Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के मसूद बीघा स्थित एक कबाड़ी दुकान में कचरा छांटने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। जिससे सोनू कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बहीं दूसरा ब्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।

घायल सोनू कुमार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू कुमार कचरा चुनने का काम करता था। गुरुबार को भी कचरा चुनकर कबाड़ी दुकान में बेचने आया था और कचरा छांटने के दौरान कचरे में पड़ा एक डब्बा को ईट पर पटक रहा था और अचानक ही डब्बा विस्फोट हो गया, जिससे सोनू घायल हो गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस डब्बे में क्या था उसकी छानबीन पुलिस कर रही है। वही कचरा दुकानदार की पत्नी का कहना है कि वह बम हो सकता है,जो विस्फोट कर गया। फिलवक्त पुलिस बम की पुष्टि नहीं कर रही है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट