Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

यूपीएससी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले शुभम को कुशवाहा सेवा समिति ने उनके गांव पहुँचकर किया सम्मानित

नवादा : देश के सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कटिहार जिले के कुम्हरी गांव के देवानंद कुशवाहा के पुत्र शुभम को नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति अध्यक्ष डॉ0 भोला प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने उनके पैतृक आवास पर भगवान बुद्ध का प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ कुशवाहा जागरण पत्रिका भेंट किया।

शुभम के सफलता पर कुम्भरी गांव में जश्न का माहौल है। शुभम के यहां शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लगी रहती है। बाबजूद शुभम ने कुशवाहा सेवा समिति के सदस्यों को अपना बहुमूल्य समय देकर समिति का सम्मान किया।इस अवसर पर शुभम की मां ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति हमेशा प्रेरित करते रहना आवश्यक है।साथ ही साथ पढ़ने वाले बच्चों को अभिभावक पूर्ण सहयोग करें ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े। शुभम की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

सम्मान कार्यक्रम के पूर्व सचिव रामचन्द्र कुमार सोनी ने कुशवाहा सेवा समिति के उद्देश्य एवं कार्य पर प्रकाश डालते हुए शुभम को समाज एवं बिहार के लिये गौरव बताया। टीम में संरक्षक अर्जुन कुशवाहा, बैजनाथ कुशवाहा, सचिव रामचन्द्र कुमार सोनी, यमुना प्रसाद, गुड्डू पत्रकार,अरुनजय मेहता,दीपक कुमार, पत्रकार मिथलेश कुमार सुरतदेव नारायण मौर्य,बसन्त प्रसाद, विक्की, प्रेम सिन्हा, रेलवे गार्ड अरुण कुमार ,प्रो0 श्यामसुंदर प्रसाद ,विनय कुमार,दिनेश कुमार, आदि सदस्यों ने उनकी सफलता पर शुभम एवं उनके परिवार को बधाई दी।

धनार्जय नदी में बना डायवर्सन फिर टूटा, आवागमन बाधित

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर जाने वाले पथ सेराजनगर के पास धनार्जय नदी में बना डायवर्सन एक बार फिर टूट गया है। डायवर्सन टूटने पर यातायात पूरी तरह से ठप हो चुकी है। बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखण्ड से गुजरने वाली नदी व जलाशयों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। जिसके कारण सेराज नगर से बभनौर को जोड़ने वाली सड़क पर बनी डायवर्सन जो पिछले् कुछ दिनों पहले ही प्रशासन द्वारा बनाई गई थी। संवेदक की लापरवाही की वजह से डायवर्सन फिर से बह गया है।जिसके कारण पिछले चार वर्षों से प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टुटता आया है।

ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष 2018 में ही पुल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से ही गांव के लोग अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का काम किया था। प्रत्येक वर्ष लोग जिला प्रशासन एंव जनप्रतिनिधि से पुल निर्माण कार्य की गुहार लगाई जाती है। परन्तु नतीजा शून्य है। और लोग बेबस एवं लाचार होकर काफी समय से नदी पार करने को मजबुर है। कई बार लोग अपने जेसीबी मशीन से अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का कार्य भी किया है।

एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी प्राकृतिक बीमारी से जूझ रहे है वहीं , दूसरी ओर सरकार की लापरवाही से दर्जनों गांव बभनौर, गुलाब बिगहा, बाराखुर्द, दायबिगहा, हांसापुर, आदि गांव के लोग परेशान हैं। कई बार खबरों में प्रत्येक वर्ष इन समस्याओं को प्रकाशित कर अवगत कराने के बाद भी सरकार के कान अभी तक खड़े नहीं हुए हैं।ग्रामीणों ने कहा कि पढ़ाई के दिनों में छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताती है, स्कूल जाना बंद हो जाता है। समस्त ग्रामीण प्रशासन से डायवर्सन निर्माण कार्य शुरू करने की अपील करती है अन्यथा यह समस्या आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकती है।

पहली बार लक्ष्य प्राप्ति की ओर नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

नवादा : नवादा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के वित्तीय वर्ष 2020 21 के वार्षिक वर्चुअल आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें बैंक के निदेशक परिषद के सभी सदस्य एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाहनवाज आलम और सभी प्रखंडो के बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

प्रबंध निदेशक द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 का बिंदु वार लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि बैंक 34 लाख 76 हज़ार के लाभ में है तथा बैंक का एनपीए भी कम है । बैंक की स्थिति दिन प्रतिदिन सुदृढ़ हो रही है। बैंक आर बी आई के मानको के अनुरुप अपना कार्य कर रही है। बैठक में गत बैठक की पुष्टि की गई। इसके अतिरिक्त अंकेक्षण प्रतिवेदन की भी गहन समीक्षा की गई तथा उसे अनुमोदित किया गया। साथ-साथ नावार्ड के अनुपालन प्रतिवेदन को भी अनुमोदित किया गया। बैंक की वर्चुअल आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि बैंक का शेयर बढ़ाने की सर्वसम्मति से अनुमति दी गई।

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के इतिहास में यह पहली बार है कि बैंक अपने लक्ष्य की ओर करीब करीब पहुंच चुका है। अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बैंक अपनी ग्राहकों को बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। इसी संकल्प के तहत ग्राहकों को एक स्थाई एटीएम और एक चलंत एटीएम प्रदान किए गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को अब बैंक आने की आवश्यकता नहीं है, एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर बैंक ग्राहकों के साथ खड़ी है। किसानों के भी हितों का ख्याल बैंक रख रही है। वार्षिक आम सभा की बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे।

शान के देवी गीत मैया जय-जयकारा ने मचा दी है धूम

नवादा : युवा गायक शान लोचन सिंह का ताजा भजन मैया जय-जयकारा माता भक्तों को खूब भा रहा है। महज दो दिनों में ही यह भजन अब तक 15 हजार से अधिक का व्यूअरशिप क्रॉस कर चुका है। इस भजन को लोग धड़ल्ले से अपना कॉलरट्यून बना रहे हैं। दुर्गा पूजा को ध्यान में रख कर रिलीज किए गए माता नवदुर्गा के इस भजन को विश्व भर के सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

जिओ-सावन, विंक म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, स्पॉतिफाई, एप्पल म्यूजिक, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक जैसे सभी नामचीन म्यूजिक प्लेटफॉर्म समेत यूट्यूब पर लोग इस भजन को खूब पसंद कर रहे हैं। माता नवदुर्गे के नौ रूपों की महिमा का बखान करते भक्त की मनोभावना को दर्शाने वाले इस भजन को पत्रकार-साहित्यकार राजेश मंझवेकर ने लिखा है जबकि गायक शान ने खुद ही इसे कम्पोज किया है।

कम्पोजिशन में गायक कौशल पांडेय ने उनका सहयोग किया जबकि कर्णप्रिय संगीत आशीष गुप्ता ने दिया है। इस भजन को यूएजी म्यूजिक ने रिलीज किया है। नरहट प्रखंड के नारायणपुर निवासी शान लोचन सिंह ने मैया मेरी तू जीवन, तू ही जीवन का श्रृंगार, तेरी महिमा है अपरम्पार, करते हम तेरी जय जयकार, मैया जय-जयकारा… भजन को इतनी सहजता और सुग्राह्य तरीके से गाया है कि यह माता भक्तों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है।

अधिवक्ता राम विनय कुमार और विनीता देवी के पुत्र लोचन ने इससे पूर्व भी कई हिट नंबर दिए हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से धमाल मचाते हुए छाते जा रहे शान लोचन सिंह ने पहले भी जाने कहां तुम गए…, मैनू तड़पावे तेरी याद वे… आदि से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। जबकि ‘तेरी झुकी सी पलकें’ और ‘तू दिल जिगर आस’ जैसे दो लव सॉन्ग से फिर धमाल मचाने की तैयारी में है। एक तो अभी ही और दूसरा उनके जन्मदिन आठ नवम्बर पर रिलीज होगा। ज़ी टीवी सारेगामापा के टॉप 35 तक जा चुके शान लोचन सिंह 2018 में गायन प्रतियोगिता में बिहार के विजेता भी रह चुके हैं।