वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
छपराः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों की पूर्ति की जा रही है। बेड व आईसोलेशन वार्ड को दुरूस्त किया जा रहा है। अब छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। मशीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे प्लांट लगाया गया है। हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने बताया अब प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा। सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की पूर्ति की जायेगी। इसके लिए पाइप लगाने का काम तेजी से चल रहा है। बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट का विधिवित शुभारंभ किया जायेगा।
पीएम केयर फंड से लगाया जा रहा है प्लांट इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया पीएम केयर फंड से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट होगी, जिससे प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे। प्लांट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा इंस्टॉल किया गया है।
तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग तैयार:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित कि तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी।
जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है। अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों तक एवं इमरजेंसी वार्ड परिसर में भी पाइपलाइन को बिछाकर कनेक्शन पॉइंट निकाला जा रहा है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में सभी जगहों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके।
सड़क पर सब्जी बेचने वाली महिला वेंडरों को अंग वस्त्र एवं पार्टी का दुपट्टा देकर किया गया सम्मानित
छपराः भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत महिला नगर अध्यक्षा ममता मिश्रा और उनके टीम के द्वारा सड़क पर सब्जी बेचने वाली काफी संख्या में महिला वेंडरों को अंग वस्त्र एवं पार्टी का दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। तथा मोदी सरकार द्वारा किए गए महिला हित की उपलब्धियों को उन लोगों के बीच बताया गया।
रोटरी क्लब छपरा के द्वारा गिफ़्ट ऑफ लाइफ योजना के तहत आज एक बच्चे हुआ सफल ऑपरेशन
छपराः रोटरी क्लब छपरा के द्वारा गिफ़्ट ऑफ लाइफ योजना के तहत आज एक बच्चे को ऑपरेशन के लिये कोलकाता रवाना किया गया। ये बच्चा दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित है,एवम उसकी उम्र अभी 1 साल से कम है। इसका चुनाव क्लब के मेम्बरो द्वारा किया गया था।
उसका ऑपरेशन रोटरी क्लब के सौजन्य से और पीडीजी बिंदु सिंह के सहयोग से कोलकाता के नारायणी हॉस्पिटल में कराया जाएगा । रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट रोटेरियन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दिल में छेद से संबंधित बीमारियों का इलाज रोटरी क्लब के द्वारा बिल्कुल मुक्त कराया जाता है। प्रसीडेंट ने बताया की रोटरी क्लब छपरा अभी तक कई बच्चों का इलाज बिल्कुल मुफ्त करा चुकी है,और सभी बच्चे स्वस्थ है, कुछ बच्चे अब इतने बड़े हो गए हैं कि अब उन्हें देखने पर दिल को खुशी मिलती है कि रोटरी क्लब के माध्यम से ऑपरेशन हुआ था, जिसके वजह से आज यह बच्चा बड़ा होकर अच्छे से कार्य कर रहा है।
वही पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया की रोटरी क्लब छपरा प्रेसिडेंट अमरेंद्र सिंह के सानिध्य में दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है और एक से एक कार्य रोटरी क्लब छपरा कर रही है। अभी हम लोगों ने लगभग 615 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुके हैं, तीन निशुल्क कोचिंग सेंटर भी चल रहा है और भी बहुत सारे कार्य है जो रोटरी क्लब संचालित कर रही है । इस कार्यक्रम में उपस्थित ज्वाइंट सेक्रेट्री नवनीत कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब छपरा के द्वारा आयोजित कोविड-19 टीकाकरण कैंप काफी सफल हो रहा है प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह की सूझबूझ से कैंप वहां लगाई जा रही है।
जहां अभी तक वैक्सीनेशन कैम्प नहीं पहुंचा था, और वहां के लोगों को जागरूक करके वैक्सिंग लेने के लिए तैयार करवाया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अभी तक रोटरी क्लब छपरा लगभग 12000 लोगों को वैक्सीन दिलवा चुकी है। दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित बच्ची की मां नंदनी कुमारी मिश्रा ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया और कहा मैं गरीब आदमी हूं।
इस बीमारी के इलाज कराने में असमर्थ थी लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला और रोटरी क्लब से संपर्क किया इसका परिणाम है आज मेरे बच्चे का ऑपरेशन कोलकाता के सबसे बड़े हॉस्पिटल नारायणी हॉस्पिटल में कराने का निर्णय रोटरी क्लब ने किया है इसके लिए रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट सहित सभी का मैं आभार व्यक्त करती हूं, वही उपस्थित धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया रोटरी क्लब बहुत ही एक्टिव क्लब है बहुत सारे सामाजिक कार्य रोटरी क्लब कर रही है इससे लोगों को सहायता पहुंच रही है रोटरी क्लब धन्यवाद के पात्र है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया छपरा सारण के प्रत्येक बूथ पर भाजपा द्वारा किया जायेगा पौधारोपण
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत जिला अध्यक्ष आदरणीय रामदयाल शर्मा जी के नेतृत्व में शिशु पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया छपरा सारण के प्रत्येक बूथ पर भाजपा द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है,अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए।विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है। यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता ही माना गया है।
यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव में मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है। मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है। इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए बेहद खास है। आओ हम सब मिलकर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें। पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। भाजपा हीं एक ऐसी राजनीतिक पार्टी हैं जो कार्यकताओं को पर्यावरण से जोड़ रही हैं तथा पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही हैं। सभी मंडलो में बूथ स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। इस मौके पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह ,जिला किसान मोर्चा मंत्री बलवंत सिंह ,नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,नगर उपाध्यक्ष अनूप यादव, अनिल यादव ,पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ,इत्यादि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार प्रतिबद्ध
छपराः जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर समुदाय स्तर पर तमाम कार्यक्रम चलाये जा रहें है। इसी कडी में विभाग के द्वारा अब प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जायेगा। मंगलवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधानों पर स्वास्थ्यकर्मियों को द्वारा चर्चा की गयी।
बच्चों के जन्म में अंतराल के लिए कॉपर-टी अस्थायी विधि :
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बातया कॉपर-टी एक अस्थायी विधि जिससे बच्चों के जन्म में अंतर रखा जा सकता है।कॉपर- टी विधि 10 वर्षों एवं 5 वर्षों के लिए अपनायी जा सकती है।कॉपर-टी निकलवाने के बाद प्रजनन क्षमता तुरंत वापस आ जाती है। गर्भनिरोधक गोली माला-एन एक सुरक्षित हार्मोनल गोली है जिसे महिला को एक गोली प्रतिदिन लेनी होती है।
माहवारी शुरू होने के 5 वें दिन से गोली की शुरुआत करनी चाहिए| स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के 6 माह तक इस गोली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| अंतरा एवं छाया दोनों परिवार नियोजन की नवीन अस्थायी विधियाँ हैं। अंतरा एक सुई है जो तीन माह तक प्रभावी रहती है। लंबे समय तक सुरक्षा के लिए हर तीन महीने में सुई लगवानी होती है| जबकि छाया एक गोली है जिसे सप्ताह में एक बार तीन महीने तक, फिर सप्ताह में केवल एक बार जब तक बच्चा न चाहें।
साधन अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि :
नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 3000 रुपये और उत्प्रेरक को 400 रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह प्रसव के तुरंत बाद बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी महिला को 3000 रुपये और उत्प्रेरक को 400 रुपये देने का प्रावधान है. पीपीआईयूसीडी बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2000 रुपये, एएनएम को 150 रुपये और आशा कार्यकर्ता को 150 रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह सभी अन्य साधनों को अपनाने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशी देने का प्रावधान है।
महिला नसबंदी एक स्थायी साधन है जिसे मात्र 15 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा किया जाता है| या विधि प्रसव/ गर्भपात के 7 दिन के अंदर या 6 सप्ताह बाद अपनाया जा सकता है। पुरुष नसबंदी भी एक स्थायी साधन है जिसे मात्र 10 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा बिना चीड-फाड़ के किया जाता है जिसमें 1 घंटा बाद लाभार्थी की छुट्टी भी हो जाती है। यह विधि कभी भी अपनायी जा सकती है एवं इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है।
जिले में 25 सितंबर तक मनेगा मिशन परिवार विकास अभियान :
डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जिले में 13 से 25 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्थायी साधनों का भी वितरण किया जा रहा है।
मौना बानगंज वार्ड नंबर 32 में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर मोहल्ला वासियों द्वारा किया जा रहा पुरजोर विरोध
छपराः शहर के रिहायशी इलाका मौना बानगंज वार्ड नंबर 32 में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर मोहल्ला वासियों ने पुरजोर विरोध किया। मौके पर स्थानीय निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा पूर्व में भी मोबाइल से होने वाले रेडिएशन सतीश के दुष्प्रभाव के संबंध में आवेदन दिया गया था।
लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई जिसको लेकर आज मोहल्ला वासियों ने मोबाइल टावर नहीं लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचना दी तथा पुरजोर विरोध किया जिसमें मुख्य रुप से ममता मिश्रा ने बताया कि रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने से आसपास के लोगों को रेडिएशन से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं।
इसलिए इन बीमारियों से बचने का एक ही उपाय है रिहायशी इलाकों से थोड़ा सा दूर मोबाइल टावर लगाया जाए लेकिन रिहायशी इलाकों को बचाकर स्थानीय लोगों की जानमाल की क्षति को भी ध्यान रखा जाए वही इस अवसर पर मोहल्ले के सैकड़ों नौजवान तथा स्थानीय निवासी शामिल रहे।