23 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रथम चरण पंचायत चुनाव को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत के चार पद यथा- ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन मतदान ईवीएम द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा-पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे। नवादा जिला में मतदान का कार्यक्रम दस चरणों में निर्धारित है, जिसमें प्रथम चरण का मतदान दिनांक 24.09.2021 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक गोविन्दपुर प्रखंड में होगी।

पंचायत आम निर्वाचन 2021 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु 18 सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही सुपर जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पुलिस पदाधिकारी, थाना स्तर पर क्यू0आर0टी0 में पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल, ईवीएम कलस्टर सेंटर पर 08 दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रथम चरण पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।

swatva

श्री कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता नवादा, मो0 नं0-8210518733 वरी प्रभार में रहेंगे एवं प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती रीता सिंहा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, नवादा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थाना स्तर पर क्वीक रेस्पॉन्स टीम (थाना स्तरीय क्यूआरटी) का गठन किया गया है जिसमें संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्वों को सौंपा गया है।

जोनल दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 24.09.2021 को प्रातः 06ः00 बजे से ही क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। अपने अधीनस्थ सेक्टर दण्डाधिकारियों/स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। उनकी जानकारी में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हो इसके लिए वे पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। सेक्टर दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं लगातार गश्ती में रहेंगे एवं किसी मतदान केन्द्र से प्राप्त होने वाली सूचना पर त्वरित गति से वहां पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग नवादा प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए आवश्यकतानुसार वाहन की व्यवस्था करना सुनिष्चिकत करेंगे। वाहन टैगिंग में यथासंभव सरकारी वाहनों का प्रयोग करेंगे। मतदान के दिन आपातकालीन स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि वे जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में दो एम्बुलेंस तैयार अवस्था में चिकित्सक/कम्पाउन्डर के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

गोविन्दपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे मतदान की तिथि को अपने संबंधित प्रतिनियुक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। गोविन्दपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे मतदान के तिथि को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा निर्देशानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कोविड गाइड लाइन को पालन करना आवश्यक है यथा-मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर का प्रयोग, सामाजिक दूरी आदि। मतदान केन्द्र के प्रवेश एवं निकास द्वार पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जायेगी। दिनांक 24.09.2021 को प्रथम चरण के अन्तर्गत गोविन्दपुर प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि को उक्त प्रखंड हेतु विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक, नवादा रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06324-212142 है, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष (अनुमंडल कार्यालय रजौली) में जिसका दूरभाष संख्या-06324 -233616/मो0 नं0-9709309071 है तथा गोविन्दपुर प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष (प्रखंड कार्यालय गोविन्दपुर) जिसका मो0 नं0-कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा गोविन्दपुर- 9709841724/ थानाध्यक्ष-7250474526 है

आदर्श आचार संहिता मामले में 07 के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी:- डीएम

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने समाहरणालय सभागार में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन  किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में 10 चरणों में पंचायत आम निर्वाचन संपन्न होगा जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और जिला परिषद के सदस्य का चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा।

शेष सरपंच और पंच का चुनाव मतपत्र मत पेटिका से होगा। गोविंदपुर प्रखंड में मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021  निर्धारित है। मतदान का समय सुबह 7ः00 से 4ः00 बजे शाम तक होगा। सभी ईवीएम मशीनों में कमिश्निंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। गोविंदपुर प्रखंड में पंचायतों की कुल संख्या 9 है। मतदान केंद्र 129, पंचायत को कई सेक्टर में बांटा गया है।

विधि व्यवस्था बेहतर करने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में दो या तीन मतदान केंद्रों को संयुक्त किया गया है। ईवीएम मशीन क्लस्टर में रहेगा, किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम की खराबी आने पर आधे घंटे के अंदर उसे रिप्लेस कर दिया जाएगा। पूरे प्रखंड को दो जोनल में बांटा गया है जिसमें दोनों अनुमंडल पदाधिकारी और दोनों एसडीपीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों पर कंपार्टमेंट का अलग-अलग रंगीन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आम लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो वीडियो होल्डिंग और फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है। जिसमें अंगूठे लगाकर उनकी पहचान की जाएगी। बायोमेट्रिक के कारण कोई भी मतदाता दोबारा वोट नहीं डाल सकेगा भोकस वोट को रोकने में यह महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगा।

नक्सल मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रखंड को सुपर जोन में बांटा गया है जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त गोविंदपुर प्रखंड के वरीय प्रभार में रहेंगे। इस अवसर पर डीएस शामलाराम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अभी तक 1000 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। 7 से अधिक लोगों पर सीसीए लगाया गया है।

दर्जनों स्थलों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है, जहां पर पुलिस अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटे गाडि़यों की गहन निगरानी कर रहे हैं। संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी करने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र कोडरमा के डीसी और पुलिस अधीक्षक से   लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में उठाया गया है।

उन्होंने मीडिया से कहा कि पंचायत से संबंधित  सूचना मिलती है तो उसे जिला प्रशासन को शेयर करें। सोशल मीडिया पर भी ज्ञान निगरानी की जा रही है। मीडिया कोषांग के माध्यम से इस पर लगातार निगरानी हो रही है। उन्होंने मीडिया को कहा कि आप अपेक्षित सहयोग कीजिए जिससे हम लोग स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

दशहरा के पूर्व सभी जिले वासी का टीकाकरण अवश्य करवा लें। अभी तक जिले में 62 प्रतिशत से अधिक लोगों को टिकट किया जा चुका है दशहरा मेले में अधिक भीड़ की संभावना बनी हुई है इसलिए बचने के लिए सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवा लें।आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक गोविंदपुर प्रखंड में 7 से अधिक व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसानों की उर्वरक की मांग को देखते हुए 942 मेट्रिक टन कल  सुबह तक आ जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान पैनिक नहीं हो।

इस वर्ष धान की फसल अच्छी है और धान परिपक्व हो रहा है जिसमें उर्वरक की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 40 प्रतिशत अधिक वर्षा पात हुई है। सभी मतदान केंद्रों पर सही प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा के समान ही इसमें सुविधा प्रदान की गई है। प्रेस वार्ता में  वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, अभेंद्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

गणेश प्रतिमा विसर्जन में युवक नदी में डूबा, खोजबीन जारी

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित पंचाने नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबे हुए युवक की तलाश जारी है। घटना बुधवार की दोपहर में घटी। नदी में डूबे लापता युवक नालंदा जिले के सोहसराय थानांतर्गत सलेमपुर निवासी भतू महतो का 25 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार बताया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नदी में डूबे हुए युवक की खोजबीन में जुटे हुए है। पुलिस व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी संध्या 6 बजे तक  नदी में युवक का अता पता नहीं चल पाया है।बताया जाता है कि नालन्दा जिले के भतू महतो के 25 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार अपने गांव के दर्जनों साथियों के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन करने नारदीगंज आया था।

भगवान गणेश की प्रतिमा को अकौना गांव के समीप पंचाने नदी में विसर्जन करने गया और प्रतिमा को विसर्जित कर दिया। इसी दौरान शशिकांत का पैर नदी  में फिसल गया,और नदी में गहरे पानी में चला गया। उस स्थल पर अधिक पानी रहने के कारण नदी में डूबने लगा। युवक को डूबते देखकर उसके तीन साथी नदी में कूदकर निकालने  गया,तीनों नदी में तैरना जानता था, लेकिन जबतक डूबते हुए युवक को पकड़ने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह अन्तःह गहरे पानी में डूब गया। उसका अता पता नही मिल पाया।

साथियों ने हल्ला किया, आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े और अपने स्तर से भी खोजने में लग गये।  घटना की खबर पुलिस व उसके स्वजनों को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष  पुलिस बल के साथ आये,और ग्रामीणों के सहयोग से युवक को नदी में खोजबीन शुरू की। खबर मिलते ही उसके स्वजन भी पहुंचे, रो रोकर बुरा हाल हो रहा था,दो भाई में सबसे छोटा था,मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।स्वजनों ने नदी में डूबे हुए युवक को तलाश करने की मांग प्रशासन से किया है।

413 पदों के लिए 1399 लोगों ने भरा पर्चा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले 413 विभिन्न छः पदों के लिए 1399 लोगों ने नामांकन दाखिल करवाया। प्रखण्ड के 15 पंचायतों में पांच पदों के लिए 15 मुखिया पद हेतु 116 ,15 सरपंच पद ले लिए 133 ,19 पंचायत समिति पद के लिए 113 ,181 वार्ड सदस्य पद के लिए 774  एवं 181 पंच पद के लिए 249 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल करवाया।

दो जिला परिषद सदस्यों के पद हेतु कुल 14 लोगों ने कराया नामांकन :-

रजौली उत्तरी जिला परिषद सदस्य पद हेतु 4 लोगों ने नामांकन पर्चा दाख़िल करवाया।जिसमें होरिला निवासी बलदेव राम के पुत्र इंद्रदेव राम,लक्ष्मीविगहा निवासी स्वर्गीय कैलाश गेहलौत के पुत्र ईश्वरी प्रसाद,मुरहेना निवासी लखन चौधरी के पुत्र राजेंद्र चौधरी एवं बहादुरपुर निवासी भोला चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी हैं।

रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य  पद हेतु 10 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।जिसमें होरिला निवासी रासो राम के पुत्र कारु राम,गोपालपुर निवासी संजय तुरिया की पत्नी रेखा देवी,हरदिया निवासी स्वर्गीय बुंदेल राजवंशी के पुत्र मेवालाल राजवंशी, सिमरकोल निवासी धर्मेंद्र राजवंशी की पत्नी रेखा देवी, भुसड़ी निवासी शिवालिक राजवंशी के पुत्र ऋषि कपूर,हरदिया निवासी भोले शंकर राजवंशी की पत्नी गीता देवी,तिलैया निवासी वजीर दास के पुत्र रामवृक्ष दास,कर्मा कला निवासी बासुदेव चौधरी के पुत्र मुसाफिर चौधरी,सिरोडावर निवासी रामविलास तुरिया की पत्नी मंजू देवी एवं हरदिया सेक्टर बी निवासी अर्जुन राजवंशी के पुत्र बाबूचंद राजवंशी हैं।

बताते चलें कि तीसरे चरण के मतदान के लिए 181 मूल मतदान केंद्र एवं 13 सहायक मतदान केंद्र हैं।413 पदों के लिए चुनाव के मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रखंड के एक लाख बारह हजार मतदाताओं द्वारा किया जाना है।जिसमें लगभग 58000 पुरुष एवं 54000 महिलाएं शामिल है।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां आरंभ

नवादा : दिसम्बर, 2021 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण्तः सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अभी से ही प्रयास कराना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में  न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने बताया कि प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीगण एवं न्यायिक दण्डाधिकारीगण उपस्थित हुए। उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अपने अपने न्यायालय में लंबित वादों के पक्षकारों पर नोटिस निर्गत किये जा रहे हैं तथा सभी प्रकार के सुलहनीय वादों को चिन्हित कर उक्त मामलों को आयोजित होने वाले लोक अदालत में निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है।

श्री राम ने बताया कि पूर्व में सम्पन्न हुए लोक अदालत में उमड़ी पक्षकारों की भीड़ तथा निपटाये गये मामलों स्वयं यह बताता है कि सुलह योग्य मुकदमों के पक्षकार लोक अदालत के माध्यम से अपना मुकदमा का निपटारा चाहते हैं। अदालत कि विशेषता की जानकारी देते हुए दन्होने कहा कि इस अदालत का फैसला अंतिम फैसला होता है। इस अदालत से मुकदमों को निपटाने में कोई खर्च नही होता है और मुकदमा एक ही दिन में समाप्त हो जाता है। वहीं अदालत में मुकदमों का बोझ घटता है।

उन्होने कहा कि इस अदालत का और प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। जिसके लिये प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम 20 सितम्बर को प्राधिकार के सचिव पद ग्रहण किया है। पद ग्रहण पंश्चात  बार एसोसिएशन, नवादा के अध्यक्ष अशोक कुमार व महासचिव श्री संतशरण शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उन्हें बधाई दिये तथा आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आ बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के नवादा- जमुई पथ पर कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के जमुआंवा मोड़ के निकट तेज रफ्तार टेंपो चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर। घटनास्थल पर एक युवक की मौत, दूसरे गंभीर रूप से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन नेपाली कुमार ने बताया कि अषाढी़ गांव के गोपाल कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं दूसरा अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों लोग गांव से मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप तेल डलवाने गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान शराब के नशे में धुत टेंपो चालक ने सीधा बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह दूसरे घायल हो गए। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि टेंपो चालक ज्यादातर नशे में रहते हैं और तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं। जिसके कारण ही इस तरह का घटना हो रही है।

कुछ दिन पूर्व भी टेंपो चालक की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी। परिजन ने शराब के नशे में होने की बात कही है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का निजी अस्पताल में इलाज चल रहक है। थाना प्रभारी सूरज कुमारने बताया कि टेंपो चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा है। टेंपो को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही चालक का पता लगाया जाएगा। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा रेलवे स्टेशन पर दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल के चक्कर में बुरी तरह भिड़ गई लड़कियां

नवादा : जिले के नवादा रेलवे स्टेशन का बृहस्पतिवार की सुबह एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर दो लड़की आपस में ही जमकर मारपीट करने लगती है। मामला जब हद से आगे बढ़ जाता है, तब स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को छुड़ाया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोबाइल के चक्कर में दोनों लड़की रेलवे स्टेशन पर मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों बच्चियां थी, जो हाथ में कॉपी पेन ली हुई थी। दोनों पढ़ने के लिए नवीन नगर जा रही थी। उसी दौरान दो नंबर प्लेटफार्म पर यह घटना घटी।

दोनों आपस में ही जमकर मारपीट करने लगी। जैसे ही इस मामले की जानकारी जीआरपीएफ को लगी तथा जब तक पुलिस अधिकारी वहां पहुंचते, दोनों लड़की वहां से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोबाइल के कारण ही दोनों ने मारपीट की है प्रतिदिन दोनों युवती मिर्जापुर आती है इसी प्लेटफार्म से होकर जाती है। इसके पूर्व भी बाॅय फ्रेंड के चक्कर में दो लडकियों के बीच मारपीट का वीडियो बायरल हो चुका है। पन्द्रह दिनोंके अंदर जिला मुख्यालय की यह दूसरी घटना है।

बता दें, इसी तरह का एक वीडियो मुजफ्फरपुर जिले से भी वायरल हुआ था। उक्त वीडियो में मॉल के बाहर कुछ लड़कियां आपस में बुरी तरह भिड़ गई थीं। उस मामले में वजह मोबाइल नहीं बल्कि एक लड़का था। दरअसल बॉयफ्रेंड के कारण कुछ लड़कियां सरेराह भिड़ जाती हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हुआ और इनकी खिंचाई भी की गयी।

शिक्षिका उठा रही मृतक पति के पेंशन का लाभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भोलाकुरहा गांव की विधवा लालती कुमारी शिक्षक पद पर कार्यरत रहते हुए पति की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन का दोहरी लाभ ले रही है। ऐसा होने से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही। नियमित: नौकरी या फिर पेंशन एक ही लाभ लेने का प्रावधान है।

बताया जाता है कि स्व० प्रमोद कुमार भोलाकूर्हा निवासी बी एस एफ में कार्यरत थे। उनकी मौत 05 में हुई थी। मौत के बाद उनकी पत्नी विधवा लालती कुमारी ने अहरता के आधार पर पेंशन राशि प्राप्त कर रही हैं। लालती कुमारी की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय अंगरा में वर्ष 07 में पंचायत शिक्षक नियोजन में चयन किया गया। तब से वह कार्यरत रहते हुए सरकार की आंखों में धूल झोंककर दोहरी लाभ प्राप्त कर रही है।

हांलांकि शिक्षिका अक्सर विद्यालय से गायब रहती है जिसकी सूचना अधिकारियों को है। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।बी आर पी अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण क्रम में गुरुवार को शिक्षिका उपस्थित पायी गयी जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया है। बहरहाल शिक्षिका के दोहरी लाभ की चर्चा गांव से लेकर प्रखंड मुख्यालय में जोरों पर है जिसकी जांच की आवश्यकता है।

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 14 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डॉ. बीएन चौधरी के नेतृत्व में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 44 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।

पीएचसी मैनेजर सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में 6 सितंबर से 25 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 6 सितंबर से 12 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से दंपति से संपर्क कर अनचाहे गर्भ से सुरक्षा हेतु कोपर्टी,अंतरा इंजेक्शन,छाया गर्भ निरोधक दवा,माला-इन गर्भनिरोधक दवा एवं कंडोम का वितरण किया गया।वहीं 13 सितंबर से 25 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार को 14 महिलाओं के साथ अब तक कुल 44 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।बंध्याकरण मौके पर एनएम प्रतिभा सिन्हा एवं लक्ष्मी गुप्ता के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।बताते चलें परिवार नियोजन हेतु सितंबर माह से प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस मनाएं जाने की शुरुआत की गई है जो भविष्य में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लाभकारी साबित होगा।

जिले में यूरिया खाद की नहीं होगी कमी:- डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के किसानों को यूरिया की आपूर्ति करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान पैनिक नहीं हो। आवश्यकता के अनुरूप सभी किसानों को उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है, जिसके लिए जिला कृषि अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की आपूर्ति निर्धारित दर और गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें ।इस वर्ष वर्षा अन्य वर्षो की अपेक्षा 42% अधिक हुई है ।इससे धान की फसल भी अच्छी है, धान अब परिपक्व अवस्था में आ रही है इसमें उर्वरक की आवश्यकता भी कम पड़ती है।जिला को इफको कंपनी का यूरिया कल 22 सितंबर 2021 को वारिसलीगंज से 1476 एम टी प्राप्त हुई है जिसको बिस्कोमान और प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति एवं कृषक सेवा स्वाबलंबी के बीच आवंटित किया गया है। संबंधित प्रखंड कृषि अधिकारी प्राप्त उर्वरक का सत्यापन कर अपनी देखरेख में बिक्री कराना सुनिश्चित करेंगे। उचित मूल्य पर कृषि समन्वयको कि उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित यूरिया का प्रतिवेदन का ओपनिंग स्टॉक सेल एवं क्लोजिंग स्टॉक का प्रतिवेदन प्रतिदिन देने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक किसान को 5 बैग यूरिया यानी 225 किलोग्राम यूरिया में किसानों को आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है ।यदि किसी किसान की आवश्यकता अधिक है हो तो किसान अपनी जमीन का रसीद समर्पित अभी यूरिया भी ले सकते हैं।बिस्कोमान नवादा को 225 एमटी , बिस्कोमान वारिसलीगंज 180 एमटी, अपसर पैक्स वारसलीगंज 45 एमटी ,बिस्कोमान रजौली 157 एमटी, के एस एस एस नवादा को 148 एमटी उर्वरक की आपूर्ति की गई है, जो किसानों को आवश्यकता के अनुरूप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here