Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

01 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

कोरोना मुक्त हुआ मधुबनी, जिले में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं, संक्रमण दर शून्य तो रिकवरी रेट लगभग शत प्रतिशत

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। जिला कोरोना मरीज से मुक्त हो गया है। वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं हैं। बीते 22 अगस्त को एक एसएसबी का  जवान संक्रमित पाया गया था, जिसे जिसमें ए सिंप्टोमेटिक लक्षण था। उसे भी कोविड केयर सेंटर से 30 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया है।  संक्रमण दर शून्य पर पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट लगभग शत प्रतिशत हो गया है

जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम हुआ :

सिविल सर्जन ड़ॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम हुए। अभी जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं  है। स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासनिक सहयोग की वजह से ऐसा हुआ। कोरोना पर काबू पाना आसान नहीं था, लेकिन सभी की मेहनत ने रंग लायी । मेहनत का परिणाम अब दिखने लगा है। संभावित तीसरी लहर की भी तैयारी चल रही है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल रहा, जबकि कई अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं । अगर तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने में जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार।

पांच हजार से अधिक लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही हैः

कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी पर काबू पाने में जांच की अहम भूमिका रही। अभी प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है। सिविल सर्जन कहते हैं कि अभी कोरोना जांच जारी रहेगी। किसी-किसी दिन तो सात हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। एंटीजन, आरटीपीसीआर औऱ ट्रूनॉट मशीन, तीनों तरीके से लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। अभी बाढ़ का समय है। बहुत सारे लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। वहां पर भीड़ दिखती है। भीड़ में कोई कोरोना संक्रमित नहीं हो, इसका पता लगाने के लिए राहत शिविरों में लगातार जांच की जा रही है। वहां पर लोगों को कोरोना के टीके भी लगाए जा रहे।

जिला अनुश्रवण में मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 10,92,349 लोगों की  कोरोना संक्रमण की  जांच हुई  है। जिसमें अब तक 17,473 मरीज कोरोना से संक्रमण पाए गए जिसमें 17,350 मरीज ने कोरोना संक्रमण को मात दी | वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 123 लोगों की मृत्यु हुई है

अभी सतर्कता का पालन जरूरी :

कोरोना के मामले लगभग खत्म हो गए हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि लोग सावधानी बरतना छोड़ दें। अभी सतर्क रहना होगा। लोग अगर सतर्क रहेंगे तो संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है। सिविल सर्जन कहते हैं कि निश्चित तौर पर लोगों को घर से बाहर जाते वक्त पर मास्क लगाना चाहिए

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए। बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथों की धुलाई अवश्य करनी चाहिए। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें जाकर टीका ले लेना चाहिए। इसके अलावा जिन्होंने टीका की सिर्फ एक डोज ली  है, उन्हें समय पर जाकर दूसरी डोज भी ले लेनी  चाहिए। ऐसा करने से लोग कोरोना की चपेट में आने से बचे रहेंगे

जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई, लिए गए कई निर्ण

मधुबनी : जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आज स्थायी शशक्त समिति की एक बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, उप-मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, वार्ड पार्षद रूपा देवी, इंद्र देव साह, गणेश पासवान व प्रधान लिपिक मोहन कुमार उपस्थित थे।

बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि प्रदान करते हुए कई अहम एजेन्डें पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस बोर्ड की बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत स्वीकृति दे दी गयी

1). देवनारायण साह, सेवानिवृत्त कर्मचारी का पंचम वेतनमान का ऐरिअर भुगतान

2). खरीद किये गए उच्च क्षमता वाले इलेक्ट्रिक पानी मोटर की प्रशासनिक स्वीकृति

3). शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों में पानी निकासी में हुए व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति

4). देवनारायण साह द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर वाद के आलोक में एक अधिवक्ता रखने एवं उनके शुल्क भुगतान करना

5). वार्ड नं-10 में बायपास सड़क में किये गए मोटरबोल कार्य के भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति

6). गत बैठक की सम्पुष्टि की गई

7). अन्यान्य

जयनगर में एलआईसी ने अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया

मधुबनी : भारतीय जीवन बीमा निगम, सेटेलाइट कार्यालय, जयनगर में आज एलआईसी के 65वे स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर  कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा एवं उपस्तिथ अभिकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत निगम गीत गाया गया

समारोह को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि एलआईसी द्वारा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है, और आगे भी निभाते रहेंगें। उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। आज हम ग्राहक के विश्वास पर खड़ा उतरे हैं, जिसका परिणाम है कि एलआईसी बीमा कंपनियों में अग्रणी है। शाखा प्रबंधक ने अभिकर्ताओं को आवाहन किया कि जयनगर शाखा में अधिक-से-अधिक बीमा करें।

उन्होंने कहा कि शाखा के कर्मी ग्राहक अभिकर्ता के प्रति पूर्ण संवेदनशील हैं, और कोई भी कार्य का त्वरित निष्पादन मिनटों में करते हैं। इस समारोह में उमेश्वर प्रसाद, विजय कुमार प्रसाद, व्योमेश प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह, शिव कुमार ‘सुमन’, सरस्वती कुमारी, रामनरेश सिंह, दारोगा प्रसाद सिंह एवं अन्य बीमा अभिकर्ता मौजूद रहे

तीन दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव हुआ सम्पन्न, आग लगे सिलिंडर को बुझाने की मॉकड्रिल एवं भव्य मेले का हुआ था आयोज

मधुबनी : जिले के पड़वा का कृष्ण कला मंदिर संस्था के अध्यक्ष डॉ० धनिकलाल यादव के नेतृत्व में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मेला का आयोजन किया गया। यह मेला तीन दिवसीय मेला था। इस मेला में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किया गया। मेला में रंग-बिरंगे दुकान, रंग-बिरंगे खेल-तमाशे की दुकान लगे हुए थे

इस मौके पे मेले के दरम्यान ही बिहार अग्निशामक दल एवं बिहार पुलिस के द्वारा गैस सिलेंडर में आग लग जाने के उपरांत उसे कैसे बुझाया जाता है, उसका मॉक ड्रिल किया गया। संस्था के अध्यक्ष के द्वारा महिलाएं, लड़कियों एवं बहुत सारे लोगों को स्टेज पर बुलाकर यह कार्यक्रम उनसे करवाया गया, ताकि इनके अंदर जो डर हो, इनके अंदर जो झिझक हो वह समाप्त हो जाए। इस तरहः के कार्यक्रम से समाज में एक नया संदेश गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में होना चाहिए

चूंकि गांव घर में सिलेंडर में आग लग जाने के बाद लोग वहां से भागना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम करने के उपरांत अब लोगों को जानकारी मिल गई, की आग लगे हुए सिलेंडर को कैसे बूझाया जाता है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशामक दल के प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह एवं उनके सहयोगी रोहित राज ने किया

इस मौके पर मिथिला परंपरा अनुसार अतिथियों में वरिष्ठ नेता राजद प्रदीप प्रभाकर, जिला उपाध्यक्ष डॉ० नौशाद अहमद, वरिष्ठ राजद नेता रामकुमार यादव, डॉ० सुब्बाराव, राजद नेता जहांगीर हाशमी, लालसाह सरपंच पड़वा, कोषाध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, सुरेंद्र मिश्रा कैप्टन कोशिंदर यादव को मिथिला परंपरा अनुसार पाग माला एवं दोपट्टा से मंच पर सम्मानित किया गया। साथ ही मेला में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, उसका भी सराहना दर्शकों द्वारा किया गया

इस मौके पर कृष्ण कला मंदिर के अध्यक्ष एवं उनके टीम के सदस्य विजय कुमार झा बिंदु, महेंद्र मिश्रा एवं अन्य कई लोगों का सहयोग मिला। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष के द्वारा उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।  साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाज में निश्चित रूप से समय-समय पर संस्था के द्वारा ऐसा कार्यक्रम किया जाएगा, जिससे समाज में एक जागृति उत्पन्न

62वें इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर इण्डेन डिस्ट्रिब्यूटर्स के द्वारा ग्राहक को किया गया सम्मानित, लकी ड्रॉ स्कीम की गई शुरुआ

मधुबनी : 62वें इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर मधुबनी के परिषद बाजार स्थित गीतांजलि इंटरप्राइजेज (गैस एजेंसी) में जिला के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (इण्डेन) के अधिकारी श्री सरफराज सैफी की उपस्थिति में गैस एजेंसी से जुड़े पुराने उपभोक्ताओं ग्राहक को सम्मानित किया गया। साथ ही गैस के उपयोग सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई। साथ में कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं यथा मोबाइल से गैस बुकिंग, 5 किलो सिलेंडर, गैस सब्सिडी आदि के संबंध में सविस्तार से बताया गया। साथ ही सरफराज सैफी ने बताया कि जल्द ही और भी सुविधाएं बढ़ेंगी

इस अवसर पर गीतांजलि इंटरप्राइजेज के सुरेश कुमार बैरोलिया (सप्पू जी) गंगानन्द इण्डेन के अजय कुमार, अनिला इण्डेन के चंद्र भूषण झा (पप्पू जी), आर०एम०इण्डेन के संतोष कुमार, ओमनी इण्डेन के भारतेन्द्र झा, वैष्णव इंडियन के दिनेश कुमार, लड्डूगामा इण्डेन के ओमप्रकाश, प्रतिहस्त इण्डेन के संतोष प्रतिहस्त, अनरेर इण्डेन के प्रदीप झा, पचदही इंडेन के अभिषेक जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (इण्डेन) की तरफ से 1सितंबर 2021 से 31अक्टूबर 2021 दो महीने तक नए कनेक्शन (NON-PMUY) लेने वाले के लिए कई ऑनलाइन लकी ड्रॉ का स्कीम निकाली गई है। जिसमें प्रथम पुरस्कार में 1 कार, द्वितीय पुरस्कार 2 स्कूटी, तृतीय पुरस्कार 3 वाशिंग मशीन, 2 बर्नर ग्लास टॉप गैस स्टोव 55 पीस, 3 लीटर के प्रेशर कुकर 110 पीस, नॉन स्टिक पैन 220 पीस, हैंडी चॉपर 330 पीस, एप्रोन 440 पीस, सहित कुल 1161 पुरस्कार दिए जाने हैं। जिसका परिणाम नवम्बर में बेगुसराई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा घोषित।की जाएगी

लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरा

मधुबनी : प्रशिक्षु डीएसपी और एसएचओ के नेतृत्व में पाली-बनकट्टा में कार्रवाई, बना रहा था वारदात को अंजाम देने की योजना।मधुबनी के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट्टा से एक युवक को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया गांव निवासी निकेश कुमार झा के रूप में की गई है। युवक के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और पांच राउंड गोली भी बरामद की गई है। इसके अलावे पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी जब्त की है

इस बाबत बेनीपट्टी डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पाली पुल के निकट दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जानकारी मिलते ही जब पुलिस की टीम बनकट्टा पहुंची, तो पुलिस की वाहन को देख सभी अपराधी भागने लगे।

भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भाग निकले, लेकिन एक अपराधी निकेश को पुलिस टीम ने खदेड़कर दबोच लिया। जब हिरासत में लिए गये अपराधी की तलाशी ली गई, तो उसके कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई। डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर आज कहा कि गिरफ्तार अपराधी निकेश के साथ जो तीन अन्य अपराधी थे, उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द फरार अपराधियों को भी दबोच लिया जाएगा

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बासोपट्टी व हरलाखी क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजा के दौरान मंदिरों व पंडालों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों की भीड़ देखी गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर सजी झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया

मंदिरों में घंटों की गूंज और हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की,जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा।  विभिन्न मंदिरों और घरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की। प्रखंड के बीरपुर में दिघीया विकास कमिटी के बैनर तले वर्षों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीणों ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रदाभाव के साथ पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। चारों ओर शंख व घंटों की गूंज ने वातावरण को आनंदित कर दिया।

कान्हा के जन्म के बाद शहद, घी, दही, दूध, गंगाजल आदि से उनकी मूर्ति को स्नान कराया गया। भगवान को आकर्षक परिधान पहनाकर भोग स्वरूप तुलसी दल,चरणामृत और 56 भोग अर्पित किए गए तथा कान्हा को झूले में झूलाकर पुष्प वर्षा की गई।

छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा की पोशाक पहन सुंदर कार्यक्रम पेश किए।वहीं धरोहरनाथ मंदिर, चानन समेत कई गांवों में मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई।इस मौके पर कृष्ण भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसी प्रकार हरलाखी प्रखंड के उमगांव, गंगौर, बौरहर समेत कई गांवों हर्षोउल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाया गया

बाढ़ के कारण किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद फिर भी फसल क्षति की मुआवजा की घोषणा नहीं

मधुबनी : ग्रामीण जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं एवं किसानों के बीच साहरघाट स्थित रामजानकी चौक पर एक बैठक की गई।इस बैठक की अध्यक्षता चलितर साह ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण जन विकास मंच के संरक्षक अजय भगत ने कहा कि मधवापुर प्रखण्ड क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गया है। इसके बावजूद भी अभी तक फसल क्षति की मुआवजा की घोषणा नही किया गया है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता एवं किसानों ने कहा कि हमलोग आवेदन के माध्यम से स्थानीय प्रशाशन एवं जिला प्रशासन को इससे अवगत कराएंगे एवं इसके बाद अगर पांच दिन के अंदर इसकी घोषणा नही की जाती है, तो हमलोग प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।इस बैठक में उपस्थित मुकेश पासवान, रामपुकार दास, सुनील मण्डल, रामप्रीत सदाय, धड़कन ठाकुर समेत दर्जनों किसानों एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट