जिले भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया
छपराः भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर कृष्ण कन्हैया के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान जगह-जगह भजन और कीर्तन के आयोजन का दौर भी चलता रहा। महिलाओं ने अपने नन्हें लाडलों को कान्हा रुप में सजाया, तस्वीर में शहर के स्वर्ण व्यवसायी वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता (श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स) के बच्चे श्रीश प्रकाश और श्रीया प्रकाश हैं।
रात्रि 12 बजे भगवान के जन्म होते ही पूरा शहर जय कन्हैया लाल की नारे से गूंज उठा। मेगा वैक्सीनेशन कैम्पेन के तहत सदर अस्पताल तथा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट केन्द्र पर दयाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण
रामदयाल शर्मा ने बताया जिले में मेघा वैक्सीनेशन कैम्पेन में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा सुचारू रूप से
छपराः मेगा वैक्सीनेशन कैम्पेन के तहत सदर अस्पताल तथा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट केन्द्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया आज छपरा जिले में मेघा वैक्सीनेशन कैम्पेन में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा हैं।
जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधायक, पुर्व विधायक तथा सांसद अपने निकटवर्ती केन्द्रों पर इस कैम्पेन का हिस्सा बन रहे है। यह कैम्पेन कल बुधवार तक चलेगा। इस कैम्पेन के तहत जिले में सवा लाख लोगो को वैक्सीन देने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आई टी सेल संयोजक निशांत राज, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनुप यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी, अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला मंत्री लक्ष्मण मिस्री आदि उपस्थित हुए।
01 सितंबर से 15 सितंबर, 2021 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद चलाएगी सदस्यता अभियान
छपराः अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, बिहार आगामी 01 सितंबर से 15 सितंबर, 2021 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रत्यक्ष सदस्यता अभियान चलाएगी। इसी निमित्त अभाविप, छपरा का एक प्रत्यक्ष बैठक छपरा के स्थानीय गंगा सिंह कॉलेज में विधिवत संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से अभाविप, बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. कुमार मोती, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रितेश रंजन, जिला संयोजक रजनीकांत सिंह व विश्वविद्यालय सह सदस्यता अभियान प्रमुख नवीन सिंह की उपस्थिति में हुई।
इस वर्ष छपरा के सभी प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने की योजना बनाई गई। इस सदस्यता अभियान के सफलता हेतु छपरा जिला के सदस्यता अभियान प्रमुख छात्र नेता शुभम यादव, सह सदस्यता अभियान प्रमुख सुश्री ललिता कुमारी एवं रविशंकर चौबे को सर्वसम्मति से बनाया गया। इसके उपरांत सभी प्रखंडों के सदस्यता अभियान प्रमुख बनाये गए। सबों की सहमति से छपरा जिले में इस वर्ष दस हजार सदस्यता करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतू अभाविप सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार छात्रों के संगठन से जुड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कोरोना जैसे भीषण महामारी में अभाविप के द्वारा किए गए सेवा-कार्य, पौधारोपण व ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक कार्यों को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित डाॅ. कुमार मोती ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास की चुनौती भी खड़ी हुई। सदियों की पराधीनता के कारण देश की प्रतिभा पर गहरा मालिन्य चढ़ा हुआ था।
ऐसे समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का एक ऐसा छात्र- संगठन स्थापित हुआ जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता व महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान, समृद्धशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुननिर्मित कर उसे राष्ट्रमालिका में गरिमापूर्ण स्थान दिलाने के भव्य लक्ष्य से प्रतिबद्ध हुआ।
वहीं विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र-संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया।
शिक्षा परिवार के सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने एवं दलगत राजनीति से ऊपर रख रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र-संगठन छात्रों के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर हैं। यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रमों, आंदोलनों, मांगो एवं सभी प्रकार के रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा।
साथ ही कहा कि 01 सितंबर, 2021 से सभी शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता काउंटर लगाए जाएंगे। सभी प्रकार के छात्र अभाविप की सदस्यता अवश्य लें ओर छात्रहित, समाजहित व राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए अवश्य जुड़े। इस बैठक में नगर सह मंत्री अमर पांडेय, सोशल मीडिया कार्य प्रमुख गुलशन कुमार, विश्वविद्यालय परिसर उपाध्यक्ष विकास कुमार व राजेन्द्र काॅलेज मंत्री सचिन चौरसिया उपस्थित रहे।
औषधीय पौधा उत्पादन से संबंधित जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आज किया गया उद्घाटन
छपराः जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, सारण श्री के0के0 वर्मा के द्वारा बताया गया कि संयुक्त कृषि भवन के सभागार में कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सारण के द्वारा आयोजित औषधीय पौधा उत्पादन से संबंधित जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 31.08.2021 से 05.09.2021 तक आयोजित होगा। जिसमें जिले के किसानों को औषधीय पौधा रोपन, इसके औषधीय गुण एवं उत्पादन से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्रषिक्षण के माध्यम से दी जाएगी। जिला के अधिक से अधिक किसानों को इस प्रशिक्षण से जोड़कर जिले में औषधीय पौधों का उत्पादन को बढ़ावा देना प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य है। आज के प्रशिक्षण में लगभग 70 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, रसायण, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) एवं जिला क्षेत्रीय समन्वयक (कृषि) उपस्थित थे।
उग्र आंदोलन कर हो रहे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
छपराः गरखा प्रखंड क्षेत्र के जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर महादलित बस्ती के लोगों ने एक बड़ी बैठक कर निर्णय लिया है कि उग्र आंदोलन कर हो रहे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों एवं स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आजादी के 7 दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जलाल पसंद पंचायत के नारायणपुर महादलित बस्ती तक रोड का निर्माण नहीं हो सका है जो अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।
मुख्य सड़क से महादलित बस्ती नारायणपुर तक संपर्क पथ नहीं होने से गरखा अस्पताल, थाना, ब्लॉक, बाजार, आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर एंबुलेंस तक का रास्ता गांव तक नहीं होने से इमरजेंसी रोगियों की जान तक चली जाती है, लेकिन ऐसी विकट परिस्थिति आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन मुक दर्शक बने हुए हैं। स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक सड़क के लिए गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं। अब हम सबों के पास वोट बहिष्कार करने, आंदोलन करने और कोर्ट जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बच गया है। जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे।
मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे. जिसमें मुख्य रुप से राजीव कुमार राम, बैजनाथ राम, बैजनाथ राम, रामचंद्रन राम, तारकेश्वर राम, गौतम राम, दीनानाथ राम, मुकेश राम, ओम प्रकाश राम, शांति देवी, कुसुम देवी, अजीत कु. राम, सुरेश राम, रामाशंकर राम, उमा राम, बिजली राम, प्रभु राम, चिंता देवी, आशा देवी, अमरावती देवी, कलावती देवी, सामंती देवी, माला देवी, संजू देवी, पुष्पा देवी, इंदु देवी, बादल, लखन, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से चलाया गया टीकाकरण महाअभियान
छपराः जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। सुबह छह बजे से अभियान की शुरुआत की गयी। महाअभियान में उत्साह के साथ महिला-पुरुष, बुजुर्ग ,दिव्यांग आदि ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया। सुबह छह बजे से हीं लोग टीकाकरण केंद्रों पर कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसमें युवा ही नहीं, महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया।
सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। तेज धूप के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए घर से निकलकर बूथ तक पहुंचे। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन तथा आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी। टीकाकरण केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। लोगों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया। महाअभियान में केंद्रों पर उत्सवी माहौल बनाया गया। हर केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। सभी लोग लाइन में लगकर अपना परिचय पत्र लेकर पंजीयन कराने के बाद वैक्सीन लगवा रहे थे। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी।
गर्भवती महिलाओं ने भी लिया टीका:
टीकाकरण महाअभियान के दौरान गर्भवती महिलाएं भी घर की दहलीज को पार कर केंद्रों पर पहुंची और बिना किसी डर के टीकाकरण कराया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और नहीं उन्हें लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़े। टीककारण केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। टीकाकरण के इस महाअभियान में बुजुर्गों और दिव्यांग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। केंदों पर नियुक्त नोडल अधिकारी, वालिंटियर द्वारा बुजुर्ग तथा दिव्यांग के आने पर उन्हें स्वयं केंद्र के पंजीयन केंद्र तक व वैक्सीनेशन टेबल तक ले जाकर टीका लगवाने में सहयोग किया गया।
सेकेंड डोज पर दिया गया विशेष जोर:
कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर दिया गया। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगर आप वैक्सीन की एक डोज लेकर कोरोना से लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है। एक डोज वाले कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। सरकार का कहना है कि एक अधूरा दो से ही पूरा होगा। संकल्प लिया गया है कि 6 माह में 6 करोड़ व्यस्कों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें तेजी से बिहार आगे बढ़ रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है यह संकल्प पूरा होगा, इसके लिए स्लोगन दिया गया है कि कर दिखाएगा बिहार।
लगातार मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी:
इस महाअभियान के दौरान जिलाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक लगातार अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे । सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया गया। इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। जिसके आधार पर जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाया गया।
संभावित तीसरी लहर में बच्चों को अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही, जिसको लेकर स्वास्थ विभाग सजग और सतर्क
छपराः जिले में कोरोना संक्रमण का सेकंड वेव थम चुका है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर भी आ सकती है। संभावित तीसरी लहर में बच्चों को अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। इसको लेकर स्वास्थ विभाग सजग और सतर्क है। इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले बच्चों की देखभाल एवं प्रबंधन संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण अर्द्ध दिवसीय होगा। इसको लेकर शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय प्रकाश राय ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जिले में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ तथा स्टाफ नर्स का राज्य स्तर से अर्द्ध दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है कि 1 सितंबर व 2 सितंबर को 2:00 बजे से 5:30 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ तथा स्टाफ नर्स को भाग लेना है। जिले में 1 सितंबर को यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
लगातार प्रशिक्षित किये जा रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। एक्सपर्ट द्वारा चिकित्सकों को नवजात शिशु देखभाल एवं उपचार सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान नवजात शिशु की देखभाल कैसे करना है। इसके साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि ओआरएस को कैसे और किस समय बच्चे को देना है। ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में भी एक्सपर्ट द्वारा चिकित्सक एवं नर्सिग स्टाफ को तकनीकी ज्ञान दिया गया है।
अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है, लेकिन अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अभी स्थिति सामान्य दिख रही है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को मास्क अवश्य पहनाएं। यदि सावधानी बरतने के बाद भी बच्चा संक्रमित हो गया हो तो घबरायें कतई नहीं बल्कि समय से उसे चिकित्सक के पास लेकर जाएं।
चिकित्सक की निगरानी में करें बच्चों की देखभाल:
हल्के संक्रमण बुखार या शरीर में दर्द जैसे मामलों में लक्षण संबंधी उपचार देना चाहिए। कोविड 19 से संक्रमित बच्चे यदि पहले किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं तो उनको अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ सकती है। बच्चों का इलाज चिकित्सीय देखरेख में करना चाहिए। माता पिता टेलीमेडिसिन की सहायता ले सकते हैं।
स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग कराई गई
छपरा: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग के तीसरे चरण में और वायु सेना में कैरियर से संबंधित विषय पर वायु सेना में कार्यरत अधिकारियों से एक कैरियर काउंसलिंग कराई गई।
बच्चों की खास मुलाकात तथा बच्चों ने वार्ता में अपनी कैरियर से संबंधित चर्चा में भाग लिया।इतना ही नहीं किस पोस्ट पर किस योग्यता और किस तकनीक से हम अपनी सेवा दे सकते है।राष्ट्रीय यूथ कमिटी की पहल पर आयोजित यह कार्यक्रम स्काउट गाइड रोवर रेंजर के लिए बहुत ही रोचक और आकर्षक तकनीक से वायु सेना के अधिकारियों कर्मचारियों और सदस्यों के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अपनी सेवा देने हेतु तत्परता भी दिखाई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय से अमर बहादुर क्षेत्री और निदेशक राज कुमार कौशिक सहायक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बब्लू गोस्वामी और युय कमिटी के सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया। छपरा से भी जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन,सारण यूथ कमिटी सदस्य अध्यक्ष प्रतीक, स्काउट मास्टर अमन राज, गाइड कैप्टन रितिका कुमारी, ऐष्वर्या, रौनक, दिव्यांशु, आयुष, अभिनव अरुण माधुरी, अमन सिंह, अभिमन्यु और अन्य सभी सारण के स्काउट गाइड ने भाग लिया।
सी एन गुप्ता ने मंगलवार को चल रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का दौरा व निरीक्षण किया
छपराः विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंगलवार को क्षेत्र में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का दौरा कर निरीक्षण किया।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की एवं वैक्सीनेशन तत्वरित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर ने क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान किया था।वहीं कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के और भी खतरनाक हो सकता है ऐसा माना जा रहा हैं। ऐसे में सभी लोग जल्दी से जल्दी टीकाकरण करवाएं। ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने 9 टू 9 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र प्रभुनाथ नगर, डॉ भीम राव अम्बेडकर स्मारक भवन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का निरिक्षण किया।
विधायक के साथ सिविल सर्जन डॉ जनार्दन सुकुमार,सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, डी पी एम अरबिंद कुमार, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह, रिविलगंज नगर मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।