30 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

रेलवे गेटमेन की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस कर रही जाँच

मधुबनी : स्व० बच्चू पासवान के पुत्र रंजीत पासवान हायाघाट जिला दरभंगा के रहने वाले मधुबनी के राजनगर स्टेशन के पास स्थित गुमटी नम्बर-20 पर कार्यरत गेटमैन की हत्या तेज धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियो ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

अपराधियों द्वारा रंजीत पासवान की निर्मम हत्या से इलाके मे सनसनी फैल गई है, लोगो मे भय का माहौल व्याप्त है।परिजन एवं एकलौते पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।रेलवे जीआरपी जयनगर पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान कर रही है।

swatva

घटनास्थल पर पहुँचे दरभंगा रेलवे चौकी प्रभारी मोहम्मद हारून रशीद ने बताया की घटना की जैसे ही सूचना मिली की गेटमैन की हत्या कर दी गई है, एवं शव रेल ट्रैक से दो मीटर की दूरी पर है। घटना स्थल पर पहुँच कर उन्होंने देखा अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया है।शव को जीआरपी चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने अपने कब्जे लेकर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया गया है।

मृतक के परिजन एवं पत्नी ने बताया की रात लगभग आठ बजे मेरे पति के मोबाईल पर किसी का फोन आया। फोन आने के बाद मेरे पति घर से बाहर निकलकर कही चले गये। काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नही पहुँचे, तो उसने फोन किया तो पति का मोबाईल नम्बर बन्द पाया। पूरी रात किसी अनहोनी की आशंका से परेशानी मे बीती। सुबह लगभग पाँच बजे परोस की महिला के द्वारा उसे सूचना मिली की आपके पति रंजीत कुमार पासवान का किसी ने हत्या कर दिया है, औऱ शव ट्रैक के पास पड़ा हुआ है।

कॉब के शोरूम का स्थानीय विधायक ने मधुबनी में किया उद्घाटन, कॉब का बिहार में 32वां शो-रूम

मधुबनी : महिला कॉलेज रोड में कॉब के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर महासेठ और बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद एवं पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन सुनील नायक के द्वारा संयुक्त रूप किया गया।

उद्घाटन के मौके पर विधायक समीर महासेठ ने कहा कि इस तरह के शो रूम खुलने से शहरवासियों को एक नए शॉपिंग का अनुभव देगा। यहाँ पूर्ण रूप से वातानुकूलित वातावरण में आधुनिक डिज़ाइन के कपड़े और सम्पूर्ण पुरुष के रेंज यहाँ एक छत के नीचे उपलब्ध हो गए हैं। मौके पर बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने कहा कि ये आज-कल के युवाओं के लिये यहाँ आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं। डॉ० अजित कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का शोरूम खुलना मधुबनी वासियों के लिये एक खुशी की बात है। लोगो को अब अच्छे और सुंदर कपड़ों के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा।

उद्घाटन के मौके पर केडीपीएस कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा कि अभी शुभारंभ के मौके पर ‘दो खरीदने पर पांच पाइए’ स्कीम लॉन्च किया गया है। संभवतः विश्व में अपनी तरह का अनोखा स्कीम है, जिसमें दो प्रोडक्ट खरीदने पर पाँच प्रोडक्ट फ्री में ग्राहक को दिया जा रहा है। कॉब का बिहार में 32वां शोरूम और मधुबनी जिले में यह पहला शोरूम है, जो महिला कॉलेज रोड में खुला है।

मधुबनी का शोरूम पूर्णरूप से वातानुकूलित और करोना महामारी को देखते हुए उसकी गाइडलाइन का पालन करते हुए उसके अनुरूप खोला गया है। उदघाटन में स्थानीय समाजसेवी एवं गृहस्वामी राम कुमार महासेठ, ई०शशि सिंह, रोहण कुमार महासेठ, रंजीत मिश्रा, मनोज कुमार, दुष्यन्त सिंह, अधिवक्ता सूरज कुमार, कौशिक कुमार, सन्नी प्रधान, राजू स्मार्ट उपस्थित थे।

मधुबनी में महिलाओं के लिए अलग पिंक बूथ की व्यवस्था

मधुबनी : कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए तथा राज्य सरकार के 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शहर के वाटसन स्कूल परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में अब सुबह 6बजे से रात्रि 9बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने किया। टीकाकरण केंद्र पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ, पुरुषों के लिए अलग बूथ तथा दिव्यांगों के लिए ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन काउंटर बनाया गया है।

टीकाकरण केंद्र के लिए डॉ० डीएस मिश्रा अस्पताल अधीक्षक सदर अस्पताल को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। केयर इंडिया से नोडल पदाधिकारी कुमारी सुरभि को बनाया गया है। उक्त टीकाकरण केंद्र के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय से पर्याप्त मात्रा में एईएफआई किट सुनिश्चित किया गया। इस टीकाकरण केंद्र की पूरी तरह से कमान केयर इंडिया के हाथों में होगी तथा केयर इंडिया के द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा|

जिला में पहली बार ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत केयर इंडिया की टीम केंद्र पर दो पालियों में पर्याप्त संख्या में परिचारिका श्रेणी ए/ एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेरिफायर एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ससमय टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेगी।

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिला में पहली बार ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई है। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर के लिए शहर के वाटसन स्कूल का चयन किया गया है। विशेष आकर्षण व सुविधाओं के साथ यहां पर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कार्य को और अधिक गति प्रदान किया जा सके, इसके लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जायेगा। अस्पताल अधीक्षक चिकित्सीय नोडल अधिकारी डॉ० डी.एस. मिश्रा कोविड टीकाकरण कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी जायेगी। वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज मिलेगी।

सेशन साइट पर आमजन के लिए विशेष सुविधाएं: 

कोविड टीकाकरण के लिए तैयार किए गए सेशन साइट पर आमजन को खास सुविधाएं प्राप्त होंगी।सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने अस्पताल प्रबंधक को यहां एलसीडी टीवी तथा मोटर लगाने का निर्देश दिया, साथ ही स्वच्छ जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

बनाया गया तीन काउंटर:

केंद्र पर तीन विशेष प्रकार के काउंटर तैयार किये गए हैं| एक काउंटर पुरुषों के टीकाकरण के लिए है| वहीं दूसरा काउंटर पिंक बूथ के रूप में तैयार किया गया है| इसे महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है| जहां सिर्फ महिलाओं का ही टीकाकरण होगा और संचालन भी महिलाओं के द्वारा ही किया जा रहा है। जबकि तीसरा काउंटर ड्राइव—थ्रू काउंटर है जहां दिव्यांगजन तथा अत्यधिक बुजुर्ग लोग आसानी से टीका ले सकेंगे|

विशेष आर्कषण का केंद्र है ड्राइव—थ्रू काउंटर: 

केयर इंडिया की डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कोविड टीकाकरण के लिए वाटसन स्कूल परिसर में तैयार ड्राइव—थ्रू काउंटर विशेष आर्कषण का केंद्र है। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का मतलब ऐसी जगह से हैं जहां लोग अपनी गाड़ी से बिना उतरे गाड़ी में बैठे—बैठे ही वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिला में यह पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान होगा जहां बुजुर्ग, दिव्यांगजन तथा महिलाएं अपनी गाड़ी से टीकाकरण केंद्र आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। ड्राइव—थ्रू वैक्सीनेशन काउंटर इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि बुजुर्ग या बीमार लोग किसी अन्य के संपर्क में नहीं आएं और टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके।

ड्राइव—थ्रू काउंटर पर लोग अपनी गाड़ियों से सीधे आकर वहां पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ गाड़ी में बैठे—बैठे ही टीका ले सकेंगे| इसके बाद वहां तैयार आॅब्जरवेशन पार्किंग में भेज दिया जायेगा जहां पर 30 मिनट तक गाड़ी में ही वे खुद को आॅबजर्वेशन में रखेंगे| इस प्रकार का इंतजाम इसलिए किया गया है कि लोगों के अधिक भीड़ वाले काउंटरों या अस्पतालों में जाकर लाइन में खड़े होना परेशानी भरा होता है तथा उन्हें संक्रमण का डर भी सताता है| ऐसे लोगों के लिए बिना किसी डर सुरक्षित कार में बैठे—बैठे वैक्सीनेशन लगवाने की सुविधा होगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीएस मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ आदर्श वर्जीज, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, चंचल कुमार, जिला स्वास्थ समिति के संतोष चौरसिया, केयर इंडिया के बी.एम अमित कुमार, डीडीए केयर आदर्श कुमार, आरसीएच मनमोहन झा, सीवीसी अतुल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

बिहार के मदरसों में एडोलसेन्स एजुकेशन प्रोग्राम के तहत नोडल टीचर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मधुबनी : बिहार सरकार द्वारा राज्य के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में एडोलसेन्स एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चयनित नोडल टीचर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत मधुबनी जिला भर के मदरसों से चयनित 40 नोडल टीचर्स के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज मधुबनी जिले के जयनगर के बेला स्थित मदरसा गौसिया सिराजुल मुसलेमीन में हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय समाजसेवी रामदास हजरा ने सभी नोडल टीचर्स और ट्रेनर्स, को-ट्रेनर्स, रिसोर्स पर्सन्स, मोडरेटर्स की उपस्थिति में किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे प्रशिक्षु शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और प्रशिक्षण का लाभ उठाकर शिक्षा जगत में बदलाव लाने को कहा। यह प्रशिक्षण आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन चलेगा। प्रशिक्षण आवासीय है, और सभी प्रशिक्षु मदरसा शिक्षकों के लिए बिहार सरकार की ओर से भोजन, आवास, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी एलाउंस, ट्रेनिंग किट इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के समय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्टेट को-ऑर्डिनेटर और असिस्टेंट प्रोफेसर सोनू रजक ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों के पढ़ाने की शैली में निखार आता है, और बेहतर शिक्षा से ही बिहार में साक्षरता दर को भी बढ़ाया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बिहार सरकार का मदरसा शिक्षा बोर्ड स्पॉन्सर कर रहा है, और इसमें यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का भी सहयोग मिल रहा है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदरे आलम ने बताया कि प्रशिक्षण बिहार सरकार के द्वारा मुसलमानों के लिए आयोजित किया गया है, और सोनू रजक एक गैर मुस्लिम होते हुए इस्लाम की दीनी तालीम के लिए समर्पित हैं, इसीलिए उनका शुक्रगुजार करता हूँ।

सात दिनों तक चलने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 मॉड्यूल्स में कुल 50 एक्टिविटीज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए मधुबनी जिला के मदरसों से चयनित नोडल टीचर्स में उत्साह है। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। मधुबनी के बाद यह प्रशिक्षण सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार इत्यादि जिलों में होगा।

कमला तटबंध के पिपराघाट गांव के समीप तटबंध धंसा, लोग परेशान

मधुबनी : जिले के झंझारपुर स्थित कमला नदी उफनाई हुई है। करीब दो मीटर खतरे निशान से ऊपर है। कमला नदी का जल सतर सोमवार सुबह 51.90 पर है। झंझारपुर के कमला तटबंध पिपराघाट के समीप फिर धंसना धस गई है। तटबंध में शनिवार को धंसना गिरने की जानकारी से लोग बाढ़ की आशंका से दहशत में आ गए हैं। फिर से धसना गिरने से बांध का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

बाढ़ की खतरा अभी भी झंझारपुर पर मंडराने लगा है। समय रहते यहां पर बांध को दुरुस्त नहीं किया गया, तो बाढ़ की चपेट में यहां पर हजारों लाखों लोग चपेट में आ जाएंगे। स्थानीय लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है। कमला नदी में जलस्तर में कमी आई है। फिर भी अभी कमला में खतरा निशान से ढ़ाई मीटर ऊपर बढ़ रही है।

वहीं, कमला नदी में पानी बढ़ने से नीचला इलाका व तटबंध के बीच में बसे गांव मेंहत नवटोली, तुलसिया टोल, महिनाथपुर गांव में पानी घुस गया है। लोग आक्रोश में है। विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जमील ने कहा कि कमला नदी का जलस्तर 51.90 मीटर है। दैयाखरवार गांव में भी रिसाव शुरू हो गया था, जिसको विभाग समय रहते दुरुस्त कर लिया है। वहीं, पिपराघाट में रखना गिरने की जानकारी है। लेकिन इससे तटबंध पर कोई खतरा नहीं है। विभाग 24 घंटे वहां पर बांध को सुरक्षित करने में लगा है।

यह चचरी पुल नहीं छात्रों का शिक्षा की लाइफ लाइन है छात्रों ने खुद बनाया यह चचरी पुल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के यह चचरी पुल नहीं छात्रों का शिक्षा की लाइफ लाइन है, यह चचरी पुल प्लस टू जेएससीएस उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक जाने का एकमात्र रास्ता है। जिसमें 9 वीं से लेकर 12 वीं तक एक हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। जिसमे मुरलियाचक, बजराहा, मुनिटोल, परसौनी, ईटहर, अजनौली, केरवार, तिसी, गेनौर सहित चभच्चा से इस स्कूल में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। स्कूल आने जाने का रास्ता मुख्य सड़क परसौनी के नवटोली गांव होकर विद्यालय तक जाता है, जहां एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जलजमाव एवं गंदगी फैला रहता है, दुर्गंध के कारण इस रास्ते से नहीं चलते हैं।

वही मजबूरी में कपड़ा ऊपर समेट कर ही चलना पड़ता है, जिस कारण विद्यालय में छात्रों का आना बंद सा हो गया विद्यालय आने का दूसरा रास्ता नहीं था। विद्यालय खुलने के बाद छात्रों ने विद्यालय आने का संकल्प लिया और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रोत्साहित करते हुए पानी बहती हुई नाला पर चचरी पुल बना दिया। कोई रास्ता नहीं होने पर विद्यार्थी खुद इस चचरी पुल का निर्माण किया। इस मौके पर पत्रकार जीवन झा एवं समाजसेवी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि छात्रों का पहल सराहनीय है, इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

वही छात्रों में राघव मिश्रा, शंकर ठाकुर, राजन ठाकुर, आदर्श कुमार ने बताया कि रास्ते के चलते स्कूल नहीं आते थे, स्कूल परसौनी मुरलियाचक गाँव मे अवस्थित है। स्कूल के पूरब साइड में नाला होने के काऱण विद्यार्थियों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। परसौनी उत्तरी पंचायत के नवटोली गॉव मे रास्ता जर्जर होने और रास्ते पर पानी भर जाने के कारण विद्यार्थी को स्कूल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर शंकर ठाकुर, राजा ठाकुर, तनु मिश्रा, आदर्श झा, विद्यालय प्रधान मो० साजिद रहुल्लाह, मो० शालिम, पंडित रोहित कुमार झा, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

बाढ़ के पानी से मिला एक युवक का शव

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव में एक युवक की लाश सोमवार को बाढ़ के पानी से बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नाव चालक नाव चला रहे थे, उसी दौरान नाव की डंडे से यह शव टकराया। उसके बाद नाव चालक सहित कई लोगों ने शव को ऊपर लाया और उनकी पहचान कटैया गांव निवासी राम उदगार सहनी,उम्र 35वर्ष के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार को ही घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था। उसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला सोमवार को भी परिजनों के यहां खोजा गया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। वहीं सोमवार की देर शाम शव को पानी से बरामद की गई।

घटना की सूचना मिलते ही पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने दल-बल के साथ पहुंचकर लाश को बरामद की एवं आगे की कार्रवाई कर रही है। लोगों के द्वारा कई तरह की आशंका भी की जा रही है, उनके चेहरे पर चोट के निशान भी देखा जा रहा हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here