23 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत मनाया गया मॉप अप दिवस

मधुबनी : बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा खिलाने का छह दिवसीय अभियान 16 सितंबर से 21 सितंबर तक चलाया गया। कार्यक्रम के तहत जिले के 3681 स्कूल के 6 से 19 साल के 10 लाख 75 हजार बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 25,50,591 टेबलेट जिले को आवंटित किया गया है। जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि मुक्ति को ले एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया गया। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाई गई। साथ ही सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्यतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चो को एल्बेंडाजोल का टैबलेट टेबलेट खिलाए गए।

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के अनुश्रवण के दौरान यह पाया गया है कि आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध कार्यक्रम का आच्छादन आशा के अनुरूप नहीं हो पाई और बहुत सारे बच्चे एल्बेंडाजोल की दवा खाने से वंचित रह गए हैं। इसी को ध्यान में रखकर 22 एवं 23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की सफलता के लिए मॉप अप दिवस आयोजित कर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। उन्होने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में आशा कार्यकर्ता के सहयोग से आंगनबाड़ी सेविका घर- घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिला रही है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के तहत 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली को चुरा बनाकर पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष एक पूरी गोली चुरा बनाकर पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जाना है।

swatva

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उद्देश्य :

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के बीच के विद्यालय जाने से पहले और विद्यालय आयु के बच्चों (नामांकित तथा गैर नामांकित) को कीड़े समाप्त करने की दवा(कृमि नाशक) देनी है।

ऐसा होने पर घबराने की जरूरत नहीं:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा खिलाते समय यह ध्यान रखे जाये कि बच्चे दवा को का चबाकर खाएं।, जिन बच्चों के पेट में कीड़ों की अधिकता होगीं उनके द्वारा दवा का सेवन करने पर मामूली लक्षण सामने आयेंगे आएगें जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे जैसै दवा खाने के बाद जी मचलालना, पेट में हल्का दर्द, उल्टी, दस्त और थकान महसूस होना, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। पेट में कीड़ा होने के कारण यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देगा। इस दौरान बच्चों को आराम की सलाह दें तथा उसे लेट जाने को कहें कहे, 10 मिनट में समस्या स्वयं ही दूर हो जाएगी।

कृमि संक्रमण के लक्षण बीएल:

-कृमि संक्रमण पनपने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं है।
-बच्चों के शरीर में खून की कमी हो जाती है।
-बच्चे हमेशा थकान महसूस करते हैं है
-बच्चों की का शारीरिक व मानसिक विकास भी बाधित हो जाती है।
-बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की भी कमी हो जाती है।

कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय :

-नाखून साफ और छोटे रखें,
-हमेश साफ और स्वच्छ पानी ही पीऐं,
-खाने को ढक कर रखें
-साफ पानी में फल व सब्जियां धोएं
-अपने हाथ साबुन से धोए विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने क के बाद
-घरों के आसपास साफ-सफाई रखें
-खुले में शौच न करें करे हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।

60 किसानों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने सुपौल जिले के लिए किया रवाना

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा मधुबनी परिसदन से मत्स्य कृषकों का 02 (दो) दल (प्रति दल-30 किसान) कुल-60 किसानों को हरी झंडी दिखाकर सुपौल जिले के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे।

कृषकों का दल विकसित आद्र जलक्षेत्र में चौर का विकास, बायोफ्लॉक, समेकित मत्स्य पालन एवं अन्य मत्स्यकी तकनीकी की विस्तृत जानकारी हेतु सुपौल जिले के पिपरा प्रखण्ड अवस्थित ससुखा में मत्स्य बीज फार्म एएवं बायोफ्लॉक तकनीकी से मत्स्य उत्पादन का स्थल भ्रमण करने एवं प्रशिक्षण दल के साथ मत्स्य उत्पादन का स्थल भ्रमण करने एवं प्रशिक्षण दल के साथ मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को भी साथ में भेजा गया।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी मत्स्य कृषकों को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ उठावें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे धरातल पर प्रयोग करें। वहीं, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी विनय कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मधुबनी जिले से भ्रमण-दर्शन के लिए 17 बैच (कुल-510 कृषकों) का लक्ष्य आवंटित है। दिनांक-26.09.2021 तक दो बैच का प्रशिक्षण निर्धारित होने के फलस्वरूप आज दो बैच को रवाना किया गया।

पंचायत चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले पर की जाएगी सख्त कार्रवाई :- जिलाधिकारी,

मधुबनी : डॉ० मनीष कुमार, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा एवं अजिताभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा की अध्यक्षता में जिला अतिथिगृह मधुबनी में पंचायत निर्वाचन 2021 के तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक की गई।उक्त बैठक में अमित कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं डॉ० सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में दिनांक 29/09/2021 को बिहार के द्वितीय चरण का मतदान क्रमशः जिले के रहिका एवं पंडौल प्रखंडों में होना है। इसकी तैयारी के दृष्टिकोण से विस्तृत समीक्षा की गई। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सपन्न हो इसके लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी को निर्देश दिया गया कि आगामी पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में दोनों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी/थानाध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे एवं मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही, उन्हें लगता है कि उनके क्षेत्र के अधीन यदि कोई असामाजिक तत्व मतदान की प्रक्रिया को बाधित कर सकता है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई भी करेंगे।

ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति, जिनके द्वारा अभी तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर उनके अनुज्ञप्ति को निलंबित करने की कारवाई करेंगे। चुनाव वाले क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।मतदान के दौरान सभी गस्ती सह ई वी एम संग्राहक दंडाधिकारी/ जोनल/सेक्टर दंडाधिकारी मतदान के दिन भ्रमणशील रहेंगे।

मतदान के दिन सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित सभकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। संबंधित दूरभाष संख्या को अखबारों में भी प्रकाशित किया जाएगा।वैसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले मतदान के दौरान मतदान कार्य को बाधित किया था, और सड़क जाम करने या जो पुलिस बल पर हमला करने वालों के रूप में जो चिन्हित हैं। उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116, 113 के तहत कारवाई की जाएगी और बॉन्ड के रूप में अधिक से अधिक राशि वसूली जाएगी।

आगामी पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न पर्व त्यौहारों को भी मनाया जाना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पूजा समिति और शांति समिति की बैठक करने का भी निर्देश जारी किया गया है।यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी सरकारी कर्मी की ड्यूटी उनके गृह प्रखंड में न ली जाय। सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर जाकर तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है। मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर यथासंभव वीडियोग्राफी/ड्रोन कैमरा की व्यवस्था भी करने को कहा गया है।

मतदान के दौरान सभी क्षेत्रों में चौकीदार मुस्तैदी से अपना काम करेंगे। भारत नेपाल सीमा तथा अन्य जिले की सीमा पर सघन निगरानी किया जाएगा एवं रास्तों पर चेकपोस्ट तथा ड्रॉप गेट लगाकर सघन तलाशी की जाएगी। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य आरके कॉलेज, मधुबनी में संपन्न होना है। इसके लिए मतगणना कक्ष एवं बज्र गृह की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मतगणना के पश्चात क्षेत्रों में विधिव्यवस्था पर नियंत्रण रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने पर बल दिया गया है।

चुनाव एवं मतगणना के दिन मीडिया सेल को सूचनाओं को सभी मीडिया कर्मियों एवं संबंधित लोगों से शेयर करने को कहा गया है।चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना होने की स्थिति ने सूचनाओं के त्वरित निष्पादन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निर्देश दिया गया है।इसके साथ साथ जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को क्रियाशील रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि लोकतंत्र के पर्व को ठीक प्रकार मनाया जा सके।

बिस्फी में डीलर के द्वारा किया जा रहा खुलेआम कालाबाजारी जनता की हो रही हकमारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पूर्वी पंचायत के ससरमा गांव के डीलर मोहम्मद हीरा के द्वारा कालाबाजारी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।आपको बताते चलें कि बीते बुधवार को एक व्यापारी के माध्यम से कालाबाजारी में संलिप्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पिकअप वैन पर 60 बैग लडे अनाज को रोका गया।

जब व्यापारी के ड्राइवर से पूछताछ किया गया, तो ड्राइबर के द्वारा डीलर मोहम्मद हीरा के यहां से सुबह करीब चार बजे पिकअप वैन पर लोडिंग कर लाने की बात सामने आया। जिसके बाद आनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाया गया। इस बाबत में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धरेंद्र कुमार को डीलर के द्वारा किए गये कालाबाजारी का साक्ष्य सहित संज्ञान में दिया गया। वहीं, एमओ के द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है इस पर जांच की जा रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के छापेमारी में चोरी के दो बोलेरे एक पिकअप जब्त

मधुबनी : जिले के बिस्फी पतौना ओपी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव से पुलिस ने चोरी के दो बोलेरो एवं पिक्प वैन बरामद की है।पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में बेनीपट्टी, अरेर एवं खिरहर थाना पुलिस के संयुक्त रूप से परसौनी गांव में विजय साह के घर एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विजय साह के अर्धनिर्मित मकान से एक बोलेरो सहित अन्य जगहों पर रखे दूसरे बोलेरो तथा एक पिकप बरामद किया गया।

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों गाड़ी का उपयोग शराब तस्करी के मामले में विजय साह के द्वारा की जाती थी, साथ ही ये आपराधिक प्रबृत्ति के लोग है।इनके ऊपर शराब तस्करी समेत कई आपराधिक मामले बिभिन्न थाने में दर्ज है। फिलहाल विजय साह एवं उसके पुत्र सोहन साह जेल में है। उक्त मामले को लेकर विजय साह एवं उनके पत्नी रीता देवी तथा पुत्र सोहन साह के खिलाफ ओपी अध्यक्ष विजय पासवान के बयान पर बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त की गई सभी गाड़ी बिना नंबर के है, सघन जाँच की जा रही हैं।

भारत-नेपाल बॉर्डर खोलने से जितनी खुशी उतनी ही है खतरे की घंटी :- जायसवाल

मधुबनी : नेपाल सरकार जो यह फैसला लिया है की भारत से सटे नेपाल बॉर्डर खोलने की, इससे बॉर्डर इलाके में खुशी जितनी है उससे भी बड़ा भारत के लिए खतरे की घंटी है। अभी जिस तरह आतंकी हमलों से 13 जिलों को अलर्ट किया गया है, हाल ही में कुछ आतंकी गतिविधि में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो आने वाले पर्व त्योहार है जैसे कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे पर्व में काफी भीड़-भाड़ रहता है। इसे देखते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार को इसपे गहरी मंथन की जरूरत है। इसलिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता एवं ढाका विधायक पवन जायसवाल के जिला मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहनों को नेपाल प्रवेश के पहले नेपाल बॉर्डर पर गाड़ी का ड्राइवरी लाइसेन्स एवं कागजात के साथ इंट्री कराने के बाद ही नेपाल में प्रवेश किया जाता है, और नगर पालिका क्षेत्र से आगे जाने के लिए गाड़ी के भंसार करानी पड़ती है।

नेपाली वाहन भारत में धड़ल्ले से बिना कोई कागजात के बिना इंट्री के भारत में बॉर्डर इलाके में प्रवेश करती हैं, और बिना भंसार के राज्य के किसी भी कोने मे आ जा सकती है। जो कि कभी भी नेपाल के रास्ते भारत में आतंकवादियों का आना सहज हो जाता है, जो भविष्य में किसी बहुत बड़े घटना को अंजाम दे सकती है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार से भारत के सभी जनप्रतिनिधियों से यह गुहार करता हूँ कि जिस तरह नेपाल जाने के लिए वाहन के कागजात एवं ड्राइवरी लाइसेन्स की जाँच की जाती है, उसी प्रकार नेपाली वाहनों एवं नेपाल से आने वाले नागरिको की भी बॉर्डर पर सत्यापन कर भारत में प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सके।

पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी पतौना पुलिस के द्वारा चलाए गए सघन छापेमारी के दौरान गस्ती दल ने परसोनी दक्षिणी पंचायत के उसराही गाँव के समीप बुधवार की देर शाम शराब ले जा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर लाल बाबू साह रघेपुरा पंचायत के ईटहर गॉव के रूप में पहचान हुई हैं, जो शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुके हैं।

इस बाबत पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गस्ती के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा उसे पकड़े जाने पर उसके पास झोला से 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मध्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की सफलता को लेकर परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले में 13 से 25 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जागरूकता के उद्देश्य से जिले का सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राजनगर सीएचसी में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी गई ।जिसके माध्यम परिवार नियोजन को अपनाने के लिए योग्य दंम्पत्तियों एवं उनके परिवार वालों को जागरूक किया गया और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं का भी विस्तृत जानकारी दी गई। राजनगर सीएचसी में मेला का उदघाटन

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार झा, डॉ. रामरूप, प्रखंड स्वस्थ प्रबंधक महेश कुमार, केअर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रवीण कुमार व ज़ीनत नाज ने परिवार नियोजन काउंसेलर अनिता कुमारी के संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया गया। मौके पर स्वास्थ प्रबंधक, बीसीएम, लेखापाल, एनएमएस केयर इंडिया जीनतनाज, परिवार नियोजन समन्वयक सौरभ कुमार, समेत बड़ी संख्या में एएनएम व आशा कार्यकर्ता के अलावा योग्य दंपत्ति भी मौजूद थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ योग्य दंपत्ति भी मौजूद थे।

– छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी :

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजीव कुमार झा ने बताया, इस दौरान योग्य दंम्पत्तियों एवं उनके परिवार वालों को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। ताकि योग्य महिलाएं इस साधन को अपनाने के लिए बेहिचक आगे आ सके। वहीं, उन्होंने कहा, छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाने की बेहद जरूरत है। क्योंकि, जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार को उचित परवरिश मिलेगी और आप अपने बच्चे को उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे। इसलिए, शादी के साथ ही परिवार की संख्या की योजना तैयार करें।

– मेले में फैमिली प्लानिंग कार्नर की भी हुई स्थापना :

केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार ने बताया, मेले में फैमिली प्लानिंग कार्नर की भी स्थापना की गयी है जहाँ तैनात एएनएम द्वारा महिलाओं को स्थाई और अस्थाई संसाधनों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इच्छुक हैं किन्तु, वह शारीरिक रूप से ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं हैं तो ऐसे महिलाओं को कंडोम, काॅपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य अस्थाई संसाधनों की जानकारी देकर अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा । कार्नर पर ही उक्त संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराएं जाएंगे। जिससे अस्थाई संसाधनों को भी गति मिले और लोगों को आसानी के साथ सुविधा का लाभ मिल सके । वहीं, उन्होंने बताया, वैकल्पिक व्यवस्था भी पूरी तरह सुरक्षित है। इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। किन्तु, किसी भी प्रकार का वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाने के पूर्व हर हाल में चिकित्सकों से सलाह लें और चिकित्सा परामर्श के बाद ही अपनाएं। ताकि अपनाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

– स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे के लिए तीन साल का अंतर जरूरी :

परिवार नियोजन समन्वयक सौरभ कुमार ने कहा, स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे के लिए बच्चे के जन्म में तीन साल का अंतर रखना जरूरी है। इसलिए, अगर आप खुशहाल परिवार की जिंदगी जीना चाहते हैं तो पहला बच्चा 20 के बाद और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल अंतराल जरूर रखें। इससे ना सिर्फ स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे होगा, बल्कि, जच्चा-बच्चा दोनों भविष्य में भी अनावश्यक शारीरिक परेशानी से दूर रहेंगे। दरअसल, तीन साल का अंतर रखने से माँ तो स्वस्थ रहती ही है। साथ ही बच्चे की भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। जिससे दोनों संक्रामक समेत अन्य बीमारियों से भी दूर रहते हैं वहीं, उन्होंने कहा इस साधन को अपनाने से ना सिर्फ छोटा और सीमित परिवार होगा, बल्कि, जहाँ महिलाओं की शारीरिक विकास होगा। वहीं, परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

जयनगर में संदेहास्पद इस्तिथि में पकड़े गए नेपाल के युवक व युवती, जयनगर पुलिस ने चाइल्ड लाइन की मदद से किया नेपाल पुलिस के हवाले

मधुबनी : जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, 18विं वाहिनी एसएसबी अराहा बीओपी के इंचार्ज परमात्मा सिंह, जयनगर चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सबिता कुमारी, वकील यादव, पप्पू पूर्वे की मौजूदगी में नेपाल पुलिस एएसआई विजय प्रताप सिंह, नेपाल चाइल्ड लाइन एनजीओ के बिना रोका, साना हाथरू, संता थापा एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस के एएसआई उमेश टीनटीन के हवाले 25 वर्षीय नेपाली युवक और नाबालिग लड़की को सौंप दिया गया। नेपाल के सिरहा जिला के रहने वाले है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, युवक का नाम बद्री महतो बताया जा रहा है।जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को भी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नेपाल पुलिस और नेपाल के चाइल्ड लाइन एनजीओ को सूचना दी गई। नेपाल पुलिस और एनजीओ शाम हो जाने के कारण आने की बात कही।

जयनगर जीआरपी को मिली कामयाबी, कारबाइन बरामदगी मामले में आरोपित गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के जयनगर रेल थाना पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित खजौली थाना क्षेत्र छपराढी गांव निवासी सूर्यदेव यादव का पुत्र दिनेश कुमार यादव उर्फ राज रवि बताया जा रहा है।

रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में हावड़ा जयनगर सवारी गाड़ी धुलियान से लावारिस हालत में रखे एक बैग से देशी निर्मित कारबाइन एवं दो नाली बंदूक बरामद कर जब्त किया गया था। जयनगर में एसएसबी 18वीं अराहा बीओपी के जवानों ने एक 25 वर्षीय युवक और एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पूछताछ के लिए संरक्षण में ले लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जयनगर स्थित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के प्रतिनिधियों को जयनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में सिपुर्द कर दिया गया। बैग में दो नाली बंदूक अलग-अलग भागों में था। थानाध्यक्ष ने बताया अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार दिनेश कुमार यादव को अभियुक्त बनाया गया था। गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

18विं वाहिनी एसएसबी ने चलाया सामाजिक चेतना अभियान

मधुबनी : एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांव में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मधुबनी जिले के राजनगर परिक्षेत्र के सामाजिक चेतना अभियान का आयोजन किया किया, जिसमें हरित क्रांति को लेकर वृक्षारोपण, स्वास्थ परीक्षण, प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा खाते खोले गये बातों का सांकेतिक उल्लेख हुआ। इस दौरान क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

गुरुवार को एसएसबी की 18वीं बटालियन ने इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।इस मौके पर कैम्प प्रभारी परमात्मा सिंह ने कहा कि सीमा पर एसएसबी का कार्य सराहनीय है। सीमा पर रहने वाले सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि हम अपने जवानों की हर संभव सहायता करें। राष्ट्र विरोधी ताकतों से निपटने के लिए हम सभी को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी इसी तरह के आयोजन करती है, जिससे दोनों देशों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे।

वहीं, 18वीं बटालियन के कमान्डेन्ट अरविन्द वर्मा ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो मे देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने तथा तस्करी, मानव तस्करी समेत अन्तरसीमा अपराध पर नियंत्रण के लिये जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी बीओपी क्षेत्र मे इसका आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर पाठ्य व क्रीडा़ सामग्री के वितरण के साथ विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमे अर्राहा व लगडी बीओपी के अंगीकृत विभिन्न विधालयो के शिक्षक व छात्र-छात्राये शामिल हुये।सेवानिवृत शिक्षक महेन्द्रयादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।जबकी मंच संचालन अमीत कुशवाहा व बृजेन्द्र यादव ने किया।इस कार्यक्रम मे अर्राहा के कम्पनी कमांडर परमात्मा सिंह, बाल्मीकी मुनि प्रकाश, नलिनी राव, देवेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा समेत अन्य एसएसबी कर्मी, शिक्षक व आमजन शामिल हुये।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here