28 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

ट्यूशन से पढ़कर वापसी क्रम में पुल से पांव फिसलने से दस साल के मासुम की दर्दनाक मौत परिवार में छाया मातम

मधुबनी : जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के खोइर मदनपुर गांव के विद्यालय के पीछे गेहूंमा नदी पर बनी पुल पर आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है।बताते चलें कि खोइर मदनपुर गांव के वार्ड नंबर-9 के मोहम्मद सुन्नत अंसारी पिता जावेद अंसारी उम्र दस साल दिन सुबह लगभग दस बजे भीठ भगवान पुर से ट्यूशन पढ़कर वापस आ रहा था, कि नदी में बना पुल पर साइकिल के सहारे पाव रेलिंग पर रोकने कि प्रयास किया। लेकिन अचानक पांव फिसल जाने से नदी के तेज धारा में बह गया।

पुल के अगल बगल में खरे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो गया था। वही परहरी बसंत कुमार ने घटनास्थल से ही प्रशासन को इस बात कि जानकारी दी, तथा स्थानीय लोगों के द्वारा नदी के तेज धारा में सुन्दर अंसारी कि खोज करने लगा। लगभग तीन घंटे बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे, जहां लोगों का बिरोध का भी सामना करना पड़।

swatva

वही बसंत कुमार ने बताया कि काफी मस्कत के बाद नदी से किसी तरह डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। जहां पहले से मौजूद भेजा थाना पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया। जहा परीजनो ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वही मृतक सुन्नत अंसारी दो भाई तथा एक बहन है। वही परिवार का हाल रो रोकर बेहाल है। वही इस घटना के बाद पुरे गांव में मातम सी छा गई है।

गागन नदी का जलस्तर बढ़ने से फिर लदनियां में बाढ़ की बनी आशंका

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के मोतनाजे गांव के निकट भारतीय क्षेत्र में गागन नदी के प्रवेशद्वार पर नदी के बहाव स्थान पर भड़ कर घर बना लेनें के कारण नदी अपना दिशा बदल कर पश्चिम और पूरव के दिशा में चल दिया है। जिसके कारण पानी मोतनाजे, दोनवारी महुलिया, विसहरीया , पथलगाढ़ा, जानकीनगर गांव होते हुए कमतौलिया , तेनवाही, बरहा, कविलासा, मोहनपुर, डलोखर गांव को अपने आगोश में ले कर तवाही मचाना शुरू कर दिया है।

नदी के जलस्तर में उतार चढाव के कारण एवं पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ दो महीने के अंदर चौथी दफा दस्तक दी है। दोनवारी , पथलगाढ़ गांव में लोगों के घरों के मुहाने तक पहुंच गयी है नदी का पानी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ रही है। सरकारी अधिकारी सुरक्षा के प्रति बेखबर है। किसानों ने बताया कि जून से लेकर अगस्त तक चार बार धान की फसल वर्वाद हुई है। सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट होने के कगार पर है। सरकार एवं प्रशासन लदनियां के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

बाढ़ के पानी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, तो दूसरी ओर लोगों के घर गिरे हैं। ग्रामीण सड़क भी अवरुद्ध है। बाबजूद इसके लदनियां प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नहीं घोषित करना पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं तो क्या है। पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने स्थानिय प्रशासन से अविलंब लदनियां को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के लिए रिपोर्ट भेजने की मांग की है।

कमला नदी के पूर्वी तटबंध पिपराघाट में कटाव जारी, लोगों में आक्रोश

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के कमला नदी के पूर्वी तटबंध पिपराघाट के समीप करीब 50 फ़ीट में भयानक कटाव जारी है। हालांकि झंझारपुर फ्लड कंट्रोल-1 के अधिकारियों कटाव स्थल पर पहुंच कर कटाव निरोधी कार्य में मजदूरों को लगाया है। विभाग की लेटलतीफी व ढुलमुल रवैए से स्थानीय आक्रोशित हैं।

विभाग मजदूरों को तटबंध में कटाव को दुरुस्त करने के लिए लगाया हुआ, पर पिपराघाट गांव के समीप अभी भी कटाव जारी है। उक्त स्थल पर पानी की तेज रफ्तार पश्चिम से आकर सीधे बांध में ठोकर मारता है। कमला नदी का जलस्तर लाल निशान पार गया है। खतरा के निशान से 2.05 मीटर उपर बह रही है। वहीं तटबंध के किनारे बसे दर्जनों गांवों में दहशत फैल गई है। विभाग के अधीक्षण अभियंता भी निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है।

बाढ़ के पानी में सड़क टूट जाने से लोगो को भारी मुसीबतों का करना पड़ रहा सामना

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के छ्छुवा, घाट भटरा, ससरमा, भतौरा अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ के पानी में टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें बाढ़ के पानी के रेत से कई गांव के मुख्य सड़क टूट गया है, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा हैं। जिसके बाद कुछ गांव की सड़क पर रोड़ी गिरवाया गया, लेकिन वह कामयाब नही हुआ।

जिससे क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए घाट भटरा, ससरमाँ, भतौरा आने जाने के वाले लोगो को करीब बीस किलोमीटर तक घूमने पर मजबूर हैं। जबकि प्रशासन को इस पर पूर्व में पूर्ण रूप से तैयारी करनी चाहिए थी। आज लोगों को किसी भी मुसीबत एवं इमरजेंसी में लोग रास्ते में ही पीएससी तक पहुंचते दम तोड़ सकते हैं।

वही गांव के आक्रोशित ग्रामीणों रमेश यादव, अरुण यादव, राम जीवन यादव, राज देव यादव, दिलीप यादव, असेसर यादव सहित अन्य लोगो ने बताया कि हम लोग काफी मुश्किल में है किसी भी तरह कोई रास्ता जाने को नहीं बचा हैं, प्रसाशन इस का जल्द निदान करें।

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक सभा आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक भवन के सभागार में विद्यापति प्रेस क्लब, बिस्फी के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडौल प्रखंड के नाहर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार मिश्र ‘चुन्नु’ के असामयिक निधन पर उपस्थित पत्रकारों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित की एवं एक मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट किया। शोक सभा की अध्यक्षता क्लब के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सच्चितनंद चौधरी ने किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने पुष्प अर्पण करते हुए कहा कि जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार का निधन होने से पत्रकार परिवार से एक सदस्य चले जाने से काफी क्षति हुई है।

बीते एक दशक से बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक रहे थे। इसके माध्यम से उन्होंने कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिसे शिक्षकों और छात्रों को काफी लाभ हुआ, जो सदैव याद की जाएगी। इस मौके पर पत्रकार दिवाकर लाल कर्ण, राकेश कुमार यादव, शंकर प्रसाद, मो० मुन्ना, सत्यनारायण यादव, जीव नाथ झा, मो० मिनहाज, शिक्षाविद शिव शंकर राय, डॉ० विजय चंद्र घोष, डॉ० घनश्याम पंजियार सहित कई लोग उपस्थित थे।

सत्य संग एवं भंडारा का किया गया आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के सिमरी टोला बड़की पोखर में सत्य संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे कथावाचक मधुबनी जिला के हिसार गाँव से चल कर अपने कीर्तन मंडली के रंजन दास, साधु दास, राहुल दास के साथ आए आयोजन कर्ता अभिजीत पासवान, रामप्रसाद शर्मा, सुखदेव पासवान, जोगिंदर पासवान, दिनेश पासवान, सीताराम मंडल, रमेश कामत, रामबाबू पासवान, संतोष शर्मा, रामबले पासवान, जलेश्वरी देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, सोनी कुमारी, अनिता देवी सहित लोग उपस्थित थे। इस आयोजन ने पूरे गाँव मे भक्तिमय वातावरण बना रहा।

नेपाल से पानी छोड़े जाने पर मधुबनी जिले के कई गांव में बढ़ती की बनी इस्तिथि, सड़क बहे

मधुबनी : नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र दिन-रात हो रही बारिश के कारण नेपाली गागन सहित कमला, कोशी एवं अन्य सहायक छोटी नदियां उफान पर है। सड़क सहित खेतों में पानी जमा हो गया है। गांव के मुख्य सड़क पर पानी के जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। खेतों में पानी के जमाव के कारण फसल बर्बाद हो रहा है। तो नदी के धारा के साथ गाद एवं बालू खेतों को अपने आगोश में ले लिया है। कारण पानी गांव के ओर रुख कर गया है, जिससे लोग भयाक्रांत है।

गागन नदी के पानी से पथलगाढ़ा, दोनवारी, जानकीनगर, मोतनाजे, महुलिया, कमतौलिया, तेनवाही, बरहा, कविलासा मोहनपुर गांव प्रभावित हो रहा है। दोनवारी गांव के कुछ सड़क को भी नदी अपने आगोश में ले कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिस से गुजरना खतरनाक हो गया है। नदी के पानी के बहाव के निकट अवस्थित बिजली पोल भी अपने स्थान से बिलक हो गया है, जिसके कारण लोग डरें एवं सहमे हुए हैं। इस बिजली के पोल से 1100 एवं 440 दोनों तार एक साथ गुजर रहा है, जो गिर कर भारी तवाही मचा सकता है।

इस बाबत पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से लगा तार मांग कर रहे हैं, परंतु आज तक किसी अधिकारी के द्वारा सर्वेक्षण नहीं किया गया है। नुकसान के स्थिति में भड़पाई के लिए आंदोलन किया जाएगा।

वहीं, तेनुआही चौक पर दो दस चका ट्रक एनएच-227 पर फंसने से लदनिया से जयनगर जानें बाला रास्ता बंद हो गया है। वहीं तेनुआही चौक से पश्चिम पोखर का पानी रोड हो कर बह रही है जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है। इन परेशानियों को कोई भी जनप्रतिनिधि या अफसर देखने वाला नहीं है, जान हथेली पर लेकर लोग मोटरसाइकिल बाले किसी तरह निकल रहें है इस रास्ते से।

सरकारी रास्ते को जबरन किया कब्जा, रास्ते विवाद को ले दो पक्षों में तनाव का माहौल कायम

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बीरपुर पंचायत अंतर्गत मेहत्तरपट्टी गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव का माहौल कायम हो गया है।इस मामले को लेकर ग्रामीण जगतनारायण रॉय, दीपेंद्र रॉय, अनुज रॉय, सुमित्रा देवी, जीवछ रॉय, श्रीनारायण रॉय, कौशल्या देवी, मीना देवई, बसंती देवी, अमित कुमार, किरण देवी, नवीन कुमार, देवकला देवी,रीता देवी, रामराजी देवी, मनोज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।

पुलिस को दिए आवेदन मे कहा गया है कि वार्ड न-09 स्थिति हमलोगों के टोला में जाने का मात्र एक ही रास्ता है।उक्त सरकारी रास्ते को ग्रामीण लक्ष्मण रॉय, मोहन रॉय, सोहन रॉय, अजय राय समेत अन्य लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

उक्त मार्ग पर जबरदस्ती दो झोपड़ी भी बना दिया गया है, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। हमलोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बैठाया गया, लेकिन वे लोग मानने को बिल्कुल भी तैयार नही है। जब भी सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने की बात कही जाती है तो, सबलोग मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।इस बावत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांचोपरान्त उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक, मोदी सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाये जा रहे योजनाओ पर हुई चर्चा

मधुबनी : नगर के एक निजी होटल के सभागार मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला मधुबनी कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणधीर खन्ना की अध्यक्षता मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे। सभी आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, माला एवं चादर से किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हूए खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है। भाजपा किसान मोर्चा किसानो की समस्या पर काम करती है।

किसानो की समस्या का निदान करना हमलोगो का महत्वपूर्ण कार्य है। कुछ लोग जो सरकार की योजनाओ का लाभ भी उठाते है, औऱ किसानो को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है, यह नही चलेगा। भारत सरकार एवं बिहार सरकार किसानो की समस्या के निदान के लिए हर समय किसानो के साथ है। किसानो की आय बढ़ाने का नरेंद्र मोदी का जो लक्ष्य है, वह जल्द ही पुरा कर लिया जायेगा।

पंचायत आम निर्वाचन 2021हेतु मास्टर प्रशिक्षको का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देशानुसार नगर भवन के हॉल मे पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु मास्टर प्रशिक्षको के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया।

प्रशिक्षण दे रहे शंकर प्रसाद सिंह, वरीय मास्टर प्रशिक्षक, पवन कुमार लाल कर्ण, वरीय मास्टर ट्रेनर एवं मोहम्मद सीनियर एमटी ने बताया की पंचायत आम निर्वाचन 2021 का चुनाव इस बार अलग तरह से होंगा!इन लोगो को चुनाव से संबंधित हर एक बिन्दुओ पर संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस बार मतदान केन्द्रो पर अधिक पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया जायेगा। इस बार के चुनाव मे चार पदो के लिए ईवीएम से एवं दो पदो के लिए बैलेट बॉक्स से मतदान होंगे।

इसके लिए दिनांक 31अगस्त से 26सितंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्लस 2मनमोहन उच्च विद्यालय,रामपट्टी, मध्य विद्यालय रामपट्टी, प्लस 2गोकुल मथुरा सुड़ी समाज उच्च विद्यालय,मधुबनी, जीएमएसएस मध्य विद्यालय,मधुबनी, प्लस 2उच्च विद्यालय,रहिका, मध्य विद्यालय,रहिका एवं मध्य विद्यालय शंभूआर को अधिग्रहण किया गया है। गहन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर प्रशिक्षक अपने-अपने संबंधित प्रशिक्षण केन्द्रो पर ससमय प्रशिक्षण देंगे।

चाइल्डलाइन ने भटके हुए बच्चे को पहुंचया बाल गृह

मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे जीआरपी द्वारा भटका हुआ बच्चा स्टेशन पर पाया गया। तत्पश्चात जीआरपी ने उसे अपने हिरासत में लेकर पहले खाने को खाना खिलाया उसके बाद अपने कार्यालय पर रखा। उसके बाद चाइल्डलाइन सब-सेन्टर, जयनगर को इसकी सूचना दिया गया।

सूचना पाकर चाइल्डलाइन सब-सेन्टर की कर्मी सविता देवी जयनगर जीआरपी कार्यालय आई और बच्चा को अपने पास पूछताछ के लिए ले लिए। उन्होंने बताया कि अब यह बच्चा मधुबनी बाल गृह मधुबनी में पहुंचाया जाएगा। पूछताछ में पता चला है कि बच्चे का नाम-रोहित कुमार, उम्र-13वर्ष, पिता-उपेंद्र शाह, माता- पूनम देवी, घर-लखीसराय है। जो भटक कर यहां आ गया है, जल्द ही अग्रेतर करवाई की जाएगी।

नाव दुर्घटना बचाव को लेकर विद्यालय के फोकल शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर सुरक्षित शनिवार के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कन्या केरवार, प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी एवं नवटोली, सिघासो, चमुआटोल, ईटहर, चहुटा, जगवन सहित सभी विद्यालयों पर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच विषय था नाव दुर्घटना एवं इससे बचाव विद्यालय के फोकल शिक्षकों ने नाव से होने वाली सुविधा एवं नाव दुर्घटना के बाद बचाव के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। नाव पर अधिक भार नहीं होने अधिक दूरी तय नहीं करने, अधिक सामान लेकर नव से यात्रा नहीं करने जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तो वही नाव दुर्घटना के बाद इसे कैसे बचाया जा सकता है, एवं इसे सुरक्षित कैसे निकाला जा सकता है। पानी में डूबने के बाद शरीर से पानी निकालने की विधि की जानकारी दी गई। वही बाढ़ जैसे आपदा जैसे बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया।

विद्यालय के फोकल शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाढ के दौरान होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी गई। विद्यालय खुलने के बाद चौथे शनिवार होने के नाते नाव दुर्घटना और बचाव के विषयों पर विस्तार से बताया गया। वही विद्यालय में गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी इस दुर्घटना के विषय में जानकारी दी गई। इसलिए विद्यालय में बाल प्रेरकों का भी चयन किया गया।इस मौके पर फोकल शिक्षक कैलाश यादव, कामोद साफी, विनोद साफी, रागनी कुमारी, सहित कई शिक्षक छात्र उपस्थित थे।

मारपीट के मामले फरार वारंटी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के दमला गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल खालिक को पतौना थाना के द्वारा सघन छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अभियुक्त पर गांव के ही कई लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किए जाने का गंभीर आरोप है। यह बहुत दिनों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर इसे घर से ही गिरफ्तार की गई है, पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

नगर थाना द्वारा पाँच लोग गिरफ्तार

मधुबनी : शनिवार को मधुबनी के नगर थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में शराब का धंधा चल रहा है, और कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही उन्होंने नगर थाना पुलिस की एक टीम को तत्काल छापामारी का निर्देश दिया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुँची तो वहाँ शराब के साथ ही पाँच लोगों को गिरफ्तार कर ली। शराब के साथ सभी लोगों को नगर थाना पर लाया गया, जहाँ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here