Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

पूर्व मुखिया हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस पूर्व मुखिया की ह्त्या में शामिल दो अपराधियों को जगदीशपुर थानान्तर्गत आसानी गाँव से गिरफ्तार किया| पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, एक गोली तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है| पकडे गए अपराधियों की पहचान चांदी थानान्तर्गत मठियापुर गाँव के प्रिंस कुमार सिंह उर्फ़ प्रिंस यादव तथा जगदीशपुर थानान्तर्गत विमवा मठिया निवासी पिंटू कुमार सिंह के रूप के की गयी है| पुलिस ने पूछ-ताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया|

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि विगत 25 अगस्त को जगदीशपुर थानान्तर्गत हरनहीं ग्राम निवासी तथा विमवा पंचायत के पूर्व मुखिया गयानाथ यादव की आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर थानान्तर्गत नारायणपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर ह्त्या कर दी गयी थी जब वे जगदीशपुर से अपनी मां की पुण्य तिथि का कार्ड बांट कर बेटे के साथ बाइक से लौट रहे थे| इस सम्बन्ध में चरपोखरी थानान्तर्गत इंग्लिश निवासी अजय यादव सहित पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जगदीशपुर एसदीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बना कर अनुसंधान शुरू किया गया| तकनीकी व वैज्ञानिक जांच के आधार पर प्रिंस कुमार सिंह को असनी पुल के पास से लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में घटना की पूरी कहानी बता दी। उसकी निशानदेही पर विमवां गांव से पिंटू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गोली मारने में शामिल पांच अन्य अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि पूर्व मुखिया गयानाथ यादव को पूर्व की रंजिश में गोली मारी गयी थी। इसके लिये सुपारी देकर अपराधियों को हायर किया गया था। पुलिस ने गोली मारने में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सुपारी लेकर पूर्व मुखिया को गोली मारे जाने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया को गोली मारने के लिये सुपारी देने में लोजपा के एक नेता का नाम आ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया पैसे के लेनदेन का काम करते हैं। कुछ समय पहले इसी विवाद में प्रेमचंद्र यादव को गोली मारी गयी थी पर जख्मी द्वारा केस नहीं किया गया था। उसी का बदला लेने के लिये प्रेमचंद्र यादव द्वारा पूर्व मुखिया पर हमला कराया गया था। इसके लिये सुपारी देकर अपराधियों को बुलाया गया था।

एसपी ने बताया कि इस मामले में प्रेमचंद्र यादव को भी आरोपित किया जा रहा है। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में लोजपा नेता प्रेमचंद यादव को गोली मार दी गयी थी।हथियार बरामदगी के मामले में प्रिंस कुमार सिंह उर्फ प्रिंस यादव के खिलाफ जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी की गयी है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की अपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है।

मोटर पार्ट्स की दुकान से बियर बरामद, तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के बाईपास रोड अहिरपुरवा में शनिवार की देर शाम मोटर पार्ट्स की दुकान से बियर बरामदगी की गयी| इस सम्बन्ध में पुलिस ने दुकानदार समेत तीन को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में शहर के अहिरपुरवा निवासी सन्नी कुमार, मोती टोला निवासी अमित कुमार एवं काजी टोला निवासी विमलेश कुमार है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोटर पार्ट्स दुकान की जांच की गयी। दुकान के पीछे बने रूम जिसके दरवाजे पर प्रसाद मोटर पार्ट्स लिखा हुआ था चेक किया गया। रूम से किंगफिशर 5 सौ एमएल के केन बीयर कुल 14 पॉकेट उजले रंग के प्लास्टिक में पैक बोरा से ढका हुआ बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट में 5 सौ एमएल का 12-12 पीस केन बियर था।

पूछताछ के दौरान अमित कुमार ने बताया कि मोटर पार्ट्स दुकान सह मकान मेरा है। बगल वाला रूम सन्नी कुमार ने किराया पर लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तीनों पर आरा नगर थाना के दारोगा विजय बहादुर सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

संसार को सुखी करने के लिए भगवान् ने श्रीकृष्णावतार लिया-आचार्य भारतभूषण

आरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भागवताचार्य डॉ. भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि संसार को सुखी और सुव्यवस्थित करने के लिए भगवान् ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया। उन्होंने कहा कि धर्म वैदिक व्यवस्था है जिसके आचरण से न केवल मनुष्य बल्कि पशु-पक्षियों चौरासी लाख प्राणियों के लोक-परलोक में उत्कर्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

समय-समय पर असुर-अराजक तत्त्व अव्यवस्था और अराजकता फैलाकर समस्त प्राणियों को संतप्त करने लगते हैं। उस काल में भगवान् श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लेकर असुर-अराजक तत्त्वों का दलन और सज्जन-सात्विक प्राणियों का संरक्षण करते हैं। जन्माष्टमी प्रकाश और प्रेरणा का पर्व है। जब जीव तमाम यातनाओं, बंधनों से पीड़ित होता है और निराशा-दुराशा-हताशा का जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाता है तब मध्य रात्रि में घोर तमस-अंधकार का समापन, बंधनों और दुःखों का अंत तथा प्रकाश व प्रेरणा का आधान करने के लिए भगवान् श्रीकृष्ण प्रकट होते हैं।

आचार्य भारतभूषण ने कहा कि गोवंश, ब्राह्मण, संत, यज्ञ और देवताओं की रक्षा कर भगवान् धर्म की मर्यादा सुनिश्चित करते हैं। वैदिक सनातन धर्म और वैदिक सनातन साम्राज्य की प्रतिष्ठा भगवान् श्रीकृष्ण के अवतार का मुख्य प्रयोजन है। इस अवसर पर संस्थान में भगवान् श्रीकृष्ण, नर्मदेश्वर, श्री हनुमान जी, तुलसी आदि की पूजा अर्चना की गई। अगले छः दिनों तक सत्संग-प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में सचिव सत्येन्द्र नारायण सिंह, सियाराम दूबे, पं. मधेश्वरनाथ पाण्डेय, कुमार सौरभ, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, वंशीधर राय, विश्वनाथ दूबे, महेंद्र पाण्डेय, नर्वदेश्वर उपाध्याय, डॉ. सत्यनारायण उपाध्याय, पं. राधाप्रसाद पाठक, अमरनाथ तिवारी आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

भाकपा माले ने मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका

आरा : हरियाणा के करनाल में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज कर दर्जनों किसानों को घायल करने, एक किसान की मौत और गिरफ्तारी के खिलाफ किसानों ने आरा में मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका!

विदित हो कि कल हरियाणा के करनाल में टोल प्लाजा पर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर खट्टर सरकार के इशारे पर जिलाधिकारी के आदेश पर किसानों पर भयंकर लाठी चार्ज कर दर्जनों किसानों को बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें एक किसान सुनील की रात्रि में मृत्यु हो गई और सैंकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था,इस क्रूरतम घटना जो एक बार फिर काले अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग घटना की पुनरावृति किया गया।

अखिल भारतीय किसान महासभा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आज राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के आज आरा में भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा से विरोध मार्च निकालकर बस स्टैंड में आयोजित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन किया गया!

इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि देश में भाजपा की सरकारों ने किसानों के शांति पूर्वक आंदोलन को लाठी गोली के बल पर कुचल देना चाहती है!उन्होंने कहा कि देश की रोटी पर तीन कृषि कानूनों के द्वारा हमला के खिलाफ एवं संविधान लोकतंत्र को बचाने के लिए देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन को भटका देने के लिए षड्यंत्र के तहत उकसावे वाली कार्रवाई के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है!लेकिन किसान सरकारों के उकसाए वाली घटनाओं से सावधान है और आंदोलन शांति पूर्वक चलता रहेगा जब तक की काले कानून वापस नहीं हो जाता और एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती!

किसान नेता व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि या तो कानूनों की वापसी होगी या फिर मोदी सरकार को जाना होगा तब तक संघर्ष चलता रहेगा!किसान महासभा ने गिरफ्तार सभी किसानों की तत्काल रिहाई और खट्टर सरकार से इस्तीफे की मांग की है!हरियाणा के बहादुर किसानों द्वारा इस बर्बर दमन के खिलाफ हरियाणा में रोड जाम आंदोलन का किसान महासभा ने पूर्ण समर्थन किया है!

भाजपा सरकारें किसानों के इस शांतिप्रिय ऐतिहासिक आंदोलन को अराजकता की ओर ले जाने का षडयंत्र कर रही हैं!किसान इन षडयंत्रों को सफल नहीं होने देंगे!उन्होंने कहा कि हम देश भर में हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर किये गए इस बर्बर दमन के खिलाफ आज देश भर में विरोध कार्यक्रम चट्टी बाजारों एवं प्रखंड स्तरीय बाजारों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है! आगे उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को किसानों मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है!पुतला कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता व केन्द्रीय कमेटी कमेटी सदस्य राजू यादव ने किया!

सभा सम्बोधित करने वालों में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,गोपाल प्रसाद,रामानुज जी,इंनौस के संयोजक शिवप्रकाश रंजन,जिला कमेटी सदस्य,शोभा मंडल,रुचि प्रिया,अजय गांधी,पप्पू कुमार राम,सुरेश पासवान,राजेंद्र यादव, संतविलास राम,रीता देवी,सुशील पाल,सुशील यादव,कामता यादव, मुहम्मद राजन, रणधीर कुमार राणा, कमलेश यादव, शहनवाज खान, मृत्युजंय कुमार, चंदन कुमार, सागर पासवान, रौशन कुशवाहा, बब्लू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, जगजीवन राम शामिल थे!

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट