नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति का पिपरौन बॉर्डर पर किया गया स्वागत, बॉर्डर के रास्ते दरभंगा से पहुँचे दिल्ली
मधुबनी : नेपाल के पूर्व व प्रथम राष्ट्रपति डॉ. रामबरन यादव का इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानों व स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा जटही पिपरौन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। दरअसल देर संध्या में नेपाल से पिपरौन बॉर्डर के रास्ते दरभंगा जा रहे थे। वे नेपाल से नेपाली पुलिस अधिकारी व सुरक्षा अधिकारियों की गाड़ी से लैस जनकपुर जटही के रास्ते पिपरौन एसएसबी चेकपोस्ट के निकट पहुंचें, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन का पूर्व सूचना मिलते ही।
एसएसबी पिपरौन कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट मलहू राम व हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पिपरौन बॉर्डर के चेकपोस्ट पर पहले से तैनात थे। जहां पूर्व राष्ट्रपति के पहुंचते ही एसएसबी व पुलिस ने उनका भव्य स्वागत किया और कुछ देर तक आपस मे वार्ता भी किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति श्री यादव ने बताया कि वे निजी कार्य के लिए दरभंगा जा रहे हैं, और वे वहां से फिर दिल्ली रवाना होंगे।
इस मौके पर सीओ सौरभ कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान व कस्टम अधिकारी समेत दर्जनों एसएसबी के जवानों समेत तीन थाने की पुलिस बल सुरक्षा में तैनात थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट