29 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधते हुए प्रकृति रक्षा का संकल्प लिया गया संकल्प

मधुबनी : नगर का मुख्य कार्यक्रम स्थल जलधारी चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भव्यता-दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। आगत सभी जनों ने वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधते हुए प्रकृति रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में पर्यावरण गतिविधि एवं विभाग प्रभारी डाॅ० केशव चन्द्र झा ने प्रकृति को जीवन के आधार स्तम्भ के रुप में व्याख्यायित किया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एवं वर्तमान में महिला काॅलेज मधुबनी रासायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ० किरण कुमारी झा ने कहा कि प्रकृति हैं तो हम सब हैं। अत: अधिकाधिक पेड़ लगावें तथा प्रकृति का संरक्षण करें। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मधुबनी जिला महामंत्री एवं मुखिया महासंघ रहिका प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार झा ने जीव संरक्षण हेतु लोगों से आग्रह किया। वहीं, संत रामलखन दास ने गोपूजन गो संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की।

swatva

कार्यक्रम में पूर्णेन्दु मोहन शर्मा, संजय कृष्ण जी, नारायण जी, करुणेश जी, अतुल जी, लक्ष्मण कुमार, संजीव कुमार , रौशन कुमार, रामनाथ कुमार, कन्हैया कुमार, सतानन्द कुमार, डाॅ० गुड्डी कुमारी, डाॅ० अनु कुमारी, रूपम चौधरी, शशांक एवं सुशांत शेखर आदी सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। आगत सभी व्यक्तियों को प्रकृति संरक्षण हेतु पौधा भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र राघव ने तथा प्रस्ताविक उद्बोधन जिला संयोजक डा० श्याम सुन्दर चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी विजय मिश्र ने किया।

ध्यातव्य है कि इस कार्यक्रम को लेकर मधुबनी का पंजीयन बिहार में सर्वाधिक रहा है, तथा यह कार्यक्रम मधुबनी के सभी प्रखंड सभी गांव तथा सभी घरों में मनाया गया। रहिका कैलाश कुमार, पंडौल लक्ष्मीकांत झा एवं मिहर कुमार झा “महादेव”, रामपट्टी मदन कुमार, जयनगर ग्रामीण खंड जामुन पंजियार, जयनगर बाजार दक्षिणी अभिषेक कुमार, जयनगर बाजार उत्तरी आशुतोष कुमार, बाबूबरही धर्मनाथ कुमार, लदनिया राजदेव कुमार, कलुआही राकेश कुमार बिस्फी रंजीत सहारा कुमार, हरलाखी मनोज कुमार, मधवापुर विजय कुमार की अगुवाई में प्रकृति वंदन कार्यक्रम प्रत्येक गांव एवं घर-घर में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पेड़ पौधे जीव जंतु गौ माता नदी तालाब आदि प्राकृतिक संपदाओं का पूजन हुआ।

मोहर्रम के दौरान चली गोली एक को लगी वीडियो हुआ वायरल

मधुबनी : वायरल वीडियो मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा भरगामा गांव का बताया जाता है। वायरल वीडियो में मोहर्रम में लोग लाठी भांज रहे हैं। उसी दौरान गोली चलने की ठांय से आवाज आती है, और लोग दौड़ते है।

बताया जाता है कि गोली एक युवक को लगी है, और उसे घायल अवस्था मे कहीं भर्ती कराया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी झंझारपुर की माने तो पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं उस जगह पर मोहर्रम की रोज प्रतिनियुक्त चौकीदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

महीनों से जलजमाव के चलते लोग हैं काफी परेशान

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ पंचायत का वार्ड न-11 तथा 12 में कई महीनों से जलजमाव के चलते लोग काफी परेशानी में हैं। लम्बे समय से जलजमाव रहने के कारण यहाँ के लोगों को भय बना हुआ है कि इसी प्रकार की इस्थिती बनी रही तो महामारी का खतरा भी हो सकता है।

ऐसी आशंका है और ठीक वैसा ही हो गया तो सैकड़ो घर इसकी चपेट में आ जाएंगे।इस लिए सरकार से लोगों ने अपील किया है, इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, और किसी प्रकार की महामारी का शिकार यहाँ के स्थानीय लोग नहीं हो सके।

राधाकृष्ण मंदिर में राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण को लेकर निकाला गया कलश शोभायात्रा

मधुबनी : नंद के लाल और ब्रजवासियों के प्राणप्रिय भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी लोगों में सहज ही देखी जा सकती है। घर हो या मंदिर सभी जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह है। जन्माष्टमी के लिए के मंदिरों को आकर्षक और भव्य तरीके से सजाया गया है।

ऐसे में मधुबनी जिला के खाजेडीह के बिष्णुपुर में श्री श्री 1008 श्री राधाकृष्ण मंदिर में राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण कृष्णा जन्माष्टमी के दिन किया जायेगा। इसी को लेकर आज पूजा कमिटी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कलश यात्रा निकाला गया। इसमें 751 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ गांव स्थित मंदिर से हुआ। उसके बाद विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया।इस शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने हरे कृष्ण–हरे राम , राधे-राधे के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकले इस कलश शोभा यात्रा से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रहा।

इस मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण यादव ने कहा कि राधाकृष्ण प्रतिमा का अनावरण को लेकर आज कलश यात्रा निकाला गया है। साथ ही आज से दो दिवसीय अष्टयाम का भी शुरुआत किया गया है, एवं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राधाकृष्ण के प्रतिमा का अनावरण बड़ी ही धूमधाम से सम्पूर्ण ग्रामवासियों के सहयोग से किया जायेगा।

इस मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण यादव, वीर नारायण यादव, रतन कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, महावीर यादव, दामोदर यादव, दिलीफ़ यादव, कन्हैया कृष्ण यादव,इन्द्रदेव यादव,राम मूर्ति यादव, अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोशी की धार में पांच करोड़ लागत से बनी सड़क बहा, सड़क संपर्क हुआ भंग

मधुबनी : यूं तो बिहार में इन दिनों काफी बारिश हो रही है, जिस कारण अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में नेपाल द्वारा बाढ़ का पानी छोड़ने के कारण भी उन प्रभावित क्षेत्रों में भी बाढ़ जैसी इस्तिथि बन गयी है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में घटिया निर्माण के शिकार हो रहे हैं पुल-पुलिया एवं सड़कें।

ऐसा ही एक मामला मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका का लाइफ लाइन सड़क कहे जाने वाली सड़क, जो कि रहुआ वाया द्वालख मेहशा सड़क को द्वालख से जोड़ती है, उसके नजदीक लगभग पचास मीटर सड़क को कोशी नदी अपने तेज धारा में बहा कर अपने साथ ले गए, जिससे लगभग सात पंचायत का लोगों का आवागमन खत्म हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित महपतिया पंचायत बलूआहा, मेहशा, बडियरवा, बसिपटी, गढ़गांव पंचायत के लोग इसका उपयोग किया करते हैं। साथ ही सुपौल जिले के लोग भी इसी सड़क का इस्तेमाल करते थे आवागमन के लिए।

बताते चलें कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2020-21 में किया गया था, जिसका कि कुल लागत 04 करोड़ 78 लाख रुपए का था। बारिश के कारण बढ़े पानी के दवाब के कारण सड़क टुट जाने के बाद लोगों में ठीकेदार तथा सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। उनका कहना है कि इतने पैसे में बनी सड़क महज कुछ पानी के दवाब में बह कैसे गयी? क्या इस सड़क बनाने में घोटाला करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था?सवाल ऐसे तमाम हैं पर फिलहाल परेशान आम जनता हो चुकी है, जिसका एकमात्र आवागमन का साधन ये सड़क टूट कर बह गई है।

सुखेत मॉडल आत्मनिर्भरता का बेहतरीन उदाहरण :- नरेंद्र मोदी

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने “मन की बात” में बिहार के मधुबनी शहर का जिक्र किया। यहां डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय और वहां के स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है।साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को भी नई ताकत मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय ने ‘सुखेत मॉडल’ नाम का एक कार्यक्रम शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य गांवों में प्रदूषण को कम करना है। इसमें गांव के किसानों से गोबर और खेतों एवं घरों से निकलने वाला अन्य कचरा इकट्ठा किया जाता है, और उसके बदले में गांववालों को रसोई गैस सिलेंडर के पैसे दिए जाते हैं। जो कचरा गांव से जमा होता है, उसके निपटारे के लिए वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सुखेत मॉडल के फायदे गिनाते हुए बताया कि इससे चार लाभ स्पष्ट रूप से सामने नजर आ रहे हैं। एक गांव को कचरा एवं गंदगी से मुक्ति, दूसरा गांव को प्रदूषण से मुक्ति, तीसरा गांव वालों को गैस सिलेंडर के लिए पैसे और चौथा; खेती के लिए जैविक खाद की उपलब्धता। उन्होंने कहा कि यह गांव की शक्ति को कितना बढ़ा सकता है, यही तो आत्मनिर्भरता है।

बाढ़ निरोधी सुरक्षात्मक उपायों के लिए मंत्री से मिले जदयू सांसद आरपी मंडल

मधुबनी : जिले में बाढ़ निरोधी सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर जदयू नेताओं ने राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं लघु जल संसाधन मंत्री से मिलकर अनुरोध किया है।जदयू सांसद आरपी मंडल ने जनहित एवं किसान हित में विभिन्न जगहों पर स्लुइस गेटों का निर्माण कराने के लिए लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।सांसद ने मंत्री से प्राथमिकता के आधार पर स्लुइस गेट का निर्माण कराने का अनुरोध किया।

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न नदियों की तेजधारा के कारण जगह-जगह हो रहे कटाव को लेकर जदयू नेता व संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने पटना अवस्थित आवास पर सूबे के जलसंसाधन मंत्री संजय झा से मुलाकात की। उन्होंने बलानसेर गांव में बलान नदी के कारण हो रहे कटाव व गांव पर मंडरा रहे खतरे के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी देते सुरक्षात्मक उपाए किए जाने का अनुरोध किया।

मंत्री ने तत्क्षण ही झंझारपुर बाढ़ प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण कर कटाव रोधी कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। डॉ. मेहता ने बक्साही में हो रहे कटाव रोधी कार्य के अवलोकन के लिए मंत्री को बक्साही आने का अनुरोध भी किया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि नौ-10 सितंबर को वे बक्साही में हो रहे कार्य का निरीक्षण करने आ सकते हैं। मधवापुर में हो रहे कटाव की ओर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया।

वहीं, खुटौना प्रखंड अंतर्गत कारमेध मध्य पचायत में कारमेघ गांव से पश्चिम टनटनियां नदी में स्लुइस गेट का निर्माण, बाबूबरही प्रखंड के खड़गबनी कोसी नहर पर एवं हरिसारा गांव में स्लुइस गेट का निर्माण, लौकही प्रखंड में भगवानपुर के पास खड़क नदी, मखनाहा व छातापुर के बीच पासी नदी और घोरदाह नदी में नियोर बेलदारी के बीच स्लुइस गेट का निर्माण कराने का अनुरोध सांसद ने मंत्री से किया। इसके अलावा खुटौना प्रखंड के चतुर्भुज पिपराही के बिहुल नदी पर, वासुदेवपुर में धेखरा नदी पर, फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी में गेंहूमा नदी पर स्लुइस गेट निर्माण का अनुरोध किया है।इस बाबत स्थानीय समाजसेवीयों, बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों ने किसानों के हित में जदयू सांसद आरपी मंडल द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है।

जन अधिकार पार्टी की अहम बैठक में कई मुद्दो को लेकर सरकार पर उठाये सवाल

मधुबनी : नगर के एक निजी होटल मे जन अधिकार पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जाप नेता बृजकिशोर भारती द्वारा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक मे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फाजिल अहमद, प्रकाश चंद्र झा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, संजीव कुमार नीरज,प्रदेश सचिव, दिनेश यादव,प्रदेश सचिव, गणेश कुमार भारती,प्रदेश सचिव, मनोज घोष सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा शक्ति एवं मोहम्मद तमन्ना सहित जिले के कई कार्यकर्ता शामिल थे। इस कार्यक्रम मे कई लोगो ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हे पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रेस को संबोधित करते हूए जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फाजिल अहमद ने कहा जीएसटी एवं शराब यह दोनो सरकार के सभी कारनामो को उजागर कर चुका है। पुलिस की आमदनी बढ़ी,थाने एवं कार्यालयों मे रिश्वत लेने की प्रवृति बढ़ी, जिसे कौन नही जानता है। शराब माफियाओं को संरक्षण एवं बेगुनाहों को जेल भेजा जा रहा है। इसे जनता अब बखूबी समझने लगी है। हमारे नेता पूर्व सांसद एवं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्या गुनाह किया था की झूठा मुकदमा मे चार महीनो से जेल मे डाल रखा है।

जीएसटी के मुद्दे पर वैश्य समाज की भूमिका पर सवाल उठाते हुये फाजिल अहमद ने अन्य कई मुद्दो को लेकर सरकार पर सवाल उठाये। उन्होने कहा मधुबनी जिला बाढ़ से त्रस्त है, कई गाँव मे बाढ़ का पानी आने से लोगो का जीवन तहसनहस हो गया है, औऱ सरकारी राहत नदारद है।

उन्होने कहा हमारे नेता पप्पू यादव की रिहाई, शराबबंदी के मामले, मधुबनी जिला को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, सिमरी के आभूषण व्यवसाई गौरी शंकर ठाकुर के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी एवं जीएसटी के बिल में अफसरशाही हटाने की मांग करता हूँ। सरकार इस दिशा मे समुचित कदम नही उठाती है, तो जन अधिकार पार्टी शीघ्र ही आंदोलन करेगी।

कल चलेगा जिले में टीकाकरण का महाअभियान, चार सौ सत्र स्थलों पर होगा टीकाकरण, जिले को आवंटित हुआ एक लाख डोज

मधुबनी : राज्य सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 के टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए 6 माह में 6 करोड लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को देखते हुए कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर 31 अगस्त को महा अभियान चलाकर जिले में कोविड-19 टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए राज्य स्तर जिले को एक लाख टीके का डोज आवंटित की गई है।

मधुबनी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में 400 सत्र स्थल बना कर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया महाअभियान के लिए अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है तथा इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम/ जीएनएम एवं वेरीफायर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

जारी पत्र में बताया गया है जिले में सभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्र स्थल पर प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर ऑफिसर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है आशा/ आंगनबाड़ी/ जीवका दीदी/ पंचायत सदस्य शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महा अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान तथा उन के माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की जाएगी। ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।

महाअभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाए जाने वाले नए टीका कर्मी पर्यवेक्षक एवं वेरीफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है महाअभियान के दिन सत्र का आयोजन प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। तथा आच्छादित लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरीफायर द्वारा संध्या 6:00 तक प्रविष्टि करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन/ सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. महाअभियान के दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड-19 के अनुरूप बिहेवियर के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने जिससे स्थानीय थानों को आवश्यक निर्देश निर्गत किया जाए।

अभियान की सफलता के लिए सहयोगी संस्था के लिए आ जाएगा सहयोग जारी पत्र में बताया गया है कि अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी स्टेकहोल्डर तथा जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ-साथ संस्थाओं द्वारा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया, पीरामल, जेएसआई, चाय, पीएफआई, निपी आदि सहयोग करेगा।

सरकारी व स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे तंबाकू मुक्त परिसर के बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन

मधुबनी : अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीसी के माध्यम से जिले के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलम्ब तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग, साइनेज या दीवाल लेखन लगाने की व्यवस्था की जाये। जिसका उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के प्रावधान का भी जिक्र हो। साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो। तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये।

तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण :

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं। तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरूरत है। तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने आगे कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से तंबाकू के सेवन पर नियंत्रण एवं तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 के प्रभावी अनुपालन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

लोगों को जागरूक करना जरूरी:

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कहा कि लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धूम्रपान के द्वारा होने वाली सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि लगाया जाएगा। तंबाकू के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय: 

जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। पिछले साल ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसमें निर्देशित ‌किया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू एवं तम्बाकू उत्पादों अथवा कोई अन्य पदार्थों का सेवन कर के यत्र-तत्र थूकने पर छह माह का कैद अथवा 200 रुपये जुर्माने का निर्देश दिया गया है।

इधर-उधर थूकने पर लगेगा जुर्माना: 

जिले में तंबाकू का सेवन कर के यत्र तत्र थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही 6 माह की जेल भी हो सकती है । इधर-उधर थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित है।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा:

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269* के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरुद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।

सीएस की बड़ी कार्रवाई कई नर्सिंग होम में जाँच प्रक्रिया जारी, लाइफ केयर क्लीनिक पर लगा 50 हजार का जुर्माना एक सप्ताह के अंदर हॉस्पिटल बन्द करने का निर्देश अन्य नर्सिंग होम संचालको में हड़कम्प

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरनी पोखर के निकट लाइफ केयर सेंटर की जांच बीते दिनों ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ० विनोद कुमार झा व सीएस कार्यालय के एमओ डॉ० सुबोध कुमार ने की थी। इसी जांच रिपोर्ट के आलोक में सीएस ने अर्थदंड लगाया है। सुरनी पोखर स्थित लाइफ केयर क्लीनिक नर्सिंग होम पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, व एक सप्ताह के अंदर क्लीनिक को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही सिविल सर्जन ने जुर्माना लगाते हुए संचालक अरुण कुमार को लिखा है कि आपके क्लीनिक में ना ही कोई एमबीबीएस चिकित्सक है और ना ही कोई पारा मेडिकल स्टाफ।

शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं करवाया गया, जबकि यहां 5 मरीज भर्ती थे ऐसे में दोषी मानते हुए 50 हजार का अर्थ दंड किया जाता है। पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर क्लीनिक अभिलंब बंद करते हुए डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी मधुबनी के नाम से उक्त राशि का चेक बैंक ड्राफ्ट जमा कर वर्णित अनियमितताओं के संबंध में सीएस को स्पष्टीकरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे, कि क्यों नहीं इतने दिनों तक बिना निबंधन के क्लीनिक चलाने के विरुद्ध आपके कारवाई की जाए। साथी बिस्फी के पीएचसी प्रभारी को लिखा है कि अगर संचालक द्वारा पत्र नहीं लिया जाता है, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज।

लकड़ी के पोल तथा जर्जर तार के सहारे की जा रही विद्युत आपूर्ति, लापरवाह अधिकारियों के कारण कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में लकड़ी के 3 पोल के सहारे विद्युत आपूर्ति की जाती है। लकड़ी सड़ जाने के कारण सभी पोल मकान और सड़क के तरफ झुक गया है, जो आए दिन किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार और विभाग का दावा हकीकत से कितना दूर है, इसका परिचय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-9 में देखने को मिलता है। यहां जर्जर हो चुके लकड़ी के पोल के सहारे विद्युत आपूर्ति मौत को आमंत्रित कर रही है। आए दिन बिजली के तार टूट कर गिरते रहते हैं, दशकों पुराने जर्जर तारों के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कहीं-कहीं तो जर्जर लकड़ी के पोल तथा बांस बल्ले पर झूलते तारों के सहारे बिजली टोले तथा लोगों के घर तक पहुंचाई गई है।

हर वक्त किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है। इतना ही नहीं कहीं कहीं जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर तार लटका हुआ है। जिसके कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। वार्ड नंबर नौ के ग्रामीण कमल प्रधान, संजय महतो, उत्तम, पंकज साह, सुरेश साफी, भोगी पंडित, बाबू ठाकुर आदि ने बताया कि विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। कभी भी निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति नहीं होती है, लो वोल्टेज तो आम बात हो गई है। आए दिन कहीं ना कहीं तार टूट कर गिरते रहते हैं, अधिकारियों से शिकायत करने पर एक दूसरे पर जिम्मेवारी थोप कर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ लेते हैं। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर कनीय अभियंता द्वारा बिजली मिस्त्री को भेजकर लकड़ी के पुल को फिर से सीधा खड़ा कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है।

पिछले वर्ष अरधावा पंचायत में ग्यारह हजार वोल्टेज तार के टूट जाने से मवेशी की मौत हो गई थी, तथा किसान घायल हो गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान डामु पंचायत के मलकाना टोल निवासी एक युवक की मौत बिजली की एलटी तार के संपर्क में आने से हो गया था। ऐसे दर्जनों उदाहरण है, जो बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here