25 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

शिक्षक के साथ असामाजिक तत्वों ने किया मारपीट, चिंताजनक हाल में सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर गांव के बधार में देर शाम धान की फसल देखने गये शिक्षक के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बताया जाता है कि माखर गांव के शिक्षक अशोक कुमार पाण्डेय देर शाम धान की फसल देखने गये बधार गये थे। इस क्रम में चार- पांच की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार होने में सफल रहे। आसपास फसल देखने आये लोगों ने तत्काल घर वालों को सूचना दे उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक बगल के गांव रूनीपुर मध्य विद्यालय पढाने का काम करते हैं । घटना की सूचना थाने को दी गयी है।

swatva

पुलिस मेंस एसोसिएशन में मतदान के क्रम में दो गुटों के बीच बवाल, सिपाही घायल, चुनाव प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप

नवादा : पुलिस केंद्र में चल रहे बिहार पुलिस एसोसिएशन चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प की स्थिति बन गई। चुनाव पर्यवेक्षक बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना शाखा के अध्य्क्ष संदीप यादव पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया गया। चुनावी झड़प में एक सिपाही घायल बताया जा रहा है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की नवादा इकाई के चुनाव को लेकर मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था। पुलिस लाइन में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में उत्साह देखा गया।

बता दें, अध्यक्ष-मंत्री समेत आठ पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में दो गुटों की तरफ से नामांकन कराया गया है। एक गुट से जयराम कुमार यादव ने अध्यक्ष, अमित पासवान ने मंत्री, मनीष कुमार व अनिल कुमार ने उपाध्यक्ष, संतोष कुमार ने कोषाध्यक्ष, नवल कुमार निराला ने संयुक्त मंत्री, नीरज मिश्र ने केंद्रीय सदस्य और संजू कुमारी ने अंकेक्षक पद पर नामांकन कराया है।

जबकि दूसरे गुट से सुबोध कुमार यादव ने अध्यक्ष, अमरेंद्र कुमार पासवान ने सचिव, अमित कुमार व मो. फिरोज ने उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार ने कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार ने संयुक्त मंत्री, बिहारी कुमार ने केंद्रीय सदस्य और प्रियंका कुमारी ने अंकेक्षक पद पर नामांकन कराया है। मतदान में कुल 1179 पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान देर शाम दूसरे गुट के लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रभारी ने गलत तरीके से वोटिंग को समय से पहले ही रोक दिया । दूसरे गुट ने इसका विरोध किया फिर भी चुनाव प्रभारी के द्वारा वोटिंग नहीं करायी गयी।

इस बावत पहले गुट का कहना था कि चुनाव प्रभारी का आदेश का हम लोग पालन किया। निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ था, औऱ उचित समय मतदान समाप्ति की घोषणा की गई। हम लोगों के तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं है। हंगामे के बाद देर रात चुनाव प्रभारी अपने सभी टीम के साथ पटना लौट गए हैं। वोटों की गिनती नहीं हो सकी है। मतगणना पेटी को मैगजीन रूम में सुरक्षित रखा गया है।

189 लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार, दो फरार, तीन बाइक जप्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 189 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार होने में सफल रहा। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाइक को जप्त किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि देर रात करीब दस बजे गुप्त सूचना के आधार पर अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में अकबरपुर-थाली पथ पर श्यामा पचरूखी मोङ के पास छापामारी कर बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से लाये जा रहे 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज लोहसिहना गांव के सुधीर यादव पिता सुरेन्द्र उर्फ जगदीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मोटरसाइकिल का सत्यापन के लिये परिवहन विभाग को लिखा गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसी क्रम में रात करीब बारह बजे फतेहपुर-रजौली पथ पर गश्ती के क्रम में दो लावारिश मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27 एच 5903 व एक बगैर नम्बर मोटरसाइकिल की ली गयी तलाशी के क्रम में एक पर बोरे में 111 लीटर व दूसरे से 57 लीटर कुल 168 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही दोनों बाइक को जप्त किया। इस प्रकार कुल 189 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

29 या 30 अगस्त? कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी?

नवादा : भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए ये त्योहार बेहद ही खास होता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात के 12 बजे कृष्ण जी की पूजा करने के बाद व्रत खोलते हैं। भगवान कृष्ण ने मथुरा नगरी में कंस के कारागृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया था। जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए ये त्योहार बेहद ही खास होता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात के 12 बजे कृष्ण जी की पूजा करने के बाद व्रत खोलते हैं। भगवान कृष्ण ने मथुरा नगरी में कंस के कारागृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया था।

कब है जन्माष्टमी?:- साल 2021 में जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को रात 11.25 बजे से होगी और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को 01.59 बजे पर होगी। रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ 30 अगस्त को सुबह 06.39 बजे पर होगा और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को सुबह 09.44 बजे होगी। पूजा का समय 30 अगस्त की रात 11.59 बजे से 12.44 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त की कुल अवधि 45 मिनट की है।

जन्माष्टमी व्रत के नियम :- इस व्रत में अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है। ये व्रत एक निश्चित अवधि में तोड़ा जाता है। अमूमन जन्माष्टमी व्रत अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के समाप्त होने के बाद तोड़ा जाता है। यदि सूर्योदय के बाद इन दोनों में से कोई भी मुहूर्त सूर्यास्त से पहले समाप्त नहीं होता तो व्रत सूर्यास्त के बाद तोड़ा जाता है। अगर इन दोनों में से कोई भी एक मुहूर्त पहले समाप्त हो जाये तो उस समय के बाद जन्माष्टमी व्रत का पारण किया जा सकता है।

जन्माष्टमी पूजा विधि :- जन्माष्टमी का व्रत रखने वालों को एक दिन पहले से ही हल्का और सात्विक भोजन करना चाहिए। व्रत वाले दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें। जन्माष्टमी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र धारण करें। फिर आसान पर उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं। फिर सभी देवी-देवताओं को प्रणाम कर व्रत रखने का संकल्प लें। इसके बाद माता देवकी, वासुदेव, बलदेव, नन्द, यशोदा और लक्ष्मी माता का नाम क्रमशः लेते हुए विधिवत पूजन करें। इस व्रत का पूजन रात 12 बजे के करीब किया जाता है।

झोलाछाप डॉक्टर ने मंझवे में ली महिला की जान

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के मंझवे बाजार में झोला छाप डाक्टर के द्वारा ऑपरेशन किए जाने के बाद एक और मरीज की जान चली गई।मृतक महिला का पहचान हिसुआ थाना तुंगी चक निवासी शिव चौधरी की पत्नी लाछो देवी के रूप में की गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव को लेकर हिसुआ थाना लेकर पहुंच गया। नव जीवन इमरजेंसी ट्रामा हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालक के विरोध कार्रवाई करने की मांग की।

बताया जाता है कि नर्सिंग होम में महिला का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद नर्सिंग होम संचालक अकेले छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी चक निवासी शिव कुमार चौधरी की पत्नी लाक्षो देवी की बच्चेदानी में तकलीफ होने पर आनन-फानन में उनके परिजन मंझवे रामनगर स्थित नवजीवन इमरजेंसी एन्ड ट्रॉमा हॉस्पिटल नामक क्लिनिक में तत्काल इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दरम्यान डॉक्टर ने मरीज की बच्चेदानी खराब होने की बात कह कर महिला की बच्चेदानी की ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। और खुद अपने यहां सफल पूर्वक ऑपरेशन करने का झांसा मृतक के परिजनों को दीया। भोले भाले परिजन भी डॉक्टर के झांसे में आकर अपने परिजन का ऑपरेशन करने के लिए कह दिया जबकि क्लीनिक में किसी तरह का ऑपरेशन करने की समुचित व्यवस्था नहीं है। फिर भी क्लीनिक संचालक डॉक्टर विवेक शर्मा नें मरीज का ऑपरेशन कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गयी।

पंचायत चुनाव को ले आठ पर सीसीए की कारक

नवादा : आसन्न बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 एवं आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है। जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :- (1) नाम-इन्द्रदेव राजवंशी, पिता-बुन्दी राजवंशी, साकिन-नदसेना, थाना सीतामढ़ी, जिला-नवादा (2) सुबोध सिंह, पिता-नरेश सिंह, सा0-सैदापुर, थाना-नरहट, जिला-नवादा (3) परमानन्द सिंह, पिता-स्व0 श्यामली सिंह, साकिन-गंगारामपुर, थाना-नरहट, जिला-नवादा (4) दिपु सिंह, पिता-नारायण सिंह, साकिन व थाना-नरहट, जिला-नवादा (5) रामाकांत सिंह उर्फ कांत सिंह, पिता-दिनेश सिंह, ग्राम-शाहपुर, थाना-काशीचक, जिला-नवादा (6) मुन्ना कुमार, पिता-नौसे सिंह, ग्राम-महरथ, थाना काशीचक (शाहपुर), जिला-नवादा (7) संतोष कुमार उर्फ जरहलवा उर्फ मुनारिक यादव, पिता-नागेन्द्र यादव, साकिन-खानापुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (8) अभिषेक रंजन उर्फ छोटे लाल, पिता-रामाधीन विद्यार्थी, साकिन-माफी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा।इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 एवं आगामी पर्व त्योहार सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

जिले के 14 प्रखंडों में शांतिपूर्ण सम्पन्न होंगे ग्राम पंचायत चुनाव:-मीणा

नवादा : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जिले के 14 प्रखंडों में 10 चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करा लिए जाएंगे ।जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।ग्राम पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को नवादा समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 24 सितंबर को गोविंदपुर प्रखंड में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे ।जिसकी मतगणना 26 व 27 सितंबर को होगी ।दूसरे चरण का चुनाव कौवाकोल में संपन्न होगी ।जिसकी मतगणना 1 व 2 अक्टूबर को कराई जाएगी

तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को रजौली में कराई जाएगी जिस की मतगणना 10व 11 अक्टूबर को संपन्न होगी। चौथे चरण का चुनाव अकबरपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर को संपन्न कराए जाएंगे जिसकी मतगणना 22 अक्टूबर को संपन्न होगी। पांचवें चरण का चुनाव पकरीबरामा कराया जाएगा व 27 व 28 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होगी। छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को मेसकौर व सिरदला प्रखंड में कराया जाएगा जिसकी मतगणना 13-14 नवंबर को कराई जाएगी। सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को वारसलीगंज व काशीचक में कराई जाएगी जिसकी मतगणना 17 व 18 नवंबर को संपन्न कराई जाएगी।

आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को नवादा व नारदीगंज प्रखंड में संपन्न कराए जाएंगे जिस की मतगणना 26 व 27 नवंबर को संपन्न होंगे। 9वी चरण का मतदान नरहट व हिसुआ प्रखंड में सम्पन्न कराया जाएगा। 29 नवंबर को कराए जाने वाले इस मतदान की मतगणना 1 व 2 दिसंबर को संपन्न होगी ।10 वें चरण का मतदान 8 दिसंबर को रोह प्रखंड में सम्पन्न कराया जाएगा ।जिसकी मतगणना 12/13 दिसम्बर को कराई जाएगी।

डीएम ने कहा कि2684 मतदान केंद्रों पर 1586104 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 763832 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि बलवाइयों को जिला बदर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हर थानों में गुंडा पैरेड करा कर शांति भंग करने वालों को उनके औकात में रखा जाएगा। जरूरत हुई तो उनके विरुद्ध शख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर डीडीसी वैभव चौधरी, डीपीआरओ सतेंद्र कुमार उपस्थित थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा प्रत्याशियों से आदर्शआचार संहिता के पालन का आग्रह किया है ताकि वे शांतिपूर्ण चुनाव का हिस्सा बन सके।

पीडिता ने भाई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

नवादा : जिले के अकबरपु थाना क्षेत्र के बुधुआ खुर्द गांव के मंती देवी पति सत्येंद्र प्रसाद यादव ने एसपी, डीएम और मानवाधिकार आयोग पटना- बिहार व थाने में अलग अलग आवेदन देकर अपने भाई के विरुद्ध प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने, चापाकल का पानी पीने नहीं देने और 5 कट्टा जमीन जिसका मूल्य 10 लाख रूपये होता है। अपने नाम से लिखवा लेने की शिकायत की है। पीडिता मंती देवी ने बताया कि उनका पति सत्येंद्र प्रसाद यादव जमुआवां गया से जमीन बेचकर बुधुआ खुर्द अपना ससुराल में आकर बस गये और अपने ससुराल में 5 कट्टा जमीन खरीदने के लिए वर्षों पूर्व ससुर और साले को रूपये दिये। लेकिन उनके पिता स्व. गणेश प्रसाद यादव, भाई संजीवन प्रसाद यादव ने साजिश के तहत 5 कट्टा जमीन अपने नाम से लिखवा लिया। उनके पिता गणेश प्रसाद यादव की मृत्यु हो गयी है।

जब जमीन का हिस्सा की मांग भाई से की जाती है तो भाई उसके साथ बराबर मारपीट किया करता है तथा उसे उल्टे मुकदमे में फसाने की धमकी दी जाती है। इस मांग को लेकर उसके भाई उसे कई बार मारपीट भी किया और घर भी उजाड़ दिया। गरीब पीडिता ने बताया कि भुखे उनके दो बच्चों की मौत हो चुकी है। वह विल्कुल बेसहारा बनी हुई है। उन्होंने थाने से लेकर डीएम, एसपी और मानवाधिकार आयोग बिहार- पटना से जांच करवाकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

शौचालय के पुराना टंकी में भैस गिरकर जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के पांती गांव के राजकुमार यादव की भैस हॉस्पिटल स्थित शौचालय के पुराना टंकी में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद घायल भैस को टंकी से उपर निकालकर पशु चिकित्सालय में उसकी इलाज करवाई गयी।

घटना बुधवार की दोपहर उस समय घटी जब चरती हुई भैस पैखाना के पुराना टंकी में जा गिरी। ग्रमीणों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये और टंकी की खुदाई कर भैस को बाहर निकाला।

65 वर्षीय विक्षिप्त महिला रहस्यमय ढंग से लापता

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव निवासी सुरेन्द्र रविदास की 65 वर्षीय माँ बच्ची देवी रविवार शाम घर से कही निकल गई। वह मानसिक रूप से कमजोर है।सुरेन्द्र रविदास ने बताया कि रविवार को हम लोग कुछ काम से नवादा बाजार गए थे। इस दौरान मां बच्ची देवी घर से निकल गई।

घर पहुचते ही देखा कि मां घर पर नही है तो गांव में खोज बिन किया पर कहीं पता नहीं चला। दो दिनों तक पूरे परिवार प्रखंड के लगभग सभी गांव में खोजबीन किया कही पत्ता नही चला ।पूरे परिवार परेशान हैं। थक हार कर आवेदन थाने में मां के खोने की सूचना दिया गया है औऱ मां को तलाशने की गुजारिश की गई है।

डीएम ने कन्हाई इंटर विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

– प्रथम चरण का पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण 

नवादा : डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मीणा ने नगर के कन्हाय लाल साहू इंटर विद्यालय का उचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पंचायत चुनाव को ले चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया तथा कई आवश्यक निर्देश दिया। कन्हाई इंटर विद्यालय में 2 पारियों में तीन सौ पीठासीन अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

26 अगस्त 2021 को प्रथम मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज करीब 16 कमरों में 600 से अधिक पीठासीन अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन मतदान कार्यों को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मतदान केंद्रों पर बिना रुकावट और बिना बाधा के मतदान संपन्न हो सके इसके लिए आज सभी पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैंड ऑन ईवीएम मशीन का और मतपेटियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।मशीन की बारीकियों को एक एक कर बताया गया।प्रशिक्षणार्थियों को स्पष्ट कहा गया था कि जहां समझ नहीं आए वहां पर बार-बार पूछे जब तक पूर्ण संतुष्ट ना हो जाएं, तब तक आप पूछते रहें। सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एकाग्र चित्त और पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

प्रशिक्षण के उपरांत सभी पीठासीन अधिकारियों को परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में कल 24 अगस्त को मास्टर ट्रेनर को दिनभर निर्वाचन कार्यों के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्हाई इंटर के सभी कमरों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए कई टिप्स दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here