28 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम-एसपी ने किया नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा, डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के साथ वरीय पदाधिकारियों ने कौवाकोल प्रखंड के 10 पंचायतों का एरिया डोमिनेशन किया। नक्सल क्षेत्रों के कई पंचायतों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और कहा कि 29 सितंबर 2021 को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी जोनल और सुपर जोनल दण्डाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो असामाजिक और अपराधी तत्वों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे। महुलियाटांड, धमनी, सरौनी पांडेय के साथ 10 पंचायतों का औचक निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

swatva

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी के प्रलोभन में नहीं आए अपने योग्य उम्मीदवारों का फैसला आप स्वयं करें और मतदान करें। 4 पदों का निर्वाचन यथा जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और वार्ड मेंबर का चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा, शेष 2 पदों का निर्वाचन यथा ग्राम पंचायत सरपंच और पंच का मतपत्र और मतपेटिका से होगा, जिसके जिसके बारे में स्थानीय मतदाताओं को विस्तार से बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जंगल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को भ्रमण के दौरान प्राथमिकता दी गई। जमुई के बॉर्डर तक निरीक्षण किया गया, इसके लिए पड़ोसी जिला जमुई के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी लगातार संपर्क मे है।

डी.एस. सावलाम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कौआकोल के सभी 208 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। निर्धारित समय के बाद भी प्रचार करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। देवन गढ़ में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 2 गाडि़यों को पकड़ा गया है।

जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से मतदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है। एरिया डोमिनेशन के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, मोतीलाल ए.एस.पी., डॉक्टर कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी- सह-अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, एसडीओ, नवादा उमेश कुमार भारती साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से डीएम ने अधिकारियों को दिया कई निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी नवादा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कौआकोल प्रखंड में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए कौआकोल प्रखंड में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। चुनाव कार्य में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने क्षेत्र सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर लगातार गस्ती और किसी मतदान केंद्र से प्राप्त होने वाली सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपने वरीय अधिकारी को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था तथा मतदान केंद्र के क्षेत्र से 200 मीटर की परिधि में किसी अभ्यर्थी का कार्यालय नहीं खोलना है। यदि किसी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो अविलंब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को देंगे। मतदान केंद्रों की निकट रहने वाले व्यक्ति जिनसे मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सकती है, उनका नाम, पता, दूरभाष संख्या मोबाइल संख्या अधिक जानकारी क्षेत्र से प्राप्त करेंगे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ससमय उपलब्ध कराएंगे।

सभी सेक्टर अधिकारी अपने मोबाइल को पूर्ण रूप से चार्ज कर रखेंगे तथा किसी भी परिस्थिति में अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करेंगे। इसके लिए अतिरिक्त चार्जर अपने साथ रखेंगे। सेक्टर अधिकारी को भ्रमण के दौरान ई.वी.एम. बदलने की आवश्यकता की सूचना मिलती है तो वे तत्काल पंचायत स्तर पर क्लस्टर से बदलना भी सुनिश्चित करेंगे।

मतदान कर्मियों की भी यदि मतदान प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह है तो उसको दूर करेंगे। सेक्टर अधिकारी वास्तविक मतदान होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। यदि किसी विशेष टोला/गांव /महादलित टोला के मतदाता मतदान करने नहीं आ रहे हैं तो इसके कारण का पता लगाएंगे एवं संबंधित निर्वाची अधिकारी को सूचित करेंगे। महादलित और कमजोर वर्गों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। मतदान प्रतिशत के विषय में प्रतिवेदन देना। निर्धारित अवधि के बाद मतदाता मतदान हेतु कतार बद्ध है तो उन मतदान केंद्र के ऊपर विशेष नजर रखना है। अंधेरा होने की स्थिति में विद्युत या पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करना है। निर्वाचन के दिन प्राप्त शिकायतों की स्थलीय जांच करना और आवश्यकता के अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान दल द्वारा मतदान की समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम एवं मतपेटिका की सीलिंग और कागजात की तैयारी को पहले चेक कर लेंगे। यदि किसी मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों की आवश्यकता हो तो निर्वाची अधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे एवं रिजर्व से बदलेंगे। मतदान की समाप्ति पर सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी को पूर्ण रूप से भरा गया है कि नहीं।

द्वितीय चरण पंचायत चुनाव का थमा शोर,बुधवार को डाले जाएंगे वोट

नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचनध्मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचनध मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराया जा रहा है।

द्वितीय चरण में :-

कौआकोल प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायत में 195 वार्डों में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 208, पुरूष मतदाता 60 हजार 851, महिला मतदाता 55 हजार 499 कुल 01 लाख 16 हजार 354 है। आज शाम 5ः00 बजे प्रचार अभियान बंद हो गया। कौवाकोल प्रखंड में मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है।

यहां मतदान केंद्रों की कुल संख्या 208 है सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे महादलित एवं कमजोर वर्ग को मतदान केंद्र पर लाने की विशेष व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्व एवं अपराधी तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स डीएपी सेट के जवान आदि प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

कौआकोल प्रखंड में मतदान 29 सितंबर 2021 को होगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।मतगणना की तिथि – दिनांक 01.10.2021 तथा 02.10.2021 को होगी। कौवाकोल प्रखंड में कूल 441 पदों के लिए निर्वाचन होगा जिसके लिए 01 लाख 16 हजार 354 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 15 सरपंच दो जिला परिषद के सदस्य 195 वार्ड मेंबर और पंच 19 पंचायत समिति के सदस्य का निर्वाचन होगा। इसमें ग्राम पंचायत मुखिया पंचायत समिति के सदस्य जिला परिषद के सदस्य तथा वार्ड मेंबर का चुनाव ईवीएम मशीन से तथा शेष ग्राम पंचायत कचहरी और पंच का निर्वाचन मतपत्र मत पर टिका से होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन

नवादा : जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव सोमवार को सेवानिवृत हो गये। उपभोक्ता प्रतितोष आयोग नालन्दा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रधान को उन्होने प्रभार सौंपा। आयोग के कर्मी तथा अधिवक्ताओं ने समारोह आयोजित कर श्रीवास्तव को विदाई दी। वहीं प्रभारी अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता किशोर कुमार ने सेवानिवृत हुए श्रीवास्तव के कार्यकाल को सराहा तथा कहा कि इन्होंने बिना भेदभाव के मुकदमों का निपटारा किया एवं उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया। वहीं अधिवक्ता डा0 संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बार एवं बेच के साथ काफी तालमेल बना कर कार्यकाल पूरा किया। जो उनके सरल स्वभाव का सूचक है।

श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को सम्बंधित करते हुए कहा कि नवादा के अधिवक्ताओं के अदालती कार्य मे जो सहयोग किया गया वह काफी सराहनीय है तथा यहा जो स्नेह मिला वह एक यादगार बन गया है। बिदाई के बाद उनके द्वारा कार्यालय परिसर छोड़ने के समय सभी अधिवक्ता एवं कर्मी भाव विह्वल हो गये।

इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल कुमार बुल्लु, संतोष कुमार सिन्हा, अजीत कुमार, विनोद विश्वकर्मा, आयोग कर्मी बाबर अली, सती कुमार, दिलखुश कुमार, सती कुमार चौधरी, रविन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार वर्मा, पारस प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अवकाश प्राप्त अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव 8 मई 17 को पदभार ग्रहण किया था।

रोह व कौआकोल में डूबने से दो की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह व कौआकोल में डूबने से दो की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दोनों कौआकोल के बताये गये हैं। बताया जाता है कि रोह प्रखंड क्षेत्र के छनौन गांव में अपने साढू के घर छठी में आये कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के गाजी मंझिला गांव के 30 वर्षीय राजेन्द्र मांझी की मौत लछिया आहर में डूबने से हो गयी।

मृतक अपने साढू महेन्द्र मांझी के बेटे की छठी में आया था तथा स्नान के लिये आहर में गया था। आसपास के लोगों ने बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जबतक बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी । मृतक अपने पीछे पत्नी सुनती देवी समेत तीन बेटी व एक बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद छनौन महादलित टोला में मातम छा गया। दूसरी ओर कौआकोल थाना क्षेत्र के फूसबंगला में आहर में डूबने से कैलाश मांझी का सात वर्षीय पुत्र आकाश मांझी का मौत हो गया। मृतक स्नान करने तेलिया आहर गया था जहां स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here