Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

भोजपुर में भारत बंद का मिला जुला असर

आरा : भोजपुर जिला के विभिन्न स्थानों पर भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला| बंद समर्थकों द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली विधेयक वापस लेने के नारों के साथ जिला के विभिन्न स्थानों से आज सुबह से ही जुलुस निकाल कई जगहों का जाम कर दिया|

आरा में आज सुबह से ही एनएच 30 को बस पड़ाव के पास सैकड़ो की संख्या में किसान – मजदूरों, छात्र-नौजवानों ने भाकपा-माले के केन्द्रीय समिति सदस्य सह अगिआव विधायक मनोज मंजिल, भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व किसान नेता राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, के नेतृत्व में जाम कर राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| इस मौके पर राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी,  आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, इनौस जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, अगिआंव प्रखंड सचिव रघुवर पासवान, ऐपवा जिला अध्यक्ष नीलम कुंवर, ऐपवा नेत्री शोभा देवी, आइसा जिला सचिव विकास कुमार, अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, गड़हनी प्रखंड सचिव छपित राम, संदेश सचिव जित्तन चौधरी, आइसा नेत्री रुचि प्रिया, राजनाथ राम, शिवमंगल यादव, निरंजन केशरी, अजय कुमार गांधी भी उपस्थित थे|

कोइलवर में आरा – पटना मुख्यमार्ग को गीधा में, सहार में आरा -अरवल पुल को सैकड़ो किसान अपने मंगों के समर्थन में नारे लगा रहें हैं पीरो में आरा – सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर ही धरना दिया| इसी तरह जगदीशपुर में आरा – मोहनीय मुख्य मार्ग पर नयकाटोला मोड़ पर सुबह से ही सड़क जाम किया गया है|

कल रात में तीनों कृषि काला कानून रद्द करने, बढ़ती महंगाई, निजीकरण के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में वामदलों द्वारा आरा पूर्वी गुमटी से मशाल जुलूस निकाला गया| आरा के छात्र,नौजवान,किसान मजदूर, प्रगतिशील,बुद्धिजीवी,अमन पसंद नागरिकों से भारत बंद के लिए मशाल जुलूस पूर्वी गुमटी होकर मिल रोड नवादा सदर अस्पताल शिवगंज चौक पर समाप्त हो गया जुलूस में राजू यादव,क्यामुद्दीन अंसारी,अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी सागर कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार यादव ,राजेंद्र यादव,बबलू गुप्ता,राकेश कुमार, पप्पू कुमार,बालमुकुंद चौधरी, मृत्युंजय कुमार,शिव प्रकाश ,रंजन कुमार,कृष्ण रंजन गुप्ता,छोटू चंद्रवंशी सत्यदेव राम ,हरीनाथ राम आदि शामिल थे।

अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिला के बडहरा थानान्तर्गत इब्राहिमपुर करजा मोड़ के पास हथियाबंद अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी  जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये| जख्मियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान आरा नगर थानान्तर्गत बिन्दटोली का किसान बिन्द मछली व्यापारी था जबकि जख्मी मुना यादव बिन्दटोली का निवासी है हालाँकि तीसरा विनोद कुमार, एक ठेकेदार जान बचाकर भाग गया|

बताया जा रहा है कि दोनों जख्मियों में से एक शख्स आरा सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि आखिरकार बदमाशों ने इस बड़ी घटना को अंजाम क्यों दिया।

पैसा लेकर आरा लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत बभनगावां पुल एवं जगवालिया छलका के बीच रविवार की रात अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर मूंगफली विक्रेता को गोली मार दी। उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक उत्तरप्रदेश के सम्बल जिला के बनियाखेर थानान्तर्गत बैरीखेड़ा गांव निवासी श्रवण सागर का पुत्र सोनू सागर है। वह कुछ महीनों से नवादा थानान्तर्गत श्रीटोला मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है एवं प्राइवेट बस स्टैंड में ही दुकान लगाकर मूंगफली बेचता है।

जख्मी के अनुसार उसी के गांव रहने वाला उसका साथी अशोक कृष्णागढ़ थानान्तर्गत सरैया गांव में किराये का मकान लेकर रहता है। वह सरैया बाजार पर मूंगफली बेचता है। शाम में वह ऑटो से उसके पास पैसा लेने गया था। जब वह पैसा लेकर वापस आरा लौट रहा था। इसी बीच उसे गोली मार दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।जिसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ठनका गिरने से एक की मौत, नौ झुलसे

आरा : भोजपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की शाम ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि मासूम सहित नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें पांच का सदर अस्पताल एवं चार का जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पहली घटना आयर थानान्तर्गत श्रीपुर गांव की है जहां ठनका गिरने से मडई में बैठे एक मासूम बच्चा समेत नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से पांच लोगों को सदर अस्पताल लाया गया।

जख्मियों में आयर थानान्तर्गत श्रीपुर गांव निवासी महेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र जनार्दन राम, स्व. तुलसीराम के 60 वर्षीय पुत्र द्वारिका राम, राम पूजन राम का 30 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार राम, उपेंद्र राम का 2 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार, स्व.शिवनाथ राम का पुत्र नंदजी राम, उसका पुत्र जयराम, स्व.रघुनाथ राम का पुत्र हीराजी राम, स्व.रामसकल राम का पुत्र लाल बिहारी राम एवं उसी थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी दीनदयाल शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र सजन शर्मा है।

घायल सजन शर्मा, जनार्दन प्रसाद, द्वारका राम, कमलेश कुमार राम एवं रंजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है जबकि नंदजी राम, जयराम, हीराजी राम एवं लाल बिहारी राम का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों के परिजनों ने बताया कि शाम जब सभी श्रीपुर गांव स्थित खेत में थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग खेत में लगी एक मडई में छुप गए। तभी अचानक ठनका उन पर गिर पड़ा।

दूसरी घटना धनगाई थानान्तर्गत महुरही गांव की है जहां ठनका गिरने से सड़क पर घास लेकर जा रही एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही धनगाई थाना इंचार्ज कंचन कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका महुरही गांव निवासी विरेंद्र सिंह की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी है। मृतका के पुत्र जोगिंदर ने बताया कि वह शाम  खेत में घास  काटने गई थी। जब वह घास का बोझा सिर पर लेकर वापस घर लौट रही थी तभी ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी|

आरा में पार्किंग स्थल के लिये जगह चिन्हित, डीएम को भेजा गया प्रस्ताव

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये पुलिस ने आठ जगहों को चिन्हित किया गया है। उन जगहों की पार्किंग के लिये बंदोबस्ती का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर डीएम की मुहर लगने के साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था शुरू हो जायेगी। इससे जहां लोगों को सड़क किनारे ओर जहां-तहां गाड़ी पार्क करने की समस्या से निजात मिल जायेगी, वहीं बाइक चोरी का डर भी खत्म हो जायेगा।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एसपी विनय तिवारी ने पिछले दिनों शहर में मास्टर प्लान लागू किया था। उसके तहत लेन ड्राइविंग, वनवे और नो इंट्री व्यवस्था शुरू की गयी है। पहली बार सिग्नल सिस्टम भी लागू किया गया| चिन्हित चौक और चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट भी बनाये गये हैं। उसी कड़ी में पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उसे लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम द्वारा पूरे शहर का भ्रमण कर पार्किंग के लिये आठ जगहों को चिन्हित किया गया है। गौरतलब हो कि पार्किंग नहीं होने से सड़क किनारे गाड़ी लगा देते हैं। इसके कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। वहीं गाड़ी चोरी की घटनायें भी होती रहती है। इन जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव।

महावीर टोला एलआईसी बिल्डिंग के पूरब रोड के दक्षिण, न्यू डीएम ऑफिस के सामने पुराने अभिलेखागार भवन का प्रांगण, भीएस मॉल के सामने से उतर बॉउंड्री से घिरी खाली जमीन, सदर अस्पताल के सामने खाली जमीन, रमना मैदान पूरब-दक्षिण कोना महाराजा कॉलेज के सामने और पश्चिम-दक्षिण कोना रेडक्रॉस के सामने, शीशमहल चौक (पुराना टमटम पड़ाव), स्टेशन रोड, सैमसंग दुकान के पीछे महाराजा कॉलेज का मैदान, सब्जी मंडी, पीर बाबा के पूरब पुराना डीईओ ऑफिस कैंपस।

बाइक समेत दो युवक नदी में गिरकर डूबे, एक शव बरामद

आरा : भोजपुर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर पुल पर सुबह दो युवक बाइक समेत नदी में गिरकर डूब गये। जिसमें एक युवक का शव बरामद हो गया जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। मृतक गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर (कृतपुरा) गांव निवासी राजाराम शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र दिलीप शर्मा है। वह पेशे से सेंटरिंग ठेकेदार था जबकि लापता युवक भी उसी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर (लालु टोला) गांव का निवासी मुन्ना है।

मृतक के परिजनों ने बताया के सुबह उसका भाई अपने दो दोस्त के साथ बाइक से आरा जा रहा था| जैसे वे ज्ञानपुर पुल पर पहुंचे तो उसी गांव का निवासी व उसका दोस्त फुदन माली बाइक से उतर गया जबकि उसका भाई दिलीप शर्मा एवं मुन्ना बाइक से उतरकर पुल पार कर रहे थे तभी असंतुलित होकर बाइक सहित दोनों नदी में गिर पड़े जिससे दोनों डूब गये| ग्रामीणों के प्रयास से दिलीप शर्मा का शव बरामद हुआ जबकि उसके दोस्त मुन्ना की तलाश जारी है। शव को पानी से बाहर निकाल आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

30 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला प्रोजेक्ट के तहत गैस चूल्हा आदि दिए गए

आरा : गजराजगंज में देव दिनेश इंडियन गैस एजेंसी द्वारा 30 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला प्रोजेक्ट के अंतर्गत गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप वितरण किया गया। मुख्य अतिथ अवकाश प्राप्त मेजर राणा प्रताप सिंह ने महिलायों के बीच इन सामग्रियों का वितरण किया गया।

ऋषभदेव ओझा दिनेश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ऋषभ देव ने गैस इस्तेमाल करने का तरीका सभी महिलाओं को बताया| मेजर राणा प्रताप सिंह ने सभी को घर में गैस कैसे इस्तेमाल करते हैं उसकी विस्तृत जानकारी दी|

देव दिनेश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ऋषभदेव ओझा ने बताया कि हर 1 सप्ताह रविवार को 30-30 ग्रामीण महिलाओं व गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस का वितरण किया जाएगा यह जानकारी सभी को दी गयी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट