Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

एशियन चैम्पियनशिप में नवादा की आरती ने किया शानदार प्रदर्शन, बधाईयों का लगा तांता

नवादा : उज्बेकिस्तान में चल रहे एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने रजत पदक हासिल किया है। इस टीम में बिहार की दो बेटी आरती एवं सपना कुमारी शामिल है, जिसमें आरती कुमारी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत का पहला मैच कज़खीस्तान से था, जिसमें भारत की 10-12 से हार हो गयी। वहीं भारत का दूसरा मैच किर्गिज़स्तान से था, जिसमें भारत ने शानदार वापसी करते हुए किर्गिज़स्तान को 63-00 से हराया।

भारत का तीसरा मैच उज़्बेकिस्तान से था, जिसमे भारतीय टीम ने 20-05 से जीत हासिल की। चौथा मैच यूएई से था जिसमें भारत 12-29 से हार गया। सेमीफाइनल मुकाबला भारत का कज़खीस्तान के साथ था, जिसमें भारत की टीम ने 24-07 से जीत हासिल की। जिसमें आरती कुमारी ने 15 स्कोर की। इस तरह भारत का फाइनल में जगह पक्का हो गया।

फाइनल मुकाबला यूएई के साथ था। जिसमें भारत की आखिरी समय तक लड़ते हुए 17-21 से हार हो गयी, इसमें भी आरती कुमारी का प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होंने फाइनल मैच में 10 स्कोर की। बिहार रग्बी सचिव पंकज कुमार ज्योति, नवादा रग्बी संघ के अध्यक्ष जैकी हैदर, नवादा रग्बी के सचिव विक्रम कुमार, पूर्व विधायक अनिल सिंह, विधायक विभा देवी, गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, रजौली विधायक प्रकाश वीर, वारिसलीगंज के भाजपा विधायक अरुणा देवी, हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, सतीश कुमार, संजय कुमार मुन्ना आदि लोगों ने बधाई व शुभकामना दी है।

भगतीन की पीट पीटकर हत्या? शव बरामद ,जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में रविवार की देर रात 50 वर्षीय भगतीन की पीट पीटकर हत्या कर दी? सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। परिजनों द्वारा संवाद प्रेषण तक थानाध्यक्ष को आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।बताया जाता है कि कामेश्वर राजवंशी की पत्नी मीना देवी भगतीन है। रविवार की देर शाम गांव के ही पांच लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी? सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद किया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरामद शव पर मारपीट का किसी प्रकार का निशान नहीं पाया गया है। संभवतः उसकी मौत उपवास में रहने के कारण भूख के कारण हुई है । परिजनों द्वारा पांच लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।पोस्टमार्टम में व्यस्त रहने के कारण अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। बहरहाल घटना का कारण चाहे जो हो भगतीन की मौत की चर्चा जोरों पर है।

बदमाशों ने युवती को अर्धनग्न कर की छेड़खानी, पीड़िता के पिता ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार

नवादा : जिले में एक युवती के साथ मनचलों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। मामले को ले पीडिता के पिता ने  वारिसलीगंज थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। कहा गया है की उनकी पुत्री शनिवार की देर शाम शौच के लिए मरलाही नदी तरफ गई थी। जिसको वारिसलीगंज नगर परिषद के मुड़लाचक गांव के तीन युवकों ने बुरी नियत से बंधक बना अर्धनग्न करते हुए छेड़छाड़ किया।

पीड़िता के पिता ने शिकायत स्थानीय पुलिस को देते हुए कहा है की मुड़लाचक गांव के 22 बर्षीय युवक शालो यादव, माटो यादव 25 वर्ष  तथा 25 वर्षीय विकास यादव के द्वारा बंधक बनाकर गलत नियत से छेड़छाड़ किया गया है। पीडिता के पिता ने थाना को सौंपे आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री शौच के लिए मरलाही सकरी नदी तरफ गई थी।

काफी देर तक लौट कर घर नहीं आने के बाद पीड़ित पिता और उसकी पत्नी ढूंढने के लिए बघार तरफ गया तो देखा कि उक्त आरोपी युवती के मुंह को गमछी से बांधकर छेड़छाड़ कर रहा है।परिजनों  द्वारा जोर से चिल्लाने के बाद गांव के लोग जमा हो गए। तब आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकला। बाद में रविवार की मुड़लाचक ग्रामीण कुंदन चौधरी तथा लल्लू यादव पीड़ित के घर पहुंचकर बाइक ले जाने लगे। मना करने पर जान से मार देने का धमकी दी।

मंडल कारा के कैदी सुरक्षित नहीं, सांप के डसने से बंदी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के मंडल कारा में रविवार को बंदी को सांप ने डस लिया। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। बंदी गुड्डू यादव को जेल के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के दौरान यह घटना हुई। सदर अस्पताल में इलाज कराने आए बंदी गुड्डू यादव ने बताया कि आज उसे देर शाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाया जा रहा था। उसी दौरान एक सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

गुड्डू यादव को इसी माह की 17 तारीख को शराब के एक मामले में जेल लाया गया है। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में बंदी गुड्डू यादव का नवादा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल वो खतरे से बाहर है। बता दें गुड्डू को सांप काटने के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में देर रात पहुंचे गुड्डू ने कहा कि वह देर शाम इस बार से उस वार्ड जाने के दौरान ही उनके पैर में सांप ने डस लिया था।

कौआकोल में विभिन्न पदों के लिए 122 निर्विरोध हुये निर्वाचीत

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 जिले में 10 चरणों में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। द्वितीय चरण में कौआकोल प्रखंड में नामांकन एवं अन्य की तिथि समाप्त हो चुकी है। नाम अभ्यर्थिता वापसी और प्रतीक आवंटन 18 सितंबर 2021 को पूर्ण हो गया। अभ्यर्थियों के नाम वापसी के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों की संख्या 122 है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य 04 पुरुष और ग्राम कचहरी पंच के 42 पुरुष और 80 महिलाएं कुल 122 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जिला परिषद नवादा के लिए पुरुष 13, महिला 02, कुल 15, अभ्यर्थी हैं। मुखिया पद के लिए 44 पुरुष और 56 महिलाएं कुल 100 अभ्यर्थी हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए 62 पुरुष और 59 महिलाएं कुल 121 उम्मीदवार हैं। सरपंच पद के लिए 42 पुरुष और 35 महिलाएं कुल 77 अभ्यर्थी हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 374 पुरुष और 422 महिलाएं कुल 796 अभ्यर्थी हैं। इसी प्रकार ग्राम कचहरी पंच के लिए 67, पुरुष 102 महिलाएं कुल 169 अभ्यर्थी हैं।

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में पंचायत निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि उपलब्ध कराई गई है। सभी निर्वाची अधिकारियों से इस संबंध में प्रतिदिन तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जा रही है और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

कौआकोल प्रखंड में 208 मतदान केंद्र हैं और मतदान की तिथि 29 सितंबर 2021 निर्धारित है। मतगणना की तिथि 01 अक्टूबर और 02 अक्टूबर निर्धारित है। यहां पंचायतों की कुल संख्या 15 है।‌ कौआकोल प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया 15, ग्राम पंचायत सदस्य 195, पंचायत समिति 19, जिला परिषद 02, ग्राम कचहरी सरपंच 15, ग्राम कचहरी पंच 195 का चुनाव होना है। इसमें से ग्राम पंचायत सदस्य 04, और ग्राम कचहरी पंच 122 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। मतदान की तिथि को मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश घोषित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में पल्स पोलियो की सफलता पर चर्चा

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स, नेशनल डीवार्मिंग डे, टीबी, जिला स्वास्थ्य समिति और कोविड 19 टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा की गई।

पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021 तक चलाया जाएगा, जिसके लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि ससमय लक्ष्य के अनुरूप सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा खिलाना सुनिश्चित करें। डिमार्बिंग डे 16 सितंबर से 21 सितंबर तक चल रहा है। जिले के कुल 22 लाख 90 हजार 526 बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है। डीआईओ अशोक कुमार ने बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधा गोली, 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को एक गोली चूर्ण करके, 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को चबाकर और 6 से 19 वर्ष के बच्चों को एक-एक गोली खिलाना है।

उन्होंने बताया कि 3 वर्ष से 5 वर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले सभी बच्चों को चबाकर गोली खिलाई जा रही है। सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जिले वासियों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसके तहत नवादा शहरी क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को टीकाकृत किया जा चुका है। काशीचक प्रखंड में 89 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सिन की सुई लगाई जा चुकी है।

सबसे कम अकबरपुर प्रखंड में 45 प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सिंग का टीका दिया गया है। सिरदला 45.3 प्रतिशत, रोह 46, पकरीबरामा 49 प्रतिशत, गोविंदपुर 55.4 प्रतिशत, नवादा 57.2 प्रतिशत, रजौली 58.4, नारदीगंज 58.5 प्रतिशत, कौआकोल 61.4 प्रतिशत, वारिसलीगंज 62.6 प्रतिशत, नरहट 64.6 प्रतिशत, नरहट 64.6 प्रतिशत, मेसकौर में 68.5 प्रतिशत व्यक्तियों को टीकाकृत किया जा चुका है।

जिला में पहला डोज 81 6572 एवं दूसरा डोज 1428 11 व्यक्तियों को लगाया जा चुका है। जिले में कुल लाभुकों की संख्या 15 44312 है। जिला में प्रसव पूर्व महिलाओं का रजिस्ट्रेशन 98.3 प्रतिशत किया जा चुका है। गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट 92.4 प्रतिशत, कैल्शियम टेबलेट 92.6 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। संस्थागत प्रसव सबसे अधिक नवादा प्रखंड में में 75. 84 प्रतिशत में किया गया है, जबकि सबसे कम गोविंदपुर प्रखंड में 29 दशमलव 72 प्रतिशत हुआ है।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी कार्यक्रमों को पीपीटी के द्वारा चलाया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी डॉक्टर एवं एम ओ आई सी, एसीएमओ, सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को ससमय लाभुकों को सुलभ कराना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, डॉक्टर अखिलेश मोहन एसीएमओ, एमओआईसी, डीपीएम के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

आयुक्त ने किया वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचायत चुनाव की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर काफी गंभीरता से लेते हुए इसे संपन्न कराया जाना है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन में जितनी अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं, उतनी अच्छी व्यवस्था करायें। मतदाता के बीच सुरक्षा का माहौल बने तथा जो असामाजिक और अपराधी तत्व हैं, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई/बाउंड डाउन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन को संपन्न करावें। साथ ही जो कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाए। प्रथम चरण के चुनाव में अब कम ही दिन बचे हैं। बैठक में मुख्य रूप से सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया तथा चुनाव में पुलिस डिप्लॉयमेंट हेतु विचार विमर्श किया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, अमित लोढ़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। मतदाता सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करें।

बैठक में यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक डी.एस. सांवलाराम, जिला पदाधिकारी, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।