आगामी बिहार पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के पुलिस पदाधिकारीयों की हुई अहम बैठक
मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 48वीं वाहिनी अंतर्गत पिपरौन कैंप परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई।बैठक में चुनाव के दौरान बॉर्डर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अहम वार्ता हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच सदियों से बेटी-रोटी का संबंध रहा है। इसलिए दोनों देशों की सीमाएं खुली हुई है। खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में दोनों देशों के अधिकारियों की अहम भूमिका होगी।
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच रणनीति बनाई गई है। चुनाव के दौरान सीमा पर शराब समेत अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, आपराधिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी साझा करने समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। कहा गया कि कई आपराधिक तत्व भारतीय क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर सीमाा पार कर नेपाल का रूख कर लेते हैं। ऐसे अपराधियों की धड़पकड़ के लिए दोनों देश के अधिकारी आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे।
बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज एसी यदुवीर सिंह नेगी, एसी मल्लू राम चौहान, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह, नेपाल पुलिस के एसआई रमेश कुमार श्रेष्ठ, एएसआई नारायन श्रेष्ठ, नेपाल एपीएफ के एसआई संजय बराल व परशुराम उरांव समेत कई जवान मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट