19 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

20 लीटर महुआ शराब बरामद, मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने तेलबदरो गांव के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से शराब पहुंचाने जा रहे नाबालिग को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में 20 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जंगल की ओर से मोटरसाइकिल से शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिलते तेलबदरो मध्य विद्यालय के पास जाल बिछाया गया। मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 02 एन 1389 पर नजर पङते ही रोक कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में बैग से 20 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही नाबालिग को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

swatva

गिरफ्तार नाबालिग रसनपुरा गांव के स्व दीना राजवंशी के 14 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार ने बताया कि गांव के ही शंभु राजवंशी ने लक्ष्मण नगर के दिलीप राजवंशी से शराब खरीद कर मोटरसाइकिल पर लादकर बखारी गांव के पास पहुंचाने के लिये दिया था। इसके एवज में 500 रूपये देने का प्रलोभन देकर वहां से खुद शराब व मोटरसाइकिल लेने की बातें कही थी।

थानाध्यक्ष ने उसकी निशानदेही पर छापामारी कर शराब निर्माता सह बिक्रेता लक्ष्मणनगर के दिलीप राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाजपा व्यवसाय मंच के अधिकांश कार्यकर्ताओं ने की इस्तिफे की पेशकश

नवादा : जिला भारतीय जनता पार्टी व्यवसाय मंच से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने इस्तिफे की पेशकश की है। इसके पीछे मूल कारण पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा है। इस्तिफे के पूर्व वे अपनी स्थिति जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के सामने रखेंगे। व्यवसाय मंच के जिला सचिव महेश कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना काल में बहुत सारे लोगों ने सामाजिक कार्यों से दूरी बना लिया जिससे कार्य करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही संगठन से लोगों का मोहभंग हुआ जो पार्टी के सिद्धांत के पूर्णत: विपरीत है। ऐसे अधिकांश लोगों ने इस्तिफे की पेशकश की है। पेशकश करने वालों में महेश कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष कमल सैनी,भोला मिस्त्री, पवन कुमार गुप्ता, बंटी वर्मा, संजय कुमार वर्मा मुकेश कुमार, शशि कुमार, मनी कुमार, रामाशिष कुमार आदि शामिल हैं।

औचक निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, कई शिक्षकों पर गिरी गाज

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। नारदीगंज प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान कई विद्यालय बंद पाये गये।कई विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बिना सूचना के गायब मिलें। वैसे शिक्षकों के विरूद्ध वेतन बंद करते हुए वेतन निर्धारण करने की बात कही गयी।

विद्यालय का औचक निरीक्षण होने से शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है। विद्यालय में मतदान केंंद्रों का निरीक्षण के उपरांत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। चुनाव को ले विद्यालय के मतदान केद्रों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया है।

इस दौरान 33 बुथों का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय बडा़ेसर, प्राथमिक विद्यालय जोराबर बिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढ़ा, बुनियादी विद्यालय कुझा,उत्क्रमित मध्य विधालय पूर्णा भदौर,प्राथमिक विद्यालय भलुआ,प्राथमिक विद्यालय मटिहानी निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया।

निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय हिरामनबिगहा में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये,साथ ही साथ शौचालय गंदा पाया गया। विद्यालय परिसर में गंदगी को देखकर प्रधान शिक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए शौचालय के साथ विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय काशीबिगहा में एक शिक्षक अनुपस्थित मिलें,प्राथमिक विद्यालय उतरी बुच्ची में रैम की व्यवस्था नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा सभी शिक्षकों को एक दिन का वेतन काटते हुए वेतनधारित किया जाता है,और सुस्पष्ट सपष्टीकरण की मांग शिक्षको से किया गया। संतोजनक जबाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया गया

बीएलओ की बैठक में मिला निर्देश

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को बीएलओ की बैठक नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन मे आयोजित हुई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने उपस्थित बीएलओ को मतदाता सूची में संशोधन समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मौके पर सभी बीएलओ को मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्ट मतदाताओं का नाम को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा गया आयोजित बैठक में अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर मास्टर ट्रेनर अनिलेश कुमार, बीआरपी मनोज कुमार, बीएलओ मनोज कुमार, रामानुज कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, गीता शर्मा, बिनोद कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य बीएलओ मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here