Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें 

डीडीएमएम इंटर कॉलेज की तदर्थ कमेटी का हुआ गठन

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद स्थित दिलीप दशरथ मुखिया महिला इंटर कॉलेज की तदर्थ कमेटी का गठन कर लिया गया। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मो.मोकीमउद्दीन की अध्यक्षता में मंगलवार को कॉलेज के सुचारू संचालन के लिए बैठक हुई। कॉलेज परिसर में आयोजित बैठक में डीपीओ तदर्थ कमेटी के पदेन संयोजक चुने गए। जबकि कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य मंजू कुमारी पदेन सदस्य सचिव चुनी गयीं।

शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य जगत नारायण चौधरी और संध्या कुमारी सिन्हा जबकि शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि सदस्य राजेश कुमार सिंह चुने गए। इनके अलावा छात्रा की माता रीता देवी और छात्रा के पिता सहदेव चौधरी भी सदस्य चुने गए। कोरम के अनुसार सारी चयन प्रक्रिया समिति की सर्वसम्मति से पूरी कर ली गयी। मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने कॉलेज संचालन संबंधी सारी व्यवस्था और विभिन्न संसाधनों के अलावा भवन आदि का घूम-घूम कर अवलोकन किया।

सारी व्यवस्था से संतुष्ट दिख रहे अधिकारी ने कॉलेज के सुचारू संचालन को लेकर कमेटी सदस्यों के साथ आगामी रणनीति बनायी। बैठक में तदर्थ कमेटी के सभी सदस्यों समेत वीरेंद्र प्रसाद यादव, अम्बुज कुमार मिश्रा, संजय कुमार, नलिन विलोचन मिश्र, राजेश कुमार वर्मा, अजय कुमार, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, अविनाश प्रसाद आदि मौजूद थे।

डायरिया से 4 साल की बच्ची की मौत, एक ही परिवार के तीन पीड़िता का निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के सिउर गांव में डायरिया अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। जिसका ताजा उदाहरण को देखने को मिला। सिऊर गांव में डायरिया से कई लोग आक्रांत हैं। अखिलेश मांझी के चार वर्षीया बच्ची रानी कुमारी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाका में हड़कंप मच गया है। इसके पिता व तीन साल का भाई राजा कुमार तथा मृतक के चाचा का बेटा पीड़ित है। सभी का इलाज रोह के निजी क्लिनिक में चल रहा है।

सूचना के बाद बीडीओ कुमार अश्विनी व मेडिकल की टीम गांव का दौरा किया तथा ग्रामीणों के बीच ओआरएस का पाउडर वितरण किया। बीडीओ ने लोगों को एहतियात बरतने तथा खान पान का समुचित ध्यान रखने के अलावा गर्म भोजन करने का सलाह दिया। बता दें कि डायरिया से जिला में कई प्रखंड चपेट में आ गए हैं। जिसके कारण हड़कंप मची हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग व आला अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिलती है।अखबार और मीडिया के माध्यम से जब खबर प्रकाशित होती है तो अधिकारियों की आंख खुलती है। इसकी सूचना अगर पहले अधिकारी को दी जाती है तो गांव में कुछ लोगों की तबीयत खराब है तो अधिकारी कान बंद कर सो जाते हैं। जब गांव में कोई घटना घटती है और सोशल मीडिया व अखबारों में खबर प्रकाशित होती है तब अधिकारी की नींद टूटती है। आरोपों पर स्थानीय अधिकारीयों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जाती है ।

मुहर्रम पर जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई:- एसडीएम

नवादा : मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करना होगा। ऐसे नहीं हुआ सख्त कार्रवाई होगी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने अपने घरों में मातम का त्यौहार मनाया जायेगा । उपरोक्त बातें रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने अकबरपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

एसडीओपी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पहले हम हैं तब त्यौहार है। इसलिए हर किसी को सतर्क रहकर त्यौहार मनाना है। मोहम्मद साहब ने अपने इमान के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। आज उनके बताये मार्ग पर चलने वाले करोड़ो में हैं। इमाम हसन-हुसैन की कुर्बानी को याद करने का त्यौहार मुहर्रम है। इसे किसी हाल में खुशी का रूप न देकर गम के रूप में सरकारी निर्देश का अनुपालन करते हुए मनाना ही सर्वोत्तम होगा।

मौके पर बीडीओ डांट मृत्यंजय कुमार, सीओ रोहित कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, कलीम वारसी, आलम खान,मो जफर,मो इबरार, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, विनोद कुमार राकेश,पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, उप सरपंच मुङला समेत भारी संख्या में ताजियेदार मौजूद थे।

पांच दिवसीय झूलनोत्सव श्रद्धाभाव से आरंभ शुरू

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में राधाकृष्ण की ठाकुरबाड़ी में बुधवार से पांच दिवसीय झूलनोत्सव शुरू हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने राधाकृष्ण की ठाकुरबाड़ी को आकर्षक ठंग से सजाया। रोनी की बेहतर व्यवस्था की गयी है। नारदीगंज बाजार स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाडी के अलावा ओड़ो,हरनारायणपुर गढ़पर,जफरा,नंदपुर समेत अन्य गावों में स्थित राधाकृष्ण की ठाकुरबाडी में झूलनोत्सव शुरू हुआ।

मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण को पालने पर झूला झूलाकर पूजा अर्चना कर पंचामृत,सेव,केला,वेदाना,समेत अन्य मौसमी फल अर्पण किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन कर श्रद्धालु झूमते रहे। भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन में तत्लीन रहें। मंदिरों में राधे राधे,कृष्णा,कृष्णा की उद्धोष से सारा वातावरण भक्तिमय रहा। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

ओडा़े गांव स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाडी के व्यवस्थापक पंडित दिनकर मिश्र ने बताया सावन माह के शुक्लपक्ष एकादशी से राधाकृष्ण मंदिर में पांच दिवसीय झूलनोत्सव शुरू हो जाता है,और यह कार्यक्रम पूर्णिमा तक श्रद्धाभाव से राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है। प्राचीन काल से ही सावन माह में झूले का अधिक महत्व माना जाता है।भगवान श्री कृष्ण को यह माह सबसे प्रिय था।

मतदान केंद्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नारदीगंज प्रखंड के बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंनें ननौरा,मसौढा़ पंचायत समेत अन्य पंचायतों में स्थित बुथों का भौतिक सत्यापन किया ताकि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदानकर्मियों के साथ मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो सके।

नल जल योजना में गड़बडी़ की शिकायत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड डोहरा पंचायत की फल्डू गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल में अनियमितता है। ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण बिनोद यादव, छोटेलाल यादव, बीरेन्द्र कुमार सिन्हा, गुडड़ू कुमार,दीपक कुमार,मिश्री यादव समेत अन्य गा्रमीणों ने मुख्यमंत्री, नवादा विधानसभा के विधायक, डीएम, बीडीओ को आवेदन देकर योजना की जांच कर हर घर को नल जल योजना का लाभ देने की मांग किया है।

ग्रामीणों की शिकायत है कि इस गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का नलजल का टंकी बना है,लेकिन हर घर को नल जल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। कार्य में घोटला किया गया है,जिस कारण लोगों को पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस कार्य के लिए विभागीय टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत किया गया।

लेकिन अधिकारी ने मामले का संज्ञान नहीं लेकर उल्टे ग्रामीणों को धमकी दिया। कहा कि जहां शिकायत करना है आपलोग कर सकतें है। इस संबंध में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र नेबताया कि स्थलीय निरीक्षण के उपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किया जायेगा।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुड़़राही मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार उसका सर कुचले रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है ।

मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थागत प्रसव पर दिया जोर

नवादा : मुख्य सचिव बिहार पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एस्पिरेशनल डिस्टिक को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी यशपाल मीणा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से उस में जुड़े हुए थे। इसके अलावे श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन नवादा, डीपीओ संतोष कुमार, डीपीओ शिक्षा मोहम्मद मुस्तफा, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस के साथ.साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के 7 पंचायतों के गांवों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संस्थागत और बाहर होने वाले प्रसव के संबंध में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत होना चाहिए। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि महादलित और गरीब टोले में समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों में न्यूट्रीशन और देखभाल पर विशेष ध्यान दें। यह कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाक के प्रत्येक गांव में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुरू किया जाए। महादलित टोले में ए एन सी प्रथम की जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

डीपीओ शिक्षा को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की नियमित जांच करें। जिले के सरकारी विद्यालय में साइंस पार्क बनाने के लिए भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जांच नियमित रूप से करने के लिए कहा गया। महादलित टोले में बच्चियों की हिमोग्लोबिन आदि की विस्तृत जांच करें और आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां आवश्यकता अनुसार देना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवा लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को पहुचाना सुनिश्चित किया जाए।

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी प्रतिनियुक्त आशा कर्मियों के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी प्रतिनियुक्त आशा कर्मियों के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में आशा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करें।

मुहर्रम को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा मुहर्रम त्योहार 2021 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए मुहर्रम त्यौहार का संयुक्त आदेश जारी किया गया है। संयुक्त आदेश के तहत सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी।

सभी प्रकार के सामाजिक ,राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम का त्यौहार दिनांक 20 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक मनाया जाएगा।

मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए समाहरणालय नवादा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06324 212 261 है।यह 20 अगस्त से प्रारंभ होकर स्थिति सामान्य रहने तक 21 अगस्त तक कार्यान्वित की जाएगी। कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सोबरन बङाईक पुलिस केंद्र नवादा जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे।

असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अफवाह को दबाने तथा उसके निराकरण की कार्रवाई तुरंत करने का निर्देश दिया गया है। थाना अध्यक्ष ऐसे सांप्रदायिक तत्वों की सूची अपडेट कर लेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई ससमय की जा सके। अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध धारा सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोनों अनुमंडल में अग्निशमन अधिकारियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिया गया है।

दोनों अनुमंडल में अग्निशमन अधिकारियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्नि शाम दस्ता तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ‌सिविल सर्जन नवादा को आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री तथा जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एंबुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष के पास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उज्जवल कुमार सिंह अगर समाहर्ता का मुहर्रम त्यौहार पर्व के अवसर पर जिले की संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।

जिले के चयनित 242 स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 20 और 21अगस्त तक कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।इसके अलावे पर्याप्त संख्या में सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतिदिन जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

आईसीडीएस कार्यों की हुई समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी व अपर समाहर्ता उज्वल कुमार सिंह ने आईसीडीएस कार्यों की मासिक समीक्षा की। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागों से प्राप्त परिवाद पत्र को समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। आयुक्त मगध प्रमंडल गया का दस परिवाद पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय डैशबोर्ड आठ, जिलाधिकारी महोदय का कुल 7 परिवाद पत्र लंबित है जिसको यथा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जिला में आईसीडीएस की कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल संख्या 2663 है जिसमें कार्यरत 2469 केंद्र है । जिले में 950 केंद्र किराए के भवन में संचालित है। जिले में कुल 80 आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय में संचालित है। इसके अलावा 453 आंगनवाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, पुस्तकालय आदि में संचालित हैं।

जिले में संचालित विभिन्न प्रखंडों में आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या अकबरपुर 237 ,गोविंदपुर 115 हिसुआ 128 काशीचक 94, नारदीगंज 130, मेसकॉर 132 , नरहट 128 नवादा सदर 379 पकरीबरावां 197 रजौली 171 रोह 182 सिरदला 183 वारसलीगंज 234 इस प्रकार जिले में कुल 2469 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। 05 परियोजना में सीडब्ल्यू जे सी एम जे सी की 6 केस लंबित हैं। जिसमें 1 नवादा सदर, वारिसलीगंज, नरहट, हिसुआ, अकबरपुर में 2 केस पेंडिंग है। जिसको अपर समाहर्ता ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जिले में 130 कार्य पूर्ण किया गया। इस पर अपर समाहर्ता ने संतोष जताया। जिले में सेविका के कुल 169 पद सहायिका के 273 पद रिक्त हैं। संबंधित सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि सूचना जनसंपर्क कार्यालय से विज्ञापन प्रकाशित करें। शीघ्र ग्रामसभा के माध्यम से रिक्ति को भरना सुनिश्चित करें। सीडीपीओ ने बताया कि मार्च 20&21 तक सेविका सहायिका का मानदेय उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में सत्येंद्र कुमार डीपीआरओ, जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।