– मांगें माने जाने के बजाय परिवार वालों के साथ मारपीट का आरोप
नवादा : अंतर्राष्ट्रीय शूटर मीरा कुमार ने कादिरगंज पुलिस पर मांगे माने जाने के बजाय परिवार वालों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि भाई का शव बरामद होने के बाद पुलिस का खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम बुलाने की मांग की जा रही थी। पुलिस मांग मानने के बजाय मारपीट कर जबरन शव को कब्जे में ले परिजनों की अनुपस्थिति में ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया। ऐसे में पुलिस की मंशा पर संदेह उत्पन्न होने लगा है। पुलिस हत्यारोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
मृतक अंशु कुमार की वहन ने बताया कि पापा पूर्णिया में रहते हैं। भाई भी वहीं रहता था। एक माह पूर्व घर आया था। घर से नवादा गया था तथा वहां प्रजातंत्र चौक के पास किताब दुकान से किताब खरीदा था। फिर फोन पर खाद खरीदने की बात पूछी थी। उसके बाद से फोन बंद मिलने लगा। पूरे मामले पर पुलिस चुप्पी साध रखी है।
क्या था मामला:-
जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा पंचायत की दलदला गांव के 25वर्षीय युवक अंशु कुमार पिता विजय चौहान का शव पुलिस ने आहर से बरामद किया है। अंशु की हत्या ईंट- पत्थर से कुच कर की गयी है। मृतक मंगलवार की देर शाम घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा परिजनों का आरोप है कि हत्यारों ने आंखें भी फोड़ डाली है।
सूचना के आलोक में पहुंचे श्रवण व गौतम कपूर ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।इस बावत सदर एसडीओपी उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा । पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच आरंभ की है ।