Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 अगस्त : सारण की मुख्य खबरें

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध

छपरा : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी में आने वाले मरीजों व परिजनों की कोविड की जांच की जायेगी।

सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि कोविड तृतीय लहर की संभावना को देखते हुए सर्विलांस बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिये आवश्यक है कि कोविड जाँच की संख्या में वृद्धि लायी जाये। अतः आप निदेशित हैं कि ओ०पी०डी एवं अन्य विभागों में आने वाले मरीजों को कोविड जाँच की परामर्श देते हुये जाँच करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यथासंभव उनके परिजनों की भी जाँच करवाएं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह सभी तैयारी राज्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट से पहले पूरी कर ली जाएगी, ताकि बिहार जैसे राज्य में स्थिति को समय रहते ही संभाला जा सके।

हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग :

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के समय से ही कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जो विभिन्न चरणों से गुजरते हुए अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के बहुत से लोग कोविड- 19 का टीका लगवा चुके हैं। किन्तु अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं आयी है। इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी तो यह 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों को आसानी से संक्रमित कर पायेगी। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में लगा हुआ है।

वेंटिलेटर संचालन को लेकर दी जा रही ट्रेनिंग :

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंभीर रोगियों के लिए वेंटिलेटर की जरूरत अधिक महसूस की गई। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य में ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था को मजबूत किया गया है। कोविड से संक्रमित अधिकांश व्यक्ति होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में सामान्य उपचार से स्वस्थ हो जाते हैं, लेकिन कुछ गंभीर रोगियों को ऑक्सीजन एवं अन्य सपोर्टिव ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की उपलब्धता की गयी है। साथ ही वेंटिलेटर के संचालन को लेकर नर्सों, मेडिसिन, चिकित्सकों, एनेस्थेसिया आदि फैकल्टी को इस वर्ष के मई एवं जून महीने में कई चरणों में प्रशिक्षण भी दिया गया है।

कोविड से बचाव के लिए काफी अहम माना जा रहा टीकाकरण

छपरा : देश में यह दो डोज में उपलब्ध हैं, जिसके बीच में एक निश्चित अवधि होती है। ऐसा देखा गया है कि टीकाकरण के प्रथम डोज के बाद भी लोग संक्रमण की जद में आए हैं, हालांकि उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण ही मौजूद थे। ऐसे लोगों के मन में यह शंका जरूर होती होगी कि क्या वह दूसरा डोज ले सकते हैं या उन्हें अभी रुकना होगा। ऐसे ही बातों का जवाब मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग भारत सरकार दे रही है। जिसमें दोनों डोजों के बीच में ही संक्रमण होने की स्थिति का जवाब है।

तीन महीने का हो अंतर :

जिन्होंने टीके की पहली खुराक ले ली है, उनमें संक्रमण के हल्के या मध्यम लक्षण होने की संभावना होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीकाकरण के कितने दिनों बाद वायरस का जोखिम हुआ। यदि पहली खुराक (कोवैक्सीन या कोविशील्ड) लेने के 1 से 3 सप्ताह के भीतर वायरस का एक्सपोजर होता है, तो टीके का असर होने की संभावना रहती है और संक्रमण होने की आशंका नहीं होती है।

वहीं यदि कोई व्यक्ति अपनी पहली खुराक से 3 सप्ताह के बाद संक्रमित पाया जाता है, तो उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आने की संभावन होती है। एक बार जब किसी व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण हो जाता है, तो उसका शरीर उसके प्रति एंटीबॉडी बनाना शुरू कर देता है। इसलिए, विशेषज्ञ दूसरी खुराक लेने से पहले कोविड-19 से ठीक होने के 3 महीने बाद तक की प्रतीक्षा करने का सुझाव देते हैं।

टीकाकरण के बाद भी नियमों का पालन जरूरी :

भविष्य में कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दूसरी खुराक लेना महत्वपूर्ण है। यह हर किसी (टीका लगा चुके और बिना टीका लगवाये) के लिए जरूरी है कि कोविड को रोकने में मदद करने के लिए मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखें।

इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

रोटरी क्लब द्वारा तीन गरीब नेत्र मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए भेजा गया आई हॉस्पिटल कुचायकोट

छपरा : रोटरी क्लब छपरा द्वारा समाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए तीन गरीब नेत्र मरीजों का ऑपरेशन कराने के लिए आई हॉस्पिटल कुचायकोट भेजा। यह जानकारी रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने दी। अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत इस साल 268 लोगों का नेत्र ऑपरेशन करवाया गया जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि मरीजों को इस योजना के तहत रोटरी क्लब छपरा द्वारा तमाम सुविधाएं निशुल्क दी जाती है,साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन के बाद भी परामर्श दिया जाता है। इस बार के ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों में तनवीर अहमद ,प्रेमचंद प्रसाद, दयानिधि सोनी का नाम शामिल है रोटरी क्लब द्वारा कुचायकोट में एक विशेष अस्पताल भी स्थापना किया गया है जहां सिर्फ मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है और यहां गरीबों का विशेष ध्यान रखा जाता है। रोटरी क्लब के सदस्यों रोट्रेक्टर नकीब अहमद, रोट्रैक्टर शंभूनाथ सिंह, कन्हिया सिंह मौजूद थे।

हुसैन अंसारी को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को किया गया रामगढ़ जिला संयोजक मनोनीत

छपरा : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रेसिडेंट मंटु कुमार यादव ने शिक्षक राहत हुसैन अंसारी को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के रामगढ़ जिला संयोजक मनोनीत किया। शिक्षक राहत हुसैन अंसारी ने कहा की फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रेसिडेंट मंटु कुमार यादव ने जिस तरह मुझ पर विशवास किया है उस पर मैं खारा उतरूँगा।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रेसिडेंट मंटू कुमार यादव ने कहा की इस संस्था के जरिए समाज मे सभी गरीब जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा से जोड़ना ताकी समाज मे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, साथ ही साथ इस संस्था के माध्यम से सभी लोगो को समाजिक कार्य से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है। मौके पर ई.ललित कुमार सिंह, ई.दिपक पाण्डे,ई.सन्नी सुमन, हैदर अली, बबलु, अहमद रजा, मो. मंजर, हसिब, सोनु, शहनवाज, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।

विवादित जमीन पर मकान निर्माण को लेकर हुई विवाद, मारपीट में दो शख्स घायल

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में विवादित जमीन पर मकान निर्माण को लेकर हुई विवाद में गुरुवार को मारपीट में दो शख्स घायल हो गए। घायलों को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उनकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी शिव बालक पंड़ित का पुत्र 34 वर्षीय राकेश कुमार, सुनील पड़ित की पत्नी 37 वर्षीय पुनम देवी के रूप में हुई। मामले में घायल ने बताया कि उसने कर्ण कुदरिया गांव में जमीन खरीदी है। उसी पर मकान बना रहें हैं।

जिसमें बगल के ही शख्स से विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर मशरक वापस आने के दौरान रास्ते में घेरकर मारपीट कर दी गई। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला पर सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह से अतिक्रमण

छपराः शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला पर अतिक्रमण हटाया गया और कुछ बाकी है। जिस कारण खनुआ नाला का जीर्णोद्धार कार्य बाधित है। प्रथमदृष्टया वुडको के सहायक इंजीनियर आनंद मोहन सिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट में सुधा दुकान के बगल में नाला पर बने दो दुकानों को हटाने की रिपोर्ट की गई थी। जिसके आधार पर नगर निगम ने नोटिस करते हुए दुकान मालिक को तीन दिन में हटाने को कहा।

उसके बाद बुलडोजर लगाकर दोनों दुकान को तोड़ गिराया।जिला प्रशासन का कहना है कि खनुआ नाला पर जितना भी अतिक्रमण है सभी को एक-एक कर हटाया जाएगा। दिशा की बैठक में इसको लेकर सांसद समेत सभी पार्षद और अधिकारियों से प्रस्ताव पर मंजूरी ले ली गई है। इसको प्रोसिंडिंग में ले लिया गया है। बहुत जल्द नाला पर बनाये गये 286 सरकारी दुकानों को तोड़ा जायेगा। यहां बता दें कि यह कार्रवाई एनजीटी में दायर अवमानना याचिका के आदेश के आलोक में किया गया है।

एनजीटी ने खनुआ नाला को मूल स्वरुप में लाने का आदेश दिया है। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। प्रशासन ने एनजीटी में खुद ही 286 दुकानों और कब्जों के बारे में दी जानकारी विदित हो कि पूर्व में एनजीटी में सुनवाई में प्रशासन द्वारा सुपुर्द किये गये रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि नाला के ऊपर बड़े-बड़े डाक्टर, इंजीनियर व वकील द्वारा भी कब्जा जमाया गया है। ऐसे में एनजीटी के आदेश पर 286 दुकानों के अलावें इन कब्जा काे भी हटाने की प्लानिंग की गई है।

प्रशासनिक स्तर पर गठित टीम इसको लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी है। नगर निगम व अंचल अधिकारी ने ऐसे कब्जाधारियों को नोटिस भी थमा चुका है। इसमें कुछ अस्थायी कब्जा है जिसे हटाया भी गया है। प्रशासन की टीम ने हाल में पुरानी गुड़हट्‌ठी में जेसीबी से झोपड़ी, पलानी को हटाया था। सेक्शन-33 के खनुआ नाला का खेसरा नंबर-9219 में दो भागों में अतिक्रमण है पहल भाग- 214 फीट गुना 12 फीट का 18 दुकान,दूसरा 230 गुना 12 फीट का 24 दुकान,623 गुना 12 फीट का दुकान है। दूसरा भाग- सुनील कुमार व्याहुत द्वारा 70 फीट गुना 2 फीट का चबूतरा बनाया गया।

सेक्शन-34 खेसरा 8953 व 12339 जिसकी लंबाई 675 व 36,30,18,33 फीट है। नगरपालिका द्वारा दुकान बनाई गई है। मौना पर भी दुकान बना है। खेरा नंबर- 8818 नाले के मुहाने पर पूर्ण रुप से भरा गया है और भोला व झगरु साह द्वारा कब्जा किया गया है। आदेश का होगा पालन जो एनजीटी द्वारा आदेश हुआ उसका अक्षरश: पालन किया जा रहा है। जीर्णोद्धार कार्य में वुडको के इंजीनियर की रिपोर्ट पर दो दुकानों को तोड़ा गया है। बाकी दुकानों और अतिक्रमण हटाने की प्रोसिंडिंग मिलेगी उस पर पहल किया जायेगा। 29 करोड़ की लागत से नाला के प्रवाह को सही किया जा रहा है।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा कुमारी रश्मि को धनबाद जिला संयोजिका मनोनीत किया

छपरा : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय निः शुल्क योग शिविर के समापन समारोह के दौरान संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने योग शिक्षिका कुमारी रश्मि को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के धनबाद जिला संयोजिका मनोनीत किया, उक्त अवसर पर योग शिक्षिका कुमारी रश्मि ने कहा कि मैं पहले से ही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर कार्य करती हूं संस्था के लगभग सभी कार्यक्रमों में भाग लेती हूं।

संस्था द्वारा मुझे राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे धनबाद का जिला संयोजिका बनाया गया, मैं इसे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी और संस्था की मजबूती के लिए प्रयासरत रहूंगी, उक्त अवसर पर अतिथि डॉ राकेश इन्दर सिंह, ई ललित कुमार सिंह, ई दीपक पांडे, ई सन्नी सुमन, डॉ चंदन भारती, मंजू गिरी, सुरेन्द्र भारती आदि ने सभा को संबोधित किया।

मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें बेस्ट एटीट्यूड अवार्ड संपा मुखर्जी व अमृत सलूजा, मोस्ट फ्लैक्सिबल लेडी अवॉर्ड सार्बनी दास व वंदना झा, एक्सीलेंस अवार्ड इभा भू, मोस्ट डेडीकेटेड लेडी अवॉर्ड्स ट्विंकल चड्ढा, मोस्ट पंचुवल लेडी अवार्ड गीतिका घोष, परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर अवार्ड साथी गुप्ता, मोस्ट पॉपुलर लेडी अवॉर्ड रंजना सिन्हा, लाइफटाइम योगा अवार्ड महुआ गुप्ता, अटेंडेंस ऑफ द ईयर प्रीथा मलिक को दिया गया, दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे स्वास्तिक भारती ने तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गानों पर अपने नृत्य के माध्यम से सबको झुमा दिया, वही शशांक पर्वत ने अपने नृत्य के माध्यम से सबको मनमोहित कर दिया, कार्यक्रम का संचालन शशांक पर्वत ने किया।

सी एन गुप्ता ने बाढ़ से पीड़ित गांवों का किया दौरा, और किया प्लास्टिक तिरपाल वितरण

छपराः स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बाढ़ के प्रकोप को देख इससे पीड़ित गांवों का दौरा शुक्रवार को भी जारी रखा।विधायक रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा एवं प्रभुनाथ नगर दक्षिण वाली चक्की में एडिशनल एसडीओ एवं बीडीओ के साथ पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने बाढ़ पीड़ित लोगों को आपदा प्रबंधन के तहत प्लास्टिक का तिरपाल वितरण किया।

इसके बाद विधायक अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और कुछ काफी जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत समाग्री का पैकेट दिया। इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौजूद अधिकारियों को निर्देशित हुए कहा कि आज से सूखे राशन का भी वितरण सामुदायिक रसोइया समुचित रूप से संचालन किया जाए।

जिसमें सभी बाढ़ पीड़ित परिवार भोजन करेंगे।खा खाद्य पदार्थ में चूरा, सत्तू, चना व गुड़ का पैकेट बना सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण कराने का आदेश दिया है। विधायक ने कहा की स्वयं माननीय मुख़्यमंत्री बाढ़ पीड़ित लोगों की समुचित देखभाल में लगे है तो आपको सब को कोई कमी नहीं होगी। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीत सिंह, रिविलगंज मंडल के पूर्व अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, महामंत्री सत्येंद्र शर्मा, सिताब दियारा पंचायत के अरविंद सिंह, चंदन सिंह, करण सिंह वीर बहादुर सिंह, ध्रुव साह, रामकेवल शर्मा एवं कई लोग मौजूद रहे।