Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

मुखिया पति व ममेरे भाई को बदमाशों ने मारी गोली

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के पचोहिया गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में उसी गांव के अवधेश कुमार और उनका ममेरा भाई प्रदीप कुमार शामिल है।घायल अवधेश की पत्नी अनिता देवी ओहारी पंचायत की मुखिया हैं।

जख्मी अवधेश ने बताया कि वे अपने ममेरे भाई के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे तभी हथियार से लैस छह की संख्या में रहे बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया। घटना में 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। चुनाव के पहले अपराधियों का हौसला पूरी तरह बुलंद है। मुखिया पति समेत दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कादियान थाना प्रभारी सूरज कुमार पहुंच मामले की जांच आरंभ की है।

महिला के खाते से उड़ाए 1.10 लाख, एक महीने से लगा रहा था सेंध

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव की राजेश यादव कीमत पत्नी रुवी देवी के पंजाब नैशनल बैंक खाते से अवैध रूप से 1 लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने हिसुआ थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है।पीडीता रूबी देवी ने बताया कि बीते 28 जुलाई से लेकर अबतक 11 ट्रांजेक्शन में कुल 1 लाख दस हजार रुपये मेरे खाते से निकाला गया है।

मामले की जानकारी मोबाईल पर मैसेज आने पर हुई। पीड़िता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मेरे मोबाइल पर बैलेंस नहीं रहने के कारण मैसेज नहीं आ रहा था। लेकिन जैसे हीं हमने मोबाइल में बैलेंस भरवाया रुपये निकासी का मैसेज आ गया। महिला संबंधित बैंक पहुंची जहां पंजाब नेशनल बैंक के हिसुआ शाखा के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम के द्वारा पैसा का निकासी किया जा सकता है। इस बावत थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

बॉयफ्रेंड के लिए सड़क पर बुरी तरह भिड़ी दो लड़कियां, मारपीट का वीडियो वायरल होने पर दे दी धमकी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को बीच सड़क पर पीटा है, और हाथापाई भी हो रही है। यह वीडियो नगर के एक स्कूल के बाहर का बताया जा रहा है।

बता दें कि सोनाली कुमारी ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया है कि वह इंटर का नामांकन करवा कर लौट रही थी। उसी दौरान उसके साथ नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित पांच लड़कियों ने मिलकर मारपीट कर मामले का वीडियो बना दिया लिया और उसे वायरल कर दिया। आवेदन में दर्शाया गया है कि लड़कियों का कहना था कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ फोटो मेरा भाई को क्यों भेजी हो। इसी मामले को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई ।

बीच रोड पर लड़की से मारपीट करते हुए लड़कियों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया । इतना ही नहीं आवेदन में लड़की का यह भी कहना है कि इस मामले के बाद से वह इतनी आहत है कि उसे लगता है कि वह अपना जीवन समाप्त कर ले। वह आगे कहती है कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। अगर पांचों लड़कियों को सजा नहीं मिली तो मैं कुछ भी कर सकती हूं। लड़की ने साफ तौर पर कहा है कि मैं किसी भी कोई बॉयफ्रेंड के चक्कर में नहीं रहती हूं और मैं किसी को नहीं जानती हूं। हमारे साथ बहुत ही गलत हुआ है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने सरेबाजार दे दी ऐसी सजा

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौन्द बाजार में कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई की। इससे भी लोगों के मन को संतुष्टि नहीं मिली तो युवक के सर के बाल को यहां-वहां से काट दिया और हाथ बांधकर सरे बाजार में घुमाया गया। जिले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि इस वीडियो की सत्यता की यह संवाददाता पुष्टि नहीं करता।

मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त युवक लौन्द बाजार का रहने वाला है। जिसका नाम शुक्ला कुमार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 4 दिन पूर्व गांव में ही लूडो खेलने के दौरान किसी का मोबाइल गुम हो गया था। मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई। गांव वालों में से किसी को भी पुलिस प्रशासन का भय और डर नहीं है। जिसके कारण ही युवक की जमकर पिटाई की गई। उसके शरीर पर चूना लगाकर पूरा घुमाया गया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी प्रकार का कोई आवेदन थाना को नहीं दिया गया है।

इसबावत सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होनें एक ही बात कही कि इस मामले की जानकारी अभी-अभी उन्हें मिली है। घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। किसी भी तरफ से किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचने और हालात का जायजा लेने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के आलोक में आज से महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ, जो लगातार तीन दिन 3 सितंबर 4 सितंबर एवं 6 सितंबर 2021 को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 15 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक 51 मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में दोनों पालियों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी अमु अमला वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि कुल 5404 महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 03 दिनों में दोनों पालियों में दिया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन 600 महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दोनों पालियों में 16 कमरों में 51 मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से लगातार दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा ने बताया कि सभी महिला मतदान कर्मियों को पीठासीन अधिकारी आदि का प्रशिक्षण एक साथ दिया जा रहा है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीन के पी.यू,सी.यू. और कंट्रोल यूनिट्स और मतपेटीका के बारे में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जा रहा है। सभी को बारी-बारी 10-10 ग्रुप में बांटकर ईवीएम और मतपेटीका के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जिससे कि मतदान केंद्रों पर मशीनों से किसी प्रकार के व्यवधान पैदा नहीं हो सके और सुचारू और सुगम तरीके से पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतदान का कार्य संपन्न किया जा सके।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवादा ने स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। आज करीब 16 कमरों में 600 से अधिक पीठासीन और अन्य मतदान कर्मियों को पंचायत निर्वाचन मतदान कार्यों को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान केंद्रों पर बिना रुकावट और बिना बाधा के मतदान संपन्न हो सके इसके लिए आज सभी पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी प्रश्क्षिणर्थियों को हैंड ऑन ईवीएम मशीन का और मतपेटियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मशीन की बारीकियों को एक कर बताया गया प्रिक्षणार्थियों को भी स्पष्ट कहा गया था कि जहां समझ नहीं आए वहां पर बार-बार पूछे जब तक पूर्ण संतुष्ट ना हो जाए तब तक आप पूछते रहे। कन्हाई इंटर विद्यालय में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। आज कन्हाई इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण के समय नोडल अधिकारी उमेश कुमार भारती, अनुमंडल अधिकारी नवादा, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

11 सितम्बर को आयोजित लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को लोक अदालत शिविर हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए बैठक किया गया। बैठक में न्याय मित्र,पंचायत सेवक व ग्रामीणों की बैठक हुई।अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नारदीगंज प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्ति अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ने किया।

उन्होंने ने कहा आगामी 11 सितम्बर 2021 को नवादा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया।कहा गया चिह्नित वादों को न्यायालय में निष्पादित किया जायेगा । इसके लिए नोटिस भी भेजा गया है।आपलोग भी आसपास के लोगों को जागरूक करें, कि आगामी 11 सितम्बर को आयोजित लोक अदालत शिविर में आवश्यक रूप से अपने वादों को निपटाने के लिए शिविर में अवश्य आये।

कहा गया लोक अदालत के निर्णय के बाद कहीं भी अपील नहीं किया जा सकता है।इसलिए आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन कराने में भागीदारी सुनिश्चित करें।

अधिवक्ता मिश्र ने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देशानुसार प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यापक प्रचार प्रसार व विधिक जानकारी पैनल अधिवक्ता डॉ संजय कुमार मिश्र को नारदीगंज प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

मौके पर पंचायत सचिव शिवनंदन प्रसाद यादव, न्याय मित्र अनिल पाण्डेय, पूनम कुमारी, मंजू कुमारी,ग्रामीण वेणु यादव, रविन्द्र सिंह,सुखदेव प्रसाद,आदेशपाल धनन्जय कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।