डायरिया प्रभावित बदलपुर गांव पहुंची मेडिकल टीम, तीन नए मरीज मिले
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के बदलपुर गांव में डायरिया से एक किशोर की मौत एवं सात लोगों के आक्रांत की खबर के बाद सोशल मीडिया व अखबारों में प्रकाशित होने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची। गांव में डायरिया से आक्रांत मरीजों का इलाज किया एवं ग्रामीणों को बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिया। मेडिकल टीम में शामिल डॉ हुजैफा रहनी एवं डॉ विनोद कुमार ने बताया कि डायरिया से पीड़ित तीन नए मरीज राजकुमार राजवंशी, बैजू राजवंशी और रुषि कुमारी का इलाज किया गया।
राजकुमार राजवंशी उम्र 65 वर्ष की स्थिति गंभीर होने के कारण एम्बुलेंस से सीएचसी नरहट लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।डॉ हुजैफा रहमानी ने बताया कि मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर कई मरीजों का इलाज किया।बीमारी से बचाव के लिए जगह जगह ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया। ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए घर के आसपास साफ सफाई के साथ साथ आवश्यक सुझाव दिया गया। डॉक्टर गांव में डायरिया बीमारी फैलने का एक कारण समीप में नदी का होना बता रहे हैं।
डॉक्टरों का मानना है कि बगल से नदी गुजरी है। नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव के चापाकल में गंदा पानी आ रहा है। डायरिया बीमारी फैलने का यह भी कारण बताया जा रहा है। पीएचईडी विभाग को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। डायरिया के प्रकोप से गांव में लोग डरे हुए हैं।बता दें कि इस गांव में अबतक एक किशोर की मौत हो चुकी थी। जबकि 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच डायरिया से पीड़ित लोगों का हाल जाना तथा चिकित्सकों से समुचित इलाज करने की अपील की।
आदर्श ग्राम खनवां में मिला डेंगू का एक मरीज
नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में डेंगू का एक मरीज मिला है। डेंगू का मरीज टुप्पी कुमारी उम्र 45 वर्ष खनवां गांव की रहने वाली है। सीएससी में इलाज कर रहे डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि मरीज द्वारा प्राइवेट जाँच घर में जांच कराया गया है जिसमें डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है। मरीज का प्राथमिक उपचार स्लाइन दवा आदि दिया गया है।
मरीज को डेंगू की बीमारी की पूरी तरह कॉन्फॉर्मेशन के लिए सदर अस्पताल नवादा जांच के लिए भेजा जा रहा है। सदर अस्पताल में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि होने पर आवश्यक उपचार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मरीज को कोविड 19 टीका का दोनों डोज पड़ गया है। मरीज को 15 दिनों से बुखार लग रहा है।
20 लीटर महुआ शराब बरामद, बाइक जब्त धंधेबाज फरार, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। दूसरी उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में इटवां मोड़ के पास छापामारी कर जंगल की ओर से ग्लैमर मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27 एल 7635 से महुआ शराब लेकर अकबरपुर की ओर आ रहे बाइक को जप्त किया।
तलाशी के क्रम में 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस को देख धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। दूसरी ओर फतेहपुर गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत फरार चल रहे आरोपी तुलसी यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में
नवादा : राष्ट्रीय कवि संगम के मगध प्रमंडल पदाधिकारी कुमार आर्यन के नेतृत्व में जिला स्तर पर होनेवाली श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गयी। गुरुवार की सुबह वीणापाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुधौल में आयोजित आकस्मिक बैठक की अध्यक्षता वीणा कुमारी मिश्रा ने की। उल्लेखनीय है कि श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता के जिला संयोजक पत्रकार, अधिवक्ता एवं समाजसेवी मनमोहन कृष्ण हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि इसी सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता का मुख्य विषय है श्री राम की महिमा, उदारता,शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन आदि।
ध्यातव्य है कि यह विराट प्रतियोगिता तीन स्तरों जिला, प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगी। न्यूनतम 2:30 से अधिकतम 4:00 मिनट की अवधि में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं को माध्यम बनाया जाएगा जबकि प्रतिभागियों के लिए उम्र संबंधी कोई सीमा नहीं रहेगी। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए अंकों का निर्धारण विषय चयन और भाव सौंदर्य, उच्चारण और लय, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव के आधार पर किया जाएगा।
संगठन के महासचिव डॉ. गोपाल निर्दोष ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई के द्वारा आयोजित होनेवाली जिलास्तरीय श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है और इस प्रतियोगिता की तिथि की जल्द घोषणा की जाएगी।
बैठक के दूसरे चरण में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी जिसका शुभारंभ सागर वर्मा ने अपनी गजल ‘वक्त की साजिशों से अनजान मैं कितना खुश था।दूसरों पे कर-करके अहसान मैं कितना खुश था। किया। आगत अधिकारी कुमार आर्यन, वीणा मिश्रा, दयानंद प्रसाद आदि ने भी अपनी रचनाएँ सुनायी। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य सागर वर्मा, दयानंद प्रसाद, राज कमल आदि के अलावे कई लोग उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव को ले डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा ने समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, स्वच्छ, पारदर्शी एवं जिम्मेवारी पूर्ण निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न विभिन्न कोषांगो के नोडल अधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ अब तक किए गए तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस पर पैनी नजर रखने और निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंडों के वरीय अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों तथा सरकारी विभाग के कर्मियों के लिए आदर्श आचार संहिता के निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। सभी अभ्यर्थियों को सामान्य आचरण, सभाएं, जुलूस नाम निर्देशन, कोविड-19 से संबंधित सावधानियां एवं मतदान के दिन के लिए निर्धारित मापदंडों को अनुपालन करना होगा, जिससे सभी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सामान्य अवसर में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के सभी वरीय अधिकारी 27 अगस्त 21 को आर.ओ, ए.आर.ओ और थानाध्यक्ष के साथ निर्वाचन के संबंध में किए गए कार्यों का रिव्यू करना सुनिश्चित करेंगे और सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिला का कोई भी आरोपित व्यक्ति निर्वाचन में उम्मीदवार नहीं होगा। मतदान केंद्रों के सभी भवनों का सत्यापन करने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 2021 को शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचित पदाधिकारी और प्रखंडों के वरीय अधिकारी के साथ समीक्षा की जाएगी। सभी पंचायतों की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन से संबंधित आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने बताया कि कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में 26 अगस्त से 20 सितंबर तक लगातार सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।आज 26 अगस्त को प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,इसका द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 सितंबर 2021 को दिया जाएगा। 27 अगस्त को द्वितीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में 86 व्यक्ति बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं, जिन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों की वरीय पदाधिकारी प्रतिदिन आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। आज जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक कोषांग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग मीडिया कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग आदर्श आचार संहिता कोषांग, के साथ-साथ सभी कोषांग के नोडल अधिकारी को पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वच्छ, भय मुक्त एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
संपत्ति विरूपण को ले डीएम ने अधिकारियों को दिया कई निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवादा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत निकायों का निर्वाचन 2021 के दौरान संपत्ति के विरूपण की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिया।
किसी भी सरकारी या सरकार के उपक्रम के भवनों दीवार तथा चारदीवारी पर अभ्यर्थी या उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह का पोस्टर/सूचना किसी तरह का नारा/किसी तरह का बैनर अथवा झंडा लटकाया या चिपकाया नहीं जाएगा, कोई अभ्यर्थी या उसके समर्थक किसी भी व्यक्ति की निजी भवन दीवार या चारदीवारी पर कोई भी पोस्टर नहीं चिपकाए तथा किसी भी प्रकार का नारा नहीं लिखेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का बैनर या झंडा आदि भी नहीं टांगना है, यह पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है इसलिए किसी राजनीतिक दल के नाम से कोई नारा बैनर या एवं पोस्टर पर्ची नहीं लगाया जाएगा और किसी भी प्रकार का प्रचार भी नहीं किया जाएगा, मुद्रित पोस्टर पर्ची/बैनर/के नीचे मुखपृष्ठ पर प्रेस जिसके माध्यम से मुद्रित कराया गया है नाम एवं पता का उल्लेख अवश्य करना होगा।
इसी प्रकार हस्तलिखित पोस्टर आदि के नीचे लिखने वाले का नाम और पता उल्लेख होना अनिवार्य है, पंचायत निकाय 2021 के अवसर पर अपने क्षेत्र के अंतर्गत संपत्ति विरूपण की घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। आदेशों की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों या उनके समर्थकों पर संपत्ति का विरूपण निरोध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में ढिलाई बरती जाने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा, सभी निर्वाची अधिकारी नवादा जिला, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सभी अंचलाधिकारी को इसका अनुपालन करने के लिए विशेष निर्देश दिया है।
चापाकल का फाउंडेसन धंसने से पेयजल की किल्लत
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कहुआरा में पहाडी चापाकल का फाउंडेसन धंस गया है।फाउंडेशन धंसने से गड्ढा खतरनाक बना हुआ है,जो कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। साथ ही साथ पेयजल की किल्लत होना शुरू हो गया है।
विद्यालय में विभाग के माध्यम से पहाड़ी चापाकल लगाया है। बताया जाता है कि तीन र्वष पूर्व विद्यालय में शिक्षकों व छात्र व छात्राओं के लिए पेयजल की व्यवस्था किया था। लेकिन गुणवता के अभाव में यह स्थिति बन गयी। हाल के दिनों में अधिक बारिश होने से चापाकल का फाउंडेशन धंस गया है। हालत यह है कि कभी कोई भी असमाजिक व्यक्ति उस चापाकल का उखाडकर चले जायेगे।
कहा गया कि इस विद्यालय में तीन चापाकल है,जिसमें एक चापाकल कई माह से खराब पड़ा हुआ है,दूसरे चापाकल हाल के दिनों में उसका फाउंडेशन धंस जाने के कारण शोभा की बस्तु बनकर रह गयी है। अब एक चापाकल के भरोंसे विद्यालय परिवार का प्यास बुझेगी। इस संबंध में विद्यालय प्राचार्य सुधांशु कुमार चौहान ने बताया कि बारिश होने से चापाकल का फाउंडेशन धंस गया है,उसमें मिटटी,इंर्ट भर दिया गया है,और बालू सिमेंंट से ढलाई कर फाउंडेशन को बना दिया जायेगा,ताकि विद्यालय मे पेयजल की किल्लत नहीं हो पायें।
680 लोगों को दिया गया वैक्सीन
नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरूवार को नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ। इसके अलावा विभिन्न गांवो में भी स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को टीका लगाया। मौके पर सीएचसी के अलावा नूरबिगहा व भटटबिगहा गांव में लोगों को टीका दिया गया। टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। लोग उत्साहित होकर केंद्र पर टीकास्थल पर पहुंचे,और टीका लगाये।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने संयुक्तरूप से बताया कि 4 बजकर 30 मिनट तक 680 लोगों को कोरोना का टीका स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से लगाया है,उसके बाद भी टीका लगाने के लिए लोग कतारबद्ध तरीके से खड़े है। कहा गया कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र कवच टीका है।
डीएम ने सरकारी अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर जाना सरकारी भूमि से संबंधित मुकदमों का हाल
नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सरकारी अधिवक्ता और अपर सरकारी अधिवक्ता के साथ सभी भू स्वामित्व के लिए चल रहे टाइटल सूट एवं अपील वाद पर वादों की समीक्षा की। जिसमें सरकार को पक्षकार बनाया गया है और जिसमें सरकारी भूमि निहित है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी जमीन से जुड़े टाइटल सूट में सरकारी पक्ष को मजबूती से रखा जाए। इससे संबंधित सभी साक्ष्य को ससमय प्रस्तुत किया जाए। अगर किसी स्तर से अंचल कार्यालय से सहयोग प्राप्त नहीं होता है तो जिला अधिकारी के संज्ञान में अवश्य लाया जाए। इस तरह के मामलों को सतत अनुश्रवण करने का निर्देश श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा को दिया गया। समीक्षा के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, सरकारी अधिवक्ता के साथ-साथ विधि शाखा के कई अधिकारी उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 8 बर्षीय बच्ची की मौत
नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर फतेहपुर- नवादा पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोड़ के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 8 बर्षीया बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता हैं कि गुरुवार को पतांगी गांव के जितेंद्र मिस्त्री की 8 बर्षीय पुत्री सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दिया हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले परिजनों को सौंप दिया।