26 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,वाहन जप्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा- जेठियन सड़क मार्ग में फायरिंग रेंज के पास ईंट लदी टैक्ट्रर ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया। फलत; बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना शनिवार की 4 बजे शाम के आसपास हुई। मृतक की पहचान गया जिले के अतरी थानान्गर्त नयानगर,जेठियन निवासी उमेश मांझी का 20 र्वषीय पुत्र शनदेव मांझी के रूप में किया गया।

घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचितंको में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। लोग संत्वना देने में लगे रहें। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़े,और वहां पर पहुंचे स्थानीय लोग शव का पहचान किया। भाग रहे टैक्ट्रर व चालक को आक्रोशित लोगों ने अपने कब्जे में कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोंहन कुमार ,एसआई श्याम कुमार पांडेय पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,और शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।

swatva

चेहल्लुम व दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की समीक्षात्मक बैठक

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में चेहल्लुम त्यौहार एवं दुर्गा पूजा /दशहरा को शांति पूर्वक मनाने के लिए जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा, डीजे पर भी पूर्व की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। दुर्गा पूजा में मूर्तियां छोटी-छोटी बनेगी, विसर्जन में भीड़ कदापि नहीं हो, बड़ा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाए, सीमित संसाधनों से सीमित तरीके से त्यौहार मनाया जाए।

शांति समिति के सदस्य त्योहारों को लाइव टेलीकास्ट करें। जिससे कि लोग अपने घरों में बैठकर ही पूजा को देख सकें। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती को निर्देश दिया गया कि शांति समिति की बैठक समय से पूर्व कर लें। सभी शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आपका सहयोग मिलेगा तो हम लोग जिला में बेहतर कार्य कर सकेंगे। शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने की अपील की गई।

डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मेला नहीं लगाएं, प्रोसेशन के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा , कहीं पर जाम होता है तो ,धैर्य से काम लें , पंचायत चुनाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।कहीं पर भी पंडाल रास्ते पर नहीं लगाएंगे, सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है और कोविड गाइडलाइन का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक पूजा पंडाल में वोलेंटियर का नाम फोटो मोबाइल नंबर के साथ प्रतिनियुक्त करें।

सभी दुकानदार एवं सभी श्रद्धालु पूजा में मास्क लगाएं रखें और सभी कोविड-19 का अनुपालन जरूर करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाइव टेलीकास्ट दिखाएं जिससे की भीड़ नहीं लगेगी। सभी पूजा समिति के सदस्यों को वेबकास्टिंग करने का निर्देश दिया गया, जिससे श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर माता दुर्गा का दर्शन कर सकें। शांति समिति के सदस्यों ने भी उपर्युक्त निर्देशों के संबंध में अपनी सहमति दी । जिला प्रशासन एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।भीड़ को कम करने के लिए गोद भराई के कार्य को लंबी अवधि चलाया जाए। शांति समिति के सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व वर्ष की भांति हम लोग इस वर्ष भी पूजा करें और सरकार के कोविड-19 के गाइड लाइन का भी अनुपालन करें।

समिति के सदस्यों ने शहर के जाम से मुक्त करने के लिए अधिकारियों से अपील की। कहीं भी रास्ते पर पंडाल का निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध नहीं किया जाए। नेमदारगंज में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की अपील किया गया। शांति समिति की बैठक में उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, एसडीपीओ रजौली और पकरीबरावां ,कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना केन्द्र के पास लागू की निषेधाज्ञा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा उमेश कुमार भारती द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 प्रथम चरण प्रखंड गोविन्दपुर का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 लागू की गयी है।

आदेश दिये गए हैं :-

मतगणना दिनांक 26.09.2021 एवं 27.09.2021 को 08ः00 बजे प्रातः से प्रारम्भ होगी। कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक पांच से अधिक व्यक्ति जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार, धरना प्रदर्षन नहीं करेंगे। मतगणना केन्द्र में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, बरछा, फरसा, चाकू-छूरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र, वीडियो संचार वाहन, मीडिया प्रसार वाहन आदि के साथ प्रवेश नहीं करेंगे एवं किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे।

मतगणना केन्द्र में किसी भी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता द्वारा माचिस, सिगरेट, लाईटर, घातक हथियार, मोबाईल फोन या संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना के दिन एवं परिणाम घोषणा के बाद किसी भी प्रकार का जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। केवल शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र एवं मतगणना आदेश के द्वारा अनुमति प्राप्त मोबाईल फोन/वायरलेस सेट इत्यादि का उपयोग इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा।

ग्राम देवता की पूजा करने गये युवक का बोरे में बंद शव बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भटबिगहा गांव के 30 वर्षीय युवक सुशील कुमार चौधरी का शव बोरे में बंद पुलिस ने बरामद किया है। मृतक बुधवार को ग्राम देवता की पूजा करने गया था।

बताया जाता है कि उपरडीह,भटबिगहा, रतनपुर, भलुआही, शाहपुर आदि गांव के लोग सार्वजनिक चंदा कर केवाल गांव के पास सगाही बाबा के भिंड पर पाठा की बलि देते हैं। बुधवार को पाठे की बलि देने के बाद सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर वापस नहीं लौट गये लेकिन सुशील नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने केवाल जंगल में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

शनिवार को सगही डैम से सटे कुसुम्भातरी जंगल में नाला के समीप से प्लास्टिक के बोरे में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की मां के अनुसार शुक्रवार को मोबाइल से घर फोन कर कुसुम्भा के जंगल में रास्ता भटकने की बात बताया था। बाद में मोबाइल बंद हो गया। बताया जाता है कि पूजा के बाद कुछ लोगों के साथ उसकी बकझक हुई थी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने मामले की जांच आरंभ की है।

बाइक चोरी कर भाग रहा चोर गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चोर ने अकबरपुर बाज़ार के विभिन्न स्थानों से पांच मोटरसाइकिल की चोरी किये जाने की बातें स्वीकार की है । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम पांती बाजार से कुमार गौतम गुप्ता पिता विजय प्रसाद ने मोबाइल पर पैशन प्रो मोटरसाइकिल के एक युवक द्वारा चोरी कर फतेहपुर की ओर भागने की सूचना दी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर गश्ती पुलिस को सूचना दी गयी। इसके साथ ही थाना पुलिस दल को पीछा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में अकबरपुर-फतेहपुर पथ पर रजहत पुल के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।

पूछताछ के क्रम में उसने अपने आपको मानेबिगहा गांव के मुनचुन राजवंशी पिता संतोष राजवंशी के रूप में अपनी पहचान बतायी। उसने बताया कि अकबरपुर बाज़ार चौक, संगत समेत विभिन्न स्थानों से अबतक पांच मोटरसाइकिल की चोरी कर चुका है।स्वीकारोक्ति बयान व बरामद चोरी की मोटरसाइकिल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उतरा नक्षत्र के अंतिम चरण में झमाझम बारिश से किसानों में खुशी

नवादा : जिले में उतरा नक्षत्र के अंतिम चरण में रविवार की दोपहर बाद तेज हवा व गरज के साथ हुई झमाझम बारिश से किसानों की बूझती आंखों में चमक पैदा हुई है । धान के मुरझा रहे पौधों में जान आ गयी है तो उत्पादन अच्छी होने की संभावना बढ गयी है। फिलहाल किसान खेतों में यूरिया डालने के लिए परेशान हैं । खेतों में पानी की कमी व तीखी धूप के कारण धान फसल पर कीङो का आक्रमण आरंभ हो गया था। खेतों में सिंचाई के लिए बिजली मोटर पंपों का सहारा लिया जाने लगा था।

बंगाल में उठी गुलाब तूफान के कारण रविवार की दोपहर बाद आरंभ हुई तेज हवा व गरज के साथ झमाझम बारिश से किसानों की बूझती आंखों में चमक पैदा हुई। उतरा नक्षत्र के अंतिम चरण में हुई झमाझम बारिश से धान की फसल में लग रहे कीङो से राहत तो मिलेगी ही धान के खेतों में पानी जमा होने से धान फूटने में भी आसानी होगी। ऐसे में धान का उत्पादन अच्छी होने की संभावना बढ गयी है। बहरहाल मंगलवार को हस्त नक्षत्र के प्रवेश के पूर्व हुई झमाझम बारिश से धान की फसल को जीवन दान मिलने से किसानों के बीच आशा का संचार हुआ है ।

अर्चना समाज के लिए बनी मिशाल

नवादा : जिले के पेंशनर भवन नारदीगंज में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौका था नारदीगंज प्रखंड के पड़रिया निवासी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक की पुत्री अर्चना कुमारी के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2020 में 110 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का मान सम्मान को बढाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया।

मौके पर समाज सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा पड़रिया गांव की बेटी अर्चना ने आईएस की परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल कर परिवार के साथ गांव, समाज, प्रखंड व जिले को गौरवान्वित किया है।वह अपने मेहनत व लग्नशीलता के बदौलत शिखर पर पहुंच गयी है।समाज के सभी बेटा व बेटियों के लिए मिशाल के तौर पर प्रेरणा लेना चाहिय। बेटियां भी बेटे से कम नहीं होती है।यह समाज के लिए एक उदाहरण बन गयी।

मौके पर उपस्थित पेंशनर समाज के लोगों के साथ पत्रकार बंधुओं ने भी उंसकी सफलता पर अनंत शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर रामशरण सिंह,कामता प्रसाद सिंह,बीरेन्द्र प्रसाद,कपिलदेव प्रसाद सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह, सियाशरण दास,मुन्द्रिका प्रसाद सिंह समेत अन्य लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

21 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियोरोधी दवा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवो में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ। स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाडी सेविका के अलावा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर पोलियो का खुराक 0 से 5 र्वा के बच्चों को दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद के देखरेख में अभियान शुभारंभ हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में चिकित्सक उमेश प्रसाद शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से चार नवजात शिशुओं को पोलियोरोधी दवा पिलाकर अभियान को शुरू किया।

मौके पर प्रखंड मूल्याकंण डाटा सहायक जितेन्द्र कुमार ,एएनएम रेखा कुमारी,ममता कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया इस अभियान के तहत 21 हजार बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर 54 पोलियो टीम है,जो घर घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी पिलाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है,वही 3 ट्रांजिस्ट टीम,19 सुपरवाइजर भी अभियान में लगे हुए है। इसके अलावा दवा भंडारण के लिए चार सबडीपो बनाया गया है।

कहा गया कि अगामी 29 सितम्बर 21 को जितिया पर्व व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है,इसलिए इस तिथि को पोलियो दवा नहीं पिलाई जायेगी,इसलिए इस तिथि के बदले यह कार्यक्रम 1 अक्टुबर को पोलियोरोधी दवा पिलाने का निर्देश सभी पोलियोकर्मी को दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा इस अभियान में एक भी बच्चा छूट नहीं पाये,इसका ,ख्याल रखना आवश्यक है,कोताही बरतने वाले पोलियोकर्मी को बख्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here