झाड़ी में छिपाकर रखा 150 लीटर महुआ शराब बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने लोहसिहना जंगल में छापामारी कर झाड़ी में छिपाकर रखे गये 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लोहसिहना जंगल की ओर से अबैध महुआ शराब की खेप अकबरपुर की ओर ले जाये जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आलोक में सअनि कृष्णा प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस वाहन पर नजर पङते ही धंधेबाज झाङी में शराब छिपा जंगल की ओर फरार होने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में झाङी में बोरे में रखा 150 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही जप्त कर लिया गया।
चरवाहों की निशानदेही पर धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।बता दें इसके पूर्व नन्दलालबिगहा गांव देवी मंदिर के पास किशमिश से बनाये जा रहे शराब के चार भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में फुलाये जा रहे किशमिश को बहा ड्राम को आग के हवाले किया जा चुका है । इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
सिरदला में पाए गए कोरोना के चार पॉज़िटिव, किया गया होम क्वारंटाइन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन महीने से शांत पड़ी कोरोना संक्रमण आंकड़ा में एकाएक उछाल देखा गया।प्रखंड क्षेत्र के सोनवे गांव की एक महिला, सहित पारकुरहा, कसियाडीह और घाट बक्षसीला गांव में एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिरदला पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। गाईडलाइन के अनुसार वैक्सिनेशन के पूर्व लोगों का कोविड जांच किया जाना है। जांच के क्रम में चार लोगों का रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया। सिरदला स्वास्थ्य प्रबंधन के निर्देशानुसार संक्रमित पाए गए चारों लोगों कोरोना की दवा उपलब्ध कराये जाने के बाद होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है।
बजरंग दल ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना दिवस समारोह
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बा पचरूखी गांव के देवी मंदिर परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिन्दू परिषद का 57 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक सूरज प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संघ के द्वितीय सर संघचालक पूज्य श्रीगुरु जी एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विहिप के प्रथम महामंत्री श्री शिवरामशंकर आप्टे जी एवं माननीय संतों के नेतृत्व में विहिप की स्थापना 1964 को मुंबई में स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम में की गई थी।
विहिप की स्थापना पूरे विश्व भर में निवास कर रहे हिन्दू समाज को जाति, मत,पंथ,भाषा, भौगोलिक सीमा से ऊपर उठकर आग्रही हिन्दू, संगठित हिन्दू,सशक्त हिन्दू,श्रद्धालु हिन्दू,अपने परंपरा, मान्यता, मान बिन्दुओं पर गौरव रखने तथा इनकी प्रतिष्ठा करने के लिए की गई थी।
विहिप वर्तमान समय में स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्म सशक्तिकरण, ग्राम शिक्षा मंदिर आदि के क्षेत्रों में 100000 लाख से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से हिन्दू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा है। विहिप के द्वारा वर्तमान में ग्रमीण क्षेत्रों में 79747 एकल विद्यालय में लगभग 2147463 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं । उसके बाद भारत माता की आरती की गई
इस दौरान कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक लवकुश प्रताप,अंटू ठाकरे,मिलन केन्द्र प्रमुख गौतम कुमार ,पुरूषोतम ,मोनू, यशवंत, चुन्नू, राहुल, कुंदन, अखलेश समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजयुमो के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे नवादा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह का नवादा आगमन पर भाजयुमो नवादा के कार्यकर्ताओं ने अतिथि गृह में ज़िलाध्यक्ष रवि राज के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को युवाओं द्वारा पूरा करने की बात कही।
मनीष कुमार ने कहा कि बिहार आत्मनिर्भर तभी होगा जब युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो और मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को युवा मोर्चा जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी।उन्होंने संगठन की मज़बूती और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि आज की युवा मोर्चा ही कल की भाजपा है। संगठन में नए लोगों को जोड़ने एवं सोशल मीडिया से सम्बंधित विस्तृत चर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ की।
तत्पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार भाजपा बिहार के प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा के आवास पर उनका कुशलक्षेम जानने पहुंचे। मौक़े पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि राज, महामंत्री राहुल कुमार, उपाध्यक्ष शिव यादव, मंत्री बिपुल कुमार, रविशंकर कुमार, विजय पांडेय, मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू वर्मा, भाजपा नगर महामंत्री कुंदन वर्मा, राज सिंघानिया, गौरव कुमार, शंकर कुमार, रवि सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
एसडीओ के आदेश को नही मानते सीओ व थानाध्यक्ष
नवादा : जिले के अकबरपुर अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष रजौली एसडीएम के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है। मामला भूविवाद से जुड़ा बताया गया है। बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बीच बाजार में एक जमीन को ले दो पक्ष आमने सामने हैं। एक पक्ष महेश प्रसाद व अन्य द्वारा रजौली एसडीओ के द्वारा लगाये गये धारा 144 का अनुपालन कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष रविशंकर प्रसाद व अन्य द्वारा जबरन आदेश का अवहेलना कर जबदस्ती मकान का निर्माण कार्य कर रहे है।
महेश प्रसाद द्वारा धारा 144 के आदेश की प्रति दिखाते हुए अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष से विवादित भूमि पर कार्य रुकवाने एवं अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष और सीओ ने एसडीएम के आदेश को मानने सें इंकार कर दिया। इसके बाद महेश प्रसाद ने एसडीएम रजौली को इसकी सूचना दी।
सूचना के आलोक में पुनः एसडीएम ने पत्रांक 837 दिनांक 27/8/21 को अपने आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया । उन्होंने थानाध्यक्ष एवं सीओ से विवादित स्थल पर कोई भी पक्ष अगर कार्य कर रहा है तो अविलंब उसे रोकते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ज़िला कार्यसमिति बैठक संपन्न
नवादा : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी डा. जितु चरण राम, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश राम फूहि, मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष कारु राम, भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, नालंदा प्रभारी नवीन केशरी, ज़िला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, विजय पाण्डेय, आई॰टी॰ सेल जिला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मोर्चा के महामंत्री नंदू पासवान, बिनोद कुमार ने बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में संगठनतमक चर्चा तथा अनुसूचित मोर्चा का संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा हुई। मोर्चा को बूथ लेवल तक मजबूत करने को लेकर मर्गदर्शन दिया गया। मोर्चा द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मिथलेश पासवान, भोला राजवंशी, सुरेंद्र राजवंशी, रमबृक्ष माँझी, संजय चौधरी, जमुना राजवंशी, शंकर लोहार, गौतम पासवान, भत्तु माँझी, कृष्णा मुरारी दास आदि उपास्थि रहे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा ज़िला कार्यालय में आई॰टी॰ सेल की बैठक ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, आई॰टी॰ सेल सह संयोजक साकेत बिहारी, रामकृष्ण कुमार, सुरेंद्र गोलू, गुड्डु राय भट, अजय कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
अवैध नर्सिंग होम संचालिका ने लिया महिला की जान, परिजनों में कोहराम
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद डीह वार्ड 17 स्थित एक अवैध नर्सिंग होम में एक अप्रशिक्षित नर्स ने 5 माह की गर्भवती महिला की जान ले ली। बताया जाता है कि चांदनी क्लीनिक के नाम से अवैध नर्सिंग होम संचालन करने वाली अप्रशिक्षित नर्स फूलन देवी एवं झोलाछाप डॉक्टर परमानंद शर्मा ने अबॉर्शन के लिए एक 5 माह की गर्भवती महिला को भर्ती किया।परिजन गणेश ठीकेदार ने बताया कि महिला संगीता देवी पति विजय राजवंशी उनके रिश्तेदार थीं।
हिसुआ थाना क्षेत्र के गूरूचक स्थित बिगहा निवासी है। परिजन के बिना बताए फूलन देवी नर्स के यहां 5 माह का गर्भपात कराने पहुंच गयी। उन्होंने कहा इस एवज में नर्स ने महिला से 10 हजार रुपये वसूला और कई तरह का इंजेक्शन दिया। अभी इंजेक्शन हीं दिया कि महिला का हालत बिगड़ने लगा। स्थिति को भांपते हुए चिकित्सक एवं नर्स ने महिला को एक टेंपो पर लादकर हटाने का प्रयास किया, तभी महिला की मौत हो गयी।
अकेली महिला को बिना परिजन बुलाए पैसे के लोभ में गर्भपात की तैयारी थी। गर्भपात हुआ भी नहीं। इंजेक्शन लगाते हीं महिला की मौत हो गयी। जब परिजनों को सूचना मिला तो मौके पर पहुंचते ही चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। परिवार वालों का कहना है कि नर्स और डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मृतका के तीनों बच्चे फूट- फूटकर रो रहे थे। परिजनों ने घटना की सूचना फोनकर हिसुआ थाने को दिया। एसआई मोहम्मद अब्बास एवं प्रभारी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल शांत कर कानूनी प्रक्रिया पुरी करते हुए शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।
कुशवाहा धर्मशाला निर्माण समिति की बैठक , कई मुद्दों पर चर्चा
नवादा : कुशवाहा धर्मशाला राजगीर के निर्माण समिति की बैठक रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित सिद्धार्थ होटल में किया गया। अध्यक्षता श्यामसुंदर कुशवाहा व संचालन राजकुमार कुशवाहा ने किया।
बैठक में 25 दिसंबर को धर्मशाला के उद्घाटन करने को ले व्यापक रूप से चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कर 25 दिसम्बर को आवश्यक रूप से करने को ले अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर धर्मशाला उद्घाटन करने वाले उद्घाटन कर्ता अतिथि, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के नामों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में बैजनाथ प्रसाद उर्फ बैजू महतो, मणिलाल कुशवाहा, नवादा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, ललन कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अविनाश कुमार निराला, बेवी कुशवाहा, अशोक कुमार, प्रेम पंचम, देवनंदन कुशवाहा, प्रज्ञा पाल बौद्ध, रविन्द्र कुशवाहा, नवल प्रसाद, कमलेश कुमार, आदित्य राज आदि मौजूद थे ।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
नवादा : मैं जिले के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मैं नवादा के खिलाड़ियों के लिए एक सक्रिय सहयोगी के रूप में सदैव तत्पर एवं कृतसंकल्पित हूँ और सुविधाओं के अभाव में आपमें से किसी की भी प्रतिभा को मरने नहीं दूंगा। चाहे वह किसी भी खेल के खिलाड़ी हों, मेरे दिल में सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक सम्मान है। आपकी हर संभव सहायता की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए, आपको अपने हिस्से का आसमान छूने से कोई रोक नहीं सकता।उपरोक्त वक्तव्य मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए दिया।
नवादा शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में डॉ. अनुज सिंह के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवादा जिले के सभी सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के सफल आयोजन में नवादा जिला के खेल प्रेमियों और जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक सीआरपी साहू, वरिष्ठ खेल शिक्षक और गोविंदपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अलखदेव यादव, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री शिवकुमार यादव और उच्च विद्यालय सिरदला के खेल शिक्षक श्री संतोष कुमार वर्मा आदि की मुख्य भूमिका रही।
मंच-संचालन करते हुए खेल शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि आज के सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य नवादा जिला के खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करना है। समारोह के संयोजक डॉ अनुज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवादा जिले के बहुत सारे खिलाड़ियों ने जिला का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।
सभ्य व सुसंस्कृत युवा ही अपराध नियंत्रण में निभा सकते भूमिका:- कुलपति
नवादा : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने कहा है कि सभ्य व सुसंस्कृत युवा ही अपराध नियंत्रण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। तभी अपराध मुक्त व समृद्ध भारत का भी निर्माण संभव है। वे रविवार को नवादा विधि महाविद्यालय नवादा में विधि विमर्श एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपराध नियंत्रण में युवाओं की भूमिका ,राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन कर्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
कुलपति प्रोफेसर प्रसाद ने कहा कि हमारा देश भारत 65% युवाओं का देश है ।देश के युवा ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं लेकिन जब तक हमारे देश के युवा सभ्य तथा सुसंस्कृत नहीं होंगे, तब तक वे अपराध मुक्त भारत का निर्माण कर इसे विश्व का धर्मगुरु नहीं बना सकते।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निश्चित तौर पर अपराध नियंत्रण में युवाओं की भूमिका राष्ट्रीय मुद्दा है ।इस विषय पर राष्ट्रीय बहस के साथ ही जन जागरण की भी जरूरत है ।युवाओं को कानूनी जानकारी के साथ ही उन्हें उनके संस्कार व पुरानी ज्ञान की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि संस्कारहीन युवा कभी भी देश, परिवार और समाज की तरक्की में अपनी भूमिका नहीं निभा सकते ।केवल किताबी ज्ञान से कोई बेहतर संस्कार का इंसान नहीं हो सकता। जब तक उसकी बौद्धिक और व्यवहारिक क्षमता का विकास नहीं होगा ।कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में युवाओं की भूमिका जैसे राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है ताकि हमारे युवाओं को विद्वानों की राय से नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठी से ही हम अपने युवाओं को सही रास्ते पर रखकर समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।