25 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

मधुबनी में इंटरमीडिएट के नामांकन मे छात्र-छात्राओ की उमड़ी भीड़, हुआ हंगामा

मधुबनी : नगर के जे.एन. कॉलेज मे चल रहे इंटरमीडिएट के तीनो संकाय कला,वाणिज्य एवं विज्ञान के विषयो मे छात्र-छात्राओ की भीड़ उमड़ रही है। छात्र-छात्राएं काफी परेशानियों से लंबी कतार मे लग कर नामांकन ले रहे है। इस दौरान उन्हे घंटो इंतजार करना पड़ता है। गौरतलब है की मैट्रिक का बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई दोनो का परिणाम आ चुका है, ऐसे मे छात्र-छात्राएं कॉलेज मे नामंकन के लिए जुट रहे है। इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा हंगामा भी किया गया।

कॉलेज मे नामांकन कराने आए छात्र-छात्राओ ने बताया जे.एन. कॉलेज मे कॉलेज प्रशासन द्वारा नामांकन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही की गई है। समय से नामांकन काउंटर नही खुलता, जिसके कारण हमलोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमलोगो के द्वारा बार-बार कॉलेज प्रशासन को हो रही दिक्कत के बारे मे बताया गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई भी कारगर व्यवस्था लागू नही कर रही है। हमलोग बिहार बोर्ड से मांग करते है की कई छात्र-छात्राएं नामंकन के लिए अप्लाई करने से वंचित रह गये है, इसलिए पुनः इंटरमीडिएट मे नामांकन करने के लिए अप्लाई का तारीख निकालने की कृपा करे।

swatva

शराब तस्कर से जब्त वाहनों की हुई नीलामी, 206 में शाम तक 50 वाहनों का ही हो सका नीलामी

मधुबनी : शराबबंदी कानून का उलंघन करने के आरोप में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी के लिए नगर भवन में हुई। नीलामी के लिए 206वाहनो की सूची तैयार की गई थी। जिसमें एक ट्रक,17चार पहिया वाहन,दो तीन पहिया वाहन और बांकी दो पहिया वाहन था। मधुबनी डीएम अमीत कुमार के द्वारा 6 पदाधीकारी अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीटीओ सुशील कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी, डिप्टी कलेक्टर आरती कुमारी, कोषांग पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी नीलामी प्रक्रिया के लिए मौजूद थे।

वहीं पुलिस निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, धनंजय कुमार, सिध्दार्थ सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में जिले के विभिन्न क्षेत्रो आए हुए बरी संख्या में लोग नगर भवन पहुंचे थे। सब से ज्यादा 43000 रुपए एक ओटो के लिए बोली लगाई गई। ट्रक एवं चार चक्के वाहनों के बोली में लोगों का दिलचस्पी नहीं देखा गया। उत्पाद विभाग एवं विभिन्न थानों के द्वारा जल्द वाहनों का मूल्य एमवीआई के द्वारा निर्धारित किया गया और पूर्व से ही इस का प्रचार-प्रसार किया गया।

बासोपट्टी ई-किसान भवन में वैकल्पिक खेती के लिए किसानों के बीच किया गया निःशुल्क बीज का वितरण

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन पर बिहार सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत निशुल्क बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खजौली विधान सभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद समेत अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार कई योजनाएं किसानों के लिए चला रही है।जिसमें कई अहम योजनाओं का लाभ चयनित किसानों को मिल सकता है। खेत तक बिजली पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक समूह का गठन कर योजना का लाभ भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज का लाभ प्रखंड में मिलेगा। यह सरकार की एक उपलब्धि है।साथ ही किसानों से अपील किया कि सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का दुरुपयोग नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए बीज का लाभ दिया गया है। कृषि विभाग के कर्मी ने बताया कि संबंधित किसानों को कार्यालय पर आकर इसका लाभ लेना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसके लिए कार्यालय पर आकर कर्मी से संपर्क कर सकते हैं।

निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की मृत्यु परिजन द्वारा कानूनी कार्रवाई ना करने की की गई गुजारिश

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय रोड स्थित एक हॉस्पिटल में एक महिला की मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चिलमिलिया गांव निवासी रामकिशोर मंडल के 30 वर्षीय पत्नी अमृता देवी की मृत्यु हो गई है, जिससे उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिजनों के अनुसार कल दोपहर 2बजे के पास परिजन द्वारा मृतक को एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रात्रि करीब 10बजे मृतक को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ऑपरेशन थिएटर में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा जमकर बवाल काटा गया।

परिजन द्वारा आरोप लगाया गया कि डॉक्टर के बजाय एएनएम तथा संचालक के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है। जबकि उक्त दोनों लोगों के पास किसी भी प्रकार की तालीम नहीं ली गई है। सूचना मिलने पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया। परिजन द्वारा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर किसी भी प्रकार का कानूनी कार्रवाई ना करने की गुजारिश की गई हैं।

खजौली विधानसभा के विधायक ने मनोनीत किए प्रतिनिधि, लोगों में खुशी

मधुबनी : जिले के खजौली विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपने विभिन्न प्रखंड एवं नगर में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। उनके द्वारा जारी पत्र में कटैया निवासी संजय महतो(बासोपट्टी) को विधायक प्रतिनिधि, उद्धव कुंवर(प्रखंड जयनगर) एवं आनंद पूर्वे को जयनगर नगर का प्रतिनिधि मनोनीत किए गए।इस बाबत उन्होंने संबधित बीडीओ को पत्र लिखकर सरकारी कार्यक्रमों में आने की सूचना की बात कही।इस मौके पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

बधाई देने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशुनदेव सहनी, अमरेश झा, विकास चंद्र, रमेश झा, सुरज गुप्ता, गणेश पासवान, गंगा साह, मिथिलेश झा, सोनी चौधरी, अश्वनी नायक, गोपाल कुमार, मृणाल चौधरी एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कैलाश पासवान, सुधीर गुप्ता, संतोष साह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किए।

श्रृंगी ऋषि जी का जन्म स्थान, प्राचीन जगह होने के बाद आज तक अपने जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा

मधुबनी : जिले के बिस्फी रामायण में वर्णित प्रसिद्ध मिथिला का धरोहर ऋषि श्रृंगी स्थान सिगिया जो बिस्फी प्रखंड सिंगिया पश्चिमी पंचायत में स्थित है। इसी स्थान पर अति प्राचीन श्रींगेश्वर नाथ महादेव जी का मंदिर है। लोगों का मानना है कि मंदिर बहुत ही चमात्कारिक है जो भी भक्त यहां सच्चे मन से आते है वो कभी भी खाली हाथ वापस नहीं जाते हैं। ऋषि श्रृंगी के नाम से ही स्थानीय गांव का नाम सिंगिया एवं श्रींगेश्वर नाथ महादेव का नामकरण किया गया था। इस जगह का वर्णन रामायण एवं महाभारत दोनो में वर्णित है।

महाभारत ग्रंथ के अनुसार ये स्थान श्रृंगी ऋषि जी का जन्म स्थान माना जाता है। इतने प्राचीन जगह होने के बाद आज तक ये अपने जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा है। ना तो प्रशासन और ना ही सरकार के द्वारा आज तक कोई पहल किया गया। कुछ दिन पहले स्थानीय युवाओं के द्वारा आपस मे संगठित होकर ऋषि श्रृंगी सेवा समिति ट्रस्ट का निर्माण कर इस स्थान के जीर्णोद्धार के लिए संकल्पित हुए। उसके बाद पुरातत्व विभाग से इस जगह का सव्रेक्षण करवाया गया सर्वेक्षण के बाद विभाग ने मंदिर 2000 साल पुराना बताया स्थानीय विधायक एवं तत्कालीन पर्यटन मंत्री से मिल कर ज्ञापन के द्वारा प्रार्थना किया गया।

तब जाकर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग पटना से कुछ पदाधिकारी के द्वारा आकर इस स्थान का सर्वेक्षण किया और आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द इस जगह का विकास और ऋषि श्रृंगी सेवा समिति का मुख्य माँग जो कि रामायण सर्किट में इस स्थान को शामिल किया जाय। उस माँग को मानते हुए काम बहुत जल्द प्रारम्भ कर दिया जाएगा। लेकिन आश्वासन सिर्फ कागज तक ही सीमित रह गयी। अंत मे जब कोई रास्ता नही दिखा तो ऋषि श्रृंगी सेवा समिति के ट्रस्टी खुद आगे बढ़ कर इसका जीर्णोद्धार करने कि जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले लिए। लेकिन एक कहावत है ना कि अकेले चना भाड नहीं फोर सकता है।

वर्तमान में यहाँ प्रत्येक सोमवार के दिन बाबा शृंगेश्वर नाथ महादेव का भव्य शृंगार किया जाता है, जिसमे बहुत दूर दूर से श्रद्धालु आते है। अंत मे ऋषि श्रृंगी सेवा समिति के द्वारा सरकार से पञ के माध्यम से मिथिला के पावन धरोहर का जीर्णोद्धार के लिए ठोस कदम उठा कर मांग कि जिसके लिए सम्पूर्ण मिथिलावासी आपका ऋणी रहेगा। नहीं तो जन आंदोलन खड़ा कर कायाकल्प करने के लिए सरकार से मांग की जाएगी। इस मौके पर हेमचन्द्र झा, नीरज कुमार मिश्रा, मनीष झा, गोविंद झा, प्रदीप झा, विकास झा, केशव मिश्र, पुजारी मोहन झा, शंकर मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने दो शातीर बाइक चोर को धुनाई के बाद की पुलिस के हवाले

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सीएचसी उमगांव परिसर में चोरी के फिराक में घूम रहे दो शातीर बाइक चोर को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की, उसके बाद थाना पुलिस के हवाले कर दी गई। दरअसल विगत मंगलवार को सोठगांव गांव निवासी मो० फकरुल्ला का बाइक कब्रिस्तान के पास से चोरी हो गई। इसके बाद घटना स्थल से महज कुछ ही दूरी पर ग्रामीण मो इरफान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालने पर ग्रामीणों ने उक्त चोर की पहचान कर ली।

इधर इत्तेफाक से बुधवार को उक्त दोनों चोर को कुछ ग्रामीणों ने सीएचसी उमगांव में घूमते देखा। बस उसके बाद लोगों ने दोनों चोर को घेरकर पहले तो धुनाई की, उसके बाद पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करा दी। बताया गया है कि गिरफ्तार चोर के बाइक की डिक्की से करीब एक दर्जन चाबी, एक धारदार चाकू, किसी भी चीज को काटने में उपयोग होने वाले एक ब्लेड व एक पेचकस आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी मो रजाउल्ला व मो राजा के रूप में बताया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here