25 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

गायब युवक का शव आहर से बरामद

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा पंचायत की दलदला गांव के 25वर्षीय युवक अंशु कुमार पिता विजय चौहान का शव पुलिस ने आहर से बरामद किया है। अंशु की हत्या ईंट- पत्थर से कुच कर की गयी है। मृतक मंगलवार की देर शाम घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। परिजनों का आरोप है कि हत्यारों ने आंखें भी फोड़ डाली है।

सूचना के आलोक में पहुंचे श्रवण व गौतम कपूर ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।इस बावत सदर एसडीओपी उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच आरंभ की है।

swatva

डिक्की तोड़ 81 हजार रुपए लेकर उचक्के हुए फरार मामला दर्ज

नवादा : जिले के पकरीबरावां-प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में इन दिनों एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है ।पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी सुनील सिंह की 20 वर्षीय पुत्री फ्रूटी कुमारी पंजाब नेशनल बैंक पकरीबरावां के मुख्य शाखा से 81 हजार रुपये की निकासी के उपरांत एक हजार रुपए अपनी जेब में एवं 80 हजार रुपए अपनी दोपहिया बाइक की डिक्की में रखकर गांव के लिए निकली।

शेखपुरा मोड़ के समीप वह टीवीएस शोरूम के पास अपनी बाइक लगाकर आलू लेने के लिए मुड़ी तभी देखी कि एक दोपहिया वाहन पर तीन की संख्या में सवार अपराधी डिक्की तोड़कर रुपया निकालकर भागने लगे। शोर मचाना शुरू की। जब तक लोग कुछ समझ पाते उचक्के पकरीबरावां बाजार की ओर बाइक लेकर चलते बने।

बाद में युवती ने मामले की खबर परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में बाजार पहुंचे और पीएनवी बैंक पहुंचे जहां सीसीटीवी फुटेज से रुपये लेकर भागने वाले तीनो अपराधियों की पहचान फ्रूटी ने की। स्पष्ट होता है कि अपराधी बैंक से ही घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। फ्रूटी ने पकरीबरावां थाना में शिकायत दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज किए जाने की गुहार लगायी है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया पुरी नहीं कि गई है।

ठगी की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव में ग्रामीणों ने दो सायबर अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में रहे साईबर अपराधी दोपहिया बाइक से गांव पहुंचे और खुद को गैस कंपनी का स्टाफ बताया और कहा कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा। जिसके लिए सभी लोगों का आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है।

दर्जनों महिलाओं ने अपना आधार कार्ड लिंक कराया। कुछ देर बाद गांव के लोगों को जब शक हुआ तो आईडी कार्ड मांगना शुरू किए। जिसके बाद लोगों ने कड़ी पूछ ताछ की जिसपर लोगों को उसने बताया कि वह वारिसलीगंज के विकास कुमार के लिए काम करता है। लोगों ने दोनों को पकड़कर थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर के हवाले कर दिया। पूछ ताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका मास्टरमाइंड रामचंद्र पासवान का पुत्र विकास कुमार साम्बे गांव में सीएसपी चलाता है।

गांव के जितने भी लोगों के खाते से रुपए उड़ाये हैं वह विकास के खाते पर भेजे हैं। गिरफ्तार युवकों ने घटना को स्वीकार करते हुए अपना नाम वारिसलीगंज थाना के ठेरा गांव निवासी शशिभूषण प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार एवं दूसरा ठेरा गांव के ही उमेश प्रसाद का पुत्र रमेश कुमार बताया । घटना के बाद हसनगंज की दर्जनों महिला पकरीबरावां थाना पहुँचकर मामले में लआवेदन दिया है। जिसमें जीनत प्रवीण ने 10 हजार खुर्शीदा खातून ने 5600 रुपये साजिया खातून ने 10 हजार सहित तस्लीमा खातून सहित अन्य ने शिकायत दर्ज कराई है। समाचार प्रेषण तक मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु प्रयास विफल रहे।

पकरीबरांवा के निरंजन ने यूपीएससी में लहराया परचम, जिले में खुशी की लहर

नवादा : जिले के एक खैनी दुकानदार के बेटे नि44जा9रंजन कुमार ने जब यूपीएससी क्लियर किया तो घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निरंजन को कड़े संघर्षों से गुजरना पड़ा है। कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना पड़ा तो कभी कई किलोमीटर तक पैदल चलकर कोचिंग जाना पड़ता था।जब इंसान अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ कोई चीज हासिल करने की सोच लेता है तो उसके सामने बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है।

कुछ ऐसी ही संघर्ष की कहानी है जिले के निरंजन कुमार की, जो आज यूपीएससी की परीक्षा पास करके भारतीय राजस्व सेवा में बड़े अफसर बन चुके हैं। नवादा के एक छोटे से गांव के रहने वाले निरंजन कुमार ने जब यूपीएससी की तैयारी करने की सोची तो ये उनके लिए आसान नहीं था। उनके घर की माली स्थिति ठीक नहीं थी।

पिता की एक छोटी सी खैनी की दुकान थी, जिससे किसी तरह से घर चल रहा था। चार भाई-बहनों की पढ़ाई लिखाई का इंतजाम करना परिवार के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन इसके बाद भी ना तो परिवार ने निरंजन का साथ छोड़ा और ना ही निरंजन ने हार मानी। निरंजन मूल रूप से वारिसलीगंज के रहने वाले हैं लेकिन पिता पकरीबरमा में एक छोटी सी खैनी की दुकान चलाते हैं । पढ़ाई का खर्च परिवार पर भारी पड़ रहा था, तभी निरंजन का नवोदय विद्यालय में सेलेक्शन हो गया। अब यहां निरंजन के लिए अपनी आसमान वाली कहानी थी।

पढ़ाई में खर्च था नहीं और पढ़ने के लिए सुविधा भी बहुत थी। यहां से दसवीं करने के बाद इंटर की पढ़ाई के लिए वो पटना चले गए, लेकिन मुश्किलें एक बार फिर से निरंजन के सामने आ गई । एक बार फिर निरंजन को पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत थी, इसके लिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। खुद की कोचिंग के लिए रोज कई किलोमीटर पैदल चले। तब जाकर उनकी पढ़ाई शुरू हो पाई।

12वीं के बाद उनका सेलेक्शन आईआईटी के लिए हो गया। यहां से परिवार को कुछ उम्मीद बंधने लगी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्हें कोल इंडिया में नौकरी मिल गई। इसके बाद निरंजन की शादी भी हो गई, लेकिन निरंजन का सपना तो आईएएस बनने का था। जिसके लिए एक बार फिर से वो तैयारी करने में जुट गए।

यूपीएससी हुआ क्लियर :-

निरंजन की मेहनत और संघर्ष तब सफल हो गया, जब इस इंजीनियर ने 2016 में यूपीएससी निकाल लिया। रैंक के हिसाब से तब उन्हें आईआरएस के लिए चुना गया। यूपीएससी निकालने के बाद निरंजन अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपने पिता की छोटी सी दुकान पर भी बैठा करते थे। पिताजी जब बाहर जाते थे तो वो भी खैनी बेचते थे। उनके पिता अभी भी खैनी की दुकान चलाते हैं।

फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

नवादा : जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक खेल मैदान हरिश्चंद्र स्टेडियम में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 का आयोजन किया गया। सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवादा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं टॉफी आदि दिया गया। सभी सम्मिलित प्रतिभागी का मैराथन दौड़ शहर के मुख्य सड़कों से होकर वापस हरिश्चंद्र स्टेडियम में समापन हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के राष्ट्रगान से एवं इसका समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम से समापन हुआ। इसके माध्यम से युवा वर्ग अपना शरीर फिट रखेंगे एवं लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। सभी प्रतिभागियों को इसके लिए संकल्प/प्रतिज्ञा भी डीपीआरओ के द्वारा दिलाई गई। प्रतिज्ञा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन दो में हिस्सा लेने का संकल्प लेता हूं ,मैं स्वयं तो फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवार ,मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

सबल एवं समर्थ राष्ट्र तथा सक्रिय एवं स्वाबलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन में रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेता हूं। ’’फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज’’ भारत माता की जय ।शरीर को फिट रखने के लिए आधे से 1 घंटे प्रतिदिन व्यायाम एक्सरसाइज करना जरूरी है। हमारा युवा वर्ग फिट रहेगा तो इंडिया भी फिट होगा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीजन है। युवा फिट तो इंडिया फिट। जिले के प्रसिद्ध खेल शिक्षक संतोष कुमार और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल मुरारी कुमार के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद और श्याम सुंदर कुमार डीडी न्यूज के संवाददाता को मोमेंटम एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

मतगणना को ले डीएम ने जारी किया दिशा-निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी नवादा द्वारा मतगणना कार्य को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए आदेश जारी किया गया है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर 6 पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य ,ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच के 10 चरणों में मतगणना की तिथि प्रखंड वार निर्धारित है।

के.एल.एस. कॉलेज में प्रखंड गोविंदपुर का मतगणना 26 और 27 सितंबर को निर्धारित है, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस कॉलेज में मतगणना हॉल के पास ही संबंधित पदों के ईवीएम मशीन का व्रज गृह स्थापित की गई है। मतगणना कक्ष में उपलब्ध स्थान के आधार पर टेबल लगाया गया है। मतगणना कक्ष में ही निर्वाची अधिकारी सहायक निर्वाची अधिकारी और ऑब्जर्वर का टेबल स्थापित किया गया है।

सभी निर्वाचित पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से कंप्यूटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य को देखने के लिए मतगणना अभिकर्ता भी मतगणना हॉल में लगी जाली के बाहर ही रहेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर चारों तरफ से वैरिकेटिंग की गई है, जिसे मतगणना कर्मी एवं मतगणना एजेंट के बीच काफी दूरी रखी गई है। मतगणना का कार्य प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगा लेकिन सभी मतदान कर्मियों को 6ः00 बजे सुबह मतगणना केंद्र पर उपस्थित होना है। सभी नियुक्त प्रेक्षक निर्वाचित पदाधिकारी मतगणना पर्यवेक्षक मतदान मतगणना कर्मी पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना कार्य कराएंगे, अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

मतदान केंद्रों पर एक फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित की गई है, जो मतगणना आरंभ से मतगणना समाप्ति तक कार्य करेगा। वह मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराएंगे। केंद्र पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतगणना कार्यों की तीसरा नेत्र से गहन निगरानी की जाएगी इसके लिए कदम कदम पर सीसीटी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र पर भी चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। बिना पास की कोई भी मतगणना कर्मी या अभिकर्ता आदि प्रवेश नहीं करेंगे। मेन गेट पर गहन निगरानी के साथ ही तलाशी ली जाएगी। मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान मतगणना केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित रहेगा।

व्रज गृह खोलने के समय वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित की गई है, जो जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेगा। मीडिया कर्मी भी निर्गत पास के माध्यम से ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। कोई भी मीडिया कर्मी मोबाइल फोन मतगणना कक्ष में लेकर नहीं जाएंगे।

मतगणना केंद्र पर मतगणना की सूचना देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है। प्रत्येक पद और प्रत्येक राउंड की मतगणना की सूचना निर्वाचित अधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से देंगे। मतगणना कक्ष पर काफी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है।

प्रत्येक अभ्यर्थी मतगणना के लिए मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति करेंगे, संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी आयोग के निर्देश के आलोक में नियमानुसार नियुक्त मतगणना अभिकर्ता को पास निर्गत करने का आदेश दिया गया है। मतगणना का कार्य इस कॉलेज के 6 बड़े हॉल में किया जाएगा। जहां अलग-अलग 6 पदों के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना कार्य होगा। प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर मतगणना की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here