Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पैर टूटा होने के बावजूद खाट पर मतदान करने पहुंची महिला ने कहा मतदान मेरा अधिकार है, गांव का विकास जरुरी है

नवादा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। इस बीच लोकतंत्र की कई तस्‍वीर सामने आ रही है। कौआकोल में एक महिला प्यारी देवी का पैर टूट गया था। लेकिन महिला खुद को मतदान करने से नहीं रोक सकी। इसके बाद घर की महिलाएं व अन्‍य परिजन उन्‍हें खाट पर लेकर बूथ तक गए। वह भी तब जब महिलाओं ने  जिउतिया का निर्जला व्रत रखा है।

बताते चलें की महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है :

2009 में यहां रैदास जयंती में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नक्सलियों ने कौआकोल थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को गोलियों से छलनी कर डाला था। इसके बावजूद भी यहां लोगों में ऐसा जज्बा देखने को मिल रहा है। वोट देकर लौट रही महिला प्यारी देवी ने बताया की हमें चलने में दिक्कत है। हमारा पैर टूट गया हैं। इसी कारण हमारे परिवार और गांव के लोग मिलकर वोट कराने को लेकर मतगणना केंद्र तक ले गए। इसके बाद वोट देकर हम वापस लौट रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्यारी देवी की उम्र 72 साल हो रहा है। वह अपने गांव के विकास को लेकर वोट देने के लिए आई थी। उन्होंने कहा की हम पैर से लाचार हो गए नहीं तो हम पैदल चल कर ही वोट देने जाते थे। एक किलोमीटर के अंदर ही बुथ नंबर 193 पर हमने वोट डाला हैं। लोगों ने प्यारी देवी के जज्बे की जमकर सराहना की।

जीतीया के कारण दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत में आयी कमी

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत द्वितीय चरण 29.09.2021 कौआकोल प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी नवादा ने अपने दल बल के साथ 40 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिला अधिकारी के द्वारा सिंधुना, नावाडीह, बरवाडीह, गोपालपुर, गुड़ीघाट, भलुआही मथुरापुर, जोरवरडीह तथा आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। बरवाडीह मतदान केंद्र से आगे बढ़कर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया और झारखंड जाने वाली रास्ता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से 2 कोस आगे झारखंड की सीमा है, जिसका रास्ता बहुत ही दुर्गम है, 2 घंटे से अधिक का समय लगता है। जिलाधिकारी ने जिले के विकास और उर्वरक के वितरण के बारे में जानकारी उनसे प्राप्त किया।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 56.25 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें महिला 59.25 प्रतिशत एवं पुरुष का 53 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा के द्वारा आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कौआकोल, नक्सल प्रभावित प्रखंड में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ, कमांडो, एसटीएफ के साथ-साथ स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति किया गया था। सभी मतदान केंद्रों पर लगातार अधिकारियों के द्वारा निगरानी की गई, जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई। जिउतिया पर्व होने के कारण महिलाओं की भीड़ सुबह में काफी लंबी थी। महिलाओं को आज जिउतिया पर्व होने के कारण मतदान प्राथमिकता के साथ दिलाया गया।

मौसम अनुकूल रहने के कारण आज कई मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखी गई। मतदान केंद्रों पर प्रथम बार मतदान देने आई लड़कियों ने बताया कि लोकतंत्र में हमें मतदान का अधिकार है। अपने गांव और समाज के विकास के लिए हम लोग मतदान कर रहे हैं। लाली कुमारी जो प्रथम बार मतदान देने आई थी उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार हमारे सुख-दुख में सहायक होगा, उसी को मतदान करूंगी।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुड़ीघाट में 100 साल से ऊपर एक वृद्ध माता वोट देने आई । उन्होंने पूछने पर बताया कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी को है। मैं आज अपने इच्छित उम्मीदवार को वोट की हूं। पहले की अपेक्षा मतदान प्रक्रिया काफी शांतिपूर्ण है। मतदान करने में मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ’’सभी लोग पहले करें मतदान, तभी होगा जलपान।’’ सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, इससे कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है।

मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होने के उपरांत ईवीएम मशीन और मतदाता पेटिका के एल एस कॉलेज ब्रज गृह में जमा किया जा रहा है। कौआकोल प्रखंड का मतगणना 1 और 2 अक्टूबर को निर्धारित है। कौआकोल प्रखंड में मतदान केंद्रों पर वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय के साथ-साथ सभी सेक्टर दंडाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर गहन निगरानी करते रहे।

जिला सत्र न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

नवादा : राजेश नारायण सेवक पाण्डेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अनिल कुमार राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने मंडल कारा, नवादा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे लीगल एंड क्लीनीक रजिस्टर को देखा तथा वहॉं मौजूद पैनल अधिवक्ताओं सतीश कुमार एवं श्रीमति निशा गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिया।

श्री राम ने जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय के साथ महिला वार्ड तथा पुरूष वार्ड का निरीक्षण किया तथा कैदियों को उनके समस्याओं के बारे में पूछताछ किया और सभी को आवश्यकतानुसार विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में आवेदन देने के बारे में जानकारी दी।

श्री राम ने भोजनालय तथा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिया तथा जेल अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि कैदियों के स्वास्थ्य तथा आहार का ध्यान रखें तथा बीमार कैदियों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें।

बंद मकान से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस ने सकरा गांव के महादलित मुहल्ले के बंद मकान से भारी मात्रा में नकली जॉन रॉयल ब्रांड वीदेशी शराब किया जप्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि सकरा गांव के मनकाबिगहा महादलित मुहल्ले के एक बंद घर में नकली विदेशी शराब की पैकिंग व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में नकली विदेशी की बोतलें के साथ पैकिंग मशीन बरामद होते ही जप्त कर लिया। जब्त शराब करीब 73 लीटर के आसपास है। समझा जाता है इसका उपयोग पंचायत चुनाव को ले किया जाना था। मकान मालिक की पहचान आरंभ कर दी गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नामांकन दाखिल कराने में परेशानी

नवादा : हस्त (हथिया) नक्षत्र के प्रवेश के साथ हो रही बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी बढी हुई है। इसके साथ ही धान फसल भी प्रभावित होना शुरू हो गया है। ऐसे में धान उत्पादन पर असर पङने की संभावना है। अकबरपुर प्रखंड पंचायत चुनाव नामांकन के दो दिन शेष रह गये हैं । इसके साथ ही पकरीबरांवा प्रखंड के लिये गुरुवार यानी आज से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी।

गुरूवार की अहले सुबह से तेज हवा के साथ आरंभ हुई झमाझम बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है । जितिया व्रत रखने वाली महिलाओं ने किसी तरह से व्रत का पारण कर लिया लेकिन नामांकन के ईचछुक प्रत्याशियों के लिये अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार को अकबरपुर में नामांकन दाखिल कराने का कार्य समाप्त हो जायेगा। ऐसे में बारिश के कारण घरों से निकलने में हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने से परेशानी हो रही है। लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खेतों में लगायी गयी सब्जियां अत्यधिक पानी के कारण गलने लगी है। इसके पूर्व भी यही स्थिति थी। परिणाम हुआ कि गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गयी। आगे भी यही संभावना है। ऐसे में सब्जियां महंगी रहनी लगभग तय है। बहरहाल हस्त नक्षत्र की लगातार तीन दिनों से हो रही मध्यम से भारी बारिश के कारण हर तबका परेशान है। इस बारिश से लाभ कम हानि अधिक हो रही है। भले ही आने वाले तेलहन-दलहन के साथ रबी फसल लगाने में किसानों को परेशानी न हो लेकिन फिलहाल सब्जी उत्पादन व धान फसल का नुकसान होना तय माना जा रहा है।

बैटरी चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गगंटी गांव में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के आरोप में मध्य रात्रि में एक युवक को लोगों ने पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पकरीबरावां पुलिस गुरुवार को शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना बुधवार की मध्य रात्रि की है। पकरीबरावां थाना में मृतक के पिता जमीर अख्तर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है । मृतक सुदनपुर गांव निवासी जमीर अख्तर के 25 वर्षीय पुत्र आजम इमाम है। मृतक आजन इमाम पर ट्रैक्टर का बैटरी चोरी का आरोप था।

मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप :-

मृतक के पिता जमीर अख्तर ने बताया कि आजन इमाम वेल्डिंग का उधारी पैसा मांगने गया था। तभी आरोपितों ने मेरे बेटे को अपने घर ले जा कर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी का इल्‍जाम लगाकर बुरी तरह लाठी, डंडा और राड आदि से पीट- पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां सुबह होते ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि युवक को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा था और जमकर पिटाई की थी। उसी दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। ग्रामीण कहते हैं कि इस गांव में लगातार चोरी की घटना हो रही थी और चोरी करते हुए युवक को पकड़ा गया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो रही है।

पूरे मामले पर पुलिस ने साधा मौन :-

पूरे मामले पर थाना प्रभारी मुक दर्शक बने हुए हैं। कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। जब थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो थाना में रखा फोन किसी ने उठाया और कहा कि बड़ा बाबू नहा रहे हैं। पूरे मामले पर पुलिस चुप्पी साध रखी है। कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस के द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

थाना प्रभारी पर उठे सवाल :-

क्या करती है पुलिस, इतनी बड़ी घटना होती है लगातार चोरी की घटना हो रही है।लेकिन पर्दाफाश नहीं होता है। थाना प्रभारी पर सवाल उठना लाजिमी है। हालांकि इस मामले पर पुलिस से फिर दोबारा फोन कर इस मामला की जानकारी हासिल करना चाहा। लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

शुक्रवार से जिले में शुरू होगा बालू खनन

नवादा : जिले में तीन माह से बंद पड़ा बालू खनन शुक्रवार से आरंभ हो जायेगा । वैसे अभी जिले में हस्त नक्षत्र की झमाझम बारिश होने से नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है । ऐसे में आधिकारिक आदेश के बावजूद बालू का उठाव फिलहाल संभव नहीं हो सकेगा। दरअसल एनजीटी(एनजीटी) के रोक के कारण 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बिहार में बालू खनन पर फिलहाल रोक लगी है, अब रोक हटते ही कल से एक बार फिर बालू खनन का काम शुरू हो जाएगा।

फिलहाल पुराने बंदोबस्तधारी की लीज अवधि को बढ़ाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बालू खनन शुरू होते ही बालू के बढ़े रेट में कमी आएगी, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। दरअसल रेत खनन पर रोक के चलते बालू बहुत महंगी बेची जा रही है। रेत की कालाबाजारी भी जोरों पर है। रेत माफिया अनाप-शनाप पैसों पर बालू बेच रहे हैं। बालू का खनन शुरू होने पर आमलोगों को राहत मिलेगी और कालाबाजारी पर रोक लगेगी ।

बरसात के मौसम में रेत खनन पर रोक:-

कहा गया है कि रेत खनन पर रोक बरसात के कारण लगाई गई थी। बहराल इसकी वजह से मार्केट में अवैध तरी के से काफ़ी महंगे रेट पर बालू बिकने लगी। आमलोग के साथ ही निर्माण उद्योग से जुड़े लोग खासे परेशान हुए। कहा गया है कि खान विभाग सरकारी रेट पर बालू बेच रहा था, लेकिन ढुलाई के कारण वह काफी महंगी बिक रही थी। लोगों को बालू आसानी से मिली नहीं । इसकी वजह से निर्माण के काम भी प्रभावित हुआ ।

तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी नरेश पासवान को नहीं मिली राहत

नवादा : तत्कालीन परिवहन पदाधिकारी नरेश पासवान को निगरानी ब्यूरो ने ₹45000 घूस लेते 2008 में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद परिवहन विभाग ने 30 जुलाई 2008 को निलंबित कर दिया था। निगरानी ब्यूरो ने जब छापेमारी की थी तो ₹45,000 रिश्वत लेते नरेश पासवान गिरफ्तार हुए थे, साथ में पटना के चितकोहरा स्थित घर की तलाशी में ₹4,14,000 नकद बरामद हुआ था। परिवहन विभाग ने आरोपी अधिकारी को निलंबित करने के बाद विभागीय कार्यवाही शुरू की थी। इसी दौरान वे 31 जुलाई 2009 को सेवानिवृत्त हो गए।

विभागीय जांच में सभी आरोप प्रमाणित पाए गए। जिसके बाद पूर्ण पेंशन पर सदा के लिए रोक लगाई गई साथ ही निलंबन अवधि 30 जुलाई 2008 से 31 जुलाई 2009 तक इनको जीवन निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त कुछ भी दिया नहीं देने का दंड दिया गया। दंड के खिलाफ आरोपी पटना उच्च न्यायालय गए। जहां से कोर्ट ने दंड आदेश को रद्द कर दिया। इसके बाद फिर से विभागीय कार्यवाही चालू हुई।

31 जुलाई 2018 को परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया। संचालन पदाधिकारी ने पूरे मामले की समीक्षा की। समीक्षा के बाद अनुशासनिक प्राधिकार ने तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी के विरुद्ध प्रमाणित आरोप की प्रकृति एवं गंभीरता को देखते हुए बिहार पेंशन नियमावली के नियम के तहत सदा के लिए पूर्ण पेंशन पर रोक लगाने का निर्णय लिया । साथ ही निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त कुछ भी देय नहीं होगा।

अमृत महोत्सव को ले सेमिनार का आयोजन

नवादा : जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में आज श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, नवादा ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का दीपक प्रज्जवलित कर शुभारंभ की। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो गया द्वारा आज यहां पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शर्मा अन्य शिक्षक भी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 में सम्मिलित हुए। इस शुभ अवसर पर वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन से प्रेरणा लेकर शुभ आरंभ की गई। यह एक महत्वपूर्ण योजना है इससे देश का कोई भी एक राज्य दूसरे राज्य से हर साल एक दूसरे की विरासत जैसे संस्कृति, परंपरा, भाषा आदि को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त होता है।

बिहार राज्य त्रिपुरा और मिजोरम के साथ जोड़ा गया है। योजना पर प्रभावशाली ढंग से कार्य करने के लिए राज्यों के साथ विचार विमर्श करने के लिए समितियों का निर्माण किया गया है। योजना को प्रभावशाली बनाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता शुरू किया गया।प्रतियोगिता के अनुसार भारत सरकार को इस योजना पर आम जनता के दृष्टिकोण विचारों और बेहतर सुझाव की आवश्यकता है, जिससे कि इसी अधिक और प्रभावशाली बनाया जा सके। भाषा जो हमारे देश में है उससे हमें समझना और एक दूसरे को साझा करना है। जो व्यक्ति खुद आत्मनिर्भर होगा वह दूसरे को भी सही ढंग से समझा पाएगा।

गुप्ता ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को जीवन शैली से जोड़ते सभी धर्मों, सभी जाति का सम्मान करते हुए सभी के संस्कृति को जाना चाहिए। प्रधानाध्यापक पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में चर्चा करते हुए उसे ऐसे आयोजनों को राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंध कला संचार सांस्कृतिक दल पटना समूह द्वारा देशभक्ति गीत एवं नाटक के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों के उत्तर देने वाले मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। श्वेता कुमारी को प्रथम, मुस्कान कुमारी को द्वितीय, वर्षा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंच संचालन अशोक कुमार प्रियदर्शी और धन्यवाद प्रस्ताव श्याम सुंदर ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में डॉक्टर मदन कुमार, ममता रानी, कंचनमाला, मंजू कुमारी, अनिल कुमार साह सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

छह पर फिर सीसीए की कार्रवाई

नवादा : बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 22 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 06 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।

जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :-

(1) मन्टु सिंह, पिता-स्व0 दिनेश सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्राम-डुमरावां, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा
(2) रंजय सिंह, पिता-स्व0 नुनुलाल सिंह, सा0-असमां, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा
(3) प्रमोद सिंह, पिता-विमल सिंह, सा0-लीलो, थाना- पकरीबरावां, जिला-नवादा
(4) प्रमोद यादव, पिता-स्व0 परमेश्वर यादव, सा0-पूर्वी टोला, थाना- पकरीबरावां, जिला-नवादा
(5) सुबोध यादव, पिता-जगदीश यादव, सा0-खानपुर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(6) अरविन्द कुमार उर्फ टुन्नी सिंह, पिता-नवल सिंह, सा0-अरियन, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा।

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

रोजगार मेला में 13 का किया गया चयन

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 30.09.2021 को संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। रोजगार कैम्प में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्ग दर्शन दिया गया। जॉब कैम्प की शुरूआत जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार एवं जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार, नवादा के द्वारा किया गया।

जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक राजरेय सिक्यूरिटि सॉल्यूशन प्रा0लि0, पटना की कम्पनी ने भाग लिया जिसमे 55 रिक्ति के विरूद्ध 20 आवेदन प्राप्त हुआ और साक्षात्कार के उपरान्त 13 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन किया गया। लगातार वारिस होने के कारण कम आवेदन प्राप्त हुआ। संयुक्त श्रम भवन, नवादा में आयोजित कार्यक्रम में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव दिया गया। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई।

एक बार फिर शराबबंदी की उड़ी धज्जियां, नशे में धुत होकर झूम रहा शराबी

नवादा : बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन आये दिन इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिले में शराब की तस्करी पर तो कभी विराम ही नहीं लगा। यह लोगों तक आसानी से उपलब्ध हो रहा है। आये दिन कई विडियो और फोटोज भी वायरल होते रहते हैं जो शराबबंदी की पोल खोल देती है।

इस बीच एक और ऐसा ही विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शराबी शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है। खबर नवादा जिला मुख्यालय से सामने आ रही है जहां, शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई गयी है। समाहरणालय के पास का है। इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, एक शराबी नशे में धुत होकर झूम रहा है।

बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का विडियो वायरल हुआ है। इससे पहले तो कई बार पुलिस का ही विडियो वायरल हुआ जिसमें वे नशे में धुत दिख रहे हैं। शराब की तस्करी जिले में कायम है।इस बीच एक मुखिया का भी विडियो वायरल हुआ था। विडियो में मुखिया जी शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए दिख रहे थे। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और मुखिया को कानून का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नवादा जिला मुख्यालय का यह विडियो एक बार फिर से शराबबंदी की पोल खोल रहा है।

उपभोक्ता लोक अदालत मे 6 मामलों का हुआ निपटारा

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में गुरूवार को लोक अदालत का हुआ। जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य डा0 पूनम शर्मा, अधिवक्ता चन्द्रशेखर सिहं एवं किशोर कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया। मौके पर डा0 शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत पक्षकारों को मिलने का अवसर देता है। जहॉ उपभोक्ता समझौता कर विवाद को समाप्त कर सकते हैं। इस अदालत में एक ही दिन में मामला समाप्त हो जाने के कारण समय व पैसा दोनो का बचत होता है।

आयोजित अदालत में कुल 6 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। सहारा इंडिया ने दो, भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी ने एक, मैगमा फिन्कौर्प नाम फाईनांस कम्पनी ने एक तथा विद्युत कम्पनी ने एक उपभोक्ता के साथ समझौता किया।बता दें पूर्व में आयोजित लोक अदालत में 21 मुकदमों का निपटारा किया गया था तथा समझौता के आधार पर मामलों को निपटाने में नवादा दूसरे स्थान पाया था।

आयोजित अदालत में विद्युत कम्पनी की ओर से नवादा के सहायक विद्युत अभियंता अम्बुज कुमार, हिसुआ के सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ प्रसाद, रजौली के कनीय विद्युत अभिंयता राजस्व निवास प्रियर्दा, रजौली के सहायक आई टी मैनेजर अक्षय छार, सहारा इंडिया के सेक्टर मैंनेजर संजय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संतोष कुमार, उमेश सिहं, न्यायालय कर्मी मो0 बाबर अली, सतीश कुमार, दिलखुश कुमार, सतीश कुमार चौधरी, रवीन्द्र कुमार सहित कई उपभोक्ता उपस्थित थे। -पूनम शर्मा ने किया आभार प्रकट नवादा- जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य डा0 पूनम शर्मा ने लोक अदालत पहुॅचे सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कहा कि इस अदालत को सफल बनाने में सहाया इंडिया, विद्युत कम्पनी सहित अन्य कम्पनी के लोगों एवं अधिवक्ताओं का प्रयास सराहणीय रहा।