पैसे के विवाद में युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत करमन टोला में बकाया पैसे के विवाद में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दुया| उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जख्मी मूलरूप से गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी स्व.उदय शंकर प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र कामता प्रसाद है।
वह वर्तमान में कई वर्षो से बस स्टैंड के पीछे करमन टोला मुहल्ले में किराये के मकान पर रहता है। जख्मी ने मोहित नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से घटना की पूरी जानकारी ली।इसके बाद पुलिस आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
जख्मी के अनुसार उसका नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान निवासी मोहन जी के साथ जमीन खरिदने को लेकर पैसे का विवाद तीन साल से चला रहा था। आज जब वो सुबह अपनी साईकिल बनवाकर पटेल बस स्टैंड के पास से घर लौट रहा था तभी मोहन कुमार का लड़का रोहित कुमार ने उसका पीछा करते हुए अचानक जानलेवा हमला कर गोली चला दी। जिससे गोली उसके पैर में लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
पानी में डूबे होमगार्ड जवान का शव बरामद
आरा : भोजपुर जिला के उदवंतनगर थानान्तर्गत सलथर-मलथर गांव के बीच सड़क किनारे स्थित पानी से एक होमगार्ड जवान का शव बरामद हुआ है। उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक उदवंतनगर थानान्तर्गत मलथर गांव निवासी स्व.राम नरेश सिंह के 56 वर्षीय पुत्र सियाराम सिंह है। वह टाउन थाना क्षेत्र के गांगी स्थित डिपो में होमगार्ड जवान के रूप में कार्यरत थे।
मृतक जवान के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह पांच दिन पूर्व घर से अपने ड्यूटी जाने के लिये निकले थे लेकिन इस बीच उनसे बात नहीं हुई थी। जब सलथर गांव के कुछ ग्रामीण भैंस चराने गये थे तभी उनके शव को सड़क किनारे स्थित पानी में तैरते देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी पहचान की। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही पुलिस की मानें तो मृतक होमगार्ड जवान की मौत पानी में डूबने के कारण होना प्रतीत होता है।
राशि का भुगतान एक सप्ताह में नहीं तो पंचायत सचिव के खिलाफ करें कार्रवाई
आरा : मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भोजपुर के शाहपुर प्रखंड की डुमरियां पंचायत की सात निश्चय योजना में भुगतान का मामला उठा। कार्य पूर्ण होने के बावजूद 40 फीसदी राशि का भुगतान नहीं होने की वार्ड सदस्य की शिकायत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने उपस्थित विभागीय अफसरों को एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया। साथ ही राशि का भुगतान नहीं होने पर संबधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
सीएम ने जनता दरबार में उपस्थित विभागीय मंत्री को भी अपने स्तर से मामले को देखने को कहा। दरअसल हुआ यह है कि डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 17 के सदस्य धर्मेंद्र राम द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कार्य पूरा होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की गयी थी। कहा गया कि मुख्यमंत्रीसात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति द्वारा वितीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत दो योजनाओं, जिसकी प्राक्कलित राशि क्रमशः 9 लाख 53 हजार व 10 लाख 78 हजार थी। कार्यादेश के एक माह के बाद समिति द्वारा कार्य को पूर्ण करा दिया गया।
कार्य पूरा करने के दो साल बावजूद 40 प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसे लेकर उसके द्वारा मामले को जिले के प्रत्येक फोरम पर उठाया गया। लोक निवारण पदाधिकारी जगदीशपुर के समक्ष भी उक्त मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को दोषी मानते हुए अभिलंब भुगतान का आदेश दिया गया था। साथ ही साथ अधिकारियों को पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके पंचायत सचिव द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया गया।
डीपीआरओ भोजपुर द्वारा उक्त योजना के शेष राशि के भुगतान के संबंध में करीब 7 लाख रुपये राशि पंचायत को रिलीज की गई थी। परंतु उक्त राशि पंचायत सचिव द्वारा जीएसटी, लेबर सेस और रॉयल्टी मद में जमा करा दी गयी है। इस पर मुख्य मंत्री काफी नाराज दिखे और तत्काल अफसरों को राशि का भुगतान कराने का आदेश दिया। कहा कि एक सप्ताह के भीतर पेमेंट नहीं होता है, तो पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करें।
कुख्यात छोटू मिश्रा सहित सात बंदी भेजे गये भागलपुर जेल
आरा : कुख्यात छोटू मिश्रा सहित मंडल कारा, आरा के सात बंदी दूसरे जेल में शिफ्ट किये गये हैं। इन सभी को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इनमें तीन को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और चार को विशेष केंद्रीय कारा भेजा गया है।
आरा जेल से भागलपुर जेल भेजे गये बंदियों में मोहित कुमार, कल्लू पासवान, छोटू मिश्रा, धनजी यादव, बंटी कुमार उर्फ बंटी पासवान, श्रीराम बिंद उर्फ चोली उर्फ रामचंद्र और ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं। कारा अधीक्षक द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। बताया जा रहा है कि जेल हुक की सुरक्षा को लेकर यह कार्रवाई की गयी है। सूत्रों के अनुसार छोटू मिश्रा सहित इन बंदियों के आरा में रहने से जिले में आपराधिक वारदात बढ़ने की आशंका थी।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट