जिले में छह की हुई मौत,चार जख्मी
नवादा : शनिवार का दिन जिले के लिये बेहद अशुभ साबित हुआ। अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत छह की मौत हो गयी जबकि चार जख्मी जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बनियांबिगहा गांव में घर में खराब पङे बिजली पंखे की मरम्मत कर रहे मनोज कुमार गुप्ता की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। उनकी मौत से पत्नी समेत दो पुत्र व एक पुत्री अनाथ हो गया है। रोह प्रखंड क्षेत्र के छनौन गांव में खेलने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिरने से वीरेन्द्र कुमार के पांच वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गयी।
रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पास 75 वर्षीय महिला कमला देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के गुहीला गांव में 55 वर्षीय फूली देवी की मौत मोटरसाइकिल सवार द्वारा धक्का मारने से हो गयी। पकरीबरांवा में अज्ञात वाहन की चपेट में आ महिला की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। नगर बाजार में टेम्पो पलटने से अज्ञात युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। इस प्रकार शनिवार जिले के लोगों को बेहद अशुभ साबित हुआ।
चोरी की मोटरसाइकिल समेत 13 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज समेत चार गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल समेत 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को अहले सुबह जाखे देवीपुर मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर जंगल से शराब लेकर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में मोटरसाइकिल चोरी की निकली है। धंधेबाज की पहचान शादीपुर गांव के धर्मेन्द्र राम पिता श्रीराम के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
दूसरी ओर लक्ष्मण नगर में छापामारी कर कैलाश राजवंशी पिता दामोदर राजवंशी, रसलपुरा गांव के शंकर राजवंशी पिता राजो राजवंशी व बजवातरी गांव से रंजीत प्रसाद यादव पिता केशो यादव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के विरुद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था लेकिन अबतक फरार चल रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
10 शराबी गिरफ्तार, धंधेबाज फरार, 02 लीटर शराब बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 शराबी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा जबकि मौके पर 02 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि थाना मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य की बासोडीह से बिहारशरीफ जा रहे स्कार्पियो सवार की जांच के क्रम में नशे में धुत छह की चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार की पहचान बिहारशरीफ के चन्द्रलोक पासवान, दानी पासवान, अमीत कुमार, जैकी कुमार, सन्नी कुमार, राजा कुमार व विट्टू कुमार के रूप में की गयी है।
दूसरी ओर बकसोती में छापामारी कर 02 लीटर महुआ शराब बरामद किया। धंधेबाज अजय चौधरी फरार होने में सफल रहा जबकि शराब पी रहे गिरानी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कुतरूचक गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शराबी रामविलास राम, नन्दू राम व बालचन्द राम को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
25 को नामांकन की तैयारी को ले बैठक
नवादा : अकबरपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 के प्रत्याशी राजीव कुमार बॉबी के चुनाव कार्यालय में एक बैठक कपिल यादव की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 सितंबर को राजीव कुमार बाॅवी के नामांकन पर सहमति बनी।नामांकन जुलूस की शुरुआत कुहिला गांव से प्रारंभ होकर अकबरपुर बाजार होते हुए रजौली प्रस्थान करेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे कपिल यादव ने लोगों से अपील किया कि चुनाव 5 साल पर आता है इसलिए जमीन से जुड़े घर का बेटा सर्व सुलभ जनता के बीच हमेशा उपस्थित रहने वाला राजीव कुमार बॉबी को हम लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया है और इनको प्रत्याशी बनाया है।इसलिए आज से अभी से हम सभी एकजुट होकर मेहनत करें और बॉबी को अधिक से अधिक मतों से जिताने का काम करें। बैठक में युवा नेता आकाश कुमार चौधरी, रोशन पासवान, रंजीत यादव अभिषेक कुमार, मदन यादव ,राजेश कुमार, जयराम प्रसाद, गुलाम सरफुद्दीन, संजीव कुमार, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद जीशान ,मोहम्मद शाहिद, रणधीर पासवान ,विनोद कुमार लहरी, शिबू साब, सुरेश शाह, श्यामदेव यादव ,बंटी यादव, सुबोध यादव समेत दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे।
मोटरसाइकिल की चोरी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार संगत के समीप से शनिवार की रात्रि चोरों ने एक घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। चोरी की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जाता है कि अकबरपुर बाजार निवासी संजय कुमार वर्णवाल उर्फ इदा शनिवार की रात्रि 9 बजे अपना मोटरसाइकिल नंबर बीआर 27 एल 1206 घर के बाहर सड़क पर लगाकर घर चले गये। भूलवश मोटरसाइकिल सड़क पर लगा रह गया। जब वे सुबह उठे और मोटरसाइकिल की खोजबीन किया तो कहीं अता पता नहीं चल सका। तब जाकर वहां पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें दो युवक मुंह में कपड़ा बांधकर आते है और मोटरसाइकिल को चुराकर ले भागता है। मोटरसाइकिल मालिक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी काफी चिंताजनक है। मोटरसाइकिल मालिक द्वारा आवेदन दिया गया है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा।
रामचरित मानस का किया गया सस्वर पाठ
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया गांव सूर्यमंदिर परिसर में नवनिर्मित सभा कक्ष में राम चरित्र मानस बिषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नवगठित मानस चेतना समिति,नवादा के सौजन्य से हुआ। अध्यक्षता समिति के संस्थापक डोमन बिगहा निवासी व्यास दिलीप शरण व उद्धघाटन समिति के वरीय सदस्य सेवानिवृत्त शिक्षक रविन्द्र नाथ सिंह ने किया।
कार्यक्रम हंडिया निवासी संजय सिंह के देखरेख में हुआ। आयोजित कार्यक्रम में रामचरित्र मानस बिषय पर आध्यात्मिक चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने बालकांड के 11 दोहा का स्वसर पाठ किया। इस दौरान भजन कीर्तन का दौर तीन घंटे तक चलता रहा।जिससे सारा वातावरण धार्मिक आस्था व विश्वास का सरोवर होता रहा। रामचरित मानस मानस का पाठ सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। मौके पर संगीत बाध्य्यंत्रो हारमोनियम, तबला के धुन पर मानस पाठ हुआ। मौके पर टुनटुन सिंह,अजय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र सिंह,कमल सिंह,दिनेश पांडेय,रविन्द्र कुमार,शम्भू सिंह समेत अन्य लोग पाठ में शामिल हुए।
तीन आरोपित को भेजा गया जेल
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शनिवार की रात में छापेमारी किया। इस दौरान अलग अलग मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अब्दलपर पड़रिया निवासी मारपीट से सम्बंधित कांड संख्या 125/21 का आरोपी, गोतरायन निवासी आर्म्स एक्ट कांड से संबंधित कांड 236/20 का आरोपी के अलावा पड़रिया निवासी शराब मामले में कांड संख्या के आरोपित मुरारी मांझी को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है।