Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

छात्र सुमित शर्मा हत्याकांड के तीन हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाढ़ : बाढ़ थाना की पुलिस ने सुमित शर्मा हत्याकांड का उदभेदन कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।प्राप्त खबरों के मुताबिक सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में घटना की तफ्तीश शुरू की गई थी, जिसमें 13 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र केअचुआरा गांव के पास हाईवे पर इंटर के छात्र अमित शर्मा की हत्या शूटरो के द्वारा दिनदहाड़े की गई थी। इस हत्या को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई और इस घटना में शामिल बरबीघा निवासी शिवम कुमार, दरगाही टोला निवासी विकास कुमार तथा नदावां गांव निवासी सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तीनों ने हत्या करने की बात को कबूल किया है। एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को बताया कि घटना का कारण लड़की के साथ छेड़खानी का मामला बताया जाता है और इस मामले में पुलिस द्वारा पल्सर बाइक, हेलमेट और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस हत्या की जांच टीम में बाढ़ थाना के थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा, मोकामा के थानाध्यक्ष राजनंदन तथा अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह आदि शामिल थे।एएसपी श्रीसिंह ने कहा कि बाढ़ थानाध्यक्ष सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों का आपसी तालमेल काफी सराहनीय है और इससे क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट