Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

30 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

लक्ष्य प्रमाणीकरण के बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को आज किया जाएगा पुरस्कृत

मधुबनी : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणित कर दिया गया है| इस बाबत आज सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.एस मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। विदित हो कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2020 के फरवरी माह को हुए लक्ष्य कार्यक्रम के तहत निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य संतुष्ट होकर अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफाइड कर दिया था।अस्पताल ने लक्ष्य असेसमेंट के सभी 5 मापदंडों को पूरा किया तथा लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।

तीन स्तर पर की गई थी रैंकिंग :

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की गई थी जिसमें पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर रीजनल व तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय रैंकिंग की गई थी।प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए 75 अंक प्राप्त करना था जबकि प्रसव कक्ष में 92 % अंक प्राप्त किया। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया लक्ष्य मानकों के अनुरूप जिला अस्पताल में सुविधाएं मिलने के कारण ही सदर अस्पताल को लक्ष्य के लिए प्रमाणित किया गया है| इसे लेकर सिविल सर्जन ने अस्पताल को सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई भी दी है।उन्होंने कहा है इस अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचेगा|

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार :

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50,000 रुपए दिए जाते हैं।

फरवरी माह में केंद्रीय टीम ने किया था निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य:

लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए फरवरी माह में दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम ने निरीक्षण व मूल्यांकन का कार्य किया था| टीम में शामिल डॉ अतुल गुप्ते एवं डॉ समिन रिजवाना ने लेबर रूम,सहित नवजात शिशु देखभाल कक्ष आदि में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं व उपलब्ध संसाधनों पर अपनी संतुष्टि भी जतायी थी| इसके साथ ही मौजूद नर्सों व डॉक्टरों से दी जा रही सेवाओं व व्यावहारिक रूप से दी जा रही सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों के रखरखाव, इस्तेमाल के तरीके व मरीजों से संबंधित जानकारियों की रजिस्टर में इंट्री आदि तमाम बिंदुओं पर सकारात्मक नजरिया देखने को मिला था।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार:

• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ सफाई की स्थिति

अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। वृद्धावस्था में शरीर के कमजोर होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां विशेषकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पर्किंसन्स मनोभ्रंश, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान, आंख इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का होगा आयोजन:

जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि 1 से 7 अक्टूबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, इत्यादि पर वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, मनोभ्रंश, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान-नाक -गला रोग एवं नेत्र आदि बीमारियों की जांच के साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय एवं खानपान से संबंधित उचित सलाह भी दिया जाएगा।

माइकिंग व बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक:

अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर के बारे में बैनर पोस्टर व माइकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। शिविरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। आशा कार्यकर्ता व एएनएम मरीजों व उनके परिजनों को इसके बारे में जानकारी देंगी।

आयोजित शिविरों का आंकड़ा राज्य स्वास्थ्य समिति को देना होगा:

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन करते हुए, आयोजित शिविर में उपचारित मरीजों की संख्या, किए गए जांच एवं वितरित दबाव से संबंधित आंकड़े को शिविर आयोजन संबंधित फोटोग्राफ सहित गैर संचारी प्रकोष्ठ राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता है जरूरी :- सचिन पासवान

मधुबनी : जिले में एचआईवी नियंत्रण के लिये कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है। एड्स संक्रमित रोगियों की संख्या जिले में लगातार बढ़ी है। इस जानलेवा बीमारी का नाम सुनते है संक्रमित व्यक्ति सदमे में आ जाता है। थोड़ी सी सावधानी व संयम से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है।

समय के साथ लोगों में एचआईवी के प्रति जागरूकता आई है। इस बीमारी की चपेट में ज्यादा 20 से 45 साल के लोग ज्यादा है। लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं एचएलएएफपीपीटी (हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट) अहाना के द्वारा राजनगर प्रखंड के वीएसजे कॉलेज (विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय राजनगर) में छात्रों को जागरूक किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान ने बताया। एड्स के प्रति खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। इसलिए उन्हें अच्छी शिक्षा दें और जागरूक करना आवश्यक है उन्होंने बताया समाज में एड्स को लेकर काफी भ्रम हैं। यह बीमारी साथ-साथ खाने से, हाथ मिलाने और गले मिलने से, खांसने, छींकने या हवा से खाने के बर्तन, कपड़े, शौचालय के सामूहिक उपयोग से नहीं होती है।

एचआइवी एड्स केवल एचआइवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से, संक्रमित सीरिज व सुइयों के प्रयोग से, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढ़ाने से, एचआईवी संक्रमित मां से उसके होने वाले शिशु को होता है। कहा कि एड्स एक संक्रमण की बीमारी है और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। बस बचाव ही इसका इलाज है। यह बीमारी मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देती है। जिससे किसी प्रकार की बीमारी होने पर वह ठीक नहीं होती है।

मां से बच्चों में होने वाले संक्रमण को कम करना चुनौती :

एचआईवी नियंत्रण को लेकर किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए अहाना के प्रोजेक्ट ऑफिसर अभिनास खन्ना ने कहा कि एचआईवी महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई अब तक जारी है। इस पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में हम काफी हद तक कामयाब हुए हैं, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना बा़की है।

पहले एचआईवी संक्रमण के 20 से 25 फीसद मामले ब्लड ट्रांसमिशन के जरिये फैलता था। इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा चुका है अब मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में कारगर पहल किये जा रहे हैं। इसे लेकर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति व एचएलएफपीपीटी अहाना के द्वारा एचआईवी व मां से बच्चों में होने वाले संक्रमण की रोकथाम व इसके प्रति खास कर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हम साथी एप लॉच किया गया है।

शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच कराने पर जोर:

छात्रों को संबोधित करते हुए सचिन पासवान ने बताया जिले में संचालित अहाना कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। इसके तहत जिले की शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का गर्भधारण के तुरंत बाद एचआइवी व सिपलिस जांच सुनिश्चित कराने पर जोर दिया जा रहा है।

जांचोपरांत पॉजीटिव केस मिलने पर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करने व सरकारी सुविधा पदान करने पर चर्चा की गई। जांच व रिपोर्ट में किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रोफेसर गंगा नाथ झा, नीरज सिंह,अमित कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चौथें चरण का नामांकन शुरू हो चुका है। तो वहीं कोरोना महामारी भी अपने शबाब पर है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चौथें चरण का नामांकन शुरू हो चुका है। तो वहीं कोरोना महामारी भी भी लोग बुलाने ओर आतुर हो रहे है। वही बिहार सरकार के द्वारा नामांकन व चुनाव को लेकर कोरोना से बचाव हेतु गाइडलाइन भी जारी किया जा चुका है।

जहां सभी प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल व आचारसंहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। लेकिन कुछ ऐसे प्रत्याशियों के तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल व आचारसंहिता के नियमों को ताक पर रख नामांकन के दौरान खुलेआम धज्जियां उड़ाने की कोशिश की गई, तो वहीं प्रशासन इनके कोशिशों पर पानी फेरते हुए इनके उपर मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि जब भीड़ बढ़ती दिखती, तो खानापूर्ति के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा डंडा भांज कर खानापूर्ति कर दिया जाता रहा।

पूर्व मुखिया वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता सूर्यनारायण यादव का निधन पर क्षेत्र में शोक का लहर

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत राज नाहस रूपौली दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता सूर्यनारायण यादव का निधन बुधवार की देर शाम हो गया। वे 95 वर्ष के थे। उन्होंने अपने पीछे पांच पुत्र एवं एक पुत्री सहित एक शिक्षित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये। इनके निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डुब गया है। इनके पुत्र डॉ० नागेन्द्र प्रसाद यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ केशव हेरिटेज हास्पिटल जीबछ चौक स्थित मधुबनी में है। वे लगातार चार पंचवर्षीय मुखिया पद पर रहें हैं। इसकी सूचना मिलते ही मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, बिस्फी पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद उनके आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी एवं शोक संवेदना प्रकट की।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद, विष्णुदेव सिंह यादव, पत्रकार जीवन झा जय जय राम यादव, राम नरेश यादव, अधिवक्ता संजय मिश्रा, डॉ० विजय चंद्र घोष, पूर्व प्रमुख शीला देवी, पूर्व मुखिया गंगानाथ झा, नवल किशोर यादव, श्रीकांत यादव, विमल यादव, हंस ठाकुर, मक्की अहमर, पूर्व जिला पार्षद अजीतनाथ यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव, दिनेश यादव, बिभा कुमारी, उषा कुमारी, ममता कुमारी, सहित बुद्धिजीवियो, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दल के सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

दो अभियुक्तों को बिस्फी पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी पुलिस ने कमलावाड़ी गांव में छापामारी कर विजय सहनी और उसके पुत्र विशाल सहनी को गिरफ्तार कर लिया। विजय सहनी पर जगवन पूर्वी पंचायत के मुखिया चुनमुन सदाय पर जानलेवा हमला करने और पांच लाख रूपया गबन करने का आरोप है। विजय सहनी दमला गांव की नजरत परवीन की हत्या के मामले का प्राथमिकी अभियुक्त है।

नजरत परवीन की 11 अक्टूबर 1995 को हत्या कर दी गई थी। इसके अलावे उसपर बिस्फी थाने में अन्य मामला भी दर्ज है। छापेमारी के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पतौना, औंसी, बिस्फी पुलिस के अलावे जिला से पुलिस बल को मंगाया गया था। बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।

जिला परिषद को ले जयनगर में नामांकन शुरू, आज कुल 07 नामांकन हुआ

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल क्षेत्र के लदनिया और बासोपट्टी प्रखण्ड प्रखण्ड में 24अक्टूबर को पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य पद हेतू नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 30 सितम्बर से अनुमण्डल कार्यलय के एसडीएम के कक्ष में शुरू हुआ। परिसर में 05 जगहों पर ब्रेकेटिंग की गई हैं, और पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है। नामांकन को लेकर इंट्री पॉइंट पर जाँच कर प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जा रहा हैं।

अनुमण्डल कार्यलय परिसर में नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के हेल्प डेस्क बनाया गया हैं। डेस्क पर आधा दर्जन कर्मी मौजूद हैं, जो नामांकन सम्बंधित कागजातों की जाँच करते देखें गये। नामांकन प्रकोष्ठ में दो टेबल बनाया गया हैं, जिसमे एक टेबल बासोपट्टी पर जयनगर नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार समेत अन्य कर्मी और दूसरे टेबल पर जयनगर सीओ सुधीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी नामंकन की प्रक्रिया को कर रहे थे। प्रत्याशियों का नामांकन की प्रक्रिया जयनगर एसडीएम के कक्ष में किया जा रहा हैं। 24 अक्टूबर को पंचवा चरण में लदनिया और बासोपट्टी प्रखण्ड में होने वाले चुनाव को नामांकन हो रही हैं।

बासोपट्टी प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 व 19 के लिये और लदनिया प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 व 15 के लिये आज गुरुवार 30 सितम्बर से नामांकन की प्रारम्भ की गई, जो 06 अक्टूबर तक इस पद के लिये नामांकन की प्रक्रिया होगी। परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ देखी गई। प्रत्याशियों के नामांकन के पश्चात परिसर से बाहर आने के बाद फूल माला पहनाकर स्वगात कर चुनाव में जितने की शुभकामनाएं देते देखें गये। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम बेबी कुमारी ने बताया कि दोनों प्रखण्ड में कुल 40 एनआर कटे है, जिसमें लदनिया दोनों क्षेत्र में 16 एवं बासोपट्टी दोनों क्षेत्र में 24 कुल 40 एन आर कटे है।

आज नामांकन के पहले दिन दोनों प्रखण्डों में कुल 07 नामांकन हुआ है। जिसमे बासोपट्टी प्रखण्ड के क्षेत्र संख्या 15 से दो और लदनिया प्रखण्ड के क्षेत्र संख्या 18 से तीन और क्षेत्र संख्या 19 से दो नामांकन शामिल हैं। बासोपट्टी के क्षेत्र संख्या 14 से आज एक भी नामांकन नहीं हुआ है। एसडीएम बेबी कुमारी ने सभी से आचार संघीता का पालन करने समेत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपील की हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ले पुख्ता इंतजाम देखें गये। परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा भी गश्त लगाते हुए जायजा लेते देखें गये।

शराब लदा वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर मारी बिजली पोल में ठोकर, बाल बाल बचे लोग

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित धपहर टोल के समीप शराब लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन के चालक अनियंत्रित होकर बिजली की पोल में ठोकर मार दी। वो तो गनीमत रही कि आसपास कोई थे, नही वर्ना कोई बड़ी घटना हो जाती। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी उमगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी, जहां मुख्य मार्ग किनारे इग्यारह हजार वोल्टेज बिजली की तार गुजर रही है। उसी पोल में चालक ने ज़ोरदार ठोकर मार दी, जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर झुक गया। इधर ठोकर की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर आए तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर फरार हो गया था। इधर घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुचीं और 14 बोरी शराब लदा वाहन को जब्त कर ली गई। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि वाहन में कुल 1950 बोतल शराब थी। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रतमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

बैंक और व्यापारियों के संबंधों को प्रगाढ़ और व्यापार में लोन संबंधित मुद्दों पर चैम्बर के प्रतिनिधि मिले बैंक प्रबंधक से

मधुबनी : मिथिलांचल चैम्बर के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल व्यवसायियो को बैंक में हो रही दिक्कतों के सम्बंध में जयनगर के बिभिन्न बैंक क्रमशः भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक से मिल कर हो रही परेशानियों के सम्बंध में बिस्तार से चर्चा हुई।
बैंक पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमे प्रमुख रूप से बैंक के द्वारा ग्राहकों को और अधिक सुबिधा उपलब्ध करवाने, छोटे व्यापारियों को मुद्रा लोन देने एवं बड़े व्यपारियो को एमएसई के तहत बैंक लोन उपलब्ध करबाने सहित अन्य सुबिधा प्रदान करने का अस्वाशन दिया गया।

बातचीत में सभी पदाधिकारियों का सहयोग एवं वयवहार काफी तारीफ के योग्य रहा। जल्द ही सभी बैंक पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ एक बृहद बैठक आहूत करने पे भी सहमती बनी। इस शिष्टमंडल में चैम्बर के संरक्षक कैलाश पासवान, अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राजू गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय मंडल, मनोज सिन्हा और महासचिव शम्भू गुप्ता शामिल थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट