके की चपेट में आने से बभनगांवा गांव के ही निवासी 65 वर्षीय मोतीलाल भगत बुरी तरह से जख्मी है।

swatva

दूसरी घटना हसन बाजार ओपी के दामोदरपुर गांव की है.जहां नारायणपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संजय पाल अपनी भेड़ गांव के समीप बाधार में चरा रहा था तभी उस पर ठनका गिरा और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

घटना में जख्मी मोतीलाल भगत ने बताया कि वो और मृतक रघुवर भगत अपनी भेड़ चराने शिवपुर बगीचे में गए हुए थे. इसी बीच तेज बारिश होने लगी| दोनों लोग पास के महुआ के पेड़ के नीचे छुप गए. तभी अचानक आकाश से तेज बिजली गिरी और उसकी चपेट में दोनों आ गए जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि रघुवर भगत की मौत मौके पर ही हो गई.

ट्रेन के शौचालय से नल चोरी करते पकड़ा गया चोर

आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों से नल एवं अन्य सामानों की चोरी मामले में आरा आरपीएफ की टीम ने कबाड़ दुकानदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी गये नल और फिटिंग के सामान भी बरामद किये गए हैं| कबाड़ दुकानदार पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है।

आरपीएफ थानाधय्क्ष ने बताया कि कुछ दिनों से ट्रेन के कोच से नल सहित फिटिंग के अन्य सामानों की चोरी की घटनायें सामने आ रही थी। इसे लेकर टीम ट्रेनों में विशेष नजर रख रही थी। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम वाराणसी-पटना इंटरसिटी ट्रेन के शौचालय से नल चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के पांच नल बरामद किये गये। उसकी निशानदेही पर शहर के बजाज शोरुम के पास एक कबाड़ की दुकान में छापेमारी की गयी। वहां से पूर्व में ट्रेन से चोरी गये 12 नल सहित अन्य सामान बरामद किये गये। उसके बाद कबाड़ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ दोनों से पूछताछ कर रही है। इसे लेकर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आर्शीवाद यात्रा को लेकर लोजपा के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से पटा आरा शहर

आरा : आशीर्वाद यात्रा के तहत लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान के शुक्रवार को भोजपुर जिला मुख्यालय आरा पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया| उनके स्वागत को लेकर पूरा आरा शहर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग से पटा था| शुक्रवार को पूरे दिन आरा शहर में चिराग पासवान ने जनता से आशीर्वाद लिया।

आशीर्वाद यात्रा अपने नौवें चरण में लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान आज आरा पहुंचे| वे आज आरा तथा कल बक्सर में रुकेंगे| चिराग पासवान के कोईलवर पहुंचने से पहले सैकड़ों कार्यकर्ता इंतजार में कोईलवर के कपिलदेव चौक पर खड़े थे। बाइक सवार कार्यकर्ता डीजे पर चिराग पासवान के समर्थन में गाने बजा रहे थे।

इस दौरान “आव हो चिराग भइया से हाथ मिलाआव हो” बोल वाले गाने बजाए जा रहे थे। चिराग पासवान ने कोईलवर के कपिलदेव चौक पर शहीद कपिलदेव राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भोजपुर से नौवें चरण की आर्शीवाद यात्रा का शुभारंभ किया। वे कोइलवर के शहीदों को माल्यार्पण करते हुए व कुलहडिया होते हुए आरा शहर पहुंचें।

धरहरा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की। धरहरा से रामगढ़िया, बेगमपुर होते हुए मां आरण्य देवी मंदिर में पूजा करने के उपरांत आरा शहर का भ्रमण किया। आरा शहर के सभी स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण किया, साथ ही आरा के पकड़ी गैस एजेंसी के पास अपने पिता स्व .रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण किया।

भोजपुर जिले के सीमा कोइलवर में प्रवेश करते ही हजारों कार्यकर्ता उनका स्वागत किया एवं कोइलवर के शहीदों को माल्यार्पण करते हुए व कुलहडिया होते हुए आरा शहर पहुंचे| रास्ते में हर जगह कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न जातियों तथा धर्मालंबियों ने उनका भव्य स्वागत किया|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here