02 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पंचायत चुनावों को लेकर समीक्षात्मक बैठक

आरा : भोजपुर जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनज़र विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान कई निर्देश दिया| इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, आरा , पिरो, जगदीशपुर, उपसमाहर्ता भूमि सुधर, जगदीशपुर, पीरो, प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो एवं जगदीशपुर तथा जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे|

पीरो प्रखंड पंचायत चुनाव के निमित्त दिनांक 07.09.2021 से 13.09.2021 तक नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी तथा दिनांक 29.09.2021 को मतदान निर्धारित है| इसी प्रकार जगदीशपुर प्रखंड में दिनांक 16.09.2021 से 22.09.2021 तक नामांकन प्रक्रिया निर्धारित है तथा 08.10.2021 को मतदान निर्धारित है| उपरोक्त दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव की तैरारी के निमित्त निम्नांकित बिन्दुओ पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी एवं निम्नांकित निदेश दिए गए|

swatva

मतदान केंद्र पर नाम लिखवाना- प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो एवं जगदीशपुर ने बताया कि लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर नाम लिखवाया जा रहा है| कुछ मतदान केंद्र जिन पर नाम लिखवाना बाकी है, 03 से 04 दिनों में पूर्ण करा लिया जाएगा| निदेश दिया गया की अविलम्ब सभी केन्द्रों पर नाम लिखवाना सुनिश्चित करेंगे तथा फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना भी सुनिश्चित करेंगे|

मतदान केन्द्रों पर पहुँच पथ की उपलब्धता-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो एवं जगदीशपुर ने बताया कि जांच के क्रम में 06 मतदान केंद्र ऐसे पाए गए हैं जहां जल जमाव/निजी रास्ता होने के कारण पहुँच पथ की समस्या है| प्रखंड विकास पदादिकारी पीरो, उपसमाहर्ता भूमि सुधार पीरो तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पीरो को निदेश दिया गया कि आने स्तर से उक्त मतदान केन्द्रों का स्थल जांच कर पहुँच पथ की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे|

मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो एवं जगदीशपुर ने बताया कि जाँच के क्रम में कुछ मतदान केन्द्रों पर शौचालय की स्थिति जर्जर है| जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि वैसे मतदान केन्द्रों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था कराये| उन्होंने कहा कि जहां शौचालय की मरम्मत की जरूरत है वहां कार्य पूर्व से शुरू है उन कार्यों को अविलम्ब पूरा कराये|

नोमिनेसन स्थल की जांच-पीरो एवं जगदीशपुर में नामांकन हेतु तो स्थल का चयन किया गया है वह नामांकन कार्य हेतु उपयुक्त है या नहीं? इस सन्दर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी पीरो एवं जगदीशपुर ने बताया कि नोमिनेसन स्थल की जांच की गयी है एवं पाया गया है कि चयनित स्थल नोमिनेसन के लिए उपयुक्त है|निषेधाज्ञा-जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि नामांकन के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत निषेधाज्ञा आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे|

इवीएम् कमीशंड एवं पीसीसीपी दिस्पच हेतु उच्च विद्यालय, पीरो का चयन किया गया है| उसी प्रकार स्वार्थ साहू +2 उच्च विद्यालय, जगदीशपुर को इसी काम के लिए चिन्हित किया गया है| कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा को निदेश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पीरो एवेम जगदीशपुर से संपर्क स्थापित कर इवीएम् सीलिंग, नामांकन कार्य एवं अन्य कार्यों हेतु बरिकटिंग आदि की व्यवस्था करे|

स्ट्रोंग रूम में रखी जाने वाली सामग्री की सूची-दोनों प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पंचायत चुनाव के निमित्त स्ट्रोंग रूम में रखी जाने वाली सामग्री की सूचि अविलं उप निर्वाचन पदाधिकारी, भोजपुर एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराये| वाहन का आकलन-प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पंचायत चुनाव के अवसर पर उपयोग किये जाने वाले छोटे/बड़े वाहनों का आकलन करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराये|

मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता का प्रस्ताव-प्रखंड विकास पदाधिरियों को निदेश दिया गया कि मतदान केन्द्रवार संवेदनशीलता का प्रस्ताव उपलब्ध कराये ताकि संवेदनशीलता के आधार पर बल की प्रतिनियुक्ति मदतान केन्द्रों पर की जा सके| इवीएम् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पंचायत चुनाव के अवसर पर पंचायतवार रोस्टर तैयार कर इवीएम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करे एवं कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी करवाए|

प्राइवेट पोलिंग स्टेशन के अधिग्रहण का प्रस्ताव-जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जो निजी भवन में हैं, उन भवनों के अधिग्रहण का प्रस्ताव अविलम्ब उपलब्ध कराये|सेक्टर पदाधिकारी का प्रस्ताव-समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारिओं को निदेश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारी का प्रस्ताव अविलम्ब उपलब्ध कराये|

आरा सदर अस्पताल कुब्यवस्था का शिकार,- क्यामुद्दीन अंसारी

आरा : भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने आज आरा सदर अस्पताल का निरिक्षण किया तथा व्याप्त कुब्यवस्था पर काफी आक्रोसित हुए| उन्होंने कहा कि आरा सदर अस्पताल कुब्यवस्था का शिकार है।आज दिन के ग्यारह बजे ओपीडी मे कोई डॉक्टर नहीं बैठे थे,मरीजों की भारी भीड़ थी।इमर्जेन्सी वार्ड की यह दशा थी कि पानी चढ रहा है पर कोई देखने वाला नहीं है,

क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि इमर्जेन्सी मे मरीज बेड पर पड़ा इलाज करा रहा है पर उक्त बेड़ पर बेड़ सिट नहीं है हेल्थ मैनेजर से बात करने पर उनका कहना था कि आप सरिता जी से मिल लिजिए,सरिता का पता करने पर सरिता जी इमर्जेन्सी वार्ड मे नहीं थी ,मरीजों को खाना भी नहीं मिला था। सिविल सर्जन को आप भी फोन कर के देख लिजिए फोन नहीं लगेगा। डीएस का हाल भी यहीं है ।आज भी सदर अस्पताल भारी कुब्यवस्था का शिकार है

उन्होंने कहा कि भोजपुर को तीन मंत्री मिले है पर अस्पतालों की ब्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है जब नीतीश भाजपा राज मे सदर अस्पताल ये दशा है तो धोबहां, पीरौंटा,जमीरी उप स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा क्या होगी आप समझ सकते है| उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी द्वारा स्वास्थ्य बिहार, हमारा अधिकार आंदोलन चल रहा है इसी के तहत हम स्वास्थ्य व्यवस्था मे सुधार के लिए आंदोलन कर रहे है बिहार मे बड़े पैमाने पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के पद खाली है उस पर शीघ्र बहाली होनी चाहिए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत थैला वितरण समारोह का कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया शुभारम्भ,पार्टी के कई प्रदेश स्तरीय नेता भी हुए शामिल।

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत थैला वितरण

आरा : रेड क्रॉस भवन के सभागार में आरा के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत थैला वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की| भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने और राष्ट्रगीत के बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

अन्न योजना के लाभार्थियों से खचाखच भरे रेड क्रॉस के सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर लाभार्थियों और भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरा के भाजपा विधायक और राज्य के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अस्सी करोड़ गरीबो को मुफ्त अनाज देने का साहसिक फैसला लेकर साबित कर दिया है कि उनके रहते गरीबो से कोई उनका अधिकार नही छीन सकता।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबो के भूख मिटाने और उनको सम्मान के साथ जीने से जुड़ी केंद्र सरकार की बड़ी जनकल्याणकारी योजना है।

कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा भाजपा के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी की सरकार नित्य नई नई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर देश की जनता के विकास और उत्थान के लिए लगातार दिन रात काम कर रही है और पीएम मोदी के इन कार्यो को कार्यकर्ताओ के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाना भी बहुत जरूरी है।

केंद्र सरकार की लोक हित से जुड़ी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है तो जनता को इन योजनाओं के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का जनता के बीच प्रचार प्रसार करने की जरूरत है और खासकर गरीबो से जुड़ी योजनाओं और इन योजनाओं से गरीबो को मिल रहे लाभ की बात भी उन्हें बतानी होगी।

कृषि मंत्री श्री सिंह ने वैश्वीक महामारी कोविड 19 काल मे पीएम मोदी के किये गए कार्यो की सराहना की और कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबो और देश की जनता को बचाने के लिए जो कदम उठाए उसकी न सिर्फ देश मे बल्कि विदेशों में प्रशंसा हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबो के हित मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया गया ऐतिहासिक और दूरदर्शी फैसला है और इसका सीधा लाभ गरीबो को मिलेगा।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रगति और विकास का जो अभियान शुरू किया है उसे आने वाली कई पीढियां युगों युगों तक याद रखेगी। कार्यक्रम में मंच पर मौजूद कृषि मंत्री सहित आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर पार्टी की जिला इकाई ने सम्मानित किया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here