नवादा : देश की सबसे कठिन कहे जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2020 की परीक्षा में नारदीगंज के पड़रिया गांव की बेटी अर्चना कुमारी ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को निकले रिजल्ट में अर्चना को 110 वीं रैंक प्राप्त हुआ। परीक्षाफल प्रकाशित होते ही स्वजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग बधाई देने में लगे रहे। इससे पूर्व अर्चना कुमारी ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस की 2019 की परीक्षा में 16वीं रैंक प्राप्त की थी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा दसवीं कक्षा तक सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर से पूरी किया। उसके बाद ग्यारहवीं व बारहवीं की परीक्षा आरकेपुरम दिल्ली से पास किया है।उसके बाद स्नातक की परीक्षा लेडीस श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन दिल्ली से अर्थशास्त्र विषय में पास किया। जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर विषय में उतीर्ण की। इनके पिता राजेंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय डोहड़ा में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनकी माता पार्वती देवी का स्वर्गवास हो चुका है। अर्चना बचपन से ही मेधावी और पढ़ने में लगनशील रही है।
अर्चना कहती है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता व धैर्य के साथ लगनशीलता और मेहनत बहुत जरुरी है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता, बहन, गुरुजनों व इष्ट मित्रों को दी है। उसकी कामयाबी पर ओडो पंचायत के पूर्व मुख्य अरविंद मिश्रा, संजय कुमार, अखिलेश कुमार सुमन, राम आशीष यादव, प्रमोद कुमार, श्रीकांत सिंह सहित कई लोगों ने शुभकामना देते हुए अर्चना के उज्जवल भविष्य की कामना की है।