ऐतिहासिक होगी आशीर्वाद यात्रा :- बचनू मंडल
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मधुबनी जिला में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संभावित आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम की सफलतम तैयारी हेतु विचार विमर्श किए गया। लोक जनशक्ति पार्टी मधुबनी के जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि मधुबनी जिला में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान की संभावित आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं सहित समाज के सभी वर्ग के युवाओं के बीच अप्रत्याशित उत्साह है।
जात-धर्म के भेदभाव के बगैर समाज के सभी जाति-संप्रदायों को साथ लेकर बिहार को फर्स्ट बनाने के साथ-साथ बिहारी अस्मिता को गौरवान्वित करने की युवाबिहारी आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान की सकारात्मक दूरदर्शितापूर्ण दृष्टिकोण और बेबाक छवि के लिए आम जनमानस के बीच दिनानुदिन उनकी लोकप्रियता में बेतहाशा इजाफा हो रहा है। जिसकी झलक विभिन्न जिलों में आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान साफ़ दिख रहा है। समाज के सभी वर्गों के लोग बिहार में बदलाव की आस लिए जनसैलाब की शक्ल में उमड़ते हुए उन्हें अपने समर्थन का मजबूत आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। खासकर युवाओं में चिराग के प्रति गजब का जोशपूर्ण आकर्षण और मौजूदा बिहार सरकार की नाकामियों के प्रति जो भयानक आक्रोश दिख रहा है। वह 1974 के लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति की याद को ताजा कर रहा है।
श्री मंडल ने कहा कि मिथिलांचल की हृदय स्थली मधुबनी जिला बुद्धिजीवियों और विद्वान मनीषियों की पुण्यभूमि है। जिला में संभावित आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर मिल रहे आम जनसमर्थन से सिद्ध हो चला है कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान की मधुबनी जिला में संभावित आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक होगी
इस मौके पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राम, सुरेश महतो, दीपक कुमार पासवान, दशरथ कुमार पासवान, संतोष कुमार झा, दुखरन यादव, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोष पासवान, प्रदीप राम, भूपेश पासवान, शिवलाल सदाय, पलटू सदाय, विशाल कुमार सहित दर्जनों लोजपा नेताओं ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद युवा बिहारी चिराग पासवान के नेतृत्व में समर्पित आस्था व्यक्त करते हुए मधुबनी जिला में संभावित आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया
शीला देवी ने किया लाखो की लागत से विकास कार्य का शिल्यानास बचे कार्य पूरा करने का आश्वासन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड जेएससीएस उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक के परिसर, बिस्फी विद्यापति चौक, कोकिला चौक, छछुआ डीह मदरसा एवं कोकिला चौक, बलहा घाट पर सार्वजनिक शौचालय और नाहस गॉव मे पीसीसी सड़क का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख शीला देवी शुक्रवार को कि
इस मौके पर उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आमोद झा एवं मंच संचालन अऱूण झा ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर आम लोगों को काफी सुविधाएं होगी।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा के लिए जगह-जगह पीसीसी सड़क का निर्माण की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या का भी निदान किया गया है। आने वाले दिनों में जो शेष कार्य बच गए हैं। आम जनता की आशीर्वाद रही, तो सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे
इस मौके पर सुभाष चंद्र झा, अखिलेश झा, शिक्षा विद शिव शकंर राय, लक्ष्मन यादव, चंद्रेश प्रसाद यादव, राम सकल यादव, पँचायत समिति रेनू कुमारी, पँचायत समिति यासमिन परवीन, मोसिमा, बिजय यादव, मनोज कुमार, मो० शालिम, राजेश कुमार, मो० जलाल, मो० रेजा, मो० महबूब, विश्वनाथ झा, माकपा नेता मनोज कुमार यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की 77वां जयंती सादगी से मनाई
मधुबनी : आधुनिक भारत के निर्माता, भारतरत्न, सूचनाक्रन्ति के जनक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की 77वां जयंती जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दिया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा राजीव गांधी दूर दृष्ट पक्का इरादा के महामानव थे। वे देश को अपने अल्पकाल में ही 21वीं सदी में ले जाने को सपना दिखाए। उन्होंने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सफल कार्यक्रम लागू किए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपना को साकार रूप देते हुए संविधान संशोधन कर पंचायतों को गाँव के विकास करने का अधिकार दिए और आज देश मे त्रिस्तरीय पंचायत काम कर रही है। गाँवों के बच्चों को उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना कर सफल नागरिक बनाने का अवसर प्रदान किया
प्रो० झा ने कहा राजीव गांधी दूर संचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन कर आम देशवासियों को जोड़ने का काम बखूबी किए। देश को सामरिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेना को आधुनिकीकरण कर आकाश, त्रिशूल, नाग जैसे लड़ाकू प्रक्षेपास्त्र का निर्माण किए। सुपर कंप्यूटर का निर्माण कर दुनिया मे साफ्टवेयर के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप में स्थापित किया। देश के सुदूर इलाकों को जोड़ने के लिए रेलवे को विस्तारित किया। देश के युवक एवं युवती को अठारह वर्षों में मताधिकार का अधिकार दिए। राजीव गांधी जी देश के एकता और अखंडता के लिए ही अपना जीवन न्योछावर कर दि
इस कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा, ऋषिदेव सिंह, वेदा नंद साह, सुरेश चंद्र झा ‘रमन’, मिथिलेश कुमार झा, कपिलदेव झा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, अकील अंजुम, अशोक प्रसाद, पवन कुमार यादव, मुकेश कुमार झा ‘पप्पु’, सुरेंद्र मिश्रा, आलोक कुमार झा, मुकेश कुमार यादव, मो० साबिर अहमद, गंगाधर पासवान, महेश चौधरी आदि उपस्थित थे
सातवाँ राष्ट्रीय सम्मेलन में महासागरीय अनुसंधान में भारतीय वैज्ञानिको का योगदान
मधुबनी : महासागर विज्ञान की उपयोगिता एवं इसका जलवायु पर होने वाले प्रभाव को लेकर भारत में कई शोध किये जा रहे हैं, साथ ही इसको लेकर भारत सरकार की पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ऐसे शोधों को बढ़ावा भी दे रही है। इसी कड़ी में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के गोवा स्थित राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र में ओशन सोसाइटी ऑफ इंडिया का सातवाँ राष्ट्रीय सम्मेलन (OSICON-21) का आयोजन हो रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से किया गया है
“सतत विकास में महासागर आका योगदान” प्रसंग पर आधारित इस आयोजन में भारत, अमेरिका और सिंगापुर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न तकनीकी सत्रों में कुल 13 आमंत्रित वार्ताएं दी जा रही हैं। 7 विषयों पर कुल 217 मौखिक प्रस्तुतियाँ होंगी। समुद्री अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और छात्रों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधि वर्चुअल ओसिकोन-21 सम्मेलन में भाग लेते हुए सतत विकास के लिए महासागर की भूमिका पर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अटल अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके नवादा जिले के प्रख्यात ध्रुवीय वैज्ञानिक डॉ. अविनाश कुमार ने सह-समन्वयक के रूप में किया
डॉ. एम. राजीवन, पूर्व सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार ने ओशन सोसाइटी ऑफ इंडिया-21 का उद्घाटन किया और महासागर अनुसंधान के महत्व और भारतीय गहरे महासागर मिशन कार्यक्रम की स्थापना के बारे में जानकारी प्रदान की
समझौता विज्ञापन पर किया है हस्ताक्षर :
डॉ. एम. रविचंद्रन, निदेशक, एनसीपीओआर, और ओएसआई के अध्यक्ष ने अपनी अध्यक्षीय टिप्पणी में ओशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ओएसआई अब इंटरनेशनल सी बेड अथॉरिटी की यूनाइटेड नेशन असेंबली में पर्यवेक्षक और फेडरेशन ऑफ इंडियन जियोसाइंस एसोसिएशन का सदस्य है। हाल ही में ओएसआई ने भारतीय मौसम विज्ञान सोसायटी (आईएमएस) के साथ समुद्र और वायुमंडलीय समुदाय के साथ तालमेल के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है
ओसन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित
डॉ. शैलेश नायक, निदेशक, राष्ट्रीय उन्नत अध्ययन संस्थान, बेंगलुरु एवं पूर्व सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को ओएसआई के प्रथम मानद फेलो के रूप में महासागर विज्ञान और संबद्ध क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ. शैलेश नायक ने कहा कि ब्लू इकोनॉमी अनिवार्य रूप से समुद्र पर निर्भर आर्थिक विकास है जो भारत में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा के साथ समावेशी सामाजिक विकास सुनिश्चित करता है।
प्रो प्रसाद के भास्करन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर और प्रो जयचंद्रन के वी, केरल राज्य जैव विविधता बोर्ड (केएसबीबी) को ओएसआई के प्रतिष्ठित फेलो के रूप में चुना गया। डॉ. डी. श्रीनिवासन एंडोमेंट अवार्ड वर्ष 2021 के लिए डॉ. एम. ए. आत्मानंद द, विजिटिंग प्रोफेसर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास और पूर्व निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी), चेन्नई को प्रदान किया गया। महासागर विज्ञान के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पेपर, सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्ताव और ओएसआई पीजी निबंध पुरस्कार की श्रेणी के लिए कई पुरस्कार दिए ग
वर्तमान में हो रहे अनुसंधान के कई विषयों पर हुई चर्चा
इस ऑनलाइन सम्मेलन ने शोधकर्ताओं को अपने शोध विचारों और निष्कर्षों को अन्य हिंद महासागरीय समुदायों के साथ साझा करने और समुद्र विज्ञान में अनुसंधान से संबंधित वर्तमान मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम बनाया गया। तीन समानांतर सत्रों में, सम्मेलन में सात विषयों को शामिल करते हुए कई प्रस्तुतियाँ, आमंत्रित वार्ताएँ, मौखिक प्रस्तुतियाँ और पोस्टर प्रस्तुतियाँ शामिल थी। जिसमें समुद्री पारिस्थितिक तंत्र और महासागर की जैव-भू-रसायन, तटीय और खुली महासागर प्रक्रियाएं, जलवायु परिवर्तन, ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर, महासागर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, समुद्री भूविज्ञान और भूभौतिकी और महासागर विज्ञान में गणित जैसे मुद्दों पर चर्चा हुयी
डॉ. अनिलकुमार एन, संयोजक OSICON-21 ने अपने स्वागत संबोधन में सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हूए ऑनलाइन उपस्थित गणमान्य वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। OSICON-21 के उद्घाटन और समापन कार्यक्रमों का समन्वय सह-संयोजक, डॉ अविनाश कुमार, NCPOR द्वारा किया गया था। इस सम्मेलन में स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से डॉ. रोहित श्रीवास्तव, डॉ. रविदास नाइक, ललित अहिरवार, एवम डॉ. साबू पी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से काम किया है
बिना पहचान पत्र वाले साधु-संत व घुमंतु भिखारियों का किया जायेगा टीका
मधुबनी : जिले में वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने तथा तीसरी लहर की संभावनाओं से निपटने को लेकर टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। विभाग का प्रयास है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाये। इसी कड़ी में विभाग ने एक नयी पहल की शुरुआत की है। अब बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा
इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैसे नागरिक जिनके पास कोविड टीकाकरण हेतु निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तथा खानाबदोश श्रेणी अर्थात् साधु संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोग एवं अन्य चयनित योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा
तैयार की जायेगी लाइन लिस्टिंग :
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिलान्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के साधु संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोगों के साथ-साथ वैसे सभी गरीब व्यक्ति, घुमन्तु, भिखारी एवं अन्य व्यक्ति जिनके पास कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, उन सभी टीकाकरण कराने को उनको चिह्नित कर लाइन लिस्ट तैयार की जा
विभिन्न संस्थाओं से ली जायेगी मदद :
इस अभियान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं यथा: सोशल वेलफेयर, स्थानीय स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय| तैयार लाइन लिस्ट के अनुसार निर्देश का अनुपालन कर कोविन पोर्टल पर सत्र निर्धारित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही इस श्रेणी के लाभार्थियों के टीकाकरण के आच्छादन का सभी स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुश्रवण कर संलग्न प्रपत्र में प्रत्येक 15 दिनों पर राज्य को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा
टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान :
18 आयुवर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज़ से यही एक मात्र साधन है। इसके साथ ही नियमित रूप से हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर अनिवार्य रूप से धोते रहना है
इन लाभार्थियों को बिना पहचान पत्र के लगेगी वैक्सीन
• साधु सं
• जेल में कैद कैदी
• मानसिक रोग संस्थानों में इलाज करवा रहे मानसिक रो
• सड़क किनारे भिखारी
• वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोगों
• वैसे सभी गरीब व्यक्ति
• घुमन्तु
• भिखा
जिले में अब तक 12.56 लाख लोगों का हुआ टीकाकर :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 12 लाख 56 हजार 976 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसमें 16283 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, 12,521 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरा डोज, 11378 फ्रंट लाइन में वर्कर को प्रथम डोज, 6095 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज, 10,15,563 युवाओं को प्रथम डोज, 1,95,136 युवाओं को दूसरा डोज दिया जा चुका है
दो अलग अलग कार्रवाई में एसएसबी ने 55 बोतल शराब व चार बोरी यूरिया खाद को किया जब्त, दो गिरफ्तार
मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी बीओपी दिघीया पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारतीय दुकान से दो साइकिल पर चार बोरी यूरिया खाद को तस्करी कर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार दो तस्कर गुपचुप तरीके से खाद को नेपाल ले जाने के फिराक में थे। इसी क्रम में बॉर्डर पिलर संख्या 286/13 पर तैनात एसएसबी जवानों ने खदेड़ा, जहां एक तस्कर साइकिल समेत खाद की बोरी को छोड़ नेपाल में भाग गए, तो वहीं दूसरे तस्कर को एसएसबी जवानों ने धर दबोचा।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत नगराईन गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में बताया गया है। वहीं दूसरी ओर महादेवपट्टी बीओपी के जवानों ने साइकिल समेत पचपन बोतल शराब के साथ महादेवपट्टी गांव निवासी छेदु यादव को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इस बावत असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान ने बताया कि तस्करी करने वाले को हर हाल में बक्शा नही जाएगा
प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से कराई मुहर्रम पर्व सम्पन्न, सरकार की कोविड गाइडलाइन का किया गया पालन
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी में कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अनुशासन के साथ जिस तरह रामनवमी, बकरीद, ईद आदि पर्व को मनाया गया, ठीक इसी प्रकार शुक्रवार को बासोपट्टी थाना क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार भी मनाया गया।त्योहार के दौरान कोविड गाइडलाइन के साथ-साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन के द्वारा पहले ही शांति समिति की बैठक में हिदायत दे दी गई थी। पर्व के दौरान सीओ हर्ष हरि व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण करते दि
इधर कोविड-19 को लेकर मुहर्रम में इस बार भी अखाड़ा (लाठी खेला) एवं ताजिया जुलूस नही निकाला गया। किसी भी तरह की भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं दी गई। ताजिया को संबंधित स्थान पर रखने पर शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए लोगों ने इबादत की। इबादत के दौरान समुदाय के लोगों ने कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन की। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में थी।
खासकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का विशेष फोकस देखा गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व सम्पन्न कराया गया
डेढ़ साल से सड़क को निर्माणाधीन छोड़ संवेदक फरार, फरार संवेदक व विधायक के विरुद्ध ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के नहरनिया पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क को छोड़ संवेदक डेढ़ वर्षों से फरार चल रहे है, जिससे संवेदक व विधायक के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। दरअसल हरलाखी से हारुण टोल तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा होना था। उक्त सड़क का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सुधांशु शेखर ने नवम्बर 2019 में किया। इधर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी के अधीन संवेदक अरुण कुमार के द्वारा कार्य को शुरू किया गया
निर्माणाधीन सड़क किनारे लगे योजना बोर्ड के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 19 सितंबर 2019 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 20 जून 2020 अंकित है। लेकिन कार्य समाप्ति की अवधि के एक वर्ष तीन माह होने के बावजूद संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही किया गया है। इधर सड़क पर बड़े बड़े पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लेकिन इस समस्या की ओर न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे है, और न ही क्षेत्रीय विधाय
वहीं ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को देखते हुए जाप नेत्री प्रिया राज ने विधायक से लेकर सूबे बिहार के मुख्यमंत्री का जमकर आलोचना की है, और निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने का मांग की है
लाखों की लागत से बने सामुदायिक भवन का विधान पार्षद ने किया उद्घान
मधुबनी : जिला अंतर्गत लदनियां प्रखंड के खाजेडीह गाँव मे विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने ऐच्छिक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्धघाटन किया। यह भवन 1487000 राशी से बनाया गया है
इस मौके पर महासेठ जी ने ग्रामीणों से निवेदन किया कि सभी लोग भवन की देखरेख करे। उन्होंने ने संगठन की मजबूती पर कार्यकर्ताओं जे साथ विस्तार में चर्चा किया, साथ ही सभी लोगो से कोरोना टीका लेने का निवेदन किया
इस कार्यक्रम में जिला अतिपिछड़ा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष मंगल बिहारी कामत, प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर, महामंत्री सुरेन्द्र मंडल, जिला सोशल मीडिया सह आईटी सेल प्रभारी संतोष गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर साह, राजकुमार सिंह, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रामपरिक्षण चौधरी, हेमन्त मिश्र एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे
भाजपा नेता को हुआ मातृ शोक
मधुबनी : जिले के कला एवं संस्कृति विभाग के जिलाध्यक्ष नरार निवासी सतीश मिश्रा को मातृ शोक हुआ है। पटना में इलाज के दौरान उनकी माता जी का देहावसान हुआ। तत्पश्चात उनके पैतृक आवास पर उनकी अंत्योष्टि का कार्य सम्पन्न किया गया
इस मौके पर भाजपा जिला6 शंकर झा सहित तमाम जिले के विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके माता जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है, और परिवार को दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है
जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि उनकी मां दाईजी देवी का पटना में उच्च स्तरीय ईलाज कराने के बाद भी वो बच नहीं सकी। वो 75बर्ष की थी। वो हम सभी को छोड़कर परलोक गमन कर गयी। पुरे रीति-रिवाज से मैंने मुखाग्नि दे, अपने पैत्रीक आवास नरार के अपने तालाब किनारे दाह संस्कार किया। जहां गांव के गणमान्य लोगों के साथ परिचित और संम्बंधी उपस्थित थे। सभी लोगों ने ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें
डीएम के अचानक विद्यालय पहुंचने पर शिक्षको में मची अफरातफरी, स्वंय वर्ग मे जाकर बच्चो को पढ़ा
मधुबनी : शहर के आरके कांलेज से सटे वार्ड नंबर-11 में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सप्ता का हाल जानने स्वंय डीएम अमित कुमार पहुंचे। डीएम के वहां पहुचते ही विद्यालय के शिक्षकों के बीच अफरा तफरी मच गई। डीएम के विद्यालय मे प्रवेश करते ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सीता राम साह व अन्य शिक्षक उनसे मिलने पहुंचे। डीएम ने विद्यालय के हर कक्षा में जाकर छात्र व छात्रा से बातचीत कि
उन्होंन करीब 10 मिनट बच्चों को पढाया। इसके बाद प्रधानाध्यापक से विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य दिक्कतों के बारे में पुछा। प्रधानाध्यापक ने बताया की विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढाई होती है। यहां कुल 16 शिक्षक है व 533 बच्चों का नामांकन है, जबकी विद्यालय के पास महज चार कमरा है।
इनमें से एक में विद्यालय का कार्यालय है, तो एक में एमडीएम का समान रखा जाता है। महज दो कमरे व बरामदे की मदद से एक से लेकर आठ कक्षा तक की पढ़ाई होती है। ए। या।।।शोक।।।टन।क।था। ।।खे।लन। है।र।ण:री, गीतन:।: य। :य। :। । करण।। :ए। : । : ।।I ।ए।।।गई।। या।शन।।डलखा जाता है। महज दो कमरे व बरामदे की मदद से एक से लेकर आठ कक्षा तक की पढ़ाई होती है।
भक्ति, निष्ठा व विश्वास का अद्भुत नजारा देखने को मिला
मधुबनी : मिथिला की पावन भूमि से पहली बार 1400 किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा राजस्थान के खाटू धाम तक। इसका निर्णय लिया नेपाल के विकास शर्मा, मधुबनी जिला के लौकहा निवासी गणेश अग्रवाल व जयनगर निवासी सोनू जोशी ने। गुरूवार की संध्या जयनगर पहूंचने के क्रम में जीवनदीप अस्पताल परिसर में उनका भब्य स्वागत किया गया।
उनके जयनगर पहूंचने पर सैकड़ों महिला पुरूषों ने जय श्री श्याम, हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे का उद्घोष करते हुए स्वागत किया। रात्री विश्राम में स्थानीय श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में भब्य जागरण का आयोजन किया गया। शुक्रवार की शुबह पूजा कर आगे की यात्रा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको तीन किलोमीटर तक चल कर साथ दिया।
सोनू जोशी ने बताया कि उनकी यात्रा लगभग पैंतालीस दिनों में पूरी होगी। उनके निशान यात्रा का मकसद विश्व में शांति, कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से सभी को निजात व सभी की सुख-समृद्धि है। इस अवसर पर जयनगर श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर विवाह भवन के सचिव विश्म्भर बंका ने सभी को माला पहना कर सम्मानित किया। श्री श्याम सेवा मंडल के सदस्य रौशन बैरोलिया, मनोज मुरारका, रमेश भीमसरिया, चन्दू मोर, आशिष ड्रोलिया, कमल अग्रवाल समेत अन्य ने भरपूर सहयोग दिया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट