23 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जिले को मिला 2340 वायल कोविशील्ड वैक्सीन व 500 वायल कोवैक्सीन

मधुबनी : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है। जिस कारण अब नये मामलों का मिलना लगभग शून्य के बराबर हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो यह भी अब नहीं के बराबर ही हैं। हालांकि कभी कभार कुछ दिनों के अंतराल पर जिले में एक या दो कोरोना संक्रमण के नये मामले मिल जाते हैं। इस बीच जिले में कोविड-19 टीकाकरण सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुरूप संचालित किया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया सोमवार को जिले के 46 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया तथा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण किया गया। जिले को 2340 वाइल कोविशील्ड व 500 वाईल कोवैक्सीन प्राप्त हुआ सोमवार को मुख्यालय में स्थित 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र प्रेस क्लब में कोवैक्सीन तथा सहकारिता भवन तथा वाटसन स्कूल में कोविशील्ड वैक्सिन दी गई। जिले के किसी भी प्रखंडों से अभी तक कोविड-19 टीकाकरण के दुष्परिणाम सामने नहीं आये हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बाधित की गई स्वास्थ्य सेवायें अब पूरी तरह से आरंभ कर दी गई हैं।

swatva

दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में लगातार हो रहा है इज़ाफ़ा:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले में में 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण किया जाना है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान से ही बृहत पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने से संबंधित कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। जिसके आलोक में ज़िले में कई बार टीकाकरण को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर एक दिन में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा हैं। अब वैसे लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जो अपना पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लिए थे लेकिन अब दूसरा डोज लेने के लिए लाइन में खड़े दिख रहे हैं।

पहला डोज़ लेने के बाद दूसरा डोज़ लेना न भूलें: डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों में कमी का कारण यह है कि राज्य का पिछड़ा तथा बाढ़ ग्रस्त जिला है यहां के लोगों को रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेशों को जाना होता है। जिन्होंने कोविड-19 का प्रथम डोज लिया तथा जब उनका दूसरी डोज का समय आया तो वह रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे जगह पर पलायन कर गया।

जिस कारण दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में कर्मियों द्वारा टीके लेने लायक लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना नहीं भूलें। हालांकि सभी आयुवर्ग के लोग काफ़ी उत्साह के साथ कोविड का टीका ले रहे हैं। उन्हें चाहिए कि अपना दूसरा डोज भी नियत समय पर लगवा लें। ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने व अपने परिवार या समाज को बचाया जा सके।

जिले में अब तक 12.68 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 12 लाख 68 हजार 317 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसमें 16,283 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, 12,521 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरा डोज, 11378 फ्रंट लाइन में वर्कर को प्रथम डोज, 6095 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज, 10,23,959 युवाओं को प्रथम डोज, 1,98,081 युवाओं को दूसरा डोज दिया जा चुका है।

आजादी के बाद पहली बार आठ योजनाओं का प्रमुख द्वारा किया गया शिलान्यास

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति परामर्शी समिति अध्यक्ष शीला देवी द्वारा 15वीं वित्त आयोग के टाइड/अनटाइड मद से आठ योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे ग्राम भटरा मे विनोद यादव के घर से जिनीशलाल यादव के घर तक 4,20,100 कि राशि से पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य एवं ग्राम मच्चा हाट पर 5,36,100 कि राशि से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण।

ग्राम छछुआ डीह मे मजिबुल इराकी के घर से मोहिबुल के घर तक 3,55,900 कि राशि से पी.सी.सी. सड़क निर्माण ग्राम भैड़वा मे वलीम्मद के घर से जीवछ महतो के घर तक 4,08,700 कि राशि से नाला का निर्माण। ग्राम बजराहा मे बृजमोहन मिश्र के घर से शिव मंदिर तक 3,03,900 कि राशि से पी.सी.सी.सड़क निर्माण ग्राम सलेमपुर मे साधु पासवान के घर से मनोज यादव के घर तक 5,76,200 कि राशि से नाला का निर्माण ग्राम सीमरी बाजार पर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे 5,36,100 कि राशि से शौचालय का निर्माण ग्राम सलेमपुर मे 5,36,100 कि राशि से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना हैं।

प्रखंड प्रमुख के इस कार्यो को क्षेत्र के लोगो द्वारा काफी सराहना किया जा रहा हैं। इस मौके पर घाट एवं सिमरी में एक सभा का आयोजन किया गया, जिस दौरान पुरे मुखिया टेक्नाथ यादव ने प्रखंड प्रमुख को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिस्फी में प्रमुख द्वारा उम्मीद से ज्यादा विकास कार्य किया गया हैं, आगे भी हम लोग डट कर इनके साथ रहने का काम करेंगे।

इस मौके पर उपस्थित सिंघिया पूर्वी पंचायत के मुखिया दिलीप साफी, विनोद यादव, मो० इरफ़ान, प्रमोद यादव, पंचायत समिति सदस्य राम उदगार यादव, पूर्व जिला परिषद अजितनाथ यादव, महेश्वर कामत, देव नारायण पँजियार, पँचायत समिति सुधिरा देवी, मदन यादव, प्रमोद झा, गोविंद झा, चंद्रमोहन झा, दिलीप झा, मो० मुस्तुभा सहित लोगो ने भाग लिया।

जलजमाव ओर ड्रेनेज सिस्टम का दंश झेल रहा शहर, लोगों को हो रही भारी कठिनाई

मधुबनी : शहर को जलजमाव से निजात दिलाने में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत केनाल निर्माण शुरू होने के साथ शहर के कई मोहल्लों की समस्या बढ़ गई है। ये मोहल्ले बीते दो माह से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं। ऐसे मोहल्लों की संख्या करीब आधा दर्जन है। यहां फिलहाल जलनिकासी के कोई उपाय नजर नहीं आ रहे। शहर के पंचवटी चौक से संस्कृत उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते में लोग दो माह से जलमाव की परेशानी झेल रहे हैं।

इसी तरह वार्ड 30 के प्रगतिनगर कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर केनाल की ऊंचाई बढने से कॉलोनी से जलनिकासी बाधित हो गई है। शहर को जलजमाव से निजात दिलाने में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत शहर के थाना चौक से कोतवाली चौक तक केनाल निर्माण से इस सड़क पर दोनों ओर आवासीय परिसर से जलनिकासी का संकट खड़ा हो गया है। थाना चौक से कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर तक केनाल के दोनों तरफ स्थित कार्यालयों, घरों, कॉलोनियों, आवासीय परिसरों से नाला होकर बारिश के पानी का बहाव बाधित हो गया है।

इस सड़क पर जलजमाव से मोहल्लावासियों को शहर आने के लिए एक किमी दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। मोहल्ला के रमेश कुमार, कैलाशपति ठाकुर, जेपी राय, एनआरएस हॉस्पिटल के संस्थापक मनोज कुमार, डॉ. डीपी सिंह, अवधेश कुमार सिन्हा, नवल किशोर, विनोद झा, प्रीतिरंजन मनोरमा कुमारी, विजय कुमार उदयचंद्र भास्कर सहित अन्य लोगों ने बताया कि दो माह से बाजार आने के लिए सदर अस्पताल जाने वाली सड़क होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। इससे एक किमी की अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण मोहल्ले में मच्छर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। शहर का हालात देखने के बाद ऐसा लगता है क‍ि चारों तरफ स‍िर्फ बाढ़़ है। जलजमाव की वजह से आवागमन भी प्रभाव‍ित है।

बाढ़ से सड़कों की हालत हुई बदतर, करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र में तीन माह के दौरान बाढ़ से 125 सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बाढ़ से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से करीब 16 करोड़ का नुकसान हुआ है।

बेनीपट्टी प्रखंड के समदा, सोहरौल, त्रिमुहान व अगई, भगवतीपुर, अंधरी, माधोपुर से विशनपुर में महत्वपूर्ण सड़कें कई जगहों पर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। अनुमंडल प्रक्षेत्र में सड़क टूटने से दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। अगस्त माह में आई बाढ़ के दौरान फिर सड़क जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसमें कईं महत्वपूर्ण सड़कें भी शामिल हैं। करहारा गांव के देवेंद्र यादव, ललित यादव, सोहरौल के मिश्री राम, बररी के रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बाढ़ से बेनीपट्टी प्रखंड में 42 सड़कें टूटी हैं। इससे करीब छह करोड़ का नुकसान हुआ है। मधवापुर प्रखंड में बाढ़ से 16 सड़कें टूटी हैं और यहां करीब दो करोड़ का नुकसान अनुमानित है। बिस्फी प्रखंड में बाढ़ से 53 सड़कें टूटकर क्षतिग्रस्त हुई है जिससे करीब साढ़े छह करोड़ के नुकसान का अनुमान है। जबकि, हरलाखी प्रखंड में 14 सड़कें बाढ़ के कहर का शिकार बनी हैं। यहां करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। विभाग की ओर से टूटी सड़कों व अनुमानित क्षति के संबंध में रिपोर्ट पटना भेज दी गई है। अनुमंडल प्रक्षेत्र में विभाग टूटे व क्षतिग्रस्त सड़कों को आवागमन लायक बनाने में जुटा हुआ है।

बता दें कि बाढ़ व बारिश के दौरान जून से अगस्त के बीच अनुमंडल क्षेत्र में भारी तबाही मची है। इसमें सड़कों को व्यापक क्षति हुई है। अनुमंडल क्षेत्र के बेनीपट्टी, मधवापुर, बिस्फी व हरलाखी प्रखंडों में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। आवागमन के लिहाज से कई सड़कें खतरनाक हो गई हैं। हालांकि, ग्रामीण कार्य विभाग ने कई टूटी व क्षतिग्रस्त सड़कों पर ईंट-मिट्टी डालकर उसे आवागमन के लायक बना दिया है। बावजूद, सड़कों की स्थिति खतरनाक बनी हुई है।

बाबा शैलेष की हुई धूमधाम से पूजा, सभी मनोकामनाएं होती पूरी

मधुबनी : हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीश्री 108शैलेष पूजा समिति,महाराजगंज,वार्ड नंबर 13 मे स्थित शैलेष स्थान मे जनसहयोग से बाबा शैलेष की पूजा धूमधाम से की गई। पूजा कार्यकम की व्यवस्था मे अयोधी पासवान भगत सहित अन्य लोगो ने मिलजुलकर सहयोग किया।

समिति के सचिव राम केवल पासवान ने बताया की नगर के महाराजगंज स्थित बाबा शैलेष स्थान मे रक्षाबंधन के दिन पिछले कई वर्षो से की जा रही है। पहले मेरे पूर्वजो के द्वारा राजा शैलेष की पूजा होती थी। अब इसी क्रम मेरे द्वारा बाबा शैलेष की पूजा की जाती है। इस बार भी रक्षाबंधन के दिन बड़े ही धूमधाम से बाबा शैलेष क़ा पूजा किया गया। पूजा मे लोग बढ़-चढ़कर शामिल होते है एवं जनसहयोग भी करते है। इस मंदिर मे पूजा करने से श्रद्धालुओ की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

बिहार लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है :- डॉ० रामप्रीत पासवान

मधुबनी : बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान बिस्फी विधानसभा के जगवन मण्डल अंतर्गत सदुल्हपुर पंचायत पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोंगो द्वारा मंत्री महोदय का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ता अविनाश पासवान के अगुवाई में आयोजित अभिनंदन सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा दो दशक पहले बिहार अपने पिछड़ेपन ओर बदहाली के लिए जाना जाता था।

परन्तु, जब आपलोगों के आशीर्वाद ओर समर्थन से जब एनडीए की सरकार बनी। बिहार लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज यही कारण है कि लोग मोदीजी ओर नीतीश जी को अपना आशीर्वाद दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रो० रामएकबाल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, मुखिया घनश्याम ठाकुर, शिवलाल पाशवाण, राकेश दास, प्रयाग साह, प्रकाश झा, मनोज पाशवाण, शिवशंकर ठाकुर मालाजी, रतिकांत चौधरी, महेश पाशवाण सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

पुलिस द्वारा बरामद की गई देशी विदेशी शराब को किया गया विनष्टीकरण

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में सीओ श्रीकांत सिन्हा बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं उत्पाद इंस्पेक्टर बब्लू कुमार के नेतृत्व में बिस्फी पुलिस के द्वारा बरामद की गई देशी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।

बरामद की गई 2434लिटर 215 ग्राम विदेशी एवं देशी 12 लिटर 9 सौ ग्राम शराब विनष्ट किया गया।इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, एसआई महेंद्र सिंह, एएसआई रविन्द्र चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

विवाहित महिला का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के तारा पट्टी गांव में एक विवाहिता महिला का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वही विवाहिता के पिता भोला यादव ने अपनी बेटी की हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। इस संबंध में मृतका के पिता ने अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतिका सुनीता देवी बाबूबरही थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव की थी।

13 मई को तारापट्टी गांव निवासी लालू यादव के साथ शादी हुई थी। मृतिका के परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ससुर लालदेव यादव की नीयत खराब था। मृतिका के पति दिल्ली में रहता है। इधर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने कहा कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी घटना को अंजाम दिया उन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नही जा सकता है।

एसएसबी ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के जवानों ने 56 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार करीब नौ बजे सुबह एसएसबी हेड कांस्टेबल एचसी भूटिया के नेतृत्व में रमेश चंद्र समेत अन्य जवानों के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 284/19 के समीप गस्ती की जा रही थी।

इसी क्रम में एसएसबी की नजर उक्त तस्कर पर पड़ी, जहां जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक समेत उक्त तस्कर को धर दबोचा। इधर पिपरौन कैम्प के जवानों के द्वारा लगातार हो रही तस्करों और कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बावत असिस्टेंड कमांडेंट मल्लू राम चौहान ने बताया कि तस्करों को हर हाल में बक्शा नही जाएगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here