02 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

फैली अफवाह, लोग धरल्ले से खरीद रहे Parle-G बिस्कुट

मधुबनी : जिले के जयनगर में जितिया पर्व से जोड़कर एक अफवाह तेजी से फैल रहा है। लोग एक दूसरे से अफवाह बांट रहे हैं कि घर में जितने भी बेटे हैं। उन सब को पारले जी खाना है अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरे जगह यह अफवाह तेजी से फैल रही है। इस अफवाह के कारण दुकानों पर पारले-जी बिस्किट गायब हो चुका है। लोग आनन-फानन में बिस्किट खरीदे जा रहे हैं।

स्थानीय संवाददाताओं के मुताबिक जयनगर बस्ती, बेला, बलूआटोल, बलडीहा, उसराही, देवधा समेत कई जगहों में यह अफवाह फैल चुका है। इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि यह अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है। इस अफवाह के कारण पारले कंपनी को मुनाफा हुआ है।

swatva

मार्केट में पड़ा आधा स्टॉक एक दिन में खत्म हो चुका है। इस संबंध में कंपनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया। वही समाजसेवी भाई श्याम जी राउत ने कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, और इस दौर में हमें अंधविश्वास में बिल्कुल भी नहीं पड़ना चाहिए। यह बेहद हास्यास्पद अफवाह है, लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।

दिनांक-02 अक्टूबर 2021 को जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी

मधुबनी : नौजवानों एवं खिलाड़ियों के द्वारा सुबह 7बजे से जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में गंदगी का अंबार है। स्वच्छता के दृष्टिकोण से पूरे परिसर को सफाई एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है।

जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत के महान व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। भारत गरीबी, शिक्षा की कमी, स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण आज भी विकासशील देश है। हमें समाज से उन सभी कारणों का उन्मूलन करने की आवश्यकता है। इस मौके पर श्री राऊत ने कहा है कि जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी का मुख्य उद्देश्य है कि जयनगर हाईस्कूल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए सौंदर्यीकरण एवं जयनगर शहर को भी कचरा से मुक्त करने का उद्देश्य है।

उसी उद्देश्य के तहत आज जयनगर स्पोर्ट्स कमेटी के विवेक कुमार सिंह, सुजीत उर्फ सोनू हंस, बसंत कुमार मेहरा, पंकज कुमार मेहरा, मुकेश कुमार, रोशन कुमार, पवन सिंह, नारायण पासवान, मोहम्मद गुलजार, सुरेश पासवान, दिनेश पासवान, गणेश कामत, शुभम कुमार, ऋषि कांत प्रसाद, मोहन सिंह, आशीष सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि खिलाड़ियों के द्वारा जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। एक स्वर से उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने प्रत्येक सोमवार को सुबह 7बजे से 9बजे तक स्वच्छता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया है।

दो मुखिया समर्थक के अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल, एक डीएमसीएच रेफर

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही अपने अपने क्षेत्र में व्यापक संसाधनों के साथ साथ पूरी ताकत के चुनाव प्रचार प्रसार कर रहें है। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सिकटियाही पंचायत से एक दो समर्थकों के बीच मारपीट की घटना में सियाराम महतों, अरविंद महतों एवं मुनेश्वर महतों गंभीर रूप से घायल हो चुका है।

वही मुनेश्वर महतों के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के डीएमडीएच रेफर कर दिया गया है। घायल सियाराम महतों के द्वारा थाने में दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार देर रात उमेश यादव उर्फ बंदी यादव, अजित यादव मुलायम यादव समेत करीब पंद्रह की संख्या में आए लोगो ने निवर्तमान मुखिया के पक्ष में वोट डालने की दबाव बनाया। जिससे इन तीनों व्यक्ति ने लोकतंत्र की बात कह कर निष्पक्ष मतदान करने की बात कही।

वहीं दूसरे पक्ष के आए बंदी यादव, मुलायम यादव, राजा यादव इत्यादि लोगों गाली लगौज के साथ मारपीट करने सिया राम महतों, अरविंद महतों, मुनेश्वर महतों पर लोहे की रॉड से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर किया। जिसकी सूचना परिजनों मिलते ही घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया। वही डाक्टरों ने मुनेश्वर महतों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। वही घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह खुटौना फुलपरास मुख्य मार्ग की बास बल्ले टायर जला कर मुख्य मार्ग को करीब चार घंटों तक जाम कर दिया।

जाम की सूचना मिलते ही खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, ओपी प्रभारी बीडीओ आलोक कुमार जाम स्थल पर पहुचे, लेकिन जामकर्ताओं ने उनके एक भी नही सुने जामकर्ताओं से जामस्थल पर फुलपरास एसडीओ व डीएसपी की आने की बात कही। इसकी सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार व डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा जाम स्थल पर पहुँच कर जामकर्ताओं को आश्वासन देर जाम खुलवाया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र बनेगा उन्नत भारत :- डॉ० संजय कु० पासवान

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में जयनगर अनुमंडल के एकमात्र अनुषांगिक महाविद्यालय डी.बी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 152वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारि डॉ० संजय कुमार पासवान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर ही उन्नत भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है।स्वच्छता अभियान को संबोधित करते हुए डॉ० शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि, किसी भी राष्ट्र के उत्थान में वैचारिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संक्रमण के दौर में स्वच्छता की बदौलत ही भारत वैश्विक पटल पर विश्व विजेता बनकर उभरा हैं। जिसके क्रम में मुख्य रूप से कचरे का संग्रह, साफ सफाई एवं जागरूकता अभियान इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार पासवान, डॉ० शैलेश कुमार सिंह, डॉ० रमन कुमार ठाकुर, डॉ० मदन कुमार पासवान, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, आशा कुमारी, सरिता, रीना, राकेश, संदीप, राजीव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्वच्छ समाज के बिना स्वस्थ भारत की कल्पना असंभव :- डॉ० नंद कुमार

मधुबनी : आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में जयनगर अनुमंडल के एकमात्र अनुषांगिक महाविद्यालय डी.बी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार ने कहा कि, स्वच्छ समाज के बिना स्वस्थ भारत की कल्पना करना असंभव है। साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी राष्ट्र के उत्थान में मानसिक सामाजिक और आर्थिक स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ० संजय कुमार पासवान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में डी०बी० कॉलेज इकाई भी 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मुख्य रूप से सिंगल उपयोग प्लास्टिक, कचरे का संग्रह, गांव का सौंदर्यीकरण अभियान एवं जल स्रोतों की सफाई एवं रखरखाव इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिसके माध्यम से स्वयं सेवकों व छात्र छात्राओं के बीच सांस्कृतिक व साहित्यिक विकास होगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार पासवान, डॉ० शैलेश कुमार सिंह, डॉ० रमन कुमार ठाकुर, डॉ० मदन कुमार पासवान, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, सरिता, रीना, राकेश, संदीप सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इनरव्हील क्लब ने बच्चों में बांटा जरूरी सामान

मधुबनी : इनरव्हील क्लब मधुबनी ने आज आयोजित कार्यक्रम में बाल आश्रम के बच्चों को जरूरी सामान मुहैया करवाया। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच में कॉपी, पेंसिल और बिस्किट इनरव्हील क्लब ऑफ मधुबनी के तरफ से वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित इनरव्हील क्लब ऑफ मधुबनी की प्रेसिडेंट दीपशिखा सिंह, सेक्रेटरी रीना मुरारका, एडिटर सपना मुरारका, मेंबर श्वेता सुरेखा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट दीपशिखा सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की मुबारकबाद दी। उन्होंने इनरव्हील क्लब द्वारा समाज की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि क्लब मधुबनी के हरेक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग समाज के लिए हमेशा ऐसे लोगों का सहयोग करते रहेंगे, जो समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर क्लब की अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि क्लब लंबे समय से समाज की भलाई के लिए कार्य करते आ रहा है। उनका एक ही मकसद है कि किसी तरह से उन लोगों के पास पहुंचा जाए जिन्हें मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्लब पूरे प्रदेशभर में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए वह हर स्तर पर प्रयास करता रहता है।

3 नाबालिक लड़का को काम करने के लिए सूरत ले जाते दो बाल तस्कर स्टेशन से गिरफ्तार

मधुबनी : जयनगर चाइल्ड लाइन सब सेंटर सदस्य सविता देवी को एसएसबी रमेश जी के द्वारा एक कॉल आया। यह जानकारी दिया गया कि जयनगर रेलवे स्टेशन पर 3 नाबालिक लड़का सूरत काम करने के लिए जा रहा है, उसके साथ तो बाल तस्कर भी थे। इसके बाद सविता देवी के द्वारा पूछताछ किया गया कि गया तो बच्चों ने यह बताया कि हमलोग काम करने के लिए सूरत जा रहे है।

बच्चा का नाम-1.विमल मुखिया उम्र 15 वर्ष पिता उजियार मुखिया माता इंदू देवी घर नवटोलि थाना अरेर 2.लक्ष्मी कुमार मुखिया उम्र 14 वर्ष पिता का नाम रामजी मुखिया माता-सुनीता देवी,घर -रटेली वार्ड नम्बर 10,पोस्ट बेंगरा थाना साहरघाट 3 बच्चा का नाम-संजीव कुमार उम्र 17 वर्ष पिता जीतू मुखिया माता गीता देवी घर कौआह बरही वार्ड नंबर 9 ग्राम पोस्ट कौआहा थाना हरलाखी है। गाड़ी का नंबर 05563 है। गाड़ी का नाम उगना अंत्योदय एक्सप्रेस है। इस तीनो बच्चे को लालू मुखिया और रामबाबू मुखिया फुसलाकर सूरत काम करवाने के लिए ले जा रहा था।

एसएसबी ओर जीआरपी पुलिस के चेकिंग के द्वारा सन्तोषजनक जबाब नही देने के कारण दोनों तश्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, ओर तीनों बच्चों को सही सलामत चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद जयनगर चाइल्ड लाइन सब सेंटर सदस्य सविता देवी एवं पप्पू कुमार पूर्वे बच्चों के अभिभावक को सूचना देकर एवं कागजी प्रक्रिया कर बच्चों को माता-पिता को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दिन सभी पदों के कुल 238 प्रत्याशियों ने नामजदगी पर्चे भरे

मधुबनी : जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। अब दूसरे चरण का चुनाव जिले में खत्म होने के बाद अन्य बांकी चरणों के लिए गहमागहमी काफी बढ़ गयी है।मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में मुखिया पद पर हाईट्रिक लगाने के मुखिया महासंघ के प्रखण्ड अध्यक्ष लदनियां गणेश प्रसाद यादव ने इस बार भी सिधपकला पंचायत के मुखिया पद पर नामनिर्देशन पर्चे दाखिल कर तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं।

वहीं पद्मा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया कपिलदेव साफी एवं राजेश राम अपने अपने नामजदगी पर्चे भरे हैं। गजहरा पंचायत से पूनम देवी मुखिया पद के लिए नामांकन किया है, जबकि सविता देवी वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या- 8 से नामांकन पत्र दाखिल की है।

खोजा पंचायत से मुखिया पद के लिए शीला देवी नामांकन पर्चे दाखिल किया कुमरखत पश्चिमी पंचायत के क्षेत्र संख्या-5 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बलराम कामत नामांकन पत्र दाखिल किया है। महथा सरपंच पद के लिए सागर देवी नामांकन की है। एआरओ सह बीपीआरओ व ईओ पंचायत समिति नरेन्द्र प्रसाद के अनुसार मुखिया पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 14, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 21, वार्ड सदस्य पद के लिए 146 एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here