Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 सितंबर : बाढ़ की मुख्य खबरें

पाटलिपुत्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अंश धारकों की वर्चुअल वार्षिक आम सभा का आयोजन

बाढ़ : पाटलिपुत्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में अंश धारकों की वर्चुअल मोड में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया,जिसमें शेयर कटौती को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने आक्रोश जताते हुये वापस किये जाने का निवेदन करते हुये बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पटना मुख्यालय से आये प्रबंध निरीक्षण पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड का निर्णय ही सर्वमान्य है और इस संबंध में बोर्ड ही निर्णय लेगी।

बाढ़ शाखा प्रबंधक अखलिश कुमार के अलावे पंडारक शाखा पदाधिकारी, बख्तियारपुर शाखा पदाधिकारी समेत सभी बैंक कर्मचारी मौजूद थे। वहीं अनुमंडल के सभी पैक्स अध्यक्षों ने इसमें हिस्सा लिया।

विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह,जय प्रकाश सिंह,अशोक चंद्रवंशी,संतोष कुमार,मृत्युंजय सिंह,अनिल कुमार सिंह,कन्हैया सिंह,सुभाष प्रसाद सिंह,सूरज सिंह,सत्येंद्र यादव ने अंश धारकों की समस्याओं को रखा और बैंक निदेशक विजय कुमार सिंह ने सभी अंश धारकों की समस्या को कोऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय जाकर प्रबंध समिति के बीच रखने का निर्णय लेने के साथ ही अंश धारकों की समस्या को जल्द से जल्द निपटारा कराये जाने का निवेदन प्रबंध समिति से किये जाने का निर्णय लिया। पैक्स अध्यक्षों के मांगों को लेकर बैंक के पदाधिकारियों ने कहा कि इसका निर्णय बोर्ड ही करेगी और पैक्स अध्यक्षों की मांगों को बोर्ड के समक्ष रखना उचित होगा।

पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ वीडियो ने किया

बाढ़ : भारत सरकार द्वारा भारत से पोलियो की समाप्ति को लेकर पोलियो अभियान की शुरुआत लगातार की जा रही है। लेकिन, विगत डेढ़ वर्षो से कोरोना काल को लेकर इस अभियान को बंद कर दिया गया था और उस अभियान की पुनः शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में बाढ़ प्रखंड कार्यालय प्रांगण में वीडियो नवकंज कुमार द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुभारंभ किया गया है।

अभियान 26 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी और इस अभियान में 62 सुपरवाइजर के अलावे कई कर्मियों की टीम गठीत कर लगाया गया है।प्रखंड में 5 वर्ष से नीचे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है,ताकि भारत से पोलियो पूर्ण रूप से समाप्त हो जाये।बहीं मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में पोलियो का प्रकोप बहुत ज्यादा होने के कारण अभी जो लोग वहां से भारत आये हैं,उस खतरे से सशंकित होकर सरकार फिर से पोलियो अभियान शुरू कर दिया है,ताकि यहां के लोग पोलियो से सुरक्षित रह सकें।पोलियो से लोगों को सुरक्षित रखने के लिये राज्य सरकार काफी चिंतित है और इसके लिये पूरे राज्य में संबंधित विभागों और अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट